भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश नड्डा जी ने आज पार्टी कार्यालय में नए सिरे से शुरू हो रहे सहयोग सेल का उद्घाटन किया।
उन्होंने सहयोग सेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज से पुनः शुरू हुआ भाजपा का केंद्रीय सहयोग सेल आम नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित निदान का एक सशक्त मंच बनेगा। आज प्रथम दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने आम नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक इनिशियेटिव लिए।
सहयोग सेल हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक नियमित रूप से चलेगा। प्रतिदिन कोई न कोई केंद्रीय मंत्री आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे, उनकी की परेशानियों को सुनेंगे और उसके समाधान के लिए उचित कदम दिशा निर्देशित करेंगे।
ज्ञात हो कि 2014 में केंद्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद भारतीय जनता पार्टी सहयोग सेल में कार्यकर्ताओं की समस्या को सुनने और निवारण के लिए सहयोग की भूमिका बढ़ी थी और तब पार्टी और सरकार की ओर से समेकित रूप से व्यवस्था शुरू हुई थी। कोरोना काल में यह व्यवस्था बाधित हुई जिसे पुनः आज से प्रारंभ किया गया है।
महेंद्र पांडेय
(कार्यालय सचिव)