Press Release

Press statement issued by BJP National President Shri J.P. Nadda

Accessibility

Date: 17/12/2021



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की ओर से जारी प्रेस वक्तव्य

विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जन-नेता एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम एक और प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय नागरिक सम्मान से समानित किये जाने की घोषणा हुई है। सऊदी अरब, बहरीन, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव के बाद अब भूटान हमारे प्रधान सेवक श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो’ से सम्मानित करने जा रहे है। यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। भारतीय जनता पार्टी, दुनिया भर में भारत के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन करती है।

भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पहले हमारे प्रधानमंत्री जी को बहरीन के शीर्ष पुरस्कार किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां, मालदीव के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’, रूसी संघ के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’, यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायेद, फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक अवार्ड ग्रैंड कॉलर सम्मान, अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार’ और सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सैश ऑफ किंग अब्दुल अजीज (स्पेशल क्लास) से सम्मानित किया जा चुका है।

इसके साथ ही हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) के वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार, अमेरिका के प्रतिष्ठित ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवॉर्ड, स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ‘ग्लोबल गोलकीपर’ अवार्ड, सियोल शांति पुरस्‍कार, फिलिप कोटलर प्रेशिडेंशियल अवार्ड और संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण संबंधी पुरस्कार ‘UNEP चैम्पियंस ऑफ द अर्थ’ अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। साथ ही, वैश्विक स्तर पर सर्वे और रिसर्च करने वाली एजेंसियों के साथ-साथ देश में भी सर्वे करने वाली सभी एजेंसियों के सर्वेक्षणों में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता बाकी सबसे कहीं अधिक और आगे है।

पूरे विश्व में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता विगत सात वर्षों में सबसे ऊपर रही है क्योंकि देश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उनकी नीतियों में अटूट विश्वास है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार जब से आई है, तब से देश के सभी लोगों का सरकार पर भरोसा और देश के सही दिशा में आगे बढ़ने का विश्वास काफी बढ़ गया है।

चाहे देश की अर्थव्यवस्था को स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का अभियान हो, 9 महीने से भी कम समय में दो-दो विश्वस्तरीय ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन का निर्माण हो, रक्षा सहित हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर देश के बढ़ते कदम हों, वोकल फॉर लोकल अभियान हो, देश के हित में प्रखर विदेश नीति का दुनिया से परिचय कराना हो, कोरोना काल में देश के 80 करोड़ लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था के साथ-साथ हर जरूरतमंद तक सरकार की पहुँच का ‘सेवा अभियान’ हो या फिर सुदृढ़ सीमा सुरक्षा, बौद्धिक संपदा की रक्षा और स्किल डेवलपमेंट से रोजगार एवं स्वरोजगार का सृजन हो – केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने पग-पग पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ संकल्पित एवं सशक्त नेतृत्व में भारत ने केवल 278 दिनों में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का माइलस्टोन पार कर इतिहास रच दिया। ये उपलब्धि भारत की है, भारत के प्रत्येक नागरिक की है। हमारे टीकाकरण अभियान ने ‘टीम इंडिया’ की ताकत दुनिया को दिखाई है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के बल पर आज भारत, संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बना है। पर्यावरण और ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों के विषय सहित आतंकवाद के साथ-साथ सभी वैश्विक विषयों पर आज हमारी आवाज पूरी दुनिया में गंभीरता से सुनी जाती है और हमारे यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पूरी दुनिया में ग्लोबल लीडर के रूप में प्रतिष्ठित हुए हैं।

पेरिस जलवायु सम्मेलन से लेकर ग्लासगो COP26 सम्मेलन तक, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पर्यावरण के प्रति भारत की प्रतिबद्धता की पूरी दुनिया मुक्त कंठ से सराहना की है। उन्होंने कॉप-26 शिखर सम्मेलन में विश्व को One-Word Movement – LIFE अर्थात् “Lifestyle For Environment” का मंत्र दिया जो प्रकृति के साथ मानव के सहज संबंध को रेखांकित करते हुए पर्यावरण संतुलन पर जोर देता है। पोप फ्रांसिस से उनकी मुलाक़ात ने भी विदेश नीति में एक नया आयाम प्रस्तुत किया है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश की महान संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी कई कदम उठाये हैं।

आजादी के अमृत काल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है कि हम एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए कटिबद्ध हों जहां सुविधाओं का स्‍तर गावों और शहर को बांटने वाला न हो, जहां नागरिको के जीवन में सरकार बेवजह दखल न दें, जहां दुनिया का हर आधुनिक infrastructure हो और जहाँ हम किसी से भी कम न हों। हमारा संकल्प है – शत-प्रतिशत गांवों में सड़के हों, शत-प्रतिशत परिवारों के बैंक अकाउंट हो, शत-प्रतिशत लाभार्थियों को आयुष्‍मान भारत का कार्ड हो, शत-प्रतिशत पात्र व्‍यक्‍तियों को उज्ज्वला योजना और गैस का कनेक्‍शन हों, सरकार की बीमा योजना हो, पेंशन योजना हो, आवास योजना हो। हमारा संकल्प है कि सड़क से लेकर वर्कप्‍लेस तक, हर जगह पर महिलाओं में सुरक्षा का अहसास हो, सम्‍मान का भाव हो। हमारा संकल्प है कि हर किसान खुशहाल हो और हर गरीब के पास सम्मान के साथ जीने का अधिकार हो। हमें इस संकल्प की प्राप्ति में आगे बढ़ कर सहयोग करना है।

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Back to Top