Press Release

Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Shiroda & Quepem (Goa)

Accessibility

Date: 21/12/2021



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गोवा के शिरोडा और क्वीपेम में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से देश के आम नागरिकों को लाभ हुआ है, गरीब से गरीब नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े हैं और विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोगों का सशक्तिकरण हुआ है।

श्री मनोहर पर्रिकर जी ने ‘गोल्डन गोवा’ का सपना देखा था। वे चाहते थे कि गोवा वाइब्रेंट हो, गोवा वर्ल्ड क्लास बने और विकास का भी केंद्र बने। माननीय प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद लेकर मनोहर पर्रिकर जी के सपने को साकार करने का काम मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत कर रहे हैं।

आजकल हमारे विरोधियों को बहुत दिक्कत हो रही है क्योंकि अब उन्हें भी रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ता है। ये रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित की है क्योंकि पहले तो लोग वादे भूल जाते थे, चुनावों में जनता से बेवफाई की जाती थी और फिर से नए वादे किये जाते थे।

मैं कल ही गोवा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड रखने वाला हूँ। यह है भारतीय जनता पार्टी – जो कहा, वह करके दिखाया और जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएँगे।

एक समय इंटरनेशनल क्राइम और ड्रग्स का अड्डा बनने की ओर अग्रसर रहा गोवा आज सबसे अच्छे कानून-व्यवस्था वाले राज्यों में शुमार है। आज गोवा में क्राइम रेट 101% नीचे चला गया है। आज गोवा में सबसे अधिक क्राइम डिटेक्शन रेट है।

डबल इंजन की सरकार में गोवा भी डबल स्पीड से प्रगति कर रहा है। मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, अटल सेतु और जुआरी ब्रिज बन कर तैयार हुए हैं। सागरमाला परियोजना के तहत 3000 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। इंटर सिटी परिवहन के लिए 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं।

जल जीवन मिशन के तहत गोवा में शत प्रतिशत नल से जल, घर-घर पहुंचाया जा रहा है। गोवा में हर परिवार को प्रति दिन 16,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जा रहा है। साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर से गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था की गई है।

गोवा की भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ दीनदयाल स्वास्थ्य सेवा योजना लेकर आई है जिसके परिणामस्वरूप गोवा आज 100% हेल्थ कवरेज से कवर्ड है।

गोवा बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हुआ है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीएचसी की संख्या 19 से बढ़ कर 55 हो गई है। 16 करोड़ रुपये की लागत से मेरीटाइम क्लस्टर बनाया जा रहा है। कैश्च्यूनट और कोकोनट पर एमएसपी 20% से 25% तक बढ़ाई गई है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गोवा में डबल इंजन सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है। जुआरी ब्रिज 30 साल तक लटका रहा लेकिन गोवा की हमारी भाजपा सरकार ने केवल तीन सालों में इसे पूरा कर दिया। श्री मनोहर पर्रिकर जी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अटल सेतु’ का निर्माण भी हुआ है।

पहले बीमारियों का टीका भारत आने में सालों साल लग जाते थे, देश में टीका विकसित करना तो दूर की बात। इस बार केवल 9 महीने के भीतर दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन भारत में बन कर विकसित हुए। आज भारत वैक्सीन ले नहीं रहा बल्कि वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के दूसरे देशों को भी दे रहा है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करते हुए विपक्ष ने वैक्सीन पर न केवल जनता को गुमराह किया, वैक्सीन के प्रति लोगों में दहशत पैदा की बल्कि वैक्सीन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये। किसी ने देश के नागरिकों को गिनी पिग्स और लैब रैट्स कहा तो किसी ने इसे मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन।

ये सभी विपक्षी पार्टियां और इसके नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की साधना को और देशवासियों को कोरोना से बचाने के बीच रोड़ा बनकर खड़े हो गए थे। मुझे विश्वास है कि गोवा की जनता विधान सभा चुनाव में ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को करारा जवाब देगी।

गोवा की संस्कृति और गोवा का विचार देश को प्रेरणा और ताकत देता है। गोवा की मुक्ति के लिए लगभग 450 साल की संघर्ष की क्षमता, बलिदान और देश के विकास में योगदान के लिए गोवा की जनता को कोटि-कोटि नमन।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज मंगलवार को गोवा के शिरोडा और क्वीपेम में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से प्रदेश में विकास की गति को और तेज करने के लिए एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सदानंद तनावड़े, केंद्रीय मंत्री श्री श्रीपद नाईक, राज्य सभा सांसद श्री विनय तेंदुलकर एवं श्री सुभाष शिरोडकर सहित गोवा की भाजपा सरकार के कई मंत्री एवं विधायक भी उपस्थित थे। दोनों जनसभाओं में भाजपा को स्थानीय जनता का अपार समर्थन मिला।

श्री नड्डा ने कहा कि गोवा की संस्कृति और गोवा का विचार देश को प्रेरणा और ताकत देता है। गोवा की मुक्ति के लिए लगभग 450 साल की संघर्ष की क्षमता, बलिदान और देश के विकास में योगदान के लिए गोवा की जनता को कोटि-कोटि नमन। देश को गोवा की जनता से संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष, त्याग और बलिदान की प्रेरणा लेनी चाहिए।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गोवा की जनता का सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने एकजुट होकर विकास की नई कहानी लिखी है। सब ने मिलकर पार्टी को भी एक नया आयाम दिया है। श्री मनोहर पर्रिकर जी ने ‘गोल्डन गोवा’ का सपना देखा था। वे चाहते थे कि गोवा वाइब्रेंट हो, गोवा वर्ल्ड क्लास बने और सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से गोवा विकास का भी केंद्र बने। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर मनोहर पर्रिकर जी के सपने को गोवा की धरती पर उतारने का काम मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत अक्षरशः कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गोवा में डबल इंजन सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है। मेरा मानना रहा है कि उजाले की कीमत तभी पता चलती है जब अंधेरे का दर्द पता हो। जुआरी ब्रिज 30 साल तक लटका रहा लेकिन गोवा की हमारी भाजपा सरकार ने केवल तीन सालों में इसे पूरा कर दिया। श्री मनोहर पर्रिकर जी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अटल सेतु’ का निर्माण कार्य पूरा हो रहा है। हम सबकी आँखों में अनायास ही वह दृश्य तैरने लगता है जब हमने जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए मनोहर पर्रिकर जी को गोवा के लिए अटल सेतु का निरीक्षण करते हुए देखा था। आज प्रतिदिन लगभग 66,000 लोग इस सेतु से आवागमन करते हैं।

विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजकल हमारे विरोधियों को बहुत दिक्कत हो रही है क्योंकि अब उन्हें भी रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ता है। ये रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित किया है क्योंकि पहले तो लोग वायदे भूल जाते थे, चुनावों में बेवफाई की जाती थी और अगले चुनाव में फिर से नए वादे किये जाते थे। मैं कल ही गोवा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड रखने वाला हूँ। यह है भारतीय जनता पार्टी – जो कहा, वह करके दिखाया और जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएँगे।

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना के सामने बड़े से बड़े देशों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धाराशायी हो गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया के सामने कोविड से लड़ाई की मिसाल पेश की है। पहले बीमारियों का टीका भारत आने में सालों साल लग जाते थे, देश में टीका विकसित करना तो दूर की बात। इस बार केवल 9 महीने के भीतर दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन भारत में बन कर विकसित हुए। आज भारत वैक्सीन ले नहीं रहा बल्कि वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के दूसरे देशों को भी दे रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करते हुए विपक्ष ने वैक्सीन पर न केवल देश की जनता को गुमराह किया, वैक्सीन के प्रति लोगों में दहशत पैदा की बल्कि वैक्सीन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये। कांग्रेसी नेताओं ने देश के नागरिकों को गिनी पिग्स और लैब रैट्स तक कहा। समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने इसे मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन कहा। ये अलग बात है कि वे आजकल वही वैक्सीन लगा कर घूम रहे हैं। कांग्रेस शासित राज्य के एक मुख्यमंत्री ने तो यहाँ तक कह दिया कि मैं तो अपने इलाके में इस वैक्सीन को लगने नहीं दूंगा। हालांकि आज कल वे 100% वैक्सीनेशन का दावा करते दिखाई देते हैं। एक और नेता आजकल गोवा की जनता के बीच घूम रहे हैं, उन्होंने तो कुछ न जानते हुए भी वैक्सीन का फ़ॉर्मूला मांग लिया था। ये सभी विपक्षी पार्टियां और इसके नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की साधना को और देशवासियों को कोरोना से बचाने के बीच रोड़ा बनकर खड़े हो गए थे। मुझे विश्वास है कि गोवा की जनता विधान सभा चुनाव में ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को करारा जवाब देगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गोवा भी डबल स्पीड से प्रगति कर रहा है। हर जगह फ्लाई ओवर का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, अटल सेतु और जुआरी ब्रिज बन कर तैयार हुए हैं। सागरमाला परियोजना के तहत 3000 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। इंटर सिटी परिवहन के लिए 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं। गोवा हाईकोर्ट का नया स्टेट ऑफ़ आर्ट कॉम्प्लेक्स बन कर तैयार हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत गोवा में शत प्रतिशत नल से जल, घर-घर पहुंचाया जा रहा है। गोवा में हर परिवार को प्रति दिन 16,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जा रहा है। साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर से गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था की गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि गोवा की भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ दीनदयाल स्वास्थ्य सेवा योजना लेकर आई है जिसके परिणामस्वरूप गोवा आज 100% हेल्थ कवरेज से कवर्ड है। दीनदयाल स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत लगभग 2.16 लाख लोगों को जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत के तहत राज्य के 10,000 लोग अब तक लाभान्वित हो चुके हैं जिस पर लगभग 32 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

गोवा में बेहतर लॉ एंड ऑर्डर की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक समय इंटरनेशनल क्राइम और ड्रग्स का अड्डा बनने की ओर अग्रसर रहा गोवा आज सबसे अच्छे कानून-व्यवस्था वाले राज्यों में शुमार है। आज गोवा में क्राइम रेट 101% नीचे चला गया है। आज गोवा में सबसे अधिक क्राइम डिटेक्शन रेट है। गोवा में क्राइम डिटेक्शन रेट 86% से बढ़ कर 93% हो गया है। गोवा में फोरेंसिक सायंस यूनिवर्सिटी स्थापित हो रही है। साथ ही गोवा में श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी स्टेडियम और मनोहर पर्रिकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन कर तैयार हो रहा है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीएचसी की संख्या 19 से बढ़ कर 55 हो गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि गोवा में पर्यटकों का फुटफॉल 25 लाख से बढ़ कर 80 लाख हो गया है। गोवा बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हुआ है। 16 करोड़ रुपये की लागत से मेरीटाइम क्लस्टर बनाया जा रहा है। मछुआरे भाइयों की सहायता के लिए कई कदम उठाये गए हैं। कैश्च्यूनट और कोकोनट पर एमएसपी 20% से 25% तक बढ़ाई गई है। युवाओं को रोजगार देने के लिए इनोवेटिव एप्रोच लिया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के समय देश के 20 करोड़ महिला जन-धन खाताधारकों के खाते में तीन किस्तों में कुल 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई जबकि गोवा में भी लगभग 1.70 लाख बहनों के खाते में 1,500 रुपये पहुंचाए गए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गोवा में लगभग 28 हजार टॉयलेट्स बनाए गए। सौभाग्य योजना के तहत देश के लगभग 2.81 घरों में बिजली पहुंचाई गई और लगभग 9 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। स्पष्ट है कि केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से देश के आम नागरिकों को लाभ हुआ है, गरीब से गरीब नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े हैं, विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोगों का सशक्तिकरण हुआ है।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Back to Top