दिल्ली में कमल खिलने और केजरीवाल सरकार की विदाई का वक्त आ गया है। दिल्ली की जनता ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है
*************
भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने काम के आधार पर वोट मांगने जनता के पास जाती है जबकि कांग्रेस और ‘आप’ जैसी पार्टियां तो अपना घोषणापत्र ही भूल जाया करती हैं। केजरीवाल सरकार ने अपना पांच वर्ष का समय तो झगड़ने में दूसरों पर दोषारोपण करने में ही निकाल दिया
*************
अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया लेकिन अब कहते हैं कि अच्छे बीते पांच साल। पांच साल में से साढ़े चार महीने तो केजरीवाल सरकार कहती रही कि मोदी सरकार ने काम ही नहीं करने दिया तो फिर कैसे अच्छे बीते पांच साल?
*************
केजरीवाल जी, अगर आपने काम किया होता तो ये नौबत न आती। पहले जामिया और सीलमपुर में भीड़ को उकसाया.. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आगज़नी और पथराव करवाया.. फिर शाहीन बाग में धरना.. और फिर अपने ही कार्यकर्ता से वहां गोली चलवायी। क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे?
*************
श्रीमान केजरीवाल, चूंकि आप चुनावी राम भक्त हैं, तो याद दिलाना जरूरी है कि जब चुनाव नहीं थे, तब आपकी राम मंदिर पर क्या राय थी। आप शाहीन बाग की राजनीति ही कीजिए। देश की संस्कृति का सम्मान और दिल्ली की जनता की भलाई के लिए काम करना आपके बूते की बात नहीं है
*************
CAA के विरोध के नाम पर हो रहा शाहीन बाग़ देश को बांटने वाली विचारधारा का नाम है
*************
एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है जिसके लिए देश हमेशा सर्वप्रथम रहता है, वहीं दूसरी ओर केजरीवाल सरकार और कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए हमेशा वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति ही मायने रखती है
*************
सरजील इमाम शाहीन बाग़ से हिंदुस्तान को काटने की बात करता है और केजरीवाल के मंत्री और नेता गर्व से कहते हैं कि शाहीन बाग़ के साथ हैं लेकिन वे भूल रहे हैं कि यह मोदी सरकार है और मोदी सरकार में देश को तोड़ने की बात करने वालों की जगह हमेशा जेल की सलाखों के पीछे ही होती है
*************
हम कल से ही मीडिया में देख रहे हैं कि शाहीन बाग़ में गोली चलाने आले का संबंध किसे साथ उजागर हुआ है, हमने ये भी देखा है कि कौन आरोपी को “आप” पार्टी की टोपी और माला पहना रहा है
*************
झूठ की राजनीति करना केजरीवाल एंड कंपनी की आदत हो गई है। जब केजरीवाल सरकार का इतिहास लिखा जाएगा तो इसमें केवल झूठे वादे और विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की ही बात होगी
*************
आज दिल्ली की जनता जहर जैसा पानी पीने और जहर जैसी हवा में सांस लेने को मजबूर है तो इसके जिम्मेदार केवल और केवल अरविन्द केजरीवाल और आप पार्टी की सरकार है
*************
जब श्रीमान केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के हक की अनदेखी की तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केन्द्रीय स्तर पर ही सर्वे कराकर 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया और 40 लाख से अधिक लोगों को उनके मकान का अधिकार दिया
*************
अब प्रधानमंत्री जी झुग्गी-मुक्त दिल्ली का लक्ष्य लेकर निकले हैं और ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ की योजना के तहत हर झुग्गी वासियों को मूलभूत सुविधाओं से युक्त दो कमरों का घर देने का निर्णय लिया है।
*************
अरविन्द केजरीवाल सरकार ने न तो दिल्ली में गरीबों के लिए वरदान सिद्ध हो रही आयुष्मान भारत योजना को लागू होने दिया और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना को। दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही हम आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे
*************
दिल्ली प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकारों और वर्तमान केजरीवाल सरकार ने आज तक 1984 में हुए भीषण सिख नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये
*************
ये मोदी सरकार है जिसने न केवल एसआईटी बना कर दोषियों को जेल में डालने का काम किया बल्कि पीड़ितों को मुआवजा राशि देकर जख्म पर मरहम लगाते हुए संवेदनशीलता का भी परिचय दिया है। करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण भी रिकॉर्ड समय में मोदी सरकार ने ही कराया
*************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले छः वर्षों में कई ऐसे फैसले लिए जिससे आज से पहले भारत में लागू करने का किसी ने सोचा तक नहीं था चाहे धारा 370 का खात्मा हो, ट्रिपल तलाक पर बैन हो, राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करना हो या फिर CAA को लागू करना
*************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज भोगल, जंगपुरा में आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और दिल्ली की जनता से 8 फरवरी को पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार को चुनने की अपील की। इससे पहले आज उन्होंने अरविन्द केजरीवाल की झूठ, फरेब और तुष्टिकरण की राजनीति पर ट्वीट के माध्यम से कड़ा प्रहार किया और शाहीन बाग के आप पार्टी से संबंध के खुलासे को लेकर दिल्ली प्रदेश की केजरीवाल सरकार पर करारा हमला किया।
श्री नड्डा ने कहा कि केजरीवाल जी, अगर आपने काम किया होता तो ये नौबत न आती। पहले जामिया और सीलमपुर में भीड़ को उकसाया.. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आगज़नी और पथराव करवाया.. फिर शाहीन बाग में धरना.. और फिर अपने ही कार्यकर्ता से वहां गोली चलवायी। क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे? उन्होंने कहा कि जो लोग मौकापरस्ती और झूठ की राजनीति करते हैं, वो भूल जाते हैं कि आखिरी बार उसी मुद्दे पर बोला क्या था। श्रीमान केजरीवाल, चूंकि आप चुनावी राम भक्त हैं, तो याद दिलाना जरूरी है कि जब चुनाव नहीं थे, तब आपकी राम मंदिर पर क्या राय थी। आप शाहीन बाग की राजनीति ही कीजिए। देश की संस्कृति का सम्मान और दिल्ली की जनता की भलाई के लिए काम करना आपके बूते की बात नहीं है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में कमल खिलने और केजरीवाल सरकार की विदाई का वक्त आ गया है। दिल्ली की जनता ने प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने काम के आधार पर वोट मांगने जनता के पास जाती है जबकि कांग्रेस और ‘आप’ जैसी पार्टियां तो अपना घोषणापत्र ही भूल जाया करती हैं। केजरीवाल सरकार ने अपना पांच वर्ष का समय तो झगड़ने में दूसरों पर दोषारोपण करने में ही निकाल दिया। श्रीमान केजरीवाल हमेशा ये कहते हैं कि हम ये करेंगे, वह करेंगे लेकिन कभी नहीं बताते कि अब तक उन्होंने क्या किया है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया लेकिन अब कहते हैं कि अच्छे बीते पांच साल। पांच साल में से साढ़े चार महीने तो केजरीवाल सरकार कहती रही कि मोदी सरकार ने काम ही नहीं करने दिया तो फिर कैसे अच्छे बीते पांच साल? जब हमने इस पर सवाल उठाने शुरू किये तो अब केजरीवाल जी ने कहना शुरू कर दिया कि अब अच्छे होंगे पांच साल। झूठ की राजनीति करना केजरीवाल एंड कंपनी की आदत हो गई है। जब केजरीवाल सरकार का इतिहास लिखा जाएगा तो इसमें केवल झूठे वादे और विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की ही बात होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 500 स्कूल और 20 हॉस्पिटल बनाने का वादा किया था, 5000 नई डीटीसी बसें सड़कों पर उतारने का वादा किया था, 15 लाख सीसीटीवी और फ्री वाई-फाई लगाने का वादा किया था, दिल्ली को लोकपाल देने का वादा किया था लेकिन इसमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। वास्तव में केजरीवाल सरकार और कांग्रेस पार्टी के दांत खाने के कुछ और हैं और दिखाने के कुछ और जबकि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, करके दिखाती है क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है। जन-सेवा और देश के लिए मर जाना, मिट जाना – यही तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की पहचान है।
श्री नड्डा ने कहा कि आज दिल्ली की जनता जहर जैसा पानी पीने और जहर जैसी हवा में सांस लेने को मजबूर है तो इसके जिम्मेदार केवल और केवल अरविन्द केजरीवाल और आप पार्टी की सरकार है। अब केजरीवाल जी नया झूठ लेकर आये हैं कि अगले पांच सालों में वे दिल्ली के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाएंगे जबकि देश के हर घर में शुद्ध पीने का पानी 2024 तक पहुंचाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले साल ही ले चुके हैं। केजरीवाल बस दिल्ली की जनता को गुमराह कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के काम पर अपना ठप्पा लगाना चाहते हैं। अरविन्द केजरीवाल पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार चुनावों से पहले श्रीमान केजरीवाल ने सत्ता में आने पर सरकारी मकान और सरकारी गाड़ी न लेने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आते ही दोनों का भरपूर उपयोग किया केजरीवाल जी ने।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार चार सालों से अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के मोदी सरकार के निर्णय को लटकाए हुई थी। वह केंद्र सरकार को अनधिकृत कॉलोनियों का न तो सर्वे उपलब्ध करा रही थी और न ही इसका नक्शा। जब श्रीमान केजरीवाल ने दिल्ली वासियों के हक की अनदेखी की तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केन्द्रीय स्तर पर ही सर्वे कराकर 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत किया और 40 लाख से अधिक लोगों को उनके मकान का अधिकार दिया। अब प्रधानमंत्री जी झुग्गी-मुक्त दिल्ली का लक्ष्य लेकर निकले हैं और ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ की योजना के तहत हर झुग्गी वासियों को मूलभूत सुविधाओं से युक्त दो कमरों का घर देने का निर्णय लिया है। हम अरविन्द केजरीवाल नहीं हैं, भारतीय जनता पार्टी हैं और हमारे नेता देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जो कहते हैं, कर के दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल कॉरिडोर का निर्माण किया, आईटीओ पर अंडर पास बनाने का काम शुरू किया और 6700 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ एक्सप्रेसवे के फर्स्ट फेज का काम भी पूरा हो चुका है।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने कई कदम उठाये लेकिन अरविन्द केजरीवाल सरकार केंद्र की भाजपा सरकार की विकास की किसी भी योजनाओं को दिल्ली में लागू ही नहीं होने देती। उसने न तो दिल्ली में गरीबों के लिए वरदान की तरह सिद्ध हो रही आयुष्मान भारत योजना को ही लागू होने दिया और न ही प्रधानमंत्री आवास योजना को। दिल्ली में हमारी सरकार न होने के बावजूद दिल्ली के विकास के लिए जहां भी जरूरत हुई, हमने वहां विकास करके दिखाया। हम दिल्ली को विश्व की सबसे सुंदर राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही हम आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे। इतना ही नहीं, राज्य में भाजपा सरकार बनने पर हम गरीबों को दो रुपये किलो आटा, घर में बिटिया के पैदा होने पर एक निश्चित सहायता राशि और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी मुफ्त में देने वाले हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकारों और वर्तमान केजरीवाल सरकार ने आज तक 1984 में हुए भीषण सिख नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाये। ये मोदी सरकार है जिसने न केवल एसआईटी बना कर दोषियों को जेल में डालने का काम किया बल्कि पीड़ितों को मुआवजा राशि देकर जख्म पर मरहम लगाते हुए संवेदनशीलता का भी परिचय दिया है। हम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के दिखाए मार्ग पर चलने वाले लोग हैं, उन्होंने कहा था, शमा बदल जाए कोई बात नहीं लेकिन हमारी नीति नहीं बदलनी चाहिए। इतना ही नहीं, करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण भी रिकॉर्ड समय में मोदी सरकार ने ही कराया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले छः वर्षों में कई ऐसे फैसले लिए जिससे आज से पहले भारत में लागू करने का किसी ने सोचा तक नहीं था। मुझे समझ में नहीं आता धारा 370 को ख़त्म करने, ट्रिपल तलाक पर बैन और CAA को लागू करने का निर्णय लिया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने, पारित किया देश की संसद ने तो फिर कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी को तकलीफ क्यों हो रही है? धारा 370 के उन्मूलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास लगातार राजनीतिक ताकत तो रही पर राजनैतिक इच्छाशक्ति कभी नहीं रही। धारा 370 के ख़त्म होने से सबसे ज्यादा खुश जम्मू-कश्मीर के लोग हैं क्योंकि उन्हें विकास की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान् राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण को भी सुप्रीम कोर्ट में लटकाने की कई बार कोशिश की। हमें ख़ुशी है कि सुप्रीम कोर्ट में समयबद्ध तरीके से इस विषय की सुनवाई हुई और हम सबके आराध्य प्रभु श्रीराम के जन स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ। आज का दिन ऐतिहासिक जब प्रधानमंत्री ने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर दी है।
श्री नड्डा ने कहा कि CAA के विरोध के नाम पर हो रहा शाहीन बाग़ देश को बांटने वाली विचारधारा का नाम है। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है जिसके लिए देश हमेशा सर्वप्रथम रहता है, वहीं दूसरी ओर केजरीवाल सरकार और कांग्रेस पार्टी है जिसके लिए हमेशा वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति ही मायने रखती है। सरजील इमाम शाहीन बाग़ से हिंदुस्तान को काटने की बात करता है और केजरीवाल के मंत्री और नेता गर्व से कहते हैं कि शाहीन बाग़ के साथ हैं लेकिन वे भूल रहे हैं कि यह मोदी सरकार है और मोदी सरकार में देश को तोड़ने की बात करने वालों की जगह हमेशा जेल की सलाखों के पीछे ही होती है। जेएनयू में भी कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों ने देश के खिलाफ नारे लगाए थे, हमने उसे जेल में डाला लेकिन जब चार्जशीट फाइल करने का समय आया तो केजरीवाल सरकार ने उन देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई की परमिशन ही नहीं दी। दिल्ली में हमारी सरकार आते ही दोषियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की जायेगी। उन्होंने कहा कि हम कल से ही मीडिया में देख रहे हैं कि शाहीन बाग़ में गोली चलाने आले का संबंध किसे साथ उजागर हुआ है, हमने ये भी देखा है कि कौन आरोपी को “आप” पार्टी की टोपी और माला पहना रहा है। ये भी ध्यान देने की जरूरत है कि पहले से ही केजरीवाल के नेता कह रहे थे कि दो फरवरी को भाजपा बवाल करने वाली है और खुद ही एक प्रायोजित ड्रामा करके तुष्टिकरण की तुच्छ राजनीति की आप पार्टी ने।
महात्मा गाँधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक सबने पाकिस्तान, बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस ने इस दिशा में कभी कोई कदम नहीं उठाये। उन्होंने कहा कि वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस और केजरीवाल शाहीन बाग़ में न केवल विरोध प्रदर्शन को हवा दे रही है बल्कि दिल्ली को दंगों की आग में भी झोंक रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी द्वारा दिल्ली में भ्रम फैलाया जा रहा है कि CAA से बड़ी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी भारत आ जायेंगे जबकि विपक्ष को यह भी समझ नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत इन तीन देशों से आये उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं और यहाँ शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी भ्रम फैला रही हैं कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता चली जायेगी जबकि यह नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। देश की जनता इन सबको देख रही है और इन्हें अपने मतदान के जरिये करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश में केजरीवाल सरकार की नाकामी के कारण विकास का ट्रांस्फर्मर जल चुका है। अब इसे बदलने का समय आ गया है।