Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा दिल्ली के नांगलोई और मंगोलपुरी में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 30/01/2020



झूठ की बुनियाद टिकती नहीं है और दिल्ली की जनता केजरीवाल की झूठी राजनीति को समझ गई है, इसलिए उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है

****************

केजरीवाल सरकार और कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी विकासवाद और सुरक्षा की राजनीति करती है। श्रीमान केजरीवाल को सत्ता की इतनी गर्मी चढ़ गई है कि उन्हें दिल्ली की जनता की भलाई के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है

****************

केजरीवाल जी, आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया। क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं। ‘आप’ की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज वाली मोदी जी की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से भी वंचित रखा

****************

जब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता की चिंता नहीं की तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र द्वारा ही सर्वे करा कर दिल्ली 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर लगभग 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दिया है

****************

अब मोदी सरकार दिल्ली के गरीबों को ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना के तहत दो कमरों का बुनियादी सुविधाओं से युक्त मकान देने वाली है। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था तो बद से बदतर हो गई लेकिन सरकारी पैसे के विज्ञापन से केजरीवाल का चेहरा चमक गया

****************

केजरीवाल सरकार ने ग्रीन दिल्ली के नाम पर 1200 करोड़ सेस के जरिये इकट्ठे किये लेकिन इसमें से अब तक केवल 216 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाया। आपको आश्चर्य होगा कि इसमें से भी 186 करोड़ रुपये अरविन्द केजरीवाल ने अपना चेहरा चमकाने के लिए खर्च किया

****************

दिल्ली में हमारी सरकार न होते हुए भी हमने दिल्ली के विकास के लिए हरसंभव कार्य किये लेकिन केजरीवाल सरकार है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्य में बाधाएं खड़ी करती है

****************

चाहे फ्री वाई-फाई का वादा हो, 15 लाख सीसीटीवी का वादा हो, यमुना को स्वच्छ करना हो, शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराना हो, युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा हो या अस्थाई कर्मचारियों को परमानेंट करने की बात, केजरीवाल सरकार का हर वादा झूठा ही निकला। ऐसा प्रतीत होता है कि केजरीवाल सरकार झूठ की फैक्ट्री बन गई है

****************

महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक, सब ने अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने वोट बैंक के डर से इसे लागू नहीं होने दिया

****************

आज जिस शाहीन बाग़ में लोग अरविन्द केजरीवाल सरकार और कांग्रेस के बहकावे में धरने पर बैठे हैं, उस मंच से देश के खिलाफ बातें की जा रही है। कांग्रेस के शशि थरूर और मणिशंकर अय्यर जाकर वहां झूठी अफवाह फैलाते हैं

****************

मनीष सिसोदिया खुल्लम खुल्ला कहते हैं कि वे शाहीन बाग़ के साथ हैं। सांसद संजय सिंह कहते हैं कि आप पार्टी के तमाम नेता शाहीन बाग़ आंदोलन में शरीक हैं और उसी शाहीन बाग़ के मंच से सरजील इमाम असम को हिंदुस्तान से अलग करने की बात करता है

****************

मैं पूछना चाहता हूँ कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आप पार्टी और कांग्रेस का सरजील इमाम से क्या संबंध है?

****************

शद्रोही तत्वों को बचने का कांग्रेस और आप पार्टी का इतिहास रहा है। जेएनयू में जब देशविरोधी नारे लगाए गए तो उसके समर्थन में कांग्रेस पार्टी और केजरीवाल सरकार खड़ी हो गई। राष्ट्र के विरोध में नारे लगाने वाले देशद्रोही तत्वों पर कार्रवाई के लिए आज तक केजरीवाल सरकार ने परमिशन नहीं दी। क्या यही है अरविन्द केजरीवाल की देशभक्ति?

****************

कांग्रेस लगातार तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में संलिप्त है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश सेवा को ही अपना परम धर्म समझती है। मोदी सरकार का मूल मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास

****************

चाहे धारा 370 का उन्मूलन हो, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की बात पर, आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो या फिर CAA, हर मुद्दे पर कांग्रेस, केजरीवाल सरकार और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी क्यों होती है?

****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नांगलोई और मंगोलपुरी में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और केजरीवाल सरकार के झूठे दावों की पोल खोलते हुए दिल्ली के विकास के लिए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले उन्होंने आज ट्वीट के माध्यम से केजरीवाल सरकार के मोहल्ला क्लीनिक के दावों को जनता के सामने उजागर किया। उन्होंने लिखा – केजरीवाल जी, आपने हर साल 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया। 1000 क्लीनिक खोलना तो दूर, जो कुछ खुले भी, उनमें न दवाएं हैं, न सुविधाएं। ‘आप’ की ओछी राजनीति ने दिल्ली के गरीबों को सालाना 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज देने वाली मोदी जी की ‘आयुष्मान भारत योजना’ से भी वंचित रखा। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई बताने के लिए एक वीडयो भी पोस्ट किया जिससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को केवल और केवल गुमराह करने का ही काम किया है। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था तो बद से बदतर हो गई लेकिन सरकारी पैसे के विज्ञापन से केजरीवाल का चेहरा चमक गया।

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने कहा कि झूठ की बुनियाद टिकती नहीं है और दिल्ली की जनता केजरीवाल की झूठी राजनीति को समझ गई है, इसलिए उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार और कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी विकासवाद और सुरक्षा की राजनीति करती है। केजरीवाल सरकार पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि श्रीमान केजरीवाल को सत्ता की इतनी गर्मी चढ़ गई है कि उन्हें दिल्ली की जनता की भलाई के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है।

केजरीवाल सरकार पर जनता से वादाखिलाफी का आरोप मढ़ते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर 5,000 नई DTC बसें उतारने का वादा किया था जबकि पिछले साल में नई बसें तो दूर, जितनी बसें थी, उसमें से भी 1,000 से अधिक बसें कम हो गई। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी 11,000 बसों को खरीदने के लिए बार बार फटकार लगाई, इसके बावजूद केजरीवाल सरकार सोती रही। ‘आप’ पार्टी की सरकार ने बस में सफ़र करने वालों के जीवन को दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कई बार दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के लिए सर्वे को लेकर कई बार केजरीवाल सरकार को पत्र लिखा लेकिन इसका कभी कोई जवाब नहीं आया। जब केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता की चिंता नहीं की तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र द्वारा ही सर्वे करा कर दिल्ली 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर लगभग 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दिया है। अब मोदी सरकार दिल्ली के गरीबों को ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना के तहत दो कमरों का बुनियादी सुविधाओं से युक्त मकान देने वाली है।

श्री नड्डा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने ग्रीन दिल्ली के नाम पर 1200 करोड़ सेस के जरिये इकट्ठे किये लेकिन इसमें से अब तक केवल 216 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाया। आपको आश्चर्य होगा कि इसमें से भी 186 करोड़ रुपये अरविन्द केजरीवाल ने अपना चेहरा चमकाने के लिए खर्च किया। चाहे फ्री वाई-फाई का वादा हो, 15 लाख सीसीटीवी का वादा हो, यमुना को स्वच्छ करना हो, शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराना हो, युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा हो या अस्थाई कर्मचारियों को परमानेंट करने की बात, केजरीवाल सरकार का हर वादा झूठा ही निकला। ऐसा प्रतीत होता है कि केजरीवाल सरकार झूठ की फैक्ट्री बन गई है। दिल्ली में हमारी सरकार न होते हुए भी हमने दिल्ली के विकास के लिए हरसंभव कार्य किये लेकिन केजरीवाल सरकार है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्य में बाधाएं खड़ी करती है।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और उसकी जैसी पार्टियों द्वारा देश भर में भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से बड़ी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी भारत आ जायेंगे। अरे विपक्ष को यह भी समझ नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत इन तीन देशों से आये उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं। महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक, सब ने अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने वोट बैंक के डर से इसे लागू नहीं होने दिया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने इसे इम्प्लीमेंट कर हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को उनका अधिकार देने का काम किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज जिस शाहीन बाग़ में लोग अरविन्द केजरीवाल सरकार और कांग्रेस के बहकावे में धरने पर बैठे हैं, उस मंच से देश के खिलाफ बातें की जा रही है। कांग्रेस के शशि थरूर और मणिशंकर अय्यर जाकर वहां झूठी अफवाह फैलाते हैं। केजरीवाल सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुल्लम खुल्ला कहते हैं कि वे शाहीन बाग़ के साथ हैं। केजरीवाल के सांसद संजय सिंह कहते हैं कि आप पार्टी के तमाम नेता शाहीन बाग़ आंदोलन में शरीक हैं और उसी शाहीन बाग़ के मंच से सरजील इमाम असम को हिंदुस्तान से अलग करने की बात करता है। मैं पूछना चाहता हूँ कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आप पार्टी और कांग्रेस का सरजील इमाम से क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि देशद्रोही तत्वों को बचने का कांग्रेस और आप पार्टी का इतिहास रहा है। जेएनयू में जब देशविरोधी नारे लगाए गए तो उसके समर्थन में कांग्रेस पार्टी और केजरीवाल सरकार खड़ी हो गई। राष्ट्र के विरोध में नारे लगाने वाले देशद्रोही तत्वों पर कार्रवाई के लिए आज तक केजरीवाल सरकार ने परमिशन नहीं दी। क्या यही है अरविन्द केजरीवाल की देशभक्ति?

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से देश की जनता भारत में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ का सपना संजोये थी लेकिन किसी को भी इसका विश्वास नहीं था कि एक दिन ऐसा आयेगा जब पूरे देश में एक, विधान, एक निशान और एक प्रधान होगा। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जिनके नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने देश की जनता के सपने को साकार किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के सूत्रधार और शिल्पकार बने गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और आजादी के 70 साल बाद धारा 370 का उन्मूलन हुआ। साथ ही, जम्मू-कश्मीर में विकास का नया सबेरा हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में संलिप्त है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश सेवा को ही अपना परम धर्म समझती है। मोदी सरकार का मूल मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। उन्होंने कहा कि चाहे धारा 370 का उन्मूलन हो, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की बात पर, आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो या फिर CAA, हर मुद्दे पर कांग्रेस, केजरीवाल सरकार और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी क्यों होती है?

श्री नड्डा ने 2014 से पहले और 2014 के बाद की भारत की तुलना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की एक मजबूत और निर्णायक राष्ट्र की छवि बनी है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना जैसे कई इनिशिएटिव उठाये गए हैं जिससे देश विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है। हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत की कल्पना साकार होगी।

Back to Top