Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 27/02/2020



भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीति पार्टी है जहाँ वंशवाद-परिवारवाद-व्यक्तिवाद नहीं बल्कि विचारवाद है

**************

देश के अन्य राजनीतिक दलों को देखा जाय तो कोई वंशवाद, कोई परिवारवाद, कोई जातिवाद तो कोई समुदाय विशेष से लिप्त है

**************

देश में मौजूद बाकी सभी राजनीतिक दलों के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि हमारे लिए पार्टी ही परिवार है।

**************

देश की तमाम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता है

**************

लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह किसी को पता नहीं होता क्योंकि यहाँ नेतृत्व मेधा, परिश्रम, संगठन कौशल और नेतृत्व क्षमता के आधार पर तय होता है।

**************

यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक अत्यंत गरीब घर में जन्म लेने वाला बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो मुझ जैसा एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष।

**************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2024 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और इस लिहाज से भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की ओर अग्रसर है।

**************

यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। ये आंकड़े काफी मायने रखते हैं और मोदी 2.0 हर क्षेत्र के विकास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

**************

हमारे विपक्षी दल चाहेंगे कि इन उपलब्धियों पर ध्यान न दिया जाय और चर्चा दिल्ली के दंगों की हो ताकि जनता भूल जाए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आकर अपने 28 मिनट के भाषण में 20 मिनट तक वर्तमान मोदी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ़ करते रहे.

**************

हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का विश्व में जो प्रभाव बनाया है उसी का परिणाम है कि मोदी जी जो बोलते हैं वह भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की आवाज बन जाती है.

**************

भारतीय जनता पार्टी है ने विचारधारा की लड़ाई लड़ी और जब दोनों सदनों में हमारी बहुमत आई तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही झटके में धारा 370 और 35A को धाराशायी कर दिया

**************

धारा 370 और 35A के हटने से जम्मू कश्मीर में व्याप्त सभी प्रकार की असमानताओं का अंत हुआ है और राज्य में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है।

**************

कांग्रेस के पास कई बार मौके आये लेकिन उन्होंने कभी भी धारा 370 और 35A को हटाने का नहीं सोचा यद्यपि यह अस्थायी ही था

**************

भारतीय जनता पार्टी को अपना उत्कर्ष देखना शेष है और जहाँ तक पहुंचे हैं उससे और आगे हमें बढ़ना है.

**************

हिमाचार प्रदेश की सरकार ने हिमकेयर योजना आरम्भ किया है जिससे जो लोग आयुष्मान भारत स्कीम से बाहर रहे उन्हें भी स्वास्थ्य योजना का लाभ देकर प्रदेश में शत-प्रतिशत हेल्थ केयर योजना शुरू करने का काम किया है।

**************

केंद्र की उज्ज्वल योजना के लाभ से जो लोग वंचित रह गए तो गृहिणी योजना से जोड़कर उन्हें भी लाभ पहुँचाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया गया.

**************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपने हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन आज सोलन के थोडो मैदान में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भी संबोधित किया. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभालने के बाद श्री नड्डा का यह पहला गृह राज्‍य का दौरा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देवभूमि हिमाचल प्रदेश की भूमि को नमन और उपस्थित कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद, प्रेम तथा आपकी ताकत ने जो जिम्मेदारी दी है उस आधार पर मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं कि कभी आपका सर झुकने नहीं दूंगा और पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं. देश में ढाई हजार से ज्यादा राजनीतिक दल हैं और यदि सभी दलों को देखा जाए तो कोई वंशवाद, कोई परिवारवाद, कोई जातिवाद तो कोई समुदाय विशेष से लिप्त है लेकिन भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीति पार्टी है जहाँ वंशवाद-परिवारवाद-व्यक्तिवाद नहीं बल्कि विचारवाद है। हमें मालूम है कि कांग्रेस का अगला अध्‍यक्ष कौन होगा, क्योंकि वे एक परिवार से बाहर जा ही नहीं सकते। देश की तमाम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियों का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह सबको पता है चाहे वह कांग्रेस हो, एनसीपी हो, शिव सेना हो, सपा हो, बसपा हो, टीएमसी हो या डीएमके लेकिन भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, यह किसी को पता नहीं होता क्योंकि यहाँ नेतृत्व मेधा, परिश्रम, संगठन कौशल और नेतृत्व क्षमता के आधार पर तय होता है। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है कि एक अत्यंत गरीब घर में जन्म लेने वाला बेटा देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो मुझ जैसा एक साधारण कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष। अकेली भाजपा है जहां इस बात का पालन किया जाता है कि कोई कार्यकर्ता ही पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगा। साधारण परिवार से आया शख्‍स देश का प्रधानमंत्री बने, ऐसा भाजपा में ही संभव है। देश में मौजूद बाकी सभी राजनीतिक दलों के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि हमारे लिए पार्टी ही परिवार है। बाकी सभी पार्टियों में एक ही परिवार के लोगों के लिए नारे लगाने पड़ते हैं। बाकी पार्टियां वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद के आधार पर चलती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता, संगठन और विचारधारा के आधार पर आगे बढ़ती है। भाजपा एकमात्र पार्टी है जो विचारनिष्ठ पार्टी है और जिसके कार्यकर्ता विचारधारा की विशेष कार्यसंस्कृति से संस्कारित होते हैं, इसलिए हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।

श्री नड्डा ने कहा कि यह विचारधारा, हमारे नेताओं की नेतृत्व क्षमता, कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा और सत्ता को जन-सेवा का माध्यम बनाने की हमारी नीति का ही परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी 17 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। आज देश में भाजपा के 385 सांसद, लगभग 1325 विधायक और काफी बड़ी संख्या में पंचायत से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चुने हुए जन-प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि जन संघ से लेकर अब तक के हमारे सभी प्रस्तावों में एकरूपता है, निरंतरता है। भाजपा आज तक अपने विचारों से डिगी नहीं, लगातार अपने ध्येय को लेकर चलती रही और इसी का परिणाम है कि आज भाजपा एक बटवृक्ष के रूप में दुनिया के सामने खड़ी है। हमने विपरीत परिस्थितियों में भी अपना स्टैंड नहीं बदला जबकि लगभग सभी पार्टियों ने अपनी विचारधारा के साथ समझौता किया। जो देश सेवा का अवसर हमें भाजपा में काम करते हुए मिलता है, वह किसी और दल में नहीं मिल सकता। आवश्यकता है अपने मजबूत आधार पर विश्वास रखने और उसे संभाल कर रखने की। भारतीय जनता पार्टी को अपना उत्कर्ष देखना शेष है और जहाँ तक पहुंचे हैं उससे और आगे हमें बढ़ना है.

भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कई बार मौके आये, वर्षों तक केंद्र में उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार रही लेकिन उन्होंने कभी भी धारा 370 और 35A को हटाने का नहीं सोचा यद्यपि यह अस्थायी ही था। यह भारतीय जनता पार्टी है जिसने विचारधारा की लड़ाई लड़ी और जब दोनों सदनों में हमारी बहुमत आई तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही झटके में धारा 370 और 35A को धाराशायी कर दिया. आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में बीडीसी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें 80 सीटों पर भाजपा की विजय हुई जबकि कांग्रेस महज एक सीट ही जीत पाई। हर सीट पर चुनाव हुआ और 90% से अधिक वोटिंग हुई। कुछ जगहों पर तो शत-प्रतिशत मतदान हुआ। ये सिद्ध करता है कि जम्मू-कश्मीर की लोकतंत्र में कितनी आस्था और हिंदुस्तान के साथ कितना प्यार है। धारा 370 के हटने से सबसे अधिक खुश जम्मू-कश्मीर की जनता है। कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सत्ता की मलाई खाती रही लेकिन जम्मू-कश्मीर को विकास से वंचित रखा। न आदिवासियों के पास पूरे अधिकार थे, न ही दलितों को राज्य में उचित स्थान मिला और न ही गुर्जर-बकरवाल समुदाय को उनका हक ही मिल पाया। यहाँ तक कि यहाँ रहने वाले शरणार्थियों को राज्य का नागरिक तक नहीं माना गया। भारत के 100 से अधिक कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे। धारा 370 और 35A के हटने से इन सभी असमानताओं का अंत हुआ है और राज्य में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है। एंटी करप्शन एक्ट को लागू करके जम्मू कश्मीर को भ्रष्टाचार मुक्त करने का काम केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2024 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और इस लिहाज से भारत का पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनना प्रधानमंत्री जी के इस सपने को पूरा करने की दिशा में काफी अहम है। यह देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। ये आंकड़े काफी मायने रखते हैं और मोदी 2.0 हर क्षेत्र के विकास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे विपक्षी दल चाहेंगे कि इन उपलब्धियों पर ध्यान न दिया जाय और चर्चा दिल्ली के दंगों की हो ताकि जनता भूल जाए कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आकर अपने 28 मिनट के भाषण में 20 मिनट तक वर्तमान मोदी सरकार की उपलब्धियों की तारीफ़ करते रहे. हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का विश्व में जो प्रभाव बनाया है उसी का परिणाम है कि मोदी जी जो बोलते हैं वह भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की आवाज बन जाती है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अन्य राजनीतिक दल सीएए के बारे में लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। सीएए लागू करने की सभी दलों ने बात की, लेकिन इसे लागू करने की हिम्‍मत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाई। लेकिन आज इसका राजनीतिक कारणों से विरोध किया जा रहा है। वास्तविकता यह है कि देश में विपक्ष के लिए वोट बैंक पहले आता है जबकि हमारे लिए देश सबसे पहले आता है।

श्री नड्डा ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को केजरीवाल सरकार ने लागू नहीं होने दिया जिससे दिल्ली के 30 लाख गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक मिलने वाली सहायता राशि से वंचित होना पड़ा. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक 55 करोड़ लोग जुड़े हैं जिसमें एक करोड़ परिवार इससे लाभान्वित हो चुके हैं और 8 हजार 5 सौ करोड़ रूपये इस मद में खर्च हो चुके हैं. हिमाचार प्रदेश की सरकार ने हिमकेयर योजना आरम्भ कर सोने पे सुहागा का काम किया है और जो लोग आयुष्मान भारत स्कीम से बाहर थे उन्हें भी स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जिससे प्रदेश में शत-प्रतिशत हेल्थ केयर शुरू हो सका। केंद्र की उज्ज्वल योजना के लाभ से जो लोग वंचित रह गए तो गृहिणी योजना से जोड़कर उन्हें भी लाभ पहुँचाने का काम प्रदेश सरकार द्वारा किया गया. डबल इंजन की सरकार से डबल गति से विकास होती है जबकि सिंगल इंजन से विकास में बाधाएं आती हैं। अतः हिमाचल प्रदेश का विकास आगे भी तीव्र गति से होता रहे तो केंद्र में मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी टीम को मजबूती प्रदान मिले इसकी जिम्मेदारी हम सब कार्यकर्ताओं की है. मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हिमाचल की तस्‍वीर बहुत बदली है आवश्यकता है जनता तक इन उपलब्धियों को पहुँचाने की.

Back to Top