Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आचार्य सभा’ में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 06/05/2020



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आचार्य सभा’ में पूज्य संतों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, स्वामी रामदेव जी महाराज, स्वामी निर्मलानंदनाथ जी महाराज, स्वामी विश्वेश्वरानंद जी महाराज, स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, स्वामी गोविन्द देव गिरि जी महाराज, श्रद्धेय डॉ प्रणव पांड्या, स्वामी परमात्मानंद सरस्वती जी महाराज सहित कई परम पूज्य संत शिरोमणि शामिल हुए। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बी एल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री श्री राम माधव सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों एवं संगठन पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। श्री नड्डा ने कहा:

कोरोना के प्रभाव को सीमित करने के लिए भारत में सही और समय पर निर्णय एवं सबको साथ लेकर चलने की मिसाल जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पेश की, वह प्रशंसनीय और दुनिया भर के नेतृत्व के लिए अनुकरणीय है।

****************

पुरातन बताकर हमारी महान सांस्कृतिक विरासत के महत्व को घटाने की कोशिशें की गई लेकिन कोविड-19 से लड़ाई में हमें यह ध्यान आया कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और संस्कृति के विचार कितने महत्वपूर्ण हैं और विषम परिस्थितियों में ये कितने मायने रखते हैं।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और समाज मिलकर कोरोना को हराने के लिए एकजुट हो इस लड़ाई को लड़ रहा है। इसी का परिणाम है कि भारत अब तक कोरोना के प्रभाव को काफी हद तक सीमित रखने में कामयाब हुआ है।

****************

कोरोना महामारी के नकारात्मक प्रभाव के कारण डिप्रेशन भी बढ़ा है लेकिन भारत में परिवार की कल्पना और सांस्कृतिक विचारों के कारण सकारात्मक सोच से डिप्रेशन से कैसे निपटा जा सकता है, इसका उदाहरण हम सबने देखा है।

****************

भारतीय संस्कृति से जुड़े धार्मिक संगठनों का आह्वान करते हुए कहा कि कई संगठन विदेशों में भी कार्य कर रहे हैं जिनका वहां रह रहे प्रवासी भारतीय समाज से गहरा रिश्ता है। इन संगठनों के माध्यम से देश की सही तस्वीर जानी चाहिए। इस दिशा में काफी प्रयास करने की जरूरत है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश के गरीबों, शोषितों, वंचितों और इस महामारी से पीड़ितों के कल्याण के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया है ताकि देश के गरीब, शोषित, वंचित और महामारी से पीड़ित इस लड़ाई में पीछे न रहे। सभी धार्मिक संगठन भी बड़ी मात्रा में सामाजिक कार्यक्रम कर समाज में उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं।

****************

भारतीय जनता पार्टी ने भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इस चुनौती को स्वीकार करते हुए जन-सेवा का सबसे बड़ा अभियान चलाया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब तक देश के लगभग 7 करोड़ जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं लगभग दो करोड़ और लोगों को 20 दिनों का राशन उपलब्ध करा चुके हैं। इसके अतिरिक्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने लाखों फेस कवर बांटे हैं।

****************

पार्टी ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने और ‘पीएम केयर्स’ फंड में दान देने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया है। यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन, पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और पूज्य संतों, गुरुओं एवं आचार्यों के आशीर्वाद से ही संभव हो पा रहा है।

****************

आज जब देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ाई लड़ रहा है, तब इस निर्णायक संघर्ष में विश्व कल्याण के लिए अपना सर्वस्व मानव सेवा, धर्म की रक्षा और समाज को आगे बढ़ने की राह दिखाने वाले पूज्य संतों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम उनके सुझावों पर आगे बढ़ेंगे।

****************

कोरोना से लड़ाई में भारतीय संस्कृति की महत्ता भी पुनर्स्थापित हुई है। हमारे सद्विचार, संस्कार, परिवार के कांसेप्ट, आयुर्वेद का उपयोग और नमस्ते की परंपरा ने कोरोना से लड़ाई में हमें आगे रखा है।

****************

बाकी देशों में तो सरकार कोरोना से लड़ रही है लेकिन भारत में समाज एकजुट होकर इस महामारी से लड़ रहा है जिसका नेतृत्व केंद्र सरकार कर रही है।

****************

चाहे जनता कर्फ्यू हो, स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करना हो, दीया जलाकर अँधेरे से उजाले की ओर जाने का संकल्प हो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और समाज मिलकर कोरोना को हराने के लिए एकजुट हो इस लड़ाई को लड़ रहा है।

****************

हमारे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, प्रशासन के लोगों एवं सरकार के अधिकारियों ने एकजुट हो बेहतर तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं।

****************

पूज्य संतों का आशीर्वाद हमारे मनोबल को सदैव उच्च बनाए रखता है और इसके बल पर हम समाजिक कार्यों ने नित नई नवीन ऊर्जा से जुटे रहते हैं। आशा है, इसी तरह आप सबका आशीर्वाद हमें मिलता रहेगा और हम आपके बताये रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे।

****************

Back to Top