Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ‘असम जन-संवाद’ वर्चुअल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 23/06/2020



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की इंच-इंच भूमि सुरक्षित है और देश के किसी भी दुश्मन में हमारी ओर आँख उठा कर भी देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।

******************

जहां एक ओर भारतीय जवान सीमा पर चीन के हर हथकंडे का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और देश की सरहदों की सुरक्षा में लगे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार दिन-रात सेना का मनोबल गिराने में लगी है।

******************

ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसके नेता तब रात में चुपके-चुपके चीनी राजदूत से गपशप करने जाते थे जब डोकलाम में हमारे वीर जवान चीनी सैनकों को पीछे हटा रही थी। तब कांग्रेस पार्टी ने चीनी राजदूत से उसके नेता के मुलाक़ात को देश और दुनिया से छिपाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए थे।

******************

ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने हमारे देश की सेना की वीरता पर सवाल उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। जब-जब देश पर कोई भी समस्या आती है, कांग्रेस हमेशा देश के विरोध में खड़ी नजर आती है और सेना का मनोबल गिराती है।

******************

मैं भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूँ कि वे कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें और उनके काले कारनामों को भी उजागर करें।

******************

आज जन-संघ के संस्थापक मनीषी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 67वीं पुण्यतिथि है जिन्होंने देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का नारा दिया था और देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

******************

हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 2018 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का अखंड भारत का सपना पूरा हुआ। मैं पूज्यनीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से शत-शत नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूँ।

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से आत्मनिर्भर भारत अभियान, 1.70 लाख करोड़ रुपये की निधि से गरीब कल्याण योजना और 50,000 करोड़ रुपये के फंड से गरीब कल्याण रोजगार योजना के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था और लोगों के कल्याण की योजनाओं को एक नई गति दी है।

******************

कांग्रेस की नकारात्मक एवं गरीब विरोधी राजनीति की जगह श्री मोदी जी ने सेवा, विकास एवं गरीब-कल्याण के राजनीति की आधारशिला रखी है और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया है। प्रधानमंत्री जी ने विगत छः वर्षों में इतना काम कर दिखाया है जो कांग्रेस सरकारें 6 दशकों में भी न कर पाई।

******************

देश ने विगत 6 वर्षों में एक-एक करके उन समस्याओं का पूर्ण समाधान होते देखा है जो आजादी के 70 सालों से लंबित चल रहे थे चाहे वह धारा 370 व 35A का उन्मूलन हो, ट्रिपल तलाक को ख़त्म करना हो, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना हो या रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो।

******************

हमें असम के बैंबू प्रोडक्ट, टी प्रोडक्ट, पेट्रोलियम रिसोर्सेज, सिल्क उद्योग, जूट प्रोडक्ट इत्यादि पर ध्यान देना है और देश को आत्मनिर्भर बनने में बड़ी भूमिका निभानी है। लोकल फॉर वोकल एंड मेक इट ग्लोबल

******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों की तस्वीर बदली है और विकास के एक नए युग का आरंभ हुआ है। असम की भाजपा सरकार ने राज्य में विकास के एक नए युग का सूत्रपात किया है।

******************

प्रधानमंत्री जी ने 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 116 जिलों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की योजना की शुरुआत की है जिससे इस योजना में शामिल हर जिले के कम से कम 25 हजार प्रवासी मजदूरों को रोज़गार मिल सकेगा।

******************

इतिहास गवाह है कि भारतीय जनता पार्टी हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में देश और सरकार के साथ खड़ी रही जबकि कांग्रेस ने कारगिल के समय भी राजनीति की, कोरोना पर भी राजनीति की और अब चीन के साथ सीमा विवाद पर भी राजनीति कर रही है।

******************

कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन-सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की है। 8 लाख से अधिक कार्यकर्ता तन-मन-धन से जन-सेवा में जुड़े। उन्होंने 19 करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स, 5 करोड़ से अधिक राशन किट्स और 5 करोड़ से ज्यादा फेस कवर का वितरण किया।

******************

संकट की इस घड़ी में सेवा ही भारतीय जनता पार्टी के लिए संगठन है। हमें एकजुट होकर इस चुनौती का मुकाबला करना है और देश को एक बार पुनः विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसारित करना है।

******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘असम जन-संवाद’ वर्चुअल रैली को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में देश की विकास यात्रा की विस्तार से चर्चा करते हुए असम में भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास को रेखांकित किया। उन्होंने कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को लेकर कांग्रेस पार्टी और उसके शीर्ष नेताओं पर करारा प्रहार भी किया। कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री राम माधव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री रणजीत दास एवं वरिष्ठ पार्टी नेता श्री रमण डेका एवं कई पार्टी पदाधिकारियों सहित लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व राज्य के लोग शरीक हुए।

लद्दाख में चीनी अतिक्रमण के खिलाफ देश की रक्षा करते शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की इंच-इंच भूमि सुरक्षित है और देश के किसी भी दुश्मन में हमारी ओर आँख उठा कर भी देखने की हिम्मत नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भारतीय जवान सीमा पर चीन के हर हथकंडे का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और देश की सरहदों की सुरक्षा में लगे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी लगातार दिन-रात सेना का मनोबल गिराने में लगी है। ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसके नेता तब रात में चुपके-चुपके चीनी राजदूत से गपशप करने जाते थे जब डोकलाम में हमारे वीर जवान चीनी सैनकों को पीछे हटा रही थी। तब कांग्रेस पार्टी ने चीनी राजदूत से उसके नेता के मुलाक़ात को देश और दुनिया से छिपाने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए थे। इसका पता तब चला जब चीनी राजदूत ने ही इस मुलाक़ात को सार्वजनिक कर दिया। ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने हमारे देश की सेना की वीरता पर सवाल उठाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। जब-जब देश पर कोई भी समस्या आती है, कांग्रेस हमेशा देश के विरोध में खड़ी नजर आती है और सेना का मनोबल गिराती है। कांग्रेस पार्टी और उसके नेता और कितना देश की सेना का मनोबल गिराएगी? मैं भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूँ कि वे कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार का मुंहतोड़ जवाब दें और उनके काले कारनामों को भी उजागर करें।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज जन-संघ के संस्थापक मनीषी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 67वीं पुण्यतिथि है जिन्होंने देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का नारा दिया था। देश की एकता और अखंडता के लिए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का वह सपना 2019 में पूरा हुआ जिसके लिए उन्होंने 1953 में आंदोलन छेड़ा था। मैं भारत माँ के महान सपूत पूज्यनीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से शत-शत नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आवंटन से आत्मनिर्भर भारत अभियान, 1.70 लाख करोड़ रुपये की निधि से गरीब कल्याण योजना और 50,000 करोड़ रुपये के फंड से गरीब कल्याण रोजगार योजना के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था और लोगों के कल्याण की योजनाओं को एक नई गति दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नकारात्मक एवं गरीब विरोधी राजनीति की जगह श्री मोदी जी ने सेवा, विकास एवं गरीब-कल्याण के राजनीति की आधारशिला रखी है और पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया है। प्रधानमंत्री जी ने विगत छः वर्षों में इतना काम कर दिखाया है जो कांग्रेस सरकारें 6 दशकों में भी न कर पाई। भारतवर्ष ने विगत 6 वर्षों में एक-एक करके उन समस्याओं का पूर्ण समाधान होते देखा है जो आजादी के 70 सालों से लंबित चल रहे थे चाहे वह धारा 370 व 35A का उन्मूलन हो, ट्रिपल तलाक को ख़त्म करना हो, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना हो या श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण हो।

कोविड-19 के संक्रमण के खिलाफ भारत की लड़ाई को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विश्व को राह दिखाई है। श्री मोदी ने पूरे देश को एकजुट किया है। श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही हैं जिनके एक आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो जाता है चाहे वह जनता कर्फ्यू हो, ताली-थाली बजा कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हो, दीया जलाना हो या कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा। एक ओर प्रधानमंत्री जी ने जहां समय लॉकडाउन लगा कर कोरोना के प्रसार को रोकने और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को इम्प्रूव करने में सफलता पाई, वहीं दूसरी ओर उन्होंने 6 बार मुख्यमंत्रियों से बात की और राहत पैकेजों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाई।

असम के लिए लॉक फॉर वोकल का नारा देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमें असम के बैंबू प्रोडक्ट, टी प्रोडक्ट, पेट्रोलियम रिसोर्सेज, सिल्क उद्योग, जूट प्रोडक्ट इत्यादि पर ध्यान देना है और देश को आत्मनिर्भर बनने में बड़ी भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि असम ने भी कोविड के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है। असम की सर्बानंद सोनोवाल सरकार ने 18 गवर्नमेंट हॉस्पिटल को कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल में तब्दील किया, 5,000 आइसोलेशन बेड, 342 आईसीयू बेड और 230 वेंटिलेटर की व्यवस्था की। साथ ही राज्य सरकार ने 1,980 क्वारंटाइन सेंटर में 89 हजार बेड की भी व्यवस्था की। असम सरकार ने मैसिव कम्युनिटी सर्विलांस के जरिये 33 हजार गाँवों में 2.75 करोड़ लोगों को कवर किया। असम की राज्य सरकार ने 3.51 लाख आर्थिक रूप से गरीब व्यक्तियों को 4,000 रुपये की आर्थिक मदद ही और गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन के अतिरिक्त अपनी ओर से पांच किलो अतिरिक्त अनाज उपलब्ध करवाया। राज्य के 57 लाख परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही राज्य के 4.13 लाख किसानों को भी आर्थिक मदद पहुंचाई गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जन-धन योजना, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गरीबों और किसानों की चिंता की है। मोदी सरकार ने असम के विकास के लिए भी कई कदम उठाये। गोहाटी में एम्स दिया गया। इसके साथ ही भूपेन हजारिका ब्रिज, बोगीबिल ब्रिज, सरायघाट में ब्रह्मपुत्र नदी पर दूसरा पुल, असम गैस क्रेटर प्रोजेक्ट, एअरपोर्ट टर्मिनल, एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीटयूट, बायो रिफाइनरी, बरौनी-गुवाहाटी नेचुरल गैस लिंक इत्यादि जैसी कई योजनाओं पर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों की तस्वीर बदली है और विकास के एक नए युग का आरंभ हुआ है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से 116 जिलों में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की योजना की शुरुआत की है जिससे इस योजना में शामिल हर जिले के कम से कम 25 हजार प्रवासी मजदूरों को रोज़गार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर हम कोरोना और चीन को पीछे धकेलने में लगे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस एंड कंपनी देश के विरोध में खड़ी नजर आ रही है। इतिहास गवाह है कि भारतीय जनता पार्टी हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में देश और सरकार के साथ खड़ी रही जबकि कांग्रेस ने कारगिल के समय भी राजनीति की, कोरोना पर भी राजनीति की और अब चीन के साथ सीमा विवाद पर भी राजनीति कर रही है। जब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो कांग्रेस ने सवाल किया कि लॉकडाउन क्यों लगाया जबकि कांग्रेस शासित प्रदेश प्रधानमंत्री जी की घोषणा के पहले ही लॉकडाउन लगा चुके थे। फिर कांग्रेस की सरकारों ने प्रधानमंत्री जी से लॉकडाउन को एक्सटेंड करने की गुजारिश की। जब हमने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की तो कांग्रेस पार्टी सवाल उठाने लगी कि लॉकडाउन हटा क्यों रहे हो? इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई कि कांग्रेस पार्टी में ही अब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की बात कोई मान नहीं रहा।

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन-सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की है। 8 लाख से अधिक कार्यकर्ता तन-मन-धन से जन-सेवा में जुड़े। उन्होंने 19 करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स, 5 करोड़ से अधिक राशन किट्स और 5 करोड़ से ज्यादा फेस कवर का वितरण किया। डिजिटल तकनीक के माध्यम से पार्टी ने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को एकजुट किया। मैंने स्वयं 150 से अधिक वीडियो कांफ्रेंस के जरिये पार्टी के तमाम जिलाध्यक्षों, सांसदों, मेयर, विधायकों और प्रदेश अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सेवा ही भारतीय जनता पार्टी के लिए संगठन है। हमें एकजुट होकर इस चुनौती का मुकाबला करना है और देश को एक बार पुनः विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसारित करना है।

Back to Top