Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ‘कर्नाटक जन-संवाद’ वर्चुअल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 14/06/2020



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बहुआयामी नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 6 दशकों की खाई को पाटने का काम 6 साल में कर दिखाया है।

***************

जब तक कोविड-19 महामारी से देश जूझ रहा है, तब तक भारतीय जनता पार्टी के लिए सेवा ही संगठन है। हम जनता की सेवा में लगे रहेंगे, कोविड से लड़ेंगे। भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा।

***************

लॉकडाउन के समय पार्टी ने लगभग साढ़े पांच हजार वीडियो कांफ्रेंस कर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जन-सेवा से जोड़ा। ‘फीड द नीडी’ कार्यक्रम के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 19 करोड़ फ़ूड किट वितरित किये और लगभग 5 करोड़ राशन किट का वितरण किया गया। मैं जन-सेवा के व्यापक अभियान के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शत-शत नमन करता हूँ।

***************

मैंने स्वयं 150 वीडियो कांफ्रेंस की और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से 180 घंटे बात की। मुझे इस बात का संतोष है कि मैंने लॉकडाउन की इस अवधि में ही पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, सांसदों और मेयर्स से सीधा संवाद किया।

***************

मुझे इस बात का बहुत दुःख है कि जब देश एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहा था, तब विपक्ष साजिशें रच कर इस लड़ाई को कमजोर करने में लगा था। हमारे लिए दल से बड़ा देश है लेकिन कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों के लिए देश से बड़ा दल है।

***************

मैं कोरोना संकट के समय विपक्ष के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूँ। जब लॉकडाउन लगा तो राहुल गाँधी खड़े हो गए कि लॉकडाउन क्यों लगाया जबकि प्रधानमंत्री जी के लॉकडाउन लगाने से पहले ही पंजाब, महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित प्रदेश लॉकडाउन लगा चुके थे। क्या आपके ही मुख्यमंत्री आपकी बात नहीं मानते राहुल गाँधी जी?

***************

राहुल गाँधी ने एक विदेशी से बातचीत में देश को अपमानित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का डीएनए बदल रहा है, भारत असहिष्णु होता जा रहा है। उलटे चोर कोतवाल को डांटे। हमें इंदिरा गाँधी द्वारा थोपा गया आपातकाल याद है।

***************

राहुल गाँधी जी, आप देश के डीएनए की चिंता मत कीजिये, आप कांग्रेस के बदलते डीएनए की चिंता कीजिये। दुनिया में सबसे ज्यादा सहिष्णु देश यदि कोई है तो वह भारत है।

***************

कांग्रेस को केवल राजनीति और राजनीति ही करनी है। देश हित के मुद्दों से उनका कोई सरोकार नहीं है। यदि कांग्रेस को जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी नहीं आती तो वे हमसे ट्यूशन ले सकते हैं।

***************

विपक्ष में वर्षों तक रहने के बावजूद देश हित के मुद्दे और राष्ट्र की सुरक्षा के सवाल पर हम हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे चाहे वह चीन के साथ लड़ाई की बात हो या पाकिस्तान के साथ लड़ाई की बात।

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज़ादी के बाद 70 वर्षों से चली आ रही हर समस्या का समाधान हुआ है चाहे वह धारा 370 एवं 35A का उन्मूलन हो, श्री राम मंदिर के निर्माण का विषय हो, नागरिकता संशोधन कानून हो या ट्रिपल तलाक का सफाया।

***************

जहां विश्व के बड़े-बड़े देश अपने आप को इस महामारी के सामने असहाय पा रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व, समय पर लॉकडाउन लगाने और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को इम्प्रूव करने के निर्णय से देश ने इसके प्रसार को रोकने में काफी हद तक सफलता पाई है।

***************

पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही हैं जिनकी एक अपील पर पूरा हिंदुस्तान एक हो जाता है चाहे वह जनता कर्फ्यू का पालन हो, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हो, दीया जलाना हो या सेना द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा।

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के माध्यम से गरीबों की सहायता के लिए बड़ा अभियान शुरू किया। 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की गई ताकि देश की अर्थव्यवस्था की गति दुरुस्त रहे।

***************

एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रुपये तक के कोलेटरल फ्री लोन की व्यवस्था हुई जिसमें से अब तक इतने कम समय में ही 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

***************

कृषि के लिए एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है। एपीएमसी के नियमों में परिवर्तन कर किसानों को ‘एक देश, एक बाजार’ से जोड़ा गया है। 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘हर दिन, नया समाधान’ की सोच के साथ प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए कदम उठाये और 4000 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 60 लाख मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया।

***************

बेंगलुरु अर्बन में जहां केवल 594 केस हैं वहीं बेंगलुरु रूरल में केवल 40। बेंगलुरु अर्बन में 264 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि बेंगलुरु रूरल में 25 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह सफलता येदियुरप्पा जी के ‘4 T’ के सूत्र के कारण संभव हुआ है। यह है ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट एवं टेक्नोलॉजी।

***************

जहां केंद्र सरकार ने उद्योगों, किसानों और गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणाएं की हैं, वहीं कर्नाटक सरकार भी 21,000 करोड़ रुपये का इकॉनोमिक पैकेज लेकर आई है जिसके तहत किसानों, गरीबों, मजदूरों और आशा वर्कर्स को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को ‘कर्नाटक जन-संवाद’ वर्चुअल रैली के माध्यम से कर्नाटक की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष श्री नलिन कुमार कटील जी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बीएस येदियुरप्पा जी, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री बी एल संतोष जी और श्री मुरलीधर राव भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने सर्वप्रथम कोरोना संक्रमण के कारण अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और साथ ही इस संकट से जूझ रहे लोगों को ताकत और दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की भी कामना की। उन्होंने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के त्याग, समर्पण और बलिदान को शत-शत नमन किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से हमने पूरी पार्टी को जनता की सेवा में लगाया। मैंने स्वयं 150 वीडियो कांफ्रेंस की और कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से 180 घंटे बात की। मुझे इस बात का संतोष है कि मैंने लॉकडाउन की इस अवधि में ही पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, सांसदों और मेयर्स से सीधा संवाद किया। इसी तरह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों और जिलाध्यक्षों ने भी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संपर्क स्थापित किया। लगभग साढ़े पांच हजार वीडियो कांफ्रेंसिंग के कार्यक्रम हुए। पार्टी के लगभग 8 से 9 लाख कार्यकर्ता पूर्णतः सक्रिय रूप से जनता की सेवा में लगे। ‘फीड द नीडी’ कार्यक्रम के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 19 करोड़ फ़ूड किट वितरित किये और लगभग 5 करोड़ राशन किट का वितरण किया गया। मैं जन-सेवा के व्यापक अभियान के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शत-शत नमन करता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि कर्नाटक जन-संवाद वर्चुअल रैली इस तरह का 19वां कार्यक्रम है। इससे पहले गृह मंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने बिहार, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। रक्षा मंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह जी महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए तो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नितिन गडकरी जी ने मध्य प्रदेश और गुजरात के कार्यकर्ताओं और वहां की जनता से संवाद किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बहुआयामी नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने 6 दशकों की खाई को पाटने का काम 6 साल में कर दिखाया है। 2014 के पहले की स्थिति की आज की स्थिति से तुलना करते हुए कहा कि भारत आज हर मोर्चे पर सफलता की कहानियां लिख रहा है। आज दुनिया का भारत को देखने के नजरिये में बदलाव आया है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जहां विश्व के बड़े-बड़े देश अपने आप को इस महामारी के सामने असहाय पा रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री जी के समय पर लॉकडाउन लगाने और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को इम्प्रूव करने के निर्णय से देश ने इसके प्रसार को रोकने में काफी हद तक सफलता पाई है। संक्रमण के डबल होने की रफ़्तार में कमी आई है, आज भारत में साढ़े चार लाख पीपीई किट का प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है और मास्क एवं वेंटिलेटर की भी कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को साथ लेकर प्रधानमंत्री जी ने संघीय ढांचे को और भी मजबूत किया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के बाद ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ही हैं जिनकी एक अपील पर पूरा हिंदुस्तान एक हो जाता है चाहे वह जनता कर्फ्यू का पालन हो, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हो, दीया जलाना हो या सेना द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर पुष्पवर्षा।

राहत पैकेजों की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1.70 लाख करोड़ रुपये के माध्यम से गरीबों की सहायता के लिए बड़ा अभियान शुरू किया। 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की गई ताकि देश की अर्थव्यवस्था की गति दुरुस्त रहे। एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रुपये तक के कोलेटरल फ्री लोन की व्यवस्था हुई जिसमें से अब तक इतने कम समय में ही 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है। कृषि के लिए एक लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है। एपीएमसी के नियमों में परिवर्तन कर किसानों को ‘एक देश, एक बाजार’ से जोड़ा गया है। 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की सहायता की व्यवस्था की गई है, 3500 करोड़ रुपये प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए आवंटित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘हर दिन, नया समाधान’ की सोच के साथ प्रवासी मजदूरों के कल्याण के लिए कदम उठाये और 4000 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग 60 लाख मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया गया। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने एक आह्वान पर मजदूरों के आंसू पोंछने के लिए कई कदम उठाये। उन्होंने मजदूरों के भोजन, आराम, दवाइयों और घर जाने के लिए गाड़ियों का भी प्रबंध किया।

विपक्ष पर बड़ा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मुझे इस बात का बहुत दुःख है कि जब देश एकजुट होकर कोविड-19 से लड़ रहा था, तब विपक्ष साजिशें रच कर इस लड़ाई को कमजोर करने में लगा था। हमारे लिए दल से बड़ा देश है लेकिन कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों के लिए देश से बड़ा दल है। मैं कोरोना संकट के समय विपक्ष के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूँ। जब लॉकडाउन लगा तो राहुल गाँधी खड़े हो गए कि लॉकडाउन क्यों लगाया जबकि प्रधानमंत्री जी के लॉकडाउन लगाने से पहले ही पंजाब, महाराष्ट्र जैसे कांग्रेस शासित प्रदेश लॉकडाउन लगा चुके थे। क्या आपके ही मुख्यमंत्री आपकी बात नहीं मानते राहुल गाँधी जी? जब राहुल गाँधी लॉकडाउन को हटाने की मांग कर रहे थे तो प्रधानमंत्री जी के साथ बैठक में कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन को एक्सटेंड करने की मांग कर रहे थे। किस दुनिया में रहते हैं राहुल गाँधी? क्या उनके ही मुख्यमंत्रियों को उन पर विश्वास नहीं है?

विपक्ष पर हमले की धार को और तेज करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष में वर्षों तक रहने के बावजूद देश हित के मुद्दे और राष्ट्र की सुरक्षा के सवाल पर हम हमेशा सरकार के साथ खड़े रहे चाहे वह चीन के साथ लड़ाई की बात हो या पाकिस्तान के साथ लड़ाई की बात। यह जानते हुए भी कि पंडित नेहरू की नीतियों के कारण चीन ने क्या किया और भारत को क्या-क्या नुकसान उठाने पड़े, हम देश हित के लिए सरकार के साथ खड़े रहे लेकिन जब कारगिल की लड़ाई हुई तो कांग्रेस राजनीति करने लगी। जब देश पाकिस्तान से लड़ रहा था तो कांग्रेस राज्य सभा का सत्र बुलाने की मांग कर रही थी। जब सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई तो कांग्रेस उससे नदारद रही। मतलब साफ है कि कांग्रेस को केवल राजनीति और राजनीति ही करनी है। देश हित के मुद्दों से उनका कोई सरोकार नहीं है। यदि कांग्रेस को जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभानी नहीं आती तो वे हमसे ट्यूशन ले सकते हैं।

राहुल गाँधी के वीडियो कांफ्रेंस पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी ने एक विदेशी से बातचीत में देश को अपमानित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का डीएनए बदल रहा है, भारत असहिष्णु होता जा रहा है। उलटे चोर कोतवाल को डांटे। हमें इंदिरा गाँधी द्वारा देश पर थोपा गया आपातकाल याद है जब लाखों लोगों को अकारण जेल की काल कोठरी में डाल दिया गया था। यह गौतम बुद्ध और स्वामी विवेकानंद की धरती है, वसुधैव कुटुंबकम हमारा आदर्श रहा है और दुनिया में जब भी किसी को समस्या हुई है तो भारत की पुण्य भूमि ने ही सबको पनाह दी है। राहुल गाँधी जी, आप देश के डीएनए की चिंता मत कीजिये, आप कांग्रेस के बदलते डीएनए की चिंता कीजिये।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धारा 370 एवं 35A के उन्मूलन, श्री राम मंदिर के निर्माण, नागरिकता संशोधन कानून और ट्रिपल तलाक का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज़ादी के बाद 70 वर्षों से चली आ रही हर समस्या का समाधान हुआ है। धारा 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर में विकास का नया सबेरा हुआ है। किसानों और छोटे व्यापारियों के हित की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी ने RCEP में शामिल होने से इनकार कर दिया। अब भारत के हिसाब से RCEP की नीतियाँ बनाने की बात हो रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने आजादी के बाद पहली बार गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे खोले। 70 के दशक से 2013 तक जहां देश के केवल पौने तीन करोड़ लोगों के पास ही बैंक अकाउंट था, वहीं मोदी सरकार के 6 सालों के शासन में ही आज देश के 38.79 करोड़ लोगों के पास अपना बैंक अकाउंट है। कोविड-19 के समय देश की गरीब महिलाओं को तीन महीने का मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जा रहा है, लगभग 20 लाख महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी गई है। 8.74 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान की अग्रिम क़िस्त दी जा चुकी है। स्वच्छ भारत अभियान की पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई है। लगभग 10 करोड़ से अधिक टॉयलेट्स का निर्माण कराया गया। पहले जहां देश का 38% हिस्सा ही ओडीएफ था, आज पूरा देश शत प्रतिशत ओडीएफ है। लगभग 2.62 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई और आयुष्मान भारत के तहत देश के 50 करोड़ लोगों को सालाना पांच लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। अब तक एक करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान भारत से लाभान्वित हो चुके हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जहां दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे शहर कोरना का भीषण प्रकोप झेल रहे हैं, वहीं बेंगलुरु में मुख्यमंत्री श्री बीएस येदियुरप्पा जी ने कोरोना को रोकने में बड़ी सफलता पाई है। बेंगलुरु अर्बन में जहां केवल 594 केस हैं वहीं बेंगलुरु रूरल में केवल 40 पॉजिटिव केस हैं। बेंगलुरु अर्बन में 264 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि बेंगलुरु रूरल में 25 मरीज ठीक हो चुके हैं। बेंगलुरु में यह सफलता येदियुरप्पा जी के ‘4 T’ के सूत्र के कारण संभव हुआ है। यह है ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट एवं टेक्नोलॉजी। कर्नाटक सरकार की दसोहा हेल्पलाइन की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है जहाँ एक कॉल पर प्रवासी मजदूरों को भोजन से लेकर हर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने लैंड रिफॉर्म्स की अच्छी नीति बनाई है। जहां केंद्र सरकार ने उद्योगों, किसानों और गरीबों के लिए राहत पैकेज की घोषणाएं की हैं, वहीं कर्नाटक सरकार भी 21,000 करोड़ रुपये का इकॉनोमिक पैकेज लेकर आई है जिसके तहत किसानों, गरीबों, मजदूरों और आशा वर्कर्स को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।कर्नाटक सरकार ने कोविड से लड़ने के लिए 5000 करोड़ रुपये का अलग से फंड आवंटित किया है।

श्री नड्डा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश को दोहराते हुए कहा कि जब तक कोविड-19 महामारी से देश जूझ रहा है, तब तक भारतीय जनता पार्टी के लिए सेवा ही संगठन है। हम जनता की सेवा में लगे रहेंगे, कोविड से लड़ेंगे। भारत जीतेगा, कोरोना हारेगा। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता केंद्र के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहेगा।

Back to Top