Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा ‘मध्य प्रदेश जन संवाद’ वर्चुअल रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 25/06/2020



आज के मीडिया रिपोर्ट्स हैरान और आश्चर्यचकित करने वाले हैं। रिपोर्ट्स से पता चला है कि 2005-06 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना दूतावास ने कांग्रेस पार्टी को 90 लाख रुपये का डोनेशन दिया था। इस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी हैं और मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, राहुल गाँधी इसके सदस्य हैं।

***********************

कहा गया है कि चीनी दूतावास से फंड लेने के बाद राजीव गाँधी फाउंडेशन ने रिसर्च के माध्यम से फ्री ट्रेड की वकालत की। ये है कांग्रेस पार्टी और चीन का गुपचुप रिश्ता।

***********************

देश यह जानना चाहता है कि राजीव गाँधी फाउंडेशन को किस बात के पैसे दिए गए थे? देश के लिए कांग्रेस पार्टी ने इसके एवज में क्या स्टडीज कराई, वह भी देश जानना चाहता है।

***********************

चीन से डोनेशन कांग्रेस पार्टी ले, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी समझौता करे, चीन के सामने आत्मसमर्पण भी कांग्रेस की सरकार करे और उलटे वही राष्ट्रभक्ति का पाठ भी पढ़ाने चले, आखिर ऐसा ढोंग ये लोग लाते कहाँ से हैं!

***********************

कांग्रेस ने गलवान के विषय पर जिस निम्न स्तर की राजनीति की और देश को गुमराह किया, उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूँ। एक परिवार की गलती के कारण हमारा लगभग 43,000 किमी का भू-भाग चला गया। ऐसे परिवार और ऐसी पार्टी को देश की सुरक्षा पर बोलने का कोई नैतिक हक़ नहीं है।

***********************

45 वर्ष पूर्व इंदिरा गाँधी द्वारा थोपा गया आपातकाल देश के प्रजातंत्र पर किया गया सबसे बड़ा कुठाराघात था जब लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए इंदिरा गाँधी ने 1.40 लाख लोगों को अकारण ही जेल की काल-कोठरियों में बंद कर दिया था।

***********************

आपातकाल के दौरान न्यायालय की आवाज कुंद कर दी गई, प्रेस का गला घोंटा गया और लोगों को असंख्य यातनाएं दी गई। देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले लोकतंत्र के सभी सेनानियों को आज मैं नमन करता हूँ।

***********************

मैं आज एक बार पुनः यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि जनता द्वारा नकारा जा चुका एक अकेला शाही राजवंश पूरा विपक्ष नहीं हो सकता। कांग्रेस की नीति और नीयत से पता चलता है कि वह अपनी निम्न स्तर की राजनीति के कारण राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर भी आमादा हो जाती है।

***********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रुपये की आत्मनिर्भर भारत अभियान और 1.70 लाख करोड़ की गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देश के विकास को एक नई दिशा और दृष्टि दी है।

***********************

50,000 करोड़ रुपये की गरीब कल्याण रोजगार योजना से मध्य प्रदेश के भी 24 जिले जुड़े हैं और इन प्रत्येक जिले से 25000 प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

***********************

मध्य प्रदेश में लगभग 14,000 रुपये की राशि से मेट्रो परियोजना पर काम हो रहा है तो 5,987 किमी लंबे राजमार्ग पर भी काम हो रहा है। जबलपुर – सागर – ग्वालियर – ओरछा बाईपास और 3,800 करोड़ रुपये की लागत से मोहनपुरा सिंचाई परियोजना पर भी काम चल रहा है।

***********************

श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ मध्य प्रदेश की लड़ाई काफी सराहनीय रही है। उन्होंने काफी कम समय में ही कोविड पर बहुत हद तक काबू पाया है, इंदौर इसका उदाहरण है।

***********************

सच्चे अर्थों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत छः वर्षों में इतने काम किये जितने बीते छः दशकों में भी नहीं हुए थे। उन सभी समस्याओं का समाधान हुआ जिसकी कल्पना भी नहीं की गई थी चाहे वह धारा 370 एवं 35A का उन्मूलन हो, ट्रिपल तलाक को ख़त्म करना हो, श्री राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करना हो या नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना।

***********************

कोरोना काल में कांग्रेस का रवैया एक गैर-जिम्मेदाराना विपक्ष का रहा है। कांग्रेस पार्टी के सोचने का स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि अब वह विपक्ष की भूमिका भी सही तरीके से नहीं निभा पा रही। देश में तो अनलॉक की प्रक्रिया शुरू है लेकिन कई राजनीतिक पार्टियां अभी भी लॉकडाउन की स्थिति में ही है।

***********************

पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के समय जन-सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। संक्रमण काल में भारतीय जनता पार्टी के लिए ‘जन-सेवा’ ही संगठन है। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेशों को देश के 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचाना है।

***********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता ही रहेगा।

***********************

राजनीति में बोल्ड फैसला लेने और सही फैसले के साथ खड़ा होने के लिए जिगर चाहिए जो श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दिखाया है। वे सदैव सच्चाई के साथ खड़े रहे। मैं श्री सिंधिया को विश्वास दिलाता हूँ कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी में ये हमेशा महसूस होगा कि वे सही जगह आये हैं।

*******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘मध्य प्रदेश जन-संवाद’ वर्चुअल रैली को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से एकजुट होकर देश की प्रगति और विकास का वाहक बनने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की छः वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कांग्रेस की अकर्मण्यता को लेकर भी उसके नेताओं पर जोरदार प्रहार किया। पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नरेन्द्र तोमर एवं राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा, प्रदेश में कैबिनेट मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता, पदाधिकारी एवं लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रदेश के लोग भी जुड़े।

गलवान घाटी में चीन से लोहा लेते शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आज की कई मीडिया रिपोर्टों से सामने आई सच्चाई और एक राज के खुलासे से मैं हैरान और आश्चर्यचकित हूँ। मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि 2005-06 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना के दूतावास ने कांग्रेस पार्टी को 90 लाख रुपये का फंड दिया था। इसके बाद राजीव गाँधी फाउंडेशन ने रिसर्च के माध्यम से फ्री ट्रेड की वकालत की और इसे आगे बढ़ाया। ये है कांग्रेस पार्टी और चीन का गुपचुप रिश्ता। देश यह जानना चाहता है कि राजीव गाँधी फाउंडेशन को किस बात के पैसे दिए गए थे? देश के लिए कांग्रेस पार्टी ने इसके एवज में क्या स्टडीज कराई, वह भी देश जानना चाहता है। कांग्रेस की इस हकीकत से पता चलता है कि भ्रष्टाचार के कितने रूप होते हैं, कितने तरीके होते हैं और लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए किस तरह साजिशें रची जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस राजीव गाँधी फाउंडेशन की चेयरपर्सन सोनिया गाँधी हैं और इसके सदस्य मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम, राहुल गाँधी जैसे कांग्रेस के नेता हैं। चीन से डोनेशन कांग्रेस पार्टी ले, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ कांग्रेस पार्टी समझौता करे, चीन के सामने आत्मसमर्पण करने का काम भी कांग्रेस की सरकार करे और उलटे वही राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाने चले, आखिर ऐसा ढोंग ये लोग लाते कहाँ से हैं!

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने गलवान के विषय पर जिस निम्न स्तर की राजनीति की और देश को गुमराह करने का प्रयास किया, उसकी मैं कड़ी निंदा करता हूँ। उन्होंने कहा कि देश को याद है कि डोकलाम के समय जब हमारे जांबाज जवान सीमा पर चीनी सैनिकों के सामने सीना ताने खड़े थे, तब रात के अँधेरे में राहुल गाँधी चुपके-चुपके चीनी राजदूत से मुलाक़ात कर रहे थे। इस मुलाक़ात की जानकारी भी कांग्रेस पार्टी द्वारा देश से छिपाई गई लेकिन चीनी दूतावास ने ही तस्वीरें जारी कर कांग्रेस पार्टी की पोल खोल दी थी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक परिवार की गलती के कारण हमारा लगभग 43,000 किमी का भू-भाग चला गया। ऐसे परिवार और ऐसी पार्टी को देश की सुरक्षा पर बोलने का कोई नैतिक हक़ नहीं है। ये वही लोग हैं जो चीन से फंड लेते हैं और उनके लिए वैसे स्टडीज प्रकाशित करवाते हैं जिसमें देश का हित नहीं होता और आज वही लोग चीन के खिलाफ खड़े होने का ढोंग रचते हैं।

45 वर्ष पूर्व कांग्रेस शासन काल में इंदिरा गाँधी द्वारा देश पर थोपे गए आपातकाल को याद करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आपातकाल देश के प्रजातंत्र पर किया गया सबसे बड़ा कुठाराघात था जब लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करते हुए इंदिरा गाँधी ने 1.40 लाख लोगों को अकारण ही जेल की काल-कोठरियों में बंद कर दिया था। न्यायालय की आवाज कुंद कर दी गई, प्रेस का गला घोंटा गया। देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले लोकतंत्र के सभी सेनानियों को आज मैं नमन करता हूँ। आज उनके संघर्षों के बल पर ही हमारे प्रजातंत्र की नींव इतनी मजबूत है।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मैंने कल भी कुछ विषयों को देश की जनता के सामने रखा था। मैं आज एक बार पुनः यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि जनता द्वारा नकारा जा चुका एक अकेला शाही राजवंश पूरा विपक्ष नहीं हो सकता। गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष के विषय पर जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी तो तमाम विपक्षी पार्टियों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रहित के मुद्दे पर प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व अपना समर्थन दिया था लेकिन केवल एक परिवार बेबुनियाद सवाल उठाता रहा है, इसी से उस परिवार की नीति और नीयत का पता चलता है जब वह अपनी निम्न स्तर की राजनीति के कारण राष्ट्र की सुरक्षा से खिलवाड़ करने पर भी आमादा हो जाती है।

कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सराहना करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश और दुनिया को एक नई राह दिखाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 6 बार मुख्यमंत्रियों से बात की और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। लॉकडाउन के दौरान मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने पर विशेष काम किया गया जिसके कारण आज भारत की लड़ाई की पूरी दुनिया में तारीफ़ हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 20 लाख करोड़ रुपये की आत्मनिर्भर भारत अभियान और 1.70 लाख करोड़ की गरीब कल्याण योजना के माध्यम से देश के विकास को एक नई दिशा और दृष्टि दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान 20 करोड़ महिला जन-धन खाताधारकों के अकाउंट में 500 रुपये की तीन किस्तें दी गई, 8.70 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अग्रिम क़िस्त दी गई, 8 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर मुफ्त में उपलब्ध कराये गए। इसी तरह मध्य प्रदेश में भी 72 लाख गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर मुफ्त में उपलब्ध कराये गए, 66 लाख महिला जन-धन खाता धारकों के एकाउंट में आर्थिक सहायता पहुंचाई गई और 72 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अग्रिम आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही, आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत केंद्र सरकार ने एमएसएमई के लिए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था की गई तो कृषिगत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। मनरेगा के लिए 40,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त व्यवस्था की गई और नियमों में सुधार किया गया ताकि प्रवासी मजदूरों का इसका अधिकतम लाभ मिल सके।

भाजपा अध्यक्ष ने गरीब कल्याण रोजगार योजना की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा कि इससे मध्य प्रदेश के भी 24 जिले जुड़े हैं और इन प्रत्येक जिले से 25000 प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार के लिए 50,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। उन्होंने मध्य प्रदेश के लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जी की अपील ‘वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल’ को आत्मसात करने की अपील की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि इससे अब तक 1.20 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं और भारत सरकार अब तक इस पर लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च कर चुकी है। इसी तरह, मध्य प्रदेश में भी आयुष्मान भारत से लाखों लोगों को लाभ पहुंचा है। मध्य प्रदेश में विकास कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में लगभग 14,000 रुपये की राशि से मेट्रो परियोजना पर काम हो रहा है तो 5987 किमी लंबे राजमार्ग पर भी काम हो रहा है। जबलपुर – सागर – ग्वालियर – ओरछा बाईपास पर काम चल रहा है। इसी तरह 3800 करोड़ रुपये की लागत से मोहनपुरा सिंचाई परियोजना पर भी काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ मध्य प्रदेश की लड़ाई काफी सराहनीय रही है। इंदौर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि श्री शिवराज जी ने काफी कम समय में ही कोविड पर काबू पाया है।

श्री नड्डा ने कहा कि सच्चे अर्थों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विगत छः वर्षों में इतने काम किये जितने बीते छः दशकों में भी नहीं हुए थे। आजाद भारत ने पहली बार उन समस्याओं का समाधान होते देखा जिसकी आज तक किसी ने कल्पना भी नहीं की थी चाहे वह धारा 370 एवं 35A का उन्मूलन हो, ट्रिपल तलाक को ख़त्म करना हो, श्री राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करना हो या नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र के हित में RCEP में शामिल होने से इनकार कर दिया। मोदी सरकार ने UAPA, NIA, POCSO जैसे एक्ट को इम्प्लीमेंट कर आतंकवाद और बालिकाओं के साथ होने वाले अत्याचार पर नकेल कसने का काम किया।

कांग्रेस पर हमलावर होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस का रवैया एक गैर-जिम्मेदाराना विपक्ष की रहा है। कांग्रेस पार्टी के सोचने का स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि अब वह विपक्ष की भूमिका भी सही तरीके से नहीं निभा पा रही। इतिहास गवाह है कि जब-जब देश संकट में आया, हमने हमेशा सरकार का साथ दिया और हम देश के साथ खड़े रहे चाहे चीन के साथ 1962 की लड़ाई हो या पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 की लड़ाई जबकि कारिगिल, कोरोना और गलवान घाटी के संघर्ष के दौरान कांग्रेस हमेशा देश के खिलाफ खड़ी नजर आई। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता जिन विषयों को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछते हैं, उसका पालन तो कांग्रेस शासित प्रदेश ही नहीं करते।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के समय जन-सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस कठिन काल में 19 करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स, 5 करोड़ से अधिक राशन किट्स और पांच करोड़ से अधिक फेस कवर बांटे। इसी तरह मध्य प्रदेश में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने 3 करोड़ से अधिक फ़ूड पैकेट्स, 30 लाख राशन किट्स और 70 लाख से अधिक फेस कवर का वितरण किया। मैं इसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि देश में तो अनलॉक की प्रक्रिया शुरू है लेकिन कई राजनीतिक पार्टियां अभी भी लॉकडाउन की स्थिति में ही है। आज की रैली भारतीय जनता पार्टी की 45वीं वर्चुअल रैली है। मैंने स्वयं लगभग 150 वीडियो कांफ्रेंस कर पार्टी के सभी सांसदों, मेयर, जिलाध्यक्षों तथा राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर संगठन के सभी पदाधिकारियों से बात की है। लॉकडाउन में विभिन्न स्तर पर पार्टी ने लगभग 5000 से अधिक वीडियो कांफ्रेंस कर बूथ-स्तर तक पार्टी को एक्टिवेट कर जन-सेवा में झोंकने का कार्य किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संक्रमण काल में भारतीय जनता पार्टी के लिए ‘जन-सेवा’ ही संगठन है। हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेशों को देश के 10 करोड़ परिवारों तक पहुंचाना है और लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करते हुए देश को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकास के पथ पर और गतिशील करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता ही रहेगा।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भारतीय जनता पार्टी परिवार में स्वागत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राजनीति में बोल्ड फैसला लेने और सही फैसले के साथ खड़ा होने के लिए जिगर चाहिए जो श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने दिखाया है। वे सदैव सच्चाई के साथ खड़े रहे। राज्य सभा सांसद के रूप में चुने जाने के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में विकास के एजेंडे को छोड़ कर भ्रष्टाचार और कमीशन का एजेंडा डेवलप कर लिया था जिसका श्री सिंधिया ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं श्री सिंधिया को विश्वास दिलाता हूँ कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी में ये हमेशा महसूस होगा कि वे सही जगह आये हैं।

Back to Top