भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बिहार के 11 जिले अरवल, नवगछिया, भागलपुर, सहरसा, शिवहर, लखीसराय, गोपालगंज, समस्तीपुर, सिवान, औरंगाबाद और सासाराम के नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालयों का उद्घाटन किया
**************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध हैं, उनका बिहार से विशेष लगाव भी है, इसलिए उन्होंने बिहार के विकास पर विशेष ध्यान दिया है और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विकास की प्रधानमंत्री जी की सोच को जमीन पर उतारा है
**************
श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पुनः एनडीए की सरकार का गठन हो, इसके लिए हमें एकजुट होकर काम करना है। जीत हमारी निश्चित है
**************
भारतीय जनता पार्टी ‘विकास’ की पर्यायवाची बन गई है। विकास का दूसरा नाम भाजपा है। सबको साथ लेकर चलना, सबको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और देश को हमेशा आगे रख कर काम करना ही भारतीय जनता पार्टी की नीति है
**************
कांग्रेस, राजद और इनकी सहयोगी पार्टियों के लिए उनका वोट बैंक और परिवार पहले आता है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश सबसे पहले आता है
**************
किसी भी संगठन को चलाने के लिए पांच ‘क’ अर्थात् कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और इन सब गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्यालय की जरूरत होती है जिस सपने को साकार करने की पहल हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने की थी
**************
आज मुझे यह कहते हुए गर्व और ख़ुशी का अनुभव हो रहा है कि देश के 590 जिलों में कार्यालय के लिए जमीन के खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिसमें 487 जिलों में भाजपा कार्यालयों का निर्माण हो चुका है। बाकी जिलों में जमीन खरीद की प्रक्रिया जारी है
**************
बिहार प्रदेश में भी 45 जिलों में से 36 जिले में जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है जिसमें से 11 जिलों में पार्टी कार्यालय का निर्माण हो चुका है जिसका आज उद्घाटन हो रहा है। अगले दो महीने में छः तथा इस वर्ष के अंत तक 13 और भाजपा जिला कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा
**************
हमारे लिए कार्यालय केवल एक ढांचा नहीं है बल्कि काम करने का मंदिर है। ये जिला कार्यालय भाजपा की जड़ों को और मजबूत करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे, ऐसा मेरा विश्वास है
**************
भारतीय जनता पार्टी विचारधारा, संगठन और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की बुनियाद पर खड़ी पार्टी है जिसके लिए हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ होता है जबकि बाकी पार्टियां वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद के आधार पर चलती हैं
**************
देश में मौजूद बाकी सभी राजनीतिक दलों के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि हमारे लिए पार्टी ही परिवार है। बाकी सभी पार्टियों में एक ही परिवार के लोगों के लिए नारे लगाने पड़ते हैं, वहां कार्यकर्ताओं को आज भी गुलामी की अनुभूति होती है
**************
यदि हिंदुस्तान में सर्व-समावेशी विचारधारा किसी पार्टी की है, साथ ही, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक यदि किसी पार्टी की स्वीकार्यता है तो वह है भारतीय जनता पार्टी
**************
मुंह से बोलने और काम करने में बहुत बड़ा अंतर होता है। कांग्रेस के पास कई बार मौके आये लेकिन उन्होंने कभी भी धारा 370 और 35A को हटाने का नहीं सोचा यद्यपि यह अस्थायी ही था
**************
यह भारतीय जनता पार्टी है जिसने विचारधारा की लड़ाई लड़ी और जब दोनों सदनों में हमारी बहुमत आई तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही झटके में धारा 370 और 35A को धाराशायी कर दिया
**************
हमने खुद ही सामाजिक कुरीतियों को ख़त्म करने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ट्रिपल तलाक को बैन कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है
**************
चाहे इस बार का आम बजट हो या अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार की पहल, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम ‘मजबूत भारत’ के निर्माण की ओर अग्रसर हो रहे हैं
**************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की एक अलग और नई पहचान मिली है और विश्व के कोने-कोने में भारत का डंका बज रहा है। किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने RCEP को ना कहा
**************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बिहार प्रदेश भाजपा मुख्यालय, पटना में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बिहार के 11 जिले अरवल, नवगछिया, भागलपुर, सहरसा, शिवहर, लखीसराय, गोपालगंज, समस्तीपुर, सिवान, औरंगाबाद और सासाराम के नवनिर्मित भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन किया और इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में भारी संख्या में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राज्य, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री सौदान सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा संसद श्री सीपी ठाकुर, बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता श्री प्रेम कुमार, बिहार सरकार में मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री राधामोहन सिंह और सांसद श्री आर के सिन्हा के साथ कई भाजपा सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विश्व को लोकतंत्र का संदेश देने वाली बिहार की पावन धरा को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपने जन्मस्थान आना मेरे लिए बहुत ही भावनात्मक और अनमोल पल है। जिस धरती ने लोकतंत्र की नींव रखी, महात्मा बुद्ध, भगवान् महावीर और सम्राट अशोक के माध्यम से दुनिया को शांति का संदेश दिया, चाणक्य के रूप में कूटनीति और अर्थशास्त्र की नई परिभाषा दी, चंद्रगुप्त मौर्य के रूप में जो गौरव और वैभव दिया और धर्मोत्थान की जननी भी जो धरती रही, ऐसी महान भूमि को मैं शत-शत नमन करता हूँ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धेय जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन ने मुझे राजनीतिक दृष्टि दी और अन्याय के खिलाफ लड़ने की ताकत दी। उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश कार्यालय से मेरा विशेष संबंध रहा है। मैं यहाँ की मिट्टी में पला-बढ़ा हूँ। आज मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि आज यहीं से मुझे प्रदेश के 11 नवनिर्मित कार्यालयों के उद्घाटन का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए पांच ‘क’ अर्थात् कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और इन सब गतिविधियों को संचालित करने के लिए कार्यालय की जरूरत होती है। हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने हर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय की कल्पना की और इसे साकार करने की पहल की। आज मुझे यह कहते हुए गर्व और ख़ुशी का अनुभव हो रहा है कि देश के 590 जिलों में कार्यालय के लिए जमीन के खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिसमें 487 जिलों में भाजपा कार्यालयों का निर्माण हो चुका है। बाकी जिलों में जमीन खरीद की प्रक्रिया जारी है। इसी तरह बिहार प्रदेश में भी 45 जिलों में से 36 जिले में जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी हो गई है जिसमें से 11 जिलों में पार्टी कार्यालय का निर्माण हो चुका है जिसका आज उद्घाटन हो रहा है। अगले दो महीने में छः और जिलों में कार्यालयों का निर्माण हो जाएगा और इस वर्ष के अंत तक 13 और भाजपा जिला कार्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कार्यालय केवल एक ढांचा नहीं है बल्कि काम करने का मंदिर है। ये कार्यालय मॉडर्न फैसिलिटी से सुसज्जित हैं जहां लाइव वीडियो – ऑडियो कांफ्रेंसिंग, ई-लाइब्रेरी, कांफ्रेंस रूम, मीटिंग रूम और रिसेप्शन की सुविधा है। मैं बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ और विश्वास व्यक्त करते हुए कहना चाहता हूँ कि ये जिला कार्यालय भाजपा की जड़ों को और मजबूत करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विचारधारा, संगठन और कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम की बुनियाद पर खड़ी पार्टी है जिसके लिए हमेशा ‘नेशन फर्स्ट’ होता है। देश में मौजूद बाकी सभी राजनीतिक दलों के लिए परिवार ही पार्टी है जबकि हमारे लिए पार्टी ही परिवार है। बाकी सभी पार्टियों में एक ही परिवार के लोगों के लिए नारे लगाने पड़ते हैं, वहां कार्यकर्ताओं को आज भी गुलामी की अनुभूति होती है। बाकी पार्टियां वंशवाद, जातिवाद और परिवारवाद के आधार पर चलती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता, संगठन और विचारधारा के आधार पर आगे बढ़ती है। भाजपा के कार्यकर्ता विचारधारा की विशेष कार्यसंस्कृति से संस्कारित होते हैं, इसलिए हमें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। यदि हिंदुस्तान में सर्व-समावेशी विचारधारा किसी पार्टी की है और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक किसी पार्टी की स्वीकार्यता है तो वह है भारतीय जनता पार्टी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुंह से बोलने और काम करने में बहुत बड़ा अंतर होता है। कांग्रेस के पास कई बार मौके आये, वर्षों तक केंद्र में उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार रही लेकिन उन्होंने कभी भी धारा 370 और 35A को हटाने का नहीं सोचा यद्यपि यह अस्थायी ही था। यह भारतीय जनता पार्टी है जिसने विचारधारा की लड़ाई लड़ी और जब दोनों सदनों में हमारी बहुमत आई तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही झटके में धारा 370 और 35A को धाराशायी कर दिया जिसके सूत्रधार बने हमारे गृह मंत्री श्री अमित शाह जी। धारा 370 के हटने से सबसे अधिक खुश जम्मू-कश्मीर की जनता है। कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सत्ता की मलाई खाती रही लेकिन जम्मू-कश्मीर को विकास से वंचित रखा। न आदिवासियों के पास पूरे अधिकार थे, न ही दलितों को राज्य में उचित स्थान मिला और न ही गुर्जर-बकरवाल समुदाय को उनका हक ही मिल पाया। यहाँ तक कि यहाँ रहने वाले शरणार्थियों को राज्य का नागरिक तक नहीं माना गया। भारत के 100 से अधिक कानून जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं होते थे। धारा 370 और 35A के हटने से इन सभी असमानताओं का अंत हुआ है और राज्य में विकास के एक नए युग की शुरुआत हुई है। जम्मू-कश्मीर में अब तक जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, वे या तो जेल में रहेंगे या बेल पर। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में बीडीसी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें 80 सीटों पर भाजपा की विजय हुई जबकि कांग्रेस महज एक सीट ही जीत पाई। हर सीट पर चुनाव हुआ और 90% से अधिक वोटिंग हुई। कुछ जगहों पर तो शत-प्रतिशत मतदान हुआ। ये सिद्ध करता है कि जम्मू-कश्मीर की लोकतंत्र में कितनी आस्था और हिंदुस्तान के साथ कितना प्यार है।
श्री नड्डा ने कहा कि हमने खुद ही सामाजिक कुरीतियों को ख़त्म करने का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ट्रिपल तलाक को बैन कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इनकी सहयोगी पार्टियों के लिए उनका वोट बैंक और परिवार पहले आता है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश सबसे पहले आता है। चाहे इस बार का आम बजट हो या अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार की पहल, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम ‘मजबूत भारत’ के निर्माण की ओर अग्रसर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की एक अलग और नई पहचान मिली है और विश्व के कोने-कोने में भारत का डंका बज रहा है। किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने RCEP को ना कहा। आज पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अभूतपूर्व आदर और सम्मान मिल रहा है। यह सम्मान देश के 130 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है।
श्री नड्डा ने कहा कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए विकास की नित-नई कहानियां लिख रहा है। भाजपा-जदयू-लोजपा ने बिहार की विकासवादी छवि सृजित की है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बिहार से विशेष लगाव है, इसलिए उन्होंने बिहार के विकास पर विशेष ध्यान दिया है और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने विकास की प्रधानमंत्री जी की सोच को जमीन पर उतारा है। बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में लाखों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पुनः एनडीए की सरकार का गठन हो, इसके लिए हमें पूरा जोर लगाना है। जीत हमारी निश्चित है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अलग-अलग कहानियां बनायेंगे, विपक्ष हमें भटकाने की कोशिश करेगा लेकिन हमें इस पर ध्यान दिए बगैर बिहार के विकास के लिए और पुनः एनडीए की सरकार बनाने के लिए काम करना है।
श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘विकास’ की पर्यायवाची बन गई है। विकास का दूसरा नाम भाजपा है। सबको साथ लेकर चलना, सबको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और देश को हमेशा आगे रख कर काम करना भारतीय जनता पार्टी की नीति है। उन्होंने कहा कि राजनीति कोई पार्ट टाइम जॉब नहीं है, बल्कि यह निरंतर रूप से जन-कल्याण और देश-सेवा करने का गंभीर कार्य है। भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री मिलती है तो भारत मजबूत होता है, देश सशक्त बनता है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि कई बार काम करते-करते कार्यकर्ताओं को चिंता होती है कि मेरा क्या होगा? मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि आप समर्पित भाव से पार्टी के लिए काम कीजिये। पार्टी आगे बढ़ेगी तो कार्यकर्ता भी निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे। यदि हमें देश को आगे बढ़ाना है, विश्वगुरु के पद पर पुनः प्रतिष्ठित करना है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है तो हमें भाजपा की जड़ों को और मजबूत बनाना होगा।