Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भाजपा के 40वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम दिए गए संदेश के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 06/04/2020



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को भाजपा के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर पार्टी के नए झंडे का झंडारोहण किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम अपना संदेश जारी किया। उन्होंने पार्टी के मनीषी संस्थापकों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चण भी किया।

****************

श्री नड्डा ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के इस 40वें स्थापना दिवस को हम कोरोना से लड़ने के लिए समर्पित करते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ‘अंत्योदय’, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ और ‘सांस्कृतिक राष्ट्रवाद’ की विचारधारा को अक्षुण्ण रखते हुए वैश्विक कोरोना संकट की इस घड़ी में सेवा भाव से निरंतर कार्य करते हुए आम जन की सेवा की अपील की।

****************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज जब समग्र देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना के संक्रमण से लड़ रहा है, तब संकट की इस घड़ी में मैं पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करना चाहता हूँ कि पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए इस लड़ाई को लड़ें और इसमें विजय प्राप्त करें।

****************

श्री नड्डा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूं कि आपने जो 5 आग्रह किए हैं, भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनका अक्षरशः पालन करेगा।

****************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं समस्त कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री जी के इन पंच-आग्रह को पूरा करने की अपील करता हूँ: जरूरतमंदो को अविरत राशन, 5-7 लोगों हेतु फेस-कवर का प्रबंध, नर्स, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, बैंक, पोस्ट ऑफिस एवं आवश्यक सेवाओं में जुटे कर्मचारियों को अलग- अलग धन्यवाद ज्ञापन, आरोग्य सेतु एप का अधिकतम डाऊनलोड और 40 लोगों को PM-CARES फंड में योगदान के लिए प्रेरित करना

****************

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूँ कि हम उनके बताये रास्ते पर पूरी ताकत से आगे बढ़ेंगे और कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त करेंगे। हम उन्हें यह भी विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी पार्टी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती देने और पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगें।

****************

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को हमने कुछ कार्यक्रम दिए हैं, पार्टी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में रहते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए उन सारे कार्यक्रमों को करें और कोरोना से देश को निबटने में अपनी भूमिका निभाएं। मुझे विश्वास है कि पार्टी कार्यकर्ता एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में समाज सेवा में जुटेंगे, जन-सेवा में जुटेंगे और निस्संदेह इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।

****************

श्री नड्डा ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर मैं देश के करोड़ों करोड़ पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूँ, उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ कि वे इसी तरह से जन सेवा और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं भारत के विकास के लिए कृतसंकल्पित होकर कार्य करते रहें।

****************

भारतीय जनता पार्टी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के कार्यालय सचिव श्री महेंद्र पांडेय ने झंडोत्तोलन किया और श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

****************

Back to Top