Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हरियाणा के सिरसा में आयोजित ‘प्रगति रैली’ में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 08/03/2020



केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का उद्देश्य है गाँव, गरीब, किसान, वंचित, दलित और पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाए.

*******************

केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार इस बात के लिए समर्पित हैं कि हरियाणा का विकास हो और हरियाणा तीव्र गति से आगे बढ़े.

*******************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में विकास के जो कार्य किये हैं, वह इस बात के प्रमाण हैं कि इससे देश तो आगे बढ़ा ही, साथ ही, हरियाणा को भी मुख्यधारा में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.

*******************

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की आवाज इसी हरियाणा भूमि से उठाई थी. लम्बे समय तक किसी राजनीतिक पार्टी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की आवाज नहीं उठाई. कांग्रेस पार्टी ‘वन रैंक, वन पेंशन’ मसले पर राजनीति करती रही और इसे वर्षों तक लटकाए रखा।

*******************

आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ की मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद एक ही साल में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को स्वीकृति दे दी गयी और इससे जुड़े करीब 20 लाख लंबित मामलों को सुलझा भी लिए गए हैं।

*******************

2014 में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बनने से पूर्व यूपीए शासन काल में एक भी रक्षा सौदा नहीं किया गया और जब सौदा किया भी गया तो घोटाले ही घोटाले किये, चाहे हेलीकाप्टर खरीद का मामला हो, पनडुब्बी, हवाई जहाज या अन्य रक्षा उपकरण खरीद का मामला हो, सोनिया-मनमोहन सिंह की यूपीए शासनकाल में घोटाले ही घोटाले नजर आए.
*******************

प्रगति क्या होती है इसे केंद्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने कर दिखाया और 5 साल की अल्प अवधि में ही 36 राफेल जहाज वायु सेना में शामिल कर दिखाए. 28 अपाचे हेलीकाप्टर भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हो चुके हैं, 15 चिनूक हेलीकॉप्टर की भी भी खरीद हुई है. सतह से वायु में मार करने वाली मिसाइल के लिए इजराईल से समझौते हो चुके हैं और इसका परिक्षण भी हो चुका है.
*******************

देश की सेनाओं को बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं थे लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने सेनाओं की आवश्यकताओं को समझा जिसका परिणाम है कि आज 1 लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट सेनाओं को उपलब्ध कराये गए हैं और इतना ही नहीं, भारत अब बुलेटप्रूफ जैकेट का निर्यात भी करने लगा है, इससे प्रगति के मायने पता चलते हैं. सेनाओं द्वारा प्रयुक्त होने वाले पुराने हथियारों की जगह 5 लाख एके- 203 असॉल्ट राइफल खरीदकर सेना के हाथों को और मजबूत बनाया गया है.
*******************

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के एक अरब लोगों को हेल्थ कवरेज देने की बात कही है। मोदी जी ने इन एक अरब में से 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का हेल्थ करवेज दे दिया है। यानी दुनिया के एजेंडे में 50% से ज्यादा का योगदान भारत ने किया है.

*******************

आयुष्मान भारत योजना के तहत एक साल के अन्दर 90 लाख से ज्यादा मरीज लाभान्वित हो चुके हैं और भारत सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये का भुगतान उन अस्पतालों को किया है जिन्होंने गंभीर बिमारियों से मरीजों को निजात दिलाई है.

*******************

उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं. हरियाणा में नौ लाख घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाया गया है।

*******************

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपये देश के 12 करोड़ किसानों को हम सीधी मदद बैंक खाते में दे रहे हैं. इस योजना से केवल छोटे किसानों को ही नहीं बल्कि देश के सभी किसानों को फायदा मिल रहा है।
*******************

5 साल पूर्व जिस हरियाणा की देशभर में बदनामी लिंगानुपात को लेकर होती थी, वह बेहद चिंतनीय थी. हरियाणा के पिछड़ेपन को इस बात से जोड़ा जाता था कि प्रदेश में हजार पुरुषों में मात्र 830 महिलाएं हैं. प्रगति का संकेत यह है कि पिछले 5 सालों के अन्दर आज हरियाणा का लिंगानुपात 1000/923 हो चुका है. यह इस बात का द्योतक है कि किस तरीके से हरियाणा में परिवर्तन आया है.

*******************

कभी ये नहीं सोचा गया था कि हरियाणा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान खुलेगा लेकिन आज एमिटी में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से यह संस्थान निर्मित हो रहा है. कभी यह नहीं सोचा गया था कि 20 हजार 35 करोड़ रुपये की लागत और 700 बेड की क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर झज्झर में बनेगा.

*******************

बहुत लम्बे समय तक कई सरकारें चलीं, लेकिन प्रगति रैली आयोजित नहीं हुई रैली यदि हुई भी तो किसी व्यक्ति विशेष को बढाने, अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए हुई. लेकिन जनता की आवाज सुनने के लिए और जनता की आवाज पर काम करने वाली रैली देखने को मिली है तो यह प्रगति रैली है.
*******************

हम जनता की प्रगति की बात करते हैं लेकिन अन्य दूसरी पार्टियों की सरकारों में जनता की नहीं बल्कि स्थानीय नेता की प्रगति की ही बात होती रही है. अब नेता नहीं हरियाणा कर रहा है प्रगति.
*******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज हरियाणा राज्य के सिरसा में आयोजित एक विशाल ‘प्रगति रैली’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस रैली को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी संबोधित किया और प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा की जनता के लिए किये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया. ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभालने के बाद श्री नड्डा का यह पहला हरियाणा दौरा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरी की पुण्य भूमि को नमन करते हुए कहा कि इस प्रगति रैली में शामिल होने का जो सौभाग्य मुझे मिला और जिस गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत हुआ उसके लिए तहे दिल से मैं आप सब का आभारी हूँ. यह प्रगति रैली इस बात का सूचक है कि पार्टी अपनी कार्य-संस्कृति को किस प्रकार परिलक्षित करती है. प्रगति रैली से आशय है कि हम जनता को यह बताना चाहते हैं कि सरकार ने किस प्रकार जनता की प्रगति में अपनी भागीदारी निभाई है और प्रगति कहाँ से कहाँ तक हुई है. बहुत लम्बे समय तक कई सरकारें चलीं, लेकिन प्रगति रैली आयोजित नहीं हुई रैली यदि हुई भी तो किसी व्यक्ति विशेष को बढ़ने, अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए हुई. लेकिन जनता की आवाज सुनने के लिए और जनता की आवाज पर काम करने वाली रैली देखने को मिली है तो यह प्रगति रैली है. यहाँ हम जनता की प्रगति की बात करते हैं लेकिन अन्य दूसरी पार्टियों की सरकारों में जनता की प्रगति नहीं बल्कि स्थानीय नेता की प्रगति की ही बात होती है. अब नेता नहीं हरियाणा कर रहा है प्रगति.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 5 साल पूर्व जिस हरियाणा की देशभर में बदनामी लिंगानुपात को लेकर होती थी, वह बेहद चिंतनीय थी. हरियाणा के पिछड़ेपन को इस बात से जोड़ा जाता था कि प्रदेश में हजार पुरुषों में मात्र 830 महिलाएं हैं. प्रगति का संकेत यह है कि पिछले 5 सालों के अन्दर आज हरियाणा का लिंगानुपात 1000/923 हो चूका है. यह इस बात का द्योतक है कि किस तरीके से हरियाणा में परिवर्तन आया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार इस बात के लिए समर्पित हैं कि हरियाणा का विकास हो और हरियाणा तीव्र गति से आगे बढ़े. केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का उद्देश्य है गाँव, गरीब, किसान, वंचित, दलित और पीड़ित लोगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाए. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में विकास के जो कार्य किये हैं, वह इस बात का प्रमाण है कि इससे देश तो आगे बढ़ा ही, साथ ही, हरियाणा को भी मुख्यधारा में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा वीर जवानों की भूमि है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की आवाज इसी हरियाणा भूमि से उठाई थी. लम्बे समय तक किसी राजनीतिक पार्टी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की आवाज नहीं उठाई. कांग्रेस पार्टी ‘वन रैंक, वन पेंशन’ मसले पर राजनीति करती रही और इसे वर्षों तक लटकाए रखा। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ की मोदी सरकार के केंद्र में आने के बाद एक ही साल में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को स्वीकृति दे दी और इससे जुड़े करीब 20 लाख लंबित मामलों को सुलझा भी लिया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने पिछली यूपीए सरकार द्वारा देश के रक्षा क्षेत्र में की गयी अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बनने से पूर्व यूपीए शासन काल में एक भी रक्षा सौदा नहीं किया गया और जब सौदा किया भी गया तो घोटाले ही घोटाले किये, चाहे हेलीकाप्टर खरीद का मामला हो, पनडुब्बी, हवाई जहाज या अन्य रक्षा उपकरण खरीद का मामला हो, सोनिया-मनमोहन सिंह की यूपीए शासनकाल में घोटाले ही घोटाले नजर आए. प्रगति क्या होती है इसे केंद्र के नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिखाया और अल्प अवधि में ही 36 राफेल जहाज वायु सेना में शामिल कर दिखाया. 28 अपाचे हेलीकाप्टर भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल हो चुके हैं, 15 चिनूक हेलीकॉप्टर की भी भी खरीद हुई है. सतह से वायु में मार करने वाली मिसाइल के लिए इजराईल से समझौते हो चुके हैं और इसका परिक्षण भी हो चूका है. देश की सेनाओं को बुलेटप्रूफ जैकेट उपलब्ध नहीं थे लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने सेनाओं की आवश्यकताओं को समझा जिसका परिणाम है कि आज 1 लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट सेनाओं को उपलब्ध कराये गए हैं और इतना ही नहीं, भारत अब बुलेटप्रूफ जैकेट निर्यात भी करने लगा है, इससे प्रगति के मायने पता चलता है. सेनाओं द्वारा प्रयुक्त होने वाले पुराने हथियारों की जगह 5 लाख एके- 203 असॉल्ट राइफल खरीदकर सेना के हाथों को और मजबूत बनाया गया है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया के एक अरब लोगों को हेल्थ कवरेज देने की बात कही है। मोदी जी ने इन एक अरब में से 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का हेल्थ करवेज दे दिया है। यानी दुनिया के एजेंडे में 50% से ज्यादा का योगदान भारत ने किया है. इस योजना से एक साल के अन्दर 90 लाख से ज्यादा मरीज लाभान्वित हो चुके हैं और भारत सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपये का भुगतान उन अस्पतालों को किया है जिन्होंने गंभीर बिमारियों से मरीजों को निजात दिलाई है. उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपये देश के 12 करोड़ किसानों को हम सीधी मदद बैंक खाते में दे रहे हैं. इस योजना से केवल छोटे किसानों को ही नहीं बल्कि देश के सभी किसानों को फायदा मिल रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि कभी ये नहीं सोचा गया था कि हरियाणा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान खुलेगा लेकिन आज एमिटी में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से यह संस्थान निर्मित हो रहा है. कभी यह नहीं सोचा गया था कि 20 हजार 35 करोड़ रुपये की लागत और 700 बेड की क्षमता वाला देश का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर झज्झर में बनेगा. हरियाणा में नौ लाख घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि नेता और पार्टी सही होता है तो प्रदेश का विकाश बिना भेदभाव के होता है. मैं इस बात की ख़ुशी जाहिर करता हूँ कि मनोहर लाल खट्टर सरकार ने विकास किया तो हरियाणा की जनता ने भी भरपूर आशीर्वाद दिया है जिसके लिए प्रदेश की जनता बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि जागृत समाज की यही पहचान है कि अच्छे कार्य करने वाले को शाबाशी दी जाए और अनैतिक एवं गलत कार्य करने वाले को रोका जाए, इसी से समाज भी आगे बढेगा और देश भी प्रगति करेगी.

Back to Top