Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 104वीं जन्मजयंती के अवसर पर जयपुर, राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 25/09/2020



आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताए सिद्धांतों एवं  लोक कल्याण की नीतियों को धरातल पर चरितार्थ करने का महती कार्य कर रही है।

***************

आज भारत सरकार के और राज्यों में भाजपा की सभी सरकारों के जितने भी कार्यक्रम चल रहे हैंवो सभी अंत्योदय सेसबका साथसबका विकाससबका विश्वास से जुड़े हैं और एकात्म मानववाद को प्रतिलक्षित करते हैं।

***************

किसानों से हमेशा झूठ बोलने वाले लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से किसानों को भ्रमित करने में लगे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किसानों को ऐसी अफवाहों से बचाने की अहम् जिम्मेदारी मिली है जिसका हम सभी को लगन के साथ निर्वहन करना है।

***************

पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक महान विचारककुशल संगठक और समर्थ एवं सक्षम नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता रखने वाले व्यक्तित्व थे।

***************

पंडित दीनदयाल जी ने बहुत कम समय में देश के कोनेकोने में प्रवास करके अपनी विचारधारा को प्रबल किया। उनकी विचारधारा से आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बने हैं।

***************

श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी ने देश को एकात्म मानववाद के माध्यम से एक विचार व्यवस्था दी। इसी से अंत्योदय का उदय हुआ।

***************

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस विचारधारा का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया। उनकी हर नीति और हर कार्यक्रम गरीबपीड़ितवंचितकिसानशोषित को समर्पित हैं।

***************

एकात्म मानववाद से अंत्योदय तकऔर अंत्योदय से सबका साथसबका विकाससबका विश्वास की यात्रा तय हुई है।

***************

देश को आजाद हुए तो 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन किसानों को अपनी उपज अपने हिसाब से बेचने की आजादी अब मिल रही है। कृषि में जो सुधार किए हैं उसका सबसे ज्यादा लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा।

***************

भारत माता के कार्यों के लिए हमें हमेशा आगे रहना होगा और मूल विचारधारा के प्रति समर्पित रहना होगा।

***************

कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना पंडित दीनदयाल जी ने 60 के दशक में ही रख दी थीजिसे आज हमने पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त भारत साकार हो रहा है।

***************

अगर हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो हम सबको मिलकर अर्थव्यवस्था को बढ़ाना होगा और बुनियादी ढांचे को मजूबत करना होगा। इसके लिए आत्मनिर्भर भारत में पूरी व्यवस्था की गई है।

***************

लंबे समय से हम ये कहते आए थे कि शिक्षा नीति भारत का प्रतिबिंब होना चाहिए। नई शिक्षा नीति भारत के मूल संस्कार को संवर्धित करती है।

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 104वीं जन्मजयंती के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के तत्वाधान में  जयपुर (राजस्थान) में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। कार्यक्रम में जयपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मोहन लाल छीपा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया, राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री श्री वी. सतीश एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र    कार्यवाह श्री हनुमान सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी कहते थे कि हम अपनी मूल संस्कृति को पहचाने और आध्यात्मिक चेतना को पहचानते हुए अपनी नीति को तय करें। वे कहते थे कि भारतीय तरीके से सोचने की पद्धति विकसित करना चाहिए। आज भाजपा जो अपने कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ी हैउसे दिशा और दृष्टि देने का काम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने किया है। विचारों में वे बहुत स्पष्ट थे। उनका मानना था कि इतने आघातों के बाद भी कोई जीवित संस्कृति है तो वो भारत की है। जो नेतृत्व देने वाले होते हैं, उनमें एक खूबी होती है जिसके बारे में वो जाने जाते हैं। कोई अच्छा संगठक होता है, कोई अच्छा नेता होता है और कोई विचार के लिए जाना जाता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचारकसंगठक और नेतृत्व प्रदान करने की भी ताकत रखने वाले व्यक्ति थे। पंडित दीनदयाल जी ने बहुत कम समय में देश के कोनेकोने में प्रवास करके अपनी विचारधारा को प्रबल किया। उनकी विचारधारा से आज हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बने हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी ने देश को एकात्म मानववाद के माध्यम से एक विचार व्यवस्था दी। इसी से अंत्योदय का उदय हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस विचारधारा का जमीनी स्तर पर क्रियांवयन किया। उनकी हर नीति और हर कार्यक्रम गरीबपीड़ितवंचितकिसानशोषित को समर्पित हैं। पंडित दीनदयाल जी ने एकात्म मानववाद की बात कहते हुए कहा था कि हमारे सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चिंतन का आधार एकात्म मानववाद होगा। एकात्म मानववाद से अंत्योदय तकऔर अंत्योदय से सबका साथसबका विकाससबका विश्वास की यात्रा तय हुई है।

श्री नड्डा ने कहा कि देश को आजाद हुए तो 70 साल से ज्यादा हो गए लेकिन किसानों को अपनी उपज अपने हिसाब से बेचने की आजादी अब मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत माता के कार्यों के लिए हमें हमेशा आगे रहना होगा और मूल विचारधारा के प्रति समर्पित रहना होगा। कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना पंडित दीनदयाल जी ने 60 के दशक में ही रख दी थीजिसे आज हमने पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कांग्रेस मुक्त भारत साकार हो रहा है। उन्होंने कहा था कि हमारा कार्यकर्ता credibility होनी चाहिए। जब हमारे 2 अंकों में सांसद जीतकर आए थे तो उन्होंने कहा थी कि संख्या महत्वपूर्ण है लेकिन सांसद भी उ दाहरण देने लायक होना चाहिए। कार्यकर्ता ऐसा होना चाहिए जो आज अपने विरोधी को, कल अपना वोटर बना सके।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्पष्ट कहा है कि अगर हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो हम सबको मिलकर अर्थव्यवस्था को बढ़ाना होगा और बुनियादी ढांचे को मजूबत करना होगा। इसके लिए आत्मनिर्भर भारत में पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही, उन्नत तकनीक को भी आगे बढ़ाने     का काम किया गया है। नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए कहा कि लंबे समय से हम ये कहते आए थे कि शिक्षा नीति भारत का प्रतिबिंब होना चाहिए। नई शिक्षा नीति भारत के मूल संस्कार को संवर्धित करती है। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि वैचारिक पृष्ठभूमि पर जितने लोग हैं, सबने इसे सराहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया और फिर शिक्षा नीति का ड्राफ्ट तैयार हुआ। आज भारत सरकार के और राज्यों में भाजपा की सभी सरकारों के जितने भी कार्यक्रम चल रहे हैंवो सभी अंत्योदय सेसबका साथसबका विकाससबका विश्वास से जुड़े हैं और एकात्म मानववाद को प्रतिलक्षित करते हैं।

कृषि सुधारों पर चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि किसानों से हमेशा झूठ बोलने वाले लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ की वजह से किसानों को भ्रमित करने में लगे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किसानों को ऐसी अफवाहों से बचाने की अहम् जिम्मेदारी मिली है जिसका हम सभी को लगन के साथ निर्वहन करना है। भाजपा के नेतृत्व में NDA सरकार, निरंतर हमारे अन्नदाता किसान भाइयों के जीवन को बेहतर बनाने हेतु उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयासरत रही है और इसी के चलते आज उनको बिचौलियों से मुक्ति मिली है। कृषि में जो सुधार किए हैं उसका सबसे ज्यादा लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिलेगा।

Back to Top