Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा करतार नगर, तिमारपुर और रजौरी गार्डन में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 31/01/2020



दिल्ली में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विकासवाद की संस्कृति है तो वहीं दूसरी ओर झूठ, वोट बैंक और तुष्टिकरण की कांग्रेस और केजरीवाल की संस्कृति है और दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा के साथ चलने का मन बना लिया है

*******************

कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी वाले दिल्ली की जनता को एक बार फिर झूठे वादों की पोटली थमा रहे हैं लेकिन दिल्ली की जनता अब जान गई है कि कांग्रेस और केजरीवाल का असली चेहरा क्या है?

*******************

दिल्ली की जनता समझ गई है कि दिल्ली की जिस सरकार ने आज तक कोई काम नहीं किया, वह आगे क्या करेगा? जिसका अतीत ही झूठे वादों का हो, वह आगे क्या करेगा?

*******************

कांग्रेस और केजरीवाल सरकार ने धारा 370 के उन्मूलन का भी विरोध किया, ट्रिपल तलाक पर बैन का भी विरोध किया, CAA और राम मंदिर के निर्माण का भी विरोध किया क्योंकि उन्हें देश नहीं, वोट बैंक दिखता है। ऐसे लोगों के हाथ में दिल्ली की बागडोर सौंपी नहीं जा सकती

*******************

जो लोग आज शाहीन बाग़ में बैठे हैं, उसे बैठने वाले कौन हैं – यह दिल्ली की जनता जानती है। इन लोगों ने देश को बांटने का नया तरीका ईजाद किया है

*******************

शाहीन बाग़ के मंच से सरजील इमाम असम को हिंदुस्तान से अलग करने की बात करता है, उसी मंच से कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर लोगों को गुमराह करते हैं

*******************

एक ओर केजरीवाल सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं कि आप पार्टी शाहीन बाग़ के साथ है तो वहीं केजरीवाल की पार्टी के एक और नेता संजय सिंह कहते हैं कि उनके कार्यकर्ता शाहीन बाग़ के आंदोलनकारियों के साथ है

*******************

मैं जानना चाहता हूँ की सरजील इमाम, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर में क्या संबंध है?

*******************

केजरीवाल जी ने सरजील इमाम को गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी। उन्हें पता नहीं था कि श्री अमित शाह जी गृह मंत्री हैं, उन्होंने तुरंत ही सरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया। अब केजरीवाल बताएं कि उनका शाहीन बाग़ से क्या रिश्ता है?

*******************

दो साल पहले जेएनयू में देशद्रोही नारे लगे लेकिन जब देशद्रोहियों पर चार्जशीट फाइल करने की बारी आई तो केजरीवाल सरकार फाइल दबा कर बैठ गई। ये है इनकी राष्ट्रभक्ति

*******************

भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा करने वाली पार्टी है, राष्ट्रभक्तों की पार्टी है। हमारे लिए देश पहले है जबकि कांग्रेस और केजरीवाल सरकार के लिए वोट बैंक पहले है

*******************

दिल्ली की जनता सबसे गंदा पानी पीने को मजबूर है। यमुना जी को स्वच्छ करने का वादा किया था श्रीमान केजरीवाल ने लेकिन माँ यमुना का पानी स्वच्छ होने के बजाय और गंदा हो गया

*******************

अरविन्द केजरीवाल ने 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज खोलने का वादा किया था, एक भी नहीं खुले। हमारे सांसदों ने कई स्कूलों का दौरा कर केजरीवाल सरकार की पोल खोल कर रख दी

*******************

केजरीवाल सरकार ने तो दिल्ली के गरीबों का भी हक़ मारा क्योंकि न तो ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ की योजना को लागू होने दिया और न ही आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू होने दिया

*******************

दिल्ली प्रदेश में हमारी सरकार न होने के बावजूद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दे दिया

*******************

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर हम गरीबों को झुग्गी की जगह दो कमरों का मकान बनाकर देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि देश में ऐसा कोई गरीब न हो जिसके पास अपना पक्का मकान न हो और उस मकान में गैस, बिजली, पानी और शौचालय का कनेक्शन न हो

*******************

पिछले 8 महीनों में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये जो आजादी के 70 सालों में भी नहीं हुए

*******************

कांग्रेस ने भगवान् राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण को भी सुप्रीम कोर्ट में लटकाने की कई बार कोशिश की। हमें ख़ुशी है कि सुप्रीम कोर्ट में समयबद्ध तरीके से इस विषय की सुनवाई हुई और हम सबके आराध्य प्रभु श्रीराम के जन स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ

*******************

जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने CAA लागू कर देश के बंटवारे के समय की कांग्रेस की गलती को सुधारा तो कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी दिल्ली की जनता को गुमराह कर दंगे की आग में झोंक रही है

*******************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज दिल्ली विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान करतार नगर (घोंडा), तिमारपुर और रजौरी गार्डन में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और दिल्ली की जनता से झूठे वादे करने वाली केजरीवाल सरकार की जगह विकास के प्रति समर्पित रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया।

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विकासवाद की संस्कृति है तो वहीं दूसरी ओर झूठ, वोट बैंक और तुष्टिकरण की कांग्रेस और केजरीवाल की संस्कृति है और दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा के साथ चलने का मन बना लिया है। कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी वाले दिल्ली की जनता को एक बार फिर झूठे वादों की पोटली थमा रहे हैं लेकिन दिल्ली की जनता अब जान गई है कि कांग्रेस और केजरीवाल का असली चेहरा क्या है? दिल्ली की जनता समझ गई है कि दिल्ली की जिस सरकार ने आज तक कोई काम नहीं किया, वह आगे क्या करेगा?

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की जनता सबसे गंदा पानी पीने को मजबूर है। यमुना जी को स्वच्छ करने का वादा किया था श्रीमान केजरीवाल ने लेकिन माँ यमुना का पानी स्वच्छ होने के बजाय और गंदा हो गया। अरविन्द केजरीवाल ने 500 नए स्कूल और 20 नए कॉलेज खोलने का वादा किया था, एक भी नहीं खुले। हमारे सांसदों ने कई स्कूलों का दौरा कर केजरीवाल सरकार की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 5000 नई बसें दिल्ली में उतारने का वादा किया था लेकिन बसों की संख्या बढ़ने के बजाय 1000 से अधिक घट गई। 15 लाख सीसीटीवी लगाने का वादा किया था, अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट करने का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। जिसका अतीत ही झूठे वादों का हो, वह आगे क्या करेगा? केजरीवाल सरकार ने तो दिल्ली के गरीबों का भी हक़ मारा क्योंकि न तो ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ की योजना को लागू होने दिया और न ही आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू होने दिया।

श्री नड्डा ने कहा कि दिल्ली प्रदेश में हमारी सरकार न होने के बावजूद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दे दिया। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर हम गरीबों को झुग्गी की जगह दो कमरों का मकान बनाकर देंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि देश में ऐसा कोई गरीब न हो जिसके पास अपना पक्का मकान न हो और उस मकान में गैस, बिजली, पानी और शौचालय का कनेक्शन न हो।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 8 महीनों में ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये जो आजादी के 70 सालों में भी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 को भी टेम्पररी बना कर देश को समस्याओं में उलझाए रखा था जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद फला-फूला लेकिन अब धारा 370 के हटने से अब वहां विकास का नया सूरज निकला है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस को कई बार मौके मिले जब वह धारा 370 को खत्म कर सकती थी लेकिन वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने कभी भी ऐसा होने नहीं दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक ही झटके में धारा 370 को धाराशायी कर दिया। कांग्रेस, केजरीवाल की पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियां कहती है कि धारा 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर में असंतोष है जबकि इसके हटने से हमसे ज्यादा खुश जम्मू-कश्मीर की आवाम है। जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने जनता के पैसे की लूट की, विकास के पैसे की बंदरबांट की लेकिन अब विकास का पैसा सीधे पंचायतों तक पहुंचाया जा रहा है और विकास की नई कहानियां लिखी जा रही है। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में बीडीसी के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 80 सीटें जीतीं जबकि कांग्रेस को महज एक सीट मिला। श्रीनगर में 100% मतदान हुआ जबकि पुलवामा और शोपियां में 80% से अधिक। घाटी की शोपियां सीट भी भाजपा की झोली में आई।

भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान् राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण को भी सुप्रीम कोर्ट में लटकाने की कई बार कोशिश की। हमें ख़ुशी है कि सुप्रीम कोर्ट में समयबद्ध तरीके से इस विषय की सुनवाई हुई और हम सबके आराध्य प्रभु श्रीराम के जन स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गाँधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक सबने पाकिस्तान, बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस ने इस दिशा में कभी कोई कदम नहीं उठाये। जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने CAA लागू कर देश के बंटवारे के समय की कांग्रेस की गलती को सुधारा तो कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी दिल्ली की जनता को गुमराह कर दंगे की आग में झोंक रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि जो लोग आज शाहीन बाग़ में बैठे हैं, उसे बैठने वाले कौन हैं – यह दिल्ली की जनता जानती है। इन लोगों ने देश को बांटने का नया तरीका ईजाद किया है। शाहीन बाग़ के मंच से सरजील इमाम असम को हिंदुस्तान से अलग करने की बात करता है, उसी मंच से कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर लोगों को गुमराह करते हैं। एक ओर केजरीवाल सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं कि आप पार्टी शाहीन बाग़ के साथ है तो वहीं केजरीवाल की पार्टी के एक और नेता संजय सिंह कहते हैं कि उनके कार्यकर्ता शाहीन बाग़ के आंदोलनकारियों के साथ है। मैं जानना चाहता हूँ की सरजील इमाम, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, मणिशंकर अय्यर और शशि थरूर में क्या संबंध है? केजरीवाल जी ने सरजील इमाम को गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी। उन्हें पता नहीं था कि श्री अमित शाह जी गृह मंत्री हैं, उन्होंने तुरंत ही सरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया। अब केजरीवाल बताएं कि उनका शाहीन बाग़ से क्या रिश्ता है? उन्होंने कहा कि दो साल पहले जेएनयू में देशद्रोही नारे लगे लेकिन जब देशद्रोहियों पर चार्जशीट फाइल करने की बारी आई तो केजरीवाल सरकार फाइल दबा कर बैठ गई। ये है इनकी राष्ट्रभक्ति।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता की सेवा करने वाली पार्टी है, राष्ट्रभक्तों की पार्टी है। हमारे लिए देश पहले है जबकि कांग्रेस और केजरीवाल सरकार के लिए वोट बैंक पहले है। कांग्रेस और केजरीवाल सरकार ने धारा 370 के उन्मूलन का भी विरोध किया, ट्रिपल तलाक पर बैन का भी विरोध किया, CAA और राम मंदिर के निर्माण का भी विरोध किया क्योंकि उन्हें देश नहीं, वोट बैंक दिखता है। ऐसे लोगों के हाथ में दिल्ली की बागडोर सौंपी नहीं जा सकती। दिल्ली के विकास और दिल्ली की सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी होगी।

Back to Top