Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा का मोदी सरकार 2।0 के सफल व ऐतिहासिक प्रथम वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को संदेश

Accessibility

Date: 30/05/2020



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के ऐतिहासिक और सफल प्रथम वर्ष के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मैं भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई देता हूँ।

****************

मोदी सरकार का प्रथम कार्यकाल बहुप्रतीक्षित सुधारों और ‘न्यू इंडिया’ के आधारभूत ढांचों को स्थापित करने के लिए समर्पित था तो दूसरे कार्यकाल का पहला साल बड़े व कड़े फैसलों और चुनौतियों को अवसर में तब्दील करने के लिए जाना जाएगा।

****************

चुनौतियों को अवसरों में बदलना ही किसी नेतृत्व की नेतृत्व क्षमता का परिचायक होता है। विगत छः वर्षों में देश की जनता ने यह देखा है और महसूस किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस प्रभावी तरीके से देश का नेतृत्व किया है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस संयम और संकल्प के साथ जन-भागीदारी का आह्वान करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ शंखनाद किया है, वह अपने-आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत ऐसी समस्याओं से भी मजबूती से लड़ने और निपटने में सक्षम है।

****************

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जन-भागीदारी, जन-विश्वास, जन-सरोकार और जागरूकता, जागृत चेतना के चार मजबूत स्तंभ बन कर उभरे हैं।

****************

28 मार्च 2020 को श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर ‘पीएम-केयर्स’ फंड की स्थापना हुई। मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव होता है कि केवल एक सप्ताह में ही 6,500 करोड़ रुपये इस फंड में जमा हो गए। यह बताता है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्री जी की एक पुकार पर देश तन-मन-धन से सहयोग करने आगे आता है।

****************

आज प्रतिदिन 1.6 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है जो अप्रैल की शुरुआत में महज 10,000 थी। शुरुआत में देश में पीपीई किट का निर्माण नहीं हो रहा था, वहीं आज 600 से अधिक स्वदेशी निर्माताओं ने इसके निर्माण का बीड़ा उठाया है और आज प्रतिदिन साढ़े चार लाख से अधिक पीपीई किट का निर्माण हो रहा है।

****************

60 हजार से अधिक वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है जिसमें 58,000 मेक इन इंडिया के तहत बन रहे हैं, इसमें भी 50,000 वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड से खरीदे जायेंगे। आज देश भर में 650 से अधिक टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं।

****************

जन-बल और आत्मबल को अपनी भुझाएं बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज देश को आत्मनिर्भर लक्ष्यों की ओर आगे ले जा रहे हैं।

****************

हमारे भारत की मजबूत भुजाएं हमारे श्रमिक बंधु हैं जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस विशाल राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दिया है। आज विपदा की इस घड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी पूरी सरकार ने हर प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

****************

कोरोना संकट में पटरी से उतरी हुई भारत की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वदेशी और स्वावलंबन का नारा देते हुए देश के आत्मबल को पुनः जागृत किया है। साथ ही, लोकल के लिए वोकल का नारा देकर स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी बल दिया है।

****************

प्रधानमंत्री जी ने 26 मार्च 2020 को ही 1.70 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित किया था। पहले गरीब रहता था फाके में, अब पैसा जाता है सीधे उनके खाते में। मोदी सरकार ने भारत के इतिहास में पहली बार मनरेगा के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

****************

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी वर्गों को इस कठिन समय में सहायता पहुंचाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत को लागू किया है। सके अंतर्गत एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रूपए का कॉलेटरल फ्री लोन देने की भी व्यवस्था की गई है।

****************

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपए का बीमा प्रदान किया गया है। प्रवासी मजदूरों के भोजन एवं उनके रुकने की व्यवस्था हेतु ₹3500 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

****************

कोरोना के वैश्विक संकट के समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने देश की ही चिंता नहीं की है बल्कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की संस्कृति को चरितार्थ करते हुए विश्व के 113 देशों को दवा पहुंचाने का काम किया है। यह मानवता की वह सेवा है जिसकी मिसाल आज पूरी दुनिया देख रही है।

****************

प्रधानमंत्री जी ने देश को सुरक्षित करने, हर व्यक्ति को समान पायदान पर लाने के लिए और देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए ऐसे अनेकों निर्णय लिए जिन्होंने भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया है।

****************

विगत एक वर्ष में अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर और ट्रिपल तलाक जैसे लंबित मामलों को शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण समाधान देकर देश की एकता और अखंडता को मजबूती देने का काम किया गया है।

****************

जनहित की भावना, देशहित की लालसा और सबका साथ – सबका विकास का संकल्प देश के अंतिम छोर पर खड़े गरीब के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की इच्छा शक्ति मोदी सरकार की कार्यशैली में साफ झलकती है।

****************

यह देश के लिए गौरव की बात है कि 2014 में जन-जन के नेता बन कर भारत को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज देश का नेतृत्व कर रहे हैं। हम सब प्रधानमंत्री जी के बताये रास्ते पर और ताकत के साथ आगे बढ़ें, यही मेरा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है।

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का ऐतिहासिक और सफल प्रथम वर्ष आज पूरा हो रहा है। इस अवसर पर मैं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री जी को हार्दिक बधाई देता हूँ।

मोदी सरकार का प्रथम कार्यकाल बहुप्रतीक्षित सुधारों और ‘न्यू इंडिया’ के आधारभूत ढांचों को स्थापित करने के लिए समर्पित था तो दूसरे कार्यकाल का पहला साल बड़े व कड़े फैसलों और चुनौतियों को अवसर में तब्दील करने के लिए जाना जाएगा। साथ ही इस कार्यकाल के प्रथम वर्ष में जनहित और लोकहित के फैसलों को भी अमलीजामा पहनाया गया है जो न केवल देश की एकता व अखंडता को सुदृढ़ करने वाले हैं बल्कि लोगों के लिए सामजिक और आर्थिक न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपनी वाचारिक प्रतिबद्धता को पूर्णता प्रदान करने वाला भी है।

चुनौतियों को अवसरों में बदलना ही किसी नेतृत्व की नेतृत्व क्षमता का परिचायक होता है। विगत छः वर्षों में देश की जनता ने यह देखा है और महसूस किया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किस प्रभावी तरीके से देश का नेतृत्व किया है। आज विश्व कोरोना महामारी के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है। ऐसी कठिन चुनौती से सामना करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस संयम और संकल्प के साथ जन-भागीदारी का आह्वान करते हुए कोरोना वायरस के खिलाफ शंखनाद किया है, वह अपने-आप में अभूतपूर्व है फिर चाहिए जनता कर्फ्यू हो, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो, मास्क लगाने का और नियमों के पालन करने का संदेश हो, आरोग्य सेतु सुरक्षा कवच हो या देवदूतों के समान कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन वॉरियर्स स्वास्थ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों का अभिनंदन हो, प्रधानमंत्री जी के हर निवेदन को देश की जनता-जनार्दन ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है क्योंकि देशवासियों को पूरा भरोसा है को ‘मोदी है तो मुमकिन है। स्पष्ट और सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत ऐसी समस्याओं से भी मजबूती से लड़ने और निपटने में सक्षम है।

एक प्रधान सेवक, प्रधान अभिभावक व संरक्षक के रूप में देशवासियों के हौसले को उड़ान देने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अद्भुत तरीके से काम किया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जन-भागीदारी, जन-विश्वास, जन-सरोकार और जागरूकता, जागृत चेतना के चार मजबूत स्तंभ बन कर उभरे हैं। 28 मार्च 2020 को श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर ‘पीएम-केयर्स’ फंड की स्थापना हुई। मुझे यह बताते हुए गर्व का अनुभव होता है कि केवल एक सप्ताह में ही 6,500 करोड़ रुपये इस फंड में जमा हो गए। यह बताता है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्री जी की एक पुकार पर देश तन-मन-धन से सहयोग करने आगे आता है। आज प्रतिदिन 1.6 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है जो अप्रैल की शुरुआत में महज 10,000 थी। शुरुआत में देश में पीपीई किट का निर्माण नहीं हो रहा था, वहीं आज 600 से अधिक स्वदेशी निर्माताओं ने इसके निर्माण का बीड़ा उठाया है और आज प्रतिदिन साढ़े चार लाख से अधिक पीपीई किट का निर्माण हो रहा है। 60 हजार से अधिक वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है जिसमें 58,000 मेक इन इंडिया के तहत बन रहे हैं, इसमें भी 50,000 वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड से खरीदे जायेंगे। आज देश भर में 650 से अधिक टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं। इस तरह स्वदेशी संसाधनों के बल पर आज कोरोना के खिलाफ मुकाबले में आत्मनिर्भर बन कर आगे बढ़ रहा है जो तथ्य और सत्य की कसौटी पर खड़ा है।

जन-बल और आत्मबल को अपनी भुझाएं बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज देश को आत्मनिर्भर लक्ष्यों की ओर आगे ले जा रहे हैं। हमारे भारत की मजबूत भुजाएं हमारे श्रमिक बंधु हैं जिन्होंने अपने खून-पसीने से इस विशाल राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दिया है। आज विपदा की इस घड़ी में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी पूरी सरकार ने हर प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने का प्रयास किया है। अपने इस संकल्प में हम दिन-प्रतिदिन नई नीतियों और सुझावों को समाहित करते हुए इसे और सरल और प्रभावी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही विदेशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों व विद्यार्थियों को भी स्वदेश लाने का प्रयास सरकार ‘वंदे भारत मिशन के तहत कर रही है।

कोरोना संकट में पटरी से उतरी हुई भारत की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वदेशी और स्वावलंबन का नारा देते हुए देश के आत्मबल को पुनः जागृत किया है। साथ ही, लोकल के लिए वोकल का नारा देकर स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी बल दिया है।

आपको स्मरण होगा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शपथ लेने के पश्चात् अपने प्रथम उद्बोधन में ही कहा था कि मेरी यह सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। इसी संकल्प को ध्यान में रखते हुए इस विषम परिस्थिति में भी प्रधानमंत्री जी ने 26 मार्च 2020 को ही 1.70 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान गरीब कल्याण योजना के तहत घोषित किया था। इसके तहत डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से देश के लगभग 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के तहत ₹2000 प्रति व्यक्ति के हिसा बसे राशि भेजी गई। पहले गरीब रहता था फाके में, अब पैसा जाता है सीधे उनके खाते में। देश के 80 करोड लोगों को 5 किलो गेहूं और 1 किलो दाल अगले 3 महीने तक मुफ्त दिया जा रहा है। देश में ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ की व्यवस्था की गई है। देश के दिव्यांगों, बुजुर्गों और विधवाओं को एक-एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गई है। 20 करोड़ से अधिक जन-धन खाताधारक महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपये की तीन किस्तें मिल रही हैं। आठ करोड़ से अधिक गरीब परिवाओं को तीन महीने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। मनरेगा के तहत मजदूरों की मजदूरी को बढ़ाया गया है जिससे 13 करोड़ से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। मोदी सरकार ने भारत के इतिहास में पहली बार मनरेगा के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को 50 लाख रुपए का बीमा प्रदान किया गया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोरोना महामारी से भारत को उबारने और अर्थव्यवस्था की गति को और तेज करने विश्व के सबसे बड़े हॉलिस्टिक रिलीफ पैकेज की घोषणा की है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी वर्गों को इस कठिन समय में सहायता पहुंचाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत को लागू किया है। इसके अंतर्गत एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रूपए का कॉलेटरल फ्री लोन देने की भी व्यवस्था की गई है। किसान क्रेडिट कार्ड हेतु दो लाख करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। कृषि के आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए एक लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। रेहड़ी-पटरी वालों के लिए ₹5000 करोड़ आवंटित किए गए हैं, इससे लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ होगा। प्रवासी मजदूरों के भोजन एवं उनके रुकने की व्यवस्था हेतु ₹3500 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कोरोना के वैश्विक संकट के समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने देश की ही चिंता नहीं की है बल्कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की संस्कृति को चरितार्थ करते हुए विश्व के 113 देशों को दवा पहुंचाने का काम किया है। यह मानवता की वह सेवा है जिसकी मिसाल आज पूरी दुनिया देख रही है।

आदरणीय मोदी जी की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में ही ऐसे अनेकों निर्णय लिए जिसका इंतजार भारतवर्ष दशकों से कर रहा था। प्रधानमंत्री जी ने देश को सुरक्षित करने, हर व्यक्ति को समान पायदान पर लाने के लिए और देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए ऐसे अनेकों निर्णय लिए जिन्होंने भारत की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। कांग्रेस के शासनकाल में हुई ऐतिहासिक गलतियों और भूलों का समाधान करने के साथ-साथ सरकार ने आम-जन के हित में कई कार्य किए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में एक वर्ष में अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर और ट्रिपल तलाक जैसे लंबित मामलों को शांतिपूर्ण और न्यायपूर्ण समाधान देकर देश की एकता और अखंडता को मजबूती देने का काम किया गया है। धारा 370 और 35A देश की एकता व अखंडता पर काले धब्बे जैसा था। यह न तो देश की एकता के हित में था और ना ही जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रगति के ही हित में था। 1950 से चली आ रही इस समस्या को मोदी सरकार ने जड़ से समाप्त करने का साहस दिखाया। इस निर्णय से हमारे श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का ‘एक विधान, एक प्रधान और एक निशान’ का संकल्प शत प्रतिशत पूरा हुआ है। 370 और 35A को समाप्त करने का साहस प्रधानमंत्री जी की इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर हुआ। ज जब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र देश की मुख्यधारा से जुड़ गया है तो इस निर्णय से प्रधानमंत्री जी ने वहां के वंचित, शोषित और पिछड़े समाज को उसके संवैधानिक अधिकार देने का रास्ता साफ किया है जिससे उन्हें दशकों तक वंचित रखा गया था।

जनता से किए गए नागरिकता संशोधन कानून के वायदे को जनता का आदेश पत्र मानकर मोदी सरकार ने इसे भी संसद से पास कराया जिसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार होकर भारत में रह रहे हिंदू, बौद्ध, सिख, ईसाई, जैन और पारसी शरणार्थियों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में सबसे पहले हमारी मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिशाप से मुक्ति दिलाने का कदम उठाया और वर्षों से चली आ रही तीन तलाक प्रथा को खत्म किया।

भारतीय जनता पार्टी शुरुआत से ही संविधान की व्यवस्था के तहत रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए प्रयासरत थी जबकि कांग्रेस बार-बार इसमें अड़ंगा लगा रही थी। वर्षों बाद देश की सर्वोच्च अदालत में पांच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से विवादित जमीन पर रामलला के पक्ष में निर्णय दिया और 135 करोड़ भारतीयों का सपना साकार हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भव्य मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का गठन किया और तीर्थ क्षेत्र को पूरी भूमि आवंटित की। जल्द ही भाव राम मंदिर का सपना साकार होगा।

आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए घोषणापत्र में किये गए वायदे के अनुरूप मोदी सरकार ने संसद से यूएपीए और NIA एक्ट पारित कराया। अपनी दूरदर्शी नीतियों से टीम इंडिया की भावना के तहत मोदी सरकार ने भारत के महान लोकतंत्र को एक नई दिशा दी है। जनहित की भावना, देशहित की लालसा और सबका साथ – सबका विकास का संकल्प देश के अंतिम छोर पर खड़े गरीब के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की इच्छा शक्ति मोदी सरकार की कार्यशैली में साफ झलकती है। यह देश के लिए गौरव की बात है कि 2014 में जन-जन के नेता बन कर भारत को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज देश का नेतृत्व कर रहे हैं। मैं पुनः भारतीय जनता पार्टी की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का, उनकी सरकार का और सरकार के सभी सदस्यों का इस अभूतपूर्व और निर्णायक एक वर्ष के लिए हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, साथ ही आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व को कोटि-कोटि वंदन करता हूँ। हम प्रधानमंत्री जी के बताये रास्ते पर और ताकत के साथ आगे बढ़ें, यही मेरा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है।

Back to Top