Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आगरा, उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून 2019 के संदर्भ में आयोजित विशाल जन-जागरण अभियान में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 23/01/2020



भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने में पार्टी के सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों की बड़ी भूमिका रही है। निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह ने न केवल भारतीय जनता पार्टी को घर-घर पहुंचाया बल्कि उन्होंने चुनावी सफलता के भी नए मापदंड स्थापित किये हैं

*************

मैं पार्टी को विश्वास दिलाते हुए कहना चाहता हूँ कि मैं आप सब कार्यकर्ताओं के तप, सहयोग एवं कर्मठ योगदान से भाजपा को नई ऊँचाइयों पर ले जाउँगा और पार्टी को सबसे आगे खड़ा करूंगा। मैं आप सबको ये भी विश्वास दिलाता हूँ कि संगठन को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं का भी पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा

*************

भारतीय जनता पार्टी एक सुस्पष्ट विचारधारा, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं अंत्योदय की नीति और कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा के आधार पर खड़ी है। मैं पार्टी की विचारधारा पर चलते हुए, नीतियों का अनुसरण करते हुए सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा

*************

हमें इस बात का गर्व है कि मैं उस वक्त पार्टी का दायित्व संभाल रहा हूँ जब विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भाजपा की नुमाइंदगी कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में देश और मजबूत होगा और हम सब एक नए भारत के निर्माण के सहभागी बनेंगे

*************

आजादी के बाद कांग्रेस सरकारों द्वारा लिए गए कुछ गलत निर्णयों के चलते भारत ने बहुत नुकसान सहा है। अंग्रेजों से हमें आजादी तो मिली लेकिन कांग्रेस पार्टी ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया

*************

आजादी के 70 सालों में से 50 वर्षों से अधिक समय तक देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही लेकिन उनके पास इच्छाशक्ति कभी नहीं रही। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 70 सालों से लटकी समस्याओं को केवल 8 महीनों में ही पूरा करते हुए सदियों के लिए भारत के भविष्य को सुरक्षित रखने का कार्य किया है

*************

उत्तर प्रदेश में भी देश-विरोधी तत्वों द्वारा कई जगह दंगे भड़काने की कोशिश की गई लेकिन कांग्रेस ने एक बार भी इसकी निंदा नहीं की क्योंकि वही तो इसे भड़काने में लगी हुई है। वह नहीं चाहती कि देश में स्थिरता आये और भारत प्रगति के पथ पर आगे बढे

*************

कांग्रेस के पास भ्रम फैलाने के सिवा और कोई काम नहीं है क्योंकि उन्हें यह मालूम हो गया है कि देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बदल चुका है। CAA नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं

*************

कांग्रेस के नेता दलित हितैषी होने का ढोंग करते हैं लेकिन दलितों की चिंता नहीं करते। इन शरणार्थियों में लगभग 70% से अधिक दलित हैं लेकिन इनका उन्हें और उनकी सहयोगी पार्टियों को दिखाई नहीं देता

*************

कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल, आप पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टियाँ ये भ्रम फैला रही हैं कि CAA से देश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता चली जायेगी जबकि यह नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। दुर्भाग्य की बात यह है कि जिन्होंने इस कानून को पढ़ा ही नहीं, वे ही इसके खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं

*************

मैंने कई बार राहुल गाँधी को चुनौती दी कि वे नागरिकता संशोधन कानून पर 10 लाइन बोल कर दिखाएँ और दो पंक्ति में अपनी आपत्तियों को रखें लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब ही नहीं दिया क्योंकि उन्होंने इस कानून को पढ़ा ही नहीं है

*************

महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पाकिस्तान-बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत में बसाने की बात की थी लेकिन कांग्रेस आज वोट बैंक के लालच में CAA का विरोध कर उनके साथ अन्याय कर रही है

*************

यह हमारे लिए ख़ुशी की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘CAA’ को इम्प्लीमेंट कर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को सम्मान से जिंदगी जीने का अधिकार दिया है और इसके शिल्पकार बने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित भाई शाह जी

*************

कांग्रेस ने धारा 370 को भी टेम्पररी बना कर देश को समस्याओं में उलझाए रखा था जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद फला-फूला लेकिन अब धारा 370 के हटने से अब वहां विकास का नया सूरज निकला है

*************

आपको याद रखना चाहिए देश में ऐसी भी सरकार थी, ऐसा भी नेतृत्व था जो जानबूझ कर श्रीराम जन्मभूमि के विवाद का हल नहीं चाहता था। कांग्रेस के वकील नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट श्रीराम जन्मभूमि मामले को लटकाने की अनगिनत षड्यंत्र रचा

देश की जनता के आशीर्वाद से जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी प्रधानमंत्री बने और सुप्रीम कोर्ट में समयबद्ध तरीके से सुनवाई हुई तो भव्य राम मंदिर के निर्माण का सपना साकार हो गया। बहुत जल्द ही अयोध्या में भगवान् राम की जन्मभूमि पर विशाल और भव्य मंदिर का निर्माण होगा

*************

कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से हताश हो चुकी है। कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन के कगार पर है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के पिछले 8 महीनों के वक्तव्य पाकिस्तान की मदद करने वाले हैं। धारा 370 पर राहुल गाँधी के दिए गए वक्तव्य का इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ में किया

*************

हम आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो कांग्रेस पार्टी सबूत मांगती है, सपा-बसपा सबूत मांगती है। कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल, आप पार्टी और वामपंथी पार्टियां वोट बैंक की लालच में इतना नीचे गिर गई है कि ये सब पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे हैं

*************

विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक राजनीतिक पार्टी ‘भारतीय जनता पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को आगरा, उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक कोठी मीना बाजार मैदान में नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी जन-जागरण अभियान के तहत आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात् माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का यह उत्तर प्रदेश का पहला दौरा है। मंच पर पहुंचने पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आगरा जिला/महानगर के भाजपा सांसदों एवं विधायकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्रदेव सिंह जी ने भी संबोधित किया। इससे पहले दिल्ली से आगरा जाने के दौरान डीएनडी नोएडा, जीरो प्वॉइंट यमुना एक्सप्रेस (ग्रेटर नोएडा), जेवर टोल प्लाजा, वृंदावन कट (मथुरा) और फतेहाबाद रोड रमाडा तिराहा (आगरा) पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आह्वान पर सभा में उपस्थित विशाल जनसैलाब ने टोल फ्री नंबर 8866288662 पर कॉल कर नागरिकता संशोधन कानून 2019 के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, यूपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल जी सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

आगरा की ऐतिहासिक भूमि को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मेरा आगरा से कुछ विशेष ही संबंध है। जब मैं उत्तर प्रदेश का प्रभारी बना था, तब भी मैंने पहली बैठक आगरा में ही की थी और आज राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी पहली सार्वजनिक सभा मैं आगरा ही कर रहा हूँ। भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम पर पहुंचाने में पार्टी के सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों की बड़ी भूमिका रही है। निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह ने न केवल भारतीय जनता पार्टी को घर-घर पहुंचाया बल्कि उन्होंने चुनावी सफलता के भी नए मापदंड स्थापित किये हैं। मैं पार्टी को विश्वास दिलाते हुए कहना चाहता हूँ कि मैं आप सब कार्यकर्ताओं के तप, सहयोग एवं कर्मठ योगदान से भाजपा को नई ऊँचाइयों पर ले जाउंगा और पार्टी को सबसे आगे खड़ा करूंगा। मैं आप सबको ये भी विश्वास दिलाता हूँ कि संगठन को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं का भी पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सुस्पष्ट विचारधारा, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद एवं अंत्योदय की नीति और कार्यकर्ताओं के परिश्रम की पराकाष्ठा के आधार पर खड़ी है। अतः कार्यकर्ताओं की चिंता करना और विचारों के प्रति समर्पित होकर पार्टी के कार्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी हम सबकी है। हमें इस बात का गर्व है कि मैं उस वक्त पार्टी का दायित्व संभाल रहा हूँ जब विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारतवर्ष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भारतीय जनता पार्टी की नुमाइंदगी कर रहे हैं। मैं पार्टी की विचारधारा पर चलते हुए, नीतियों का अनुसरण करते हुए सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर काम करूंगा।

नागरिकता संशोधन कानून पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद लिए गए कुछ गलत निर्णयों के चलते भारत ने बहुत नुकसान सहा है। अंग्रेजों से हमें आजादी तो मिली लेकिन कांग्रेस पार्टी ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया। गर्व की बात यह है कि उत्तर प्रदेश सहित समस्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी में अपनी अटूट आस्था व्यक्त करते हुए एक बार पुनः पिछली बार से भी अधिक बहुमत के साथ भाजपा को जनादेश दिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के बाद हुई गलती को ठीक करने का साहसिक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 सालों में से 50 वर्षों से अधिक समय तक देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही लेकिन कांग्रेस के पास संख्याबल तो हमेशा रहा पर उनके पास इच्छाशक्ति का हमेशा अभाव रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के 70 सालों से लटकी समस्याओं को केवल 8 महीनों में ही पूरा करते हुए सदियों के लिए भारत के भविष्य को सुरक्षित रखने का अतुलनीय कार्य किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पाकिस्तान-बांग्लादेश से धार्मिक रूप से प्रताड़ना के शिकार अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की वकालत की थी लेकिन कांग्रेस आज वोट बैंक के लालच में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर शरणार्थियों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि 1950 में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ था जिसके तहत दोनों देशों के अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सुनिश्चित करना था लेकिन 1951 में पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या 23% से घट कर 4% के नीचे आ गई जबकि इसी तरह बांग्लादेश में भी हिंदुओं की जनसंख्या 30% से घट कर लगभग 7% रह गई। इसके ठीक उलट भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित होकर काफी संख्या में हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी अपनी इज्जत-आबरू बचाने शरणार्थी के रूप में भारत आये। ये वर्षों से भारत को अपनी धरती मान कर रहते आये हैं लेकिन कांग्रेसी सरकारों ने शरणार्थियों के अधिकार की रक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया। यह हमारे लिए ख़ुशी की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘नागरिकता संशोधन क़ानून’ को इम्प्लीमेंट कर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को सम्मान से जिंदगी जीने का अधिकार दिया है और इसके क्रियान्वयन के शिल्पकार बने केंद्रीय गृह मंत्री एवं हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह जी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पास भ्रम फैलाने के सिवा और कोई काम रह नहीं गया है क्योंकि उन्हें यह मालूम हो गया है कि देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बदल चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी जैसी पार्टियों द्वारा देश भर में भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से बड़ी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी भारत आ जायेंगे। अरे विपक्ष को यह भी समझ नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत इन तीन देशों से आये उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता दलित हितैषी होने का ढोंग करते हैं लेकिन दलितों की चिंता नहीं करते। इन शरणार्थियों में लगभग 70% से अधिक दलित हैं लेकिन इनका उन्हें और उनकी सहयोगी पार्टियों को दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल, आप पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टियाँ ये भ्रम फैला रही हैं कि नागरिकता संशोधन कानून से देश के अल्पसंख्यकों की नागरिकता चली जायेगी जबकि यह नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। मैंने कई बार राहुल गाँधी को चुनौती दी कि वे नागरिकता संशोधन कानून पर 10 लाइन बोल कर दिखाएँ और दो पंक्ति में अपनी आपत्तियों को रखें लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब ही नहीं दिया क्योंकि उन्होंने इस कानून को पढ़ा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि जिन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को पढ़ा नहीं, वे ही इसके खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी देश-विरोधी तत्वों द्वारा कई जगह दंगे भड़काने की कोशिश की गई लेकिन कांग्रेस ने एक बार भी इसकी निंदा नहीं की क्योंकि वे ही तो इसे भड़काने में लगे हुए हैं। वे नहीं चाहते कि देश में स्थिरता आये और भारत प्रगति के पथ पर आगे बढे। यदि देश को मजबूत बनाना है तो CAA का समर्थन तो हम सबको करना ही है, साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर देशहित की नीतियों का समर्थन करना है। उन्होंने कहा कि जो लोग धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर अपनी इज्जत और जिंदगी बचाने शरणार्थी बन कर भारत आये, उन्हें मोदी सरकार ने भारत की नागरिकता देकर मुख्यधारा में शामिल करने का निश्चय किया है। मैं CAA का विरोध कर रहे सभी लोगों से अपील करना चाहता हूँ कि वे कभी शरणार्थियों के कैंप में जाएँ और उनकी स्थिति देखें।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने धारा 370 को भी टेम्पररी बना कर देश को समस्याओं में उलझाए रखा था जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार, आतंकवाद और अलगाववाद फला-फूला लेकिन अब धारा 370 के हटने से अब वहां विकास का नया सूरज निकला है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता को याद दिलाते हुए कहा कि आपको याद रखना चाहिए देश में ऐसी भी सरकार थी, ऐसा भी नेतृत्व था जो जानबूझ कर श्रीराम जन्मभूमि के विवाद का हल नहीं चाहता था। कांग्रेस के वकील नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट श्रीराम जन्मभूमि मामले को लटकाने की अनगिनत षड्यंत्र रचा लेकिन देश की जनता के आशीर्वाद से जब श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी प्रधानमंत्री बने और सुप्रीम कोर्ट में समयबद्ध तरीके से सुनवाई हुई तो भव्य राम मंदिर के निर्माण का सपना साकार हो गया। बहुत जल्द ही अयोध्या में भगवान् राम की जन्मभूमि पर विशाल और भव्य मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक ओर UAPA, NIA जैसे कानून बनाए तो वहीं ट्रिपल तलाक को भी बैन किया।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से हताश हो चुकी है। कांग्रेस का नेतृत्व मानसिक दिवालियेपन के कगार पर है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के पिछले 8 महीनों के वक्तव्य पाकिस्तान की मदद करने वाले हैं। धारा 370 पर राहुल गाँधी के दिए गए वक्तव्य का इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ में किया। हम आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो कांग्रेस पार्टी सबूत मांगती है, सपा-बसपा सबूत मांगती है। कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल, आप पार्टी और वामपंथी पार्टियां वोट बैंक की लालच में इतना नीचे गिर गई है कि ये सब पाकिस्तान की भाषा बोलने लगे हैं। हमें विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और मजबूत होगा और हम सब एक नए भारत के निर्माण के सहभागी बनेंगे। जय हिन्द! भारत माता की जय!

Back to Top