Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा शिमला में हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के सफल दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 27/12/2019



आज का दिन हिमाचल प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक घड़ी है। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सेवक श्री जयराम ठाकुर जी ने आज अपने दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है और आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी उन्हें अपना आशीर्वाद देने आये हैं। मैं देवभूमि पर श्री शाह का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ

***************

यह भारतीय जनता पार्टी सरकार ही है जो अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखती है क्योंकि हम कहने में नहीं, काम करने में यकीन रखते हैं

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति के बल पर विगत कुछ ही महीनों में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जो देश की जनता ने कभी सोचा भी न था चाहे धारा 370 के उन्मूलन की बात हो, ट्रिपल तलाक को ख़त्म करने का कानून हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून

***************

यदि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को देने का काम हुआ है तो वह तभी हुआ है जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो। जब-जब केंद्र में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारें आई है, तब-तब राज्यों को देने का नहीं, बल्कि राज्यों से लेने का ही काम हुआ है

***************

हिमाचल प्रदेश की जनता को याद होगा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए इकॉनोमिक पैकेज दिया था लेकिन जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो उसने उस इकॉनोमिक पैकेज को वापस ले लिया और हिमाचल के स्पेशल कैटेगरी स्टेटस को ख़त्म कर दिया

***************

कांग्रेस सरकारों ने कभी भी हिमाचल प्रदेश के विकास के बारे में नहीं सोचा लेकिन हिमाचल की जनता को यह जानकार ख़ुशी होगी कि जब केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आई तो बिना मांगे ही प्रधानमंत्री जी ने 2014 में पुनः हिमाचल प्रदेश को स्पेशल कैटगरी स्टेटस बहाल कर दिया

***************

जनता की सेवा करना और उनके विकास के लिए कंधे से कंधा मिला कर काम करना हमारा दायित्व है

***************

आजादी के पहले 40 साल में हिमाचल प्रदेश में केवल दो मेडिकल कॉलेज बने जबकि पिछले तीन-चार वर्षों में ही प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में भी एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई है जो जल्द ही पूरा होने वाला है

***************

जब-जब केंद्र और राज्य में, दोनों जगह भाजपा की सरकार होती है तो विकास दिन-दुगुना, रात-चौगुना की रफ़्तार से होता है जबकि हमारी सरकार न होने पर विकास ठप्प पड़ जाता है

***************

यह समय की मांग है कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के हाथों को मजबूत करें और हिमाचल प्रदेश को धरती का स्वर्ग बनाएं

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शिमला में हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार के सफलतम दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर हिमाचल प्रदेश के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध हो काम कर रही है। कार्यक्रम को केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रेम कुमार धूमल, केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतपाल सत्ती और प्रदेश प्रभारी श्री मंगल पांडेय सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि आज का दिन हिमाचल प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक घड़ी है। यहाँ बैठे हम तमाम लोग अपने जीवन में एक नारा लगाया करते थे कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे लेकिन यह कार्य कभी पूरा होगा या नहीं, इस पर विश्वास नहीं था। इस विश्वास को और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति को एक सूत्रधार के रूप में पूरा कर धारा 370 को धाराशायी कर दिया। मैं आज ऐसी शख्सियत श्री अमित शाह जी का हिमाचल प्रदेश की देवतुल्य जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति के बल पर विगत कुछ ही महीनों में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जो देश की जनता ने कभी सोचा भी न था चाहे धारा 370 के उन्मूलन की बात हो, ट्रिपल तलाक को ख़त्म करने का कानून हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून। उन्होंने कहा कि पहले आतंकी हिंदुस्तान में टेररिस्ट वारदात कर देश छोड़ भाग जाया करते थे लेकिन अब माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एक ऐसा कानून लेकर आये हैं कि कोई भी आतंकी यदि देश में वारदात कर दुनिया के किसी भी देश जाता है तो वहां भी भारत की NIA उस पर कार्रवाई कर हिंदुस्तान वापस ला सकती है ताकि उसे सजा दिलाया जा सके। इतना ही नहीं, UAPA कानून के तहत अब किसी को भी आतंकवादी घोषित कर उस पर कार्रवाई की जा सकती है।

हिमाचल की भाजपा सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य सेवक श्री जयराम ठाकुर जी ने आज अपने दो साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है और आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी उन्हें अपना आशीर्वाद देने आये हैं। पिछले वर्ष हिमाचल सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आये थे। यह भारतीय जनता पार्टी सरकार ही है जो अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखती है क्योंकि हम कहने में नहीं, काम करने में यकीन रखते हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को देने का काम हुआ है तो वह तभी हुआ है जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो। जब-जब केंद्र में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारें आई है, तब-तब राज्यों को देने का नहीं, बल्कि राज्यों से लेने का ही काम हुआ है। हिमाचल प्रदेश की जनता को याद होगा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के लिए इकॉनोमिक पैकेज दिया था लेकिन दुःख के साथ कहना पड़ता है कि जैसे ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो उसने उस इकॉनोमिक पैकेज को वापस ले लिया और हिमाचल के स्पेशल कैटेगरी स्टेटस को ख़त्म कर दिया। श्री धूमल जी इस मामले को लेकर दिल्ली गए थे, हमारे वरिष्ठ नेता श्री शांता कुमार जी ने अधिकार यात्रा निकाली थी, हम लोगों ने कई बार इस बात को लेकर केंद्र की कांग्रेस सरकार से बात की थी लेकिन दिल्ली की कांग्रेस सरकार ने इसे लगातार अनसुना किया। कांग्रेस सरकारों ने कभी भी हिमाचल प्रदेश के विकास के बारे में नहीं सोचा लेकिन हिमाचल की जनता को यह जानकार ख़ुशी होगी कि जब केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार आई तो बिना मांगे ही प्रधानमंत्री जी ने 2014 में पुनः हिमाचल प्रदेश को स्पेशल कैटगरी स्टेटस बहाल कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि आज केंद्र की योजनाओं में हिमाचल प्रदेश को केवल 10% देना पड़ता है जबकि बाकी का 90% अनुदान केंद्र सरकार देती है। अन्य राज्यों को केन्द्रीय योजनाओं में 40% देना होता है।

श्री नड्डा ने कहा कि जनता की सेवा करना और उनके विकास के लिए कंधे से कंधा मिला कर काम करना हमारा दायित्व है। केन्द्रीय गृह मंत्री एवं हमारे अध्यक्ष श्री अमित शाह जी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए कई ऐसे काम हुए जिसकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आजादी के पहले 40 साल में हिमाचल प्रदेश में केवल दो मेडिकल कॉलेज बने जबकि पिछले तीन-चार वर्षों में ही प्रदेश में तीन मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं। इतना ही नहीं, हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में भी एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गई है जो जल्द ही पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब-जब केंद्र और राज्य में, दोनों जगह भाजपा की सरकार होती है तो विकास दिन-दुगुना, रात-चौगुना की रफ़्तार से होता है जबकि हमारी सरकार न होने पर विकास ठप्प पड़ जाता है। इसलिए यह समय की मांग है कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के हाथों को मजबूत करें और हिमाचल प्रदेश को धरती का स्वर्ग बनाएं।

Back to Top