Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नई दिल्ली में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 29/12/2019



भारत माँ के महान सपूत भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे। हमें श्रद्धेय अटल जी के बताये रास्ते पर चल कर देश के पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए

***************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने देश की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान किया है और देश को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है। हमें देश को विश्वगुरु और दुनिया की महाशक्ति बनाने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के हाथों को मजबूत करना है

***************

वर्षों से देश की जनता भारत में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ का सपना संजोये थी लेकिन किसी को भी इसका विश्वास नहीं था कि एक दिन ऐसा आयेगा जब पूरे देश में एक, विधान, एक निशान और एक प्रधान होगा

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के सूत्रधार और शिल्पकार बने गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और आजादी के 70 साल बाद धारा 370 का उन्मूलन हुआ। साथ ही, जम्मू-कश्मीर में विकास का नया सबेरा हुआ

***************

नागरिकता संशोधन कानून का पहले हमारे विरोधियों ने पार्लियामेंट में विरोध किया और अब दूसरे तरीके से एक तबके को उकसा कर देश में हिंसा और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने आजादी के समय धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया

***************

भारत ने नेहरू-लियाकत समझौते का आज तक पालन कर रही है जबकि पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों की लगातार प्रताड़ना हुई

***************

भारत सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चला जिसका परिणाम यह हुआ कि यहाँ सभी धर्मों एवं समुदायों के लोग फले-फूले और आगे बढ़े लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ। इसके चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या घट कर क्रमशः 3% और 7% रह गई

***************

दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस और उसकी जैसी सहयोगी पार्टियां दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाती तो हैं लेकिन आज उन्होंने दलित शरणार्थियों के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया

***************

मैं आप सब से आग्रह करता हूँ कि आप एक बार शरणार्थी भाइयों के कैंपों को देखें कि वे किस परेशानी में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून से उनकी जिंदगी में उजाला आयेगा

***************

जो दिल्ली में फ्री वाई-फाई की बात कर रहे थे, वे शरणार्थी भाइयों के कैंपों में बिजली और पानी तक नहीं दे पाए, ऐसे लोगों से उम्मीद ही क्या की जा सकती है?

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का मूलमंत्र है – सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास

***************

मोदी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनधिकृत कॉलोनियों को वैध कर दिल्ली के लगभग 40 लाख लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का सपना भी मोदी सरकार पूरा कर रही है

***************

प्रजापति समाज की ऐतिहासिक और सामजिक पृष्ठभूमि काफी वैभवशाली है। देश के स्वतंत्रता संग्राम में भी प्रजापति समाज ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। भारतीय जनता पार्टी प्रजापति समाज की राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए सदैव कार्य करती रहेगी

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रजापति राजनीतिक मंच द्वारा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वितीय स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और वाजपेयी जी को देश का महान सपूत बताते हुए आने वाली पीढ़ियों से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भारत माँ के महान सपूत भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए जीवन पर्यंत समर्पित रहे। वे एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिन्होंने देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए कई कार्य किये। उनके व्यक्तित्व को शब्दों में ढालना मुश्किल है। ऐसे युग मनीषी जो सदियों में एक पैदा होते हैं। मैं उन्हें अपनी विनम्र और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और सभी देशवासियों से अपील करता हूँ कि हमें श्रद्धेय अटल जी के बताये रास्ते पर चल कर देश के पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए।

देश और समाज के नवनिर्माण में प्रजापति समाज के योगदान की सराहना करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रजापति समाज की ऐतिहासिक और सामजिक पृष्ठभूमि काफी वैभवशाली है। देश के स्वतंत्रता संग्राम में भी प्रजापति समाज ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। देश को जब-जब जरूरत पड़ी, प्रजापति समाज ने आगे बढ़ कर इसमें भाग लिया। सामाजिक, आध्यात्मिक और शैक्षिक चेतना को जागृत करने में भी प्रजापति समाज की अहम् भूमिका रही है। प्रजापति समाज ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है और इसके लिए वह लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ रही है। भाजपा सरकारें भी प्रजापति समाज की अपेक्षाओं पर सदैव खड़ी उतरी है और हमारे लिए हमेशा राष्ट्र प्रथम रहा है। भारतीय जनता पार्टी प्रजापति समाज की राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए सदैव कार्य करती रहेगी।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि वर्षों से देश की जनता भारत में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ का सपना संजोये थी लेकिन किसी को भी इसका विश्वास नहीं था कि एक दिन ऐसा आयेगा जब पूरे देश में एक, विधान, एक निशान और एक प्रधान होगा। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जिनके नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने देश की जनता के सपने को साकार किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के सूत्रधार और शिल्पकार बने गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और आजादी के 70 साल बाद धारा 370 का उन्मूलन हुआ। साथ ही, जम्मू-कश्मीर में विकास का नया सबेरा हुआ।

श्री नड्डा ने कहा कि जो समाज कुरीतियों को ख़त्म नहीं करता तो वह आगे नहीं बढ़ सकता। हमने खुद ही सती प्रथा, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन किया और इसे खत्म किया। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ट्रिपल तलाक को सदा सदा के लिए खत्म कर मुस्लिम महिलाओं और बहनों को गरिमा और सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है जबकि कांग्रेस ने इसे लटकाए रखा।

नागरिकता संशोधन कानून की चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का पहले हमारे विरोधियों ने पार्लियामेंट में विरोध किया और अब दूसरे तरीके से एक तबके को उकसा कर देश में हिंसा और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आजादी के समय धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया। उस वक्त दिल्ली में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ था जिसके तहत ये तय किया गया कि दोनों देश अपने-अपने देशों में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के लिए काम करेंगे। भारत इस समझौते का आज तक पालन कर रही है जबकि पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों की लगातार प्रताड़ना हुई। भारत पंथनिरपेक्ष देश बना जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस्लाम को अपनाया। भारत सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चला जिसका परिणाम यह हुआ कि यहाँ सभी धर्मों एवं समुदायों के लोग फले-फूले और आगे बढ़े लेकिन पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हुआ। इसके चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या घट कर क्रमशः 3% और 7% रह गई। इसलिए हमने निर्णय लिया कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के चलते अपनी इज्जत बचाने भारत आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दी जायेगी। शरणार्थियों में अधिकतर दलित भाई हैं जिनमें मतुआ, राजवंशी और नमोशूद्र समाज के भी लोग हैं। दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस और उसकी जैसी सहयोगी पार्टियां दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाती तो हैं लेकिन आज उन्होंने उनके उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया। मैं आप सब से आग्रह करता हूँ कि आप एक बार शरणार्थी भाइयों के कैंपों को देखें कि वे किस परेशानी में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। नागरिकता संशोधन कानून से उनकी जिंदगी में उजाला आयेगा। दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो दिल्ली में फ्री वाई-फाई की बात कर रहे थे, वे शरणार्थी भाइयों के कैंपों में बिजली और पानी तक नहीं दे पाए, ऐसे लोगों से उम्मीद ही क्या की जा सकती है?

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार का मूलमंत्र है – सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अनधिकृत कॉलोनियों को वैध कर दिल्ली के लगभग 40 लाख लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ का सपना भी मोदी सरकार पूरा कर रही है। हमें दिल्ली को भी दृष्टि और दिशा देनी है। इसके लिए हमने कई कार्य हाथ में लिए हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने देश की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान किया है और देश को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है। हमें देश को विश्वगुरु और दुनिया की महाशक्ति बनाने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के हाथों को मजबूत करना है। आइये, हम सब मिल कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रजापति समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। दिल्ली की तस्वीर बदलने में आप सब अपना योगदान करें, यही मेरी कामना है।

Back to Top