Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वड़ोदरा (गुजरात) के स्वामीनारायण मंदिर परिसर, करेलीबाग में नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित जन-जागरण अभियान में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 02/01/2020



कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के आह्वान पर सभा में उपस्थित लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के पक्ष में टोल फ्री नंबर 8866288662 डायल करके अपना समर्थन व्यक्त किया। देश भर के लोग 8866288662 पर डायल कर CAA को अपना समर्थन दे रहे हैं

***************

कांग्रेस ने अतीत में कई ऐसे फैसले किये जिसमें लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई। कांग्रेस ने कई ऐसे निर्णय लिए जिसने देश को आगे बढ़ने से रोका और विकास की गति को अवरुद्ध किया जबकि मोदी सरकार का मूल मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास

***************

कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून पर देश को गुमराह करने की साजिश रच रहा है। यह स्पष्ट हो चुका है कि यह कानून नागरिकता देता है, छीनता नहीं। यह कांग्रेस थी जिसने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया और करोड़ों लोगों को विभाजन की त्रासदी झेलनी पड़ी

***************

घोड़े को पानी के नजदीक तो लाया जा सकता है लेकिन उसे पानी पीने को मजबूर नहीं किया जा सकता। ऐसी ही कुछ स्थिति कांग्रेस की है। किसी को समझ न आये तो उसे बार-बार समझाया जा सकता है लेकिन यदि समझने के बावजूद न समझने का ढोंग करे तो क्या किया जा सकता है?

***************

मैंने पहले भी राहुल गाँधी को चुनौती दी थी कि वे CAA पर 10 पंक्तियाँ और इसके विरोध में 2 पंक्ति भी बोल कर दिखाएँ लेकिन वे कुछ भी नहीं बोलते। जिसे मालूम ही नहीं, वो बताएं क्या? यदि CAA पर हिंसात्मक विरोध में कांग्रेस का हाथ नहीं है तो अब तक कांग्रेस ने इस प्रायोजित हिंसा की निंदा क्यों नहीं की?

***************

वास्तव में कांग्रेस और CAA पर विरोध कर रही सभी पार्टियां और संगठन आपस में मिले हुए हैं। उनका उद्देश्य देश की जनता और शरणार्थियों का भला करना नहीं है बल्कि देश को गुमराह करना है पर भारत की जनता समझदार और सक्षम है। वह ऐसे दलों को करारा जवाब देगी

***************

कुछ प्रदेश अनुचित प्रस्ताव पारित कर गुमराह कर रहे हैं कि वे अपने प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं होने देंगे जबकि यह केंद्र का विषय है जिसे संसद ने पारित किया है और इस पर महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हैं। अब यह कानून बन गया है और शरणार्थी भाइयों को नागरिकता मिल कर रहेगी

***************

कांग्रेस एंड कंपनी द्वारा देश भर में भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से बड़ी संख्या में शरणार्थी भारत आ जायेंगे। अरे, विपक्ष को यह भी समझ नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत तीन देशों से आये उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं

***************

कांग्रेस ने भाषण दिए, राजनीतिक रोटियाँ सेंकी, राजनीति की लेकिन शरणार्थियों का भला नहीं किया। कांग्रेस के नेता दलित हितैषी होने का ढोंग करते हैं लेकिन दलितों की चिंता नहीं करते। इन शरणार्थियों में लगभग दो-तिहाई दलित हैं लेकिन इनका दर्द कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को दिखाई नहीं देता

***************

26 सितंबर 1947 को महात्मा गाँधी ने और 25 जनवरी 1948 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने शरणार्थियों को भारत में सम्मान के साथ रहने की बात कही थी। 18 दिसंबर 2003 को भरे सदन में तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी से हिंदू अल्पसंख्यक शरणार्थियों के अधिकार की मांग की थी

***************

यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जिनके नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने देश की जनता के ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ के सपने को साकार किया और अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से अपनी इज्जत बचाने भारत आये शरणार्थियों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला है

***************

कांग्रेस लगातार तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में संलिप्त है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश सेवा को ही अपना परम धर्म समझती है

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की एक मजबूत और निर्णायक राष्ट्र की छवि बनी है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत की कल्पना साकार होगी

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज गुरुवार को वड़ोदरा (गुजरात) के स्वामीनारायण मंदिर परिसर, करेलीबाग में नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित जन-जागरण अभियान में भाग लिया और इस अवसर पर आयोजित जन-सभा को संबोधित किया। साथ ही, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को समर्थन देने के लिए उन्होंने लोगों से टोल फ्री नंबर 8866288662 पर डायल करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जीतूभाई वाघाणी, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री नितिन पटेल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने भगवान् सोमनाथ का वंदन करते हुए महात्मा गाँधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मोरारजी देसाई को नमन किया और साथ ही देश को नई दिशा एवं दृष्टि दिखाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की धरती गुजरात को भी नमन किया। विपक्ष पर हमले की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अतीत में कई ऐसे फैसले किये जिसमें लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई। कांग्रेस ने कई ऐसे निर्णय किये जिसने देश को आगे बढ़ने से रोका और देश में विकास की गति को अवरुद्ध किया।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष देश को गुमराह करने की साजिश रच रहा है। यह स्पष्ट हो चुका है कि नागरिकता संशोधन कानून नागरिकता देता है, छीनता नहीं। यह कांग्रेस थी जिसने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया और करोड़ों लोगों को विभाजन की त्रासदी झेलनी पड़ी। ऐसे में नेहरू-लियाकत समझौता हुआ जिसमें यह तय किया गया कि दोनों देश अपने यहाँ अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करेंगे। भारत ने जहां धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र की पहचान संविधान में तय की, वहीं पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक राष्ट्र के रूप में स्वीकार किया। भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की न केवल सुरक्षा हुई बल्कि उन्हें बराबरी का सम्मान, अधिकार और आगे बढ़ने के अवसर मिले। कई मुस्लिम देश के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे क्योंकि सामाजिक समरसता हमारी खूबसूरती, हमारी पहचान है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों की जनसंख्या काफी घट गई जबकि इसके ठीक उलट भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या 11% से बढ़ कर 14% से भी बढ़ गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि 26 सितंबर 1947 को महात्मा गाँधी ने और 25 जनवरी 1948 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने शरणार्थियों को भारत में सम्मान के साथ रहने की बात कही थी जिसे 11 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा करने का कार्य किया। 18 दिसंबर 2003 को भरे सदन में तत्कालीन उप-प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी जी से हिंदू अल्पसंख्यक शरणार्थियों के अधिकार की मांग की थी लेकिन आज वही कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रही है क्योंकि इन लोगों को वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करनी है। इन्हें देश हित की तनिक भी परवाह नहीं है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और उसकी जैसी पार्टियों द्वारा देश भर में भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से बड़ी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी भारत आ जायेंगे। अरे विपक्ष को यह भी समझ नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत इन तीन देशों से आये उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस ने भाषण दिए, राजनीतिक रोटियाँ सेंकी, राजनीति की लेकिन शरणार्थियों का भला नहीं किया। कांग्रेस के नेता दलित हितैषी होने का ढोंग करते हैं लेकिन दलितों की चिंता नहीं करते। इन शरणार्थियों में लगभग दो-तिहाई दलित हैं लेकिन इनका दर्द कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को दिखाई नहीं देता। ममता दीदी वोट मांगने बड़ो माँ वीणापाणि देवी से झूठा वादा तो करती हैं लेकिन उसे पूरा नहीं करती लेकिन बड़ो माँ की अंतिम इच्छा को पूरा किया प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने। आज प्रधानमंत्री जी दलित शरणार्थियों के अधिकार के लिए काम कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस राजनीति कर रही है।

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए श्री नड्डा ने कहा कि घोड़े को पानी के नजदीक तो लाया जा सकता है लेकिन उसे पानी पीने को मजबूर नहीं किया जा सकता। ऐसी ही कुछ स्थिति कांग्रेस की है। किसी को समझ न आये तो उसे बार-बार समझाया जा सकता है लेकिन यदि समझने के बावजूद न समझने का ढोंग करे तो क्या किया जा सकता है? मैंने पहले भी राहुल गाँधी से कहा था कि वे CAA पर 10 पंक्तियाँ और इसके विरोध में 2 पंक्ति भी बोल कर दिखाएँ लेकिन वे कुछ भी नहीं बोलते। वास्तव में जिसे मालूम ही नहीं, वो बताएं क्या? यदि CAA पर हिंसात्मक विरोध में कांग्रेस का हाथ नहीं है तो अब तक कांग्रेस ने इस प्रायोजित हिंसा की निंदा क्यों नहीं की? वास्तव में कांग्रेस और CAA पर विरोध कर रही सभी पार्टियां और संगठन आपस में मिले हुए हैं। उनका उद्देश्य देश की जनता और शरणार्थियों का भला करना नहीं है बल्कि देश को गुमराह करना है पर भारत की जनता समझदार और सक्षम है। वह ऐसे दलों को करारा जवाब देगी।

केरल विधान सभा द्वारा CAA को केरल में लागू न करने देने के लिए पारित प्रस्ताव के संदर्भ में बोलते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कुछ प्रदेश अनुचित प्रस्ताव पारित कर जनता को गुमराह कर रहे हैं कि हम नागरिकता संशोधन कानून अपने राज्यों में लागू नहीं होने देंगे जबकि ‘नागरिकता’ केंद्र का विषय है जिसे संसद ने पारित किया है और जिस पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के हस्ताक्षर हैं। अब यह कानून बन गया है और शरणार्थी भाइयों को नागरिकता मिल कर रहेगी। विपक्षी पार्टियां जनता को गुमराह करने की भूल न करें।

श्री नड्डा ने कहा कि वर्षों से देश की जनता भारत में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ का सपना संजोये थी लेकिन किसी को भी इसका विश्वास नहीं था कि एक दिन ऐसा आयेगा जब पूरे देश में एक, विधान, एक निशान और एक प्रधान होगा। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जिनके नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने देश की जनता के सपने को साकार किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के सूत्रधार और शिल्पकार बने गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और आजादी के 70 साल बाद धारा 370 का उन्मूलन हुआ। साथ ही, जम्मू-कश्मीर में विकास का नया सबेरा हुआ।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जो समाज कुरीतियों को ख़त्म नहीं करता तो वह आगे नहीं बढ़ सकता। हमने खुद ही सती प्रथा, बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन किया और इसे खत्म किया। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ट्रिपल तलाक को सदा सदा के लिए खत्म कर मुस्लिम महिलाओं और बहनों को गरिमा और सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है जबकि कांग्रेस ने इसे लटकाए रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में संलिप्त है जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश सेवा को ही अपना परम धर्म समझती है। मोदी सरकार का मूल मंत्र है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास।

2014 से पहले और 2014 के बाद की भारत की स्थिति पर चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की एक मजबूत और निर्णायक राष्ट्र की छवि बनी है। क्या आज से पहले हमने कभी सोचा था कि ह्यूस्टन, अमेरिका में कभी ‘हाउडी मोदी’ की तरह का कार्यक्रम होगा जिसमें हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका की धरती पर अमेरिका के ही राष्ट्रपति का परिचय करायेंगे! आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना जैसे कई इनिशिएटिव उठाये गए हैं जिससे देश विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है। हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत की कल्पना साकार होगी। सभा में उपस्थित लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के पक्ष में टोल फ्री नंबर 8866288662 पर डायल करके अपना समर्थन व्यक्त किया। देश भर के लोग 8866288662 पर डायल करके नागरिकता संशोधन कानून को अपना समर्थन दे रहे हैं।

Back to Top