Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा की की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 10/11/2019



समाज के सभी वर्गों ने जिस सकारात्मक तरीके से श्रीराम जन्मभूमि पर देश की सर्वोच्च अदालत के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया और जो सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाया, उसके लिए मैं देश की 130 करोड़ जनता को धन्यवाद देता हूँ। यह हमारे प्रजातंत्र की गहराई और सांस्कृतिक समरसता की भी एक पहचान है

****************

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बहुत से ऐसे विषयों का समाधान हुआ है जो वर्षों से लंबित थे चाहे वह धारा 370 को ख़त्म करने की बात हो, ट्रिपल तलाक पर बैन का मामला हो, जीएसटी का विषय हो या करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण हो

****************

ये फैसले बताते हैं कि भारत अब बदल रहा है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में हर मुश्किल और जटिल समस्या का समाधान मुमकिन है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्र सरकार को हार्दिक बधाई देते हुए उनका अभिनंदन करता हूँ

****************

झारखंड में जनता का व्यापक समर्थन भारतीय जनता पार्टी और रघुबर दास सरकार के साथ है। भारतीय जनता पार्टी झारखंड विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से शानदार विजय दर्ज करते हुए एक बार पुनः जन-जन के कल्याण और विकास के प्रति समर्पित सरकार का गठन करेगी

****************

झारखंड की भाजपा सरकार सामाजिक समरसता और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर बड़े स्तर [आर बुनियादी परिवर्तन लाने में सफल हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी के नेतृत्व में झारखंड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है

****************

पांच वर्ष से पहले झारखंड में भ्रष्टाचार की चर्चा अधिक और विकास की चर्चा काफी कम रहती थी। आज झारखंड स्थिरता के लिए जाना जाता है, विकास के लिए जाना जाता है

****************

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पिछले वर्ष झारखंड ने एक साथ 26674 युवाओं को रोजगार दिया जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत झारखंड में किसानों को 11,000 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक की सीधी कृषि सहायता का लाभ मिल रही है

****************

केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड के लगभग 35 लाख परिवार आते हैं लेकिन रघुबर सरकार ने इसे और विस्तार देते हुए राज्य के लगभग 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों तक इस योजना की पहुँच सुनिश्चित की है

****************

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रघुबर सरकार जन्म से लेकर उच्च शिक्षा और शादी तक लड़कियों को वित्तीय मदद दे रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए रघुबर सरकार ने कई कदम उठाये हैं

****************

रघुबर सरकार ने 50 लाख तक के प्रोपर्टी की रजिस्ट्री पर महिलाओं के लिए केवल एक रुपये का शुल्क रखा है। इससे फर्क ये पड़ रहा है कि संपत्तियों का स्वामित्व महिलाओं को मिल रहा है। डाकिया योजना के तहत गरीबों और आदिवासियों को प्रति माह 35 किलो अनाज दिया जा रहा है

****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और श्रीराम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर झारखंड में भाजपा सरकार के नेतृत्व में चल रही विकास की बयार पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह ने झारखंड विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की। प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख श्री संजय मयूख भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि समग्र राष्ट्र की जनता ने श्रीराम जन्मभूमि विषय पर देश की सर्वोच्च अदालत द्वारा कल दिए गए निर्णय का हार्दिक स्वागत किया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह निर्णय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायायाधीश के नेतृत्व में पांच जजों की खंडपीठ द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया फैसला था। समाज के सभी वर्गों ने जिस सकारात्मक तरीके से इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया और जो सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाया, उसके लिए मैं देश की 130 करोड़ जनता को धन्यवाद देता हूँ। निर्णय आने से पहले और बाद में समाज के सभी वर्गों, सभी वर्गों के प्रतिनिधियों और संगठनों, सबने अपना सकारात्मक योगदान दिया है और हमें आगे भी यही सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखना है, मैं यही अपील देश की जनता से करता हूँ। उन्होंने कहा कि यह हमारे प्रजातंत्र की गहराई है और इसके साथ-साथ सांस्कृतिक समरसता की भी एक पहचान हम सबको देखने को मिली है जो निस्संदेह ही बहुत स्वागत योग्य है। यही भारत की वास्तविक पहचान और ताकत है। इसलिए मैं एक बार पुनः देश की जनता को हार्दिक बधाई देता हूँ।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बहुत से ऐसे विषय का समाधान हुआ है जो वर्षों से लंबित थे चाहे वह धारा 370 को ख़त्म करने की बात हो, ट्रिपल तलाक पर बैन का मामला हो, जीएसटी का विषय हो या करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण हो। ये फैसले बताते हैं कि भारत अब बदल रहा है। यह बताता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार में हर मुश्किल और जटिल समस्या का समाधान मुमकिन है। उन्होंने कहा कि जितने भी विषय लंबे समय से अधर में लटका हुआ था, उन सभी मुद्दों को निर्णायक मोड़ तक ले जाने का काम मोदी सरकार में हुआ है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्र सरकार को हार्दिक बधाई देते हुए उनका अभिनंदन करता हूँ।

झारखंड में विकास की रफ़्तार पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड में सकारात्मक सहयोग का वातावरण है। मैंने भी कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अब तक झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रों का छः बार दौरा किया है और यह नजदीक से महसूस किया है कि राज्य में समाज के सभी वर्गों का समर्थन हमारे मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी और राज्य की भाजपा सरकार को मिल रहा है। पिछले पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी सरकार के कारण राज्य में विकास के हर क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है और लोगों का समर्थन भी उसी तरीके से उभर कर सामने आ रहा है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में पांच वर्ष से पहले भ्रष्टाचार की चर्चा अधिक और विकास की चर्चा काफी कम रहती थी। आज झारखंड स्थिरता के लिए जाना जाता है, विकास के लिए जाना जाता है। मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और झारखंड विकास के रास्ते पर और तेज गति से आगे चला है। उन्होंने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार जन-जन की सरकार है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार देश के सभी किसानों को 6,000 रुपये वार्षिक मदद दे रही है। झारखंड में भाजपा की रघुबर सरकार प्रत्येक किसानों को पांच एकड़ जमीन तक वार्षिक 5,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अतिरिक्त मदद मुहैया करा रही है। इस तरह झारखंड में किसानों को 11,000 रुपये से लेकर 31,000 रुपये तक की सीधी कृषि सहायता का लाभ मिल रही है। इसी तरह केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड के लगभग 35 लाख परिवार आते हैं लेकिन रघुबर सरकार ने इसे और विस्तार देते हुए राज्य के लगभग 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों तक इस योजना की पहुँच सुनिश्चित की है। उज्ज्वला योजना के तहत जहां केंद्र सरकार एक परिवार को एक गैस कनेक्शन और एक सिलिंडर दे रही है वहीं झारखंड की भाजपा सरकार एक और अतिरिक्त सिलिंडर का लाभ गरीब माताओं को दे रही है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रघुबर सरकार जन्म से लेकर उच्च शिक्षा और शादी तक लड़कियों को वित्तीय मदद दे रही है। पांचवी कक्षा, आठवीं कक्षा और दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद और उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए अलग से मदद दी जा रही है जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि रघुबर सरकार ने 50 लाख तक के प्रोपर्टी की रजिस्ट्री पर महिलाओं के लिए केवल एक रुपये का शुल्क रखा है। इससे फर्क ये पड़ रहा है कि संपत्तियों का स्वामित्व महिलाओं को मिल रहा है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि डाकिया योजना के तहत गरीबों और आदिवासियों को प्रति माह 35 किलो अनाज दिया जा रहा है। रोजगार के क्षेत्र में राष्ट्रीय युवा दिवस पर पिछले वर्ष झारखंड ने एक साथ 26674 युवाओं को रोजगार दिया जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अलग से पेंशन स्कीम चलाई गई है जो उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाने में सक्षम है।

श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार सामाजिक समरसता और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर बुनियादी परिवर्तन लाने में सफल हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी के नेतृत्व में झारखंड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है। राज्य की जनता का भी व्यापक समर्थन भारतीय जनता पार्टी और रघुबर दास सरकार के साथ है। भारतीय जनता पार्टी झारखंड विधान सभा चुनाव में भारी बहुमत से शानदार विजय दर्ज करते हुए एक बार पुनः जन-जन के कल्याण और विकास के प्रति समर्पित सरकार का गठन करेगी।

Back to Top