Speeches

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पटना बिहार में स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी की सातवीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 05/11/2019



स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र देश की प्रथम पंक्ति और प्रथम पीढ़ी के नेता थे जिन्होंने पार्टी व संगठन के विस्तार और विचारधारा की लड़ाई के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया। मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी के चरणों में अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ

****************

आज भारतीय जनता पार्टी एक बटवृक्ष के रूप में इतनी बड़े स्वरूप तक पहुंची है और विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है तो इसकी नींव में कैलाशपति मिश्र जी जैसे दधीचियों की त्याग और तपस्या ही है। वे न केवल एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे बल्कि एक कुशल संगठक, अच्छे प्रशासक और विचारक भी थे

****************

देश में विकास की कहानी पहली बार तब लिखी गई जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में सरकार आई और दूसरी बार अब लिखी जा रही है जब केंद्र में मोदी सरकार आई है। इसी तरह बिहार में भी विकास का नया अध्याय तब शुरू हुआ जब राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार आई

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तो बिहार भी लगातार आगे बढ़ रहा है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से सभी बिहार वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि बिहार हमेशा से हमारे लिए टॉप प्रायोरिटी पर रहा है और आगे भी रहेगा

****************

आज बिहार में कई विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है, बिहार सरकार की तस्वीर बदल रही है। बिहार में दो-दो एम्स दिए गए हैं। दरभंगा में भी एम्स बन कर रहेगा

****************

प्रधानमंत्री जी ने देश के गरीबों, किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों का ख़याल रखते हुए ही रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया। आज हिंदुस्तान में ‘ना’ कहने की ताकत है और यह बदलता हुआ भारत हम पहली बार देख रहे हैं

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने कर्म से, अपने निर्णयों से और अपनी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से देश के इतिहास की धारा बदल रहे हैं

****************

आज विपक्ष दूसरे स्थान की लड़ाई लड़ने को मजबूर है। भाजपा एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो विचारधारा के आधार पर चलती है, जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है और जिसमें प्रतिभा का सम्मान होता है। हमारे यहाँ इनकमिंग है, आउटगोइंग नहीं है

****************

क्यों आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों को आरक्षण देने में 70 साल लग गए, क्यों आजादी के 70 साल तक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं मिल पाई? आज यह यदि संभव हुआ है तो केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों के कारण ही

****************

कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियों ने सामाजिक समरसता का उपयोग केवल वोटबैंक और तुष्टिकरण के लिए किया जबकि हमारे प्रधानमंत्री जी ने इसका उपयोग देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, शोषित और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए किया है

****************

आज से पहले क्या किसी ने कल्पना भी की थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति सारे प्रोटोकॉल तोड़ कर अपने ही देश में किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और अमेरिका में ही हमारे प्रधानमंत्री वहां के राष्ट्रपति का परिचय करवाएं?

****************

संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल 15 मिनट में शांति, सद्भाव और विकास की बात कर समग्र भारत की तस्वीर पेश कर दी जबकि सारे प्रोटोकॉल तोड़ कर भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री 52-53 मिनट के भाषण में दुनिया को कोई यकीन नहीं दिला पाए

****************

आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दुनिया में कम से कम एक अरब लोगों को हेल्थ कवरेज मिलनी चाहिए जबकि अकेले भारत ने 50 करोड़ लोगों को हेल्थ कवरेज देने का काम कर दिखाया है

****************

भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला किसी और से नहीं, खुद भारतीय जनता पार्टी से ही है। हम पहले ही 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी थे लेकिन हम केवल 54 दिन चले सदस्यता पर्व के बल पर ही 17 करोड़ से अधिक सदस्यों वाली पार्टी बन गए हैं

****************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बापू सभागार, पटना में दूरद्रष्टा और संगठन के विस्तार के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर देने वाले स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी की तरह तपस्वी, मनस्वी और कर्मयोगी बनने का आह्वान किया। श्री नड्डा कैलाशपति मिश्र स्मृति न्यास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी थे। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेंद्र यादव, उप-मुख्यमंत्री श्री सुशिल मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राधामोहन सिंह एवं वयोवृद्ध नेता श्री सीपी ठाकुर सहित कई गणमान्य नेता और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र देश की प्रथम पंक्ति और प्रथम पीढ़ी के नेता थे जिन्होंने पार्टी व संगठन के विस्तार और विचारधारा की लड़ाई के लिए अपने आप को पूर्ण रूप से समर्पित कर दिया। उस समय उनके पास पाने के लिए कुछ नहीं था लेकिन खोने के लिए सब कुछ था। सत्ता के बारे में सोचना उस समय तो सपने में भी नहीं था, बस उनका एकमात्र उद्देश्य माँ भारती की सेवा करना था। भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मनीषियों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, सुंदर सिंह भंडारी जी, जगन्नाथ राव जोशी जी, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी, लालकृष्ण आडवाणी जी, यज्ञदत्त शर्मा जी, कुशाभाऊ ठाकरे जी, बलराम दास टंडन जी, मंगल सेन जी, नानाजी देशमुख जी, विष्णुकांत शास्त्री जी, ओ राजगोपाल जी जैसे अनेकों नेताओं ने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से पार्टी को सींचा और नींव को मजबूत किया। उन्होंने देश के घर-घर में जन संघ का दीया और बाद में कमल घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह परिवार, वह समाज, वह राज्य और वह देश कभी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकता जो अपने इतिहास को भूल जाय। अच्छे वे होते हैं जो आगे का सपना जरूर देखते हैं लेकिन पीछे को भी नहीं भूलते हैं। हमें भी आगे बढ़ना है तो स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी द्वारा दिखाए गए रास्ते को नहीं भूलना चाहिए।

कार्यकारी अध्यक्ष ने स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी के साथ हुई अपनी मुलाक़ात का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है, तब मैं 8-9 साल का रहा होउंगा जब पूज्य कैलाशपति मिश्र जी हमारे घर आये थे। वे जन संघ की दीया वाली गेरुए वाली टोपी पहने हुए थे। मेरी उम्र कम थी और राजनीतिक समझ भी अधिक नहीं थी लेकिन मोहल्ले में जन संघ और दीये की चर्चा होती थी, दीये से मेरा प्रेम था तो कौतूहलवश मैंने उनसे पूछा कि हम अभी कमजोर हैं तो कम सीटों पर ही चुनाव क्यों नहीं लड़ते क्योंकि हमारे आस-पड़ोस के लोग कहते थे कि जन संघ को तो महज कुछ हजार वोट ही मिलते हैं। तब जो कैलाशपति मिश्र जी ने कहा था, वह आज भी मुझे याद हैं। उन्होंने कहा था – चुनाव जीतने से बड़ा उद्देश्य है दीये को घर-घर पहुंचाना। आज भारतीय जनता पार्टी बटवृक्ष के रूप इतनी बड़े स्वरूप तक पहुंची है तो इसकी नींव में कैलाशपति मिश्र जी जैसे दधीचियों की त्याग और तपस्या ही है। आगे चल कर बिहार में संयुक्त सरकार बनी और कैलाशपति मिश्र जी वित्त मंत्री बने तो मैंने उनसे पुनः पूछा कि अब तो पार्टी मजबूत हो रही है। सरकार में भी हम आ गए हैं तो उन्होंने फिर कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है, यह एक पड़ाव हो सकता है लेकिन पूर्णविराम नहीं। अभी हमें विचारधारा की लड़ाई आगे और लड़नी है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र न केवल एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे बल्कि एक कुशल संगठक, अच्छे प्रशासक और विचारक भी थे। उन्होंने काफी कम समय में ही बिहार में कई महत्वपूर्ण काम करके दिखाए और विपरीत परिस्थितियों में भी सामाजिक समरसता के लिए काम करते रहे। मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र जी के चरणों में अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला किसी और से नहीं, खुद भारतीय जनता पार्टी से ही है। हम पहले ही 11 करोड़ से अधिक सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी थे लेकिन हम केवल 54 दिन चले सदस्यता पर्व के बल पर ही 17 करोड़ से अधिक सदस्यों वाली पार्टी बन गए हैं। आज विपक्ष दूसरे स्थान की लड़ाई लड़ने को मजबूर है। भारतीय जनता पार्टी अपना रिकॉर्ड खुद तोड़ती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप भले ही किसी भी तरह पार्टी में आये हैं लेकिन आप सही जगह आये हैं क्योंकि भाजपा एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो विचारधारा के आधार पर चलती है, जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है और जिसमें प्रतिभा का सम्मान होता है। हमारे यहाँ इनकमिंग है, आउटगोइंग नहीं है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने कर्म से, अपने निर्णयों से और अपनी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से इतिहास की धारा बदल रहे हैं। क्यों आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों को आरक्षण देने में 70 साल लग गए, क्यों आजादी के 70 साल तक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं मिल पाई? आज यह यदि संभव हुआ तो केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्पों के कारण ही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियों ने सामाजिक समरसता का उपयोग वोटबैंक और तुष्टिकरण के लिए किया जबकि हमारे प्रधानमंत्री जी ने सामाजिक समरसता का उपयोग देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, शोषित और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने भारतीय सेना की शक्ति को बढ़ाने का कोई काम नहीं किया जबकि मोदी सरकार में आज भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ रही है। मोदी सरकार ने 36 सबसे अत्याधुनिक राफेल खरीदे। अब किसी अभिनंदन को एयर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान की सीमा में जाने की जरूरत नहीं है। नौसना में न्यूक्लियर सबमरीन शामिल किये गए हैं। 28 अचूक मारक क्षमता वाले अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे गए। सेना को एक करोड़ 86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट दिए। आज हम दूसरे देशों को बुलेट प्रूफ जैकेट सप्लाय करने की स्थिति में आए हैं, ये बदलाव पिछले केवल पांच वर्षों में आया है। आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार में वन रैंक, वन पेंशन लागू हुआ और पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को इसका लाभ मिल रहा है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि क्या आज से पहले किसी ने कल्पना भी की थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति सारे प्रोटोकॉल तोड़ कर अपने ही देश में किसी दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे? क्या आज से पहले किसी ने कल्पना भी की थी कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिका में अमेरिका के राष्ट्रपति का परिचय करवाएं लेकिन आज यह कल्पना साकार होता दिखाई दे रहा है और हम भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का बदलता मौसम देख रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल 15 मिनट में समग्र भारत की तस्वीर पेश कर दी कि हम युद्ध नहीं चाहते, हम बुद्ध की धरती से आये हैं शांति, सद्भाव और विकास की बात लेकर लेकिन सारे प्रोटोकॉल तोड़ने के बावजूद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री 52-53 मिनट के भाषण में दुनिया को कोई यकीन नहीं दिला पाए। उन्हें कोई सुनने वाला तक नहीं था।

श्री नड्डा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अनौपचारिक मुलाक़ात के लिए महाबलीपुरम में हमारे प्रधानमंत्री जी से मिलने आये। दुनिया जानती है कि अमेरिका और चीन में कैसी प्रतिस्पर्धा है लेकिन मोदी जी की कूटनीति का ही कमाल है कि अमेरिका और चीन दोनों ने भारत से रिश्ते सुधारने पर बल दिया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बैंकाक में थे और उन्होंने आसियान देशों के प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते आरसीईपी यानी रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप में शामिल नहीं होने का फ़ैसला लिया। प्रधानमंत्री जी ने देश के गरीबों, किसानों और छोटे व्यापारियों के हित का ख़याल रखते हुए इस इकोनॉमिक पार्टनरशिप में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया। आज हमारे प्रधानमंत्री जी में ‘ना’ कहने की ताकत है।

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी किसानों को 6,000 रुपये वार्षिक कृषि सहायता दे रही है। इसी तरह महिला सशक्तिकरण के लिए काम हो रहे हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है और घर-घर में बिजली, पानी, टॉयलेट्स, गैस उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन वाली भाजपा सरकारें मिलकर देश और प्रदेश का विकास कर रही हैं। उजाला, उज्ज्वला, सौभाग्य, आयुष्मान और मुद्रा योजना से भारत की तस्वीर बदल रही है। आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज स्कीम है जिसके तहत देश के लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को पांच लाख रुपये सालाना तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज प्रोग्राम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दुनिया में कम से कम एक अरब लोगों को हेल्थ कवरेज मिलनी चाहिए जबकि अकेले भारत ने 50 करोड़ लोगों को हेल्थ कवरेज देने का काम कर दिखाया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है तो बिहार भी लगातार आगे बढ़ रहा है। बिहार में दो-दो एम्स दिए गए हैं। दरभंगा में एम्स बन कर रहेगा। आज बिहार में 900 करोड़ रुपये की लागत से 9 सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक्स, 1800 करोड़ रुपये की लागत से 8 डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल बनाए गए हैं और एनएचएम के तहत 16,167 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में विकास की कहानी पहली बार तब लिखी गई जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में सरकार आई और दूसरी बार अब लिखी जा रही है जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन की सरकार है। इसी तरह बिहार में भी विकास का नया अध्याय तब शुरू हुआ जब राज्य में भाजपा गठबंधन की सरकार आई। आज बिहार में कई विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है, बिहार सरकार की तस्वीर बदल रही है। मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से सभी बिहार वासियों को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि बिहार हमेशा से हमारे लिए टॉप प्रायोरिटी पर रहा है और आगे भी रहेगा

Back to Top