मैं सबसे पहले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी एवं पार्टी के संसदीय बोर्ड का धन्यवाद करना चाहता हूँ कि मुझ जैसे कार्यकर्ता को उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं पूरे सामर्थ्य से, पूरी लगन से पार्टी के लिए काम करता रहूँगा
*************
हम गौरवशाली और भाग्यशाली हैं कि हम ऐसे समय भाजपा के कार्यकर्ता हैं जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश और दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं और भारत में विकास की एक नई कहानी गढ़ रहे हैं
*************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की तस्वीर ही नहीं बदली बल्कि उन्होंने राजनीति की संस्कृति भी बदल दी। आने वाले समय में आगे चलकर इतिहास में यह प्रश्न आने वाला है कि श्री नरेन्द्र मोदी कैसे भारत में बदलाव लाने में सफल हुए?
*************
दिल्ली ने 57% वोट शेयर के साथ प्रदेश की सभी सातों सीटों पर बड़े मार्जिन से पार्टी की विजय सुनिश्चित की। प्रदेश के कुल 13816 बूथ में 12064 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई। मैं इसके लिए दिल्ली प्रदेश भाजपा को अभिनंदन और बधाई देता हूँ
*************
मैं दिल्ली की राज्य सरकार पर बोल कर मुंह का स्वाद नहीं बिगाड़ना चाहता। दिल्ली देश की राजधानी है, यहाँ की राज्य सरकार को तो सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए था लेकिन केजरीवाल सरकार ने न केवल अवसरों को गंवाया बल्कि दिल्ली की जनता के साथ भी विश्वासघात किया
*************
अब तो दिल्ली के लोग भी कहने लगे हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। ये हांडी तो उतरनी ही है। हमें आज की प्रदेश कार्यकारिणी में यह संकल्प लेना चाहिए कि राजधानी में भारतीय जनता पार्टी को हम सर्वोच्च स्थान पर ले जायेंगे
*************
उत्तर प्रदेश में जहां महागठबंधन और जातिवाद एवं तुष्टीकरण की राजनीति हावी थी, इसे नकारते हुए उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के हाथों को मजबूत करते हुए विकासवाद का रास्ता चुना
*************
हम संगठन के काम में केवल रस्म अदायगी न करें, बल्कि अपना योगदान दें। पार्टी के हर कार्यकर्ता अपना विश्लेषण करें और खुद को परखें कि हम कितने रेलेवेंट हैं और हम कितना प्रॉडक्टिविटी दे सकते हैं। हमें नए लोगों तक पार्टी की पहुँच बनानी होगी। इससे हमारी ताकत बढ़ेगी और पार्टी को मजबूती मिलेगी।
*************
कई लोग भीड़ में इस बात के लिए चिंतित रहते हैं कि हम कहाँ हैं, हमारा क्या? हम कहाँ है – इसे छोड़ दीजिये, ये सोचना शुरू कीजिये कि पार्टी कहाँ है? पार्टी आगे बढ़ेगी तो हम अपने-आप आगे बढ़ जायेंगे
*************
भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रजातांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए चलती है, सबका समावेश कर आगे बढ़ती है और संगठन में काम करते-करते मुझ जैसे कार्यकर्ता को भी कार्यकारी अध्यक्ष तक पहुँचने का मौक़ा देती है। भाजपा में सबके लिए काम, सबके लिए आदर और सबके लिए स्थान है
*************
कुछ लोग बाय एक्सीडेंट तो कुछ लोग बाय चॉइस पार्टी में आते हैं लेकिन यदि आप भारतीय जनता पार्टी में आये हैं तो आप सही जगह आये हैं क्योंकि देशभक्ति, विकास और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने की निष्ठा केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है
*************
किसी भी व्यक्ति या समाज को उपहास, विरोध और स्वीकार्यता के तीन पड़ाव से होकर गुजरना पड़ता है और हम जैसे कार्यकर्ता तीनों पड़ाव से गुजरे हुए लोग हैं
*************
जब संसद में हमारे केवल दो सांसद होते थे तो हमारा उपहास उड़ाया जाता था। झूठे प्रपंच रच कर आज तक भाजपा का विरोध किया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी की देश के जन-मानस में स्वीकार्यता इस तरह दिलाई कि हम लोक सभा में 300 के आंकड़े को भी पार कर गए
*************
जब प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया तो विपक्षी पार्टियों ने इसका जमकर मजाक उड़ाया लेकिन यह श्री नरेन्द्र मोदी की ही दूरदृष्टि थी कि आज भारतवर्ष ने स्वच्छता के संस्कार को अपनाया है और पांच ही वर्षों में घरों में टॉयलेट का निर्माण 38% से बढ़ कर 99% तक हो गया है और देश ओडीएफ कंट्री बनने की ओर अग्रसर है
*************
उज्ज्वला योजना के तहत लगभग सात करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए। ये केवल महज गैस सिलिंडर देने भर की योजना नहीं है बल्कि इससे महिलाओं को लकड़ी के धुएं और जलावन इकठ्ठा करने की परेशानी से निजात भी मिली है
*************
यह आजाद भारत की सबसे बड़ी तस्वीर है, यह बदलता हुआ भारत है जहां समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास सीधे पहुँचता है। ‘लास्ट मेन डिलीवरी’ की नीति से देश की जनता सीधे तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ गई।
*************
देश के किसानों के लिए आजादी के 70 सालों तक उतना काम नहीं हुआ, जितना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, ड्रिप इरिगेशन और फसल पर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य का निर्णय इस दिशा में मील के पत्थर हैं
*************
आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक हेल्थ कवरेज उपलब्ध कराती है। यह योजना अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त आबादी से भी अधिक लोगों को हेल्थ कवरेज प्रदान करती है।
*************
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित दिल्ली भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया और पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से देश की राजधानी में भाजपा को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने की अपील की। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी, वयोवृद्ध भाजपा नेता श्री विजय मल्होत्रा, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, श्री विजय गोयल, दिल्ली में विपक्ष के नेता श्री विजेंद्र गुप्ता, पूर्व दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय सहित पार्टी के सभी सात सांसद एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मुझे सबसे पहले यदि किसी प्रदेश में जाने का मौक़ा मिला तो वह दिल्ली प्रदेश में मिला है। उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले देश के सर्वाधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं पार्टी के संसदीय बोर्ड का धन्यवाद करना चाहता हूँ कि मुझ जैसे कार्यकर्ता को उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं पूरे सामर्थ्य से, पूरी लगन से पार्टी के लिए काम करता रहूँगा।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो प्रजातांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए चलती है, सबका समावेश कर आगे बढ़ती है और संगठन में काम करते-करते मुझ जैसे कार्यकर्ता को भी कार्यकारी अध्यक्ष तक पहुँचने का मौक़ा देती है। भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां सबके लिए काम, सबके लिए आदर और सबके लिए स्थान है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बाय एक्सीडेंट तो कुछ लोग बाय चॉइस पार्टी में आते हैं लेकिन यदि आप भारतीय जनता पार्टी में आये हैं तो आप सही जगह आये हैं क्योंकि देशभक्ति, विकास और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने की निष्ठा केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है।
श्री नड्डा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या समाज उपहास, विरोध और स्वीकार्यता के तीन पड़ाव से होकर गुजरना पड़ता है और हम जैसे कार्यकर्ता तीनों पड़ाव से गुजरे हुए लोग हैं। जब संसद में हमारे केवल दो सांसद होते थे तो हमारा उपहास उड़ाया जाता था। झूठे प्रपंच रच कर आज तक भाजपा का विरोध किया जाता है, भाजपा के विरोध के नाम पर सारे दल इकट्ठे हो जाते हैं लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय जनता पार्टी की देश के जन-मानस में स्वीकार्यता इस तरह दिलाई कि हम लोक सभा में 300 के आंकड़े को भी पार कर गए। आज लोक सभा में हमारे 303 सांसद, राज्य सभा में 75 सांसद, देश में 1350 विधायक और कई प्रदेशों में 50% से अधिक का वोट शेयर है। लोक सभा चुनावों में दिल्ली के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली ने 57% वोट शेयर के साथ प्रदेश की सभी सातों सीटों पर बड़े मार्जिन से पार्टी की विजय सुनिश्चित की। प्रदेश के कुल 13816 बूथ में 12064 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई। मैं इसके लिए दिल्ली प्रदेश भाजपा को अभिनंदन और बधाई देता हूँ।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिर्फ देश की तस्वीर ही नहीं बदली बल्कि उन्होंने राजनीति की संस्कृति भी बदल दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आगे चलकर इतिहास में यह प्रश्न आने वाला है कि श्री नरेन्द्र मोदी कैसे भारत में बदलाव लाने में सफल हुए? उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जहां महागठबंधन और जातिवाद एवं तुष्टीकरण की राजनीति हावी थी, इसको नकारते हुए उत्तर प्रदेश की जनता ने विकासवाद का रास्ता चुना और मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया तो विपक्षी पार्टियों ने इसका जमकर मजाक उड़ाया लेकिन यह श्री नरेन्द्र मोदी की ही दूरदृष्टि थी कि आज भारतवर्ष ने स्वच्छता के संस्कार को अपनाया है और पांच ही वर्षों में घरों में टॉयलेट का निर्माण 38% से बढ़ कर 99% तक हो गया है और देश ओडीएफ कंट्री बनने की ओर अग्रसर है। महिला सशक्तिकरण का इससे बड़ा उदाहरण कोई और नहीं हो सकता। इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत लगभग सात करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गए। ये केवल महज गैस सिलिंडर देने भर की योजना नहीं थी बल्कि इससे महिलाओं को लकड़ी के धुएं और जलावन इकठ्ठा करने की परेशानी से निजात भी मिली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिजली से वंचित 18 हजार गाँवों और ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई। यह आजाद भारत की सबसे बड़ी तस्वीर है, यह बदलता हुआ भारत है जहां समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास सीधे पहुँचता है। ‘लास्ट मेन डिलीवरी’ की नीति से देश की जनता सीधे तौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ गई।
श्री नड्डा ने कहा कि देश के किसानों के लिए आजादी के 70 सालों तक उतना काम नहीं हुआ, जितना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के सभी 13 करोड़ से अधिक किसानों को 6000 रुपये की वार्षिक कृषि सहायता दी जा रही है। इसी तरह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, ड्रिप इरिगेशन और फसल पर डेढ़ गुना समर्थन मूल्य के निर्णय ने किसानों के जीवन स्तर को ऊपर उठाते हुए उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना शुरू कर दिया है।
आयुष्मान भारत योजना को दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज स्कीम बताते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों अर्थात् लगभग 50 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक हेल्थ कवरेज उपलब्ध कराती है। यह योजना अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त आबादी से भी अधिक लोगों को हेल्थ कवरेज प्रदान करती है। गरीब से गरीब व्यक्ति को इस योजना से लाभ पहुँच रहा है। आप सोच सकते हैं कि गरीबों का कितना बड़ा सशक्तिकरण इस योजना से हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 16 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं और भारत सरकार ने इसके लिए अब तक लगभग 17 हजार करोड़ रुपये खर्च किये हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं जेनेवा में वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में देश का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते भारत का प्रतिनिधित्व करने गया था तो हिंदुस्तान की जगह एक कोने में थी लेकिन आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग के बाद जब मैं वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में पहुंचा तो वर्ल्ड हेल्थ असेंबली के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि नड्डा जी, आप आगे आइये और आयुष्मान भारत एवं श्री नरेन्द्र मोदी के बारे में बोलिए क्योंकि पूरा विश्व इसके बारे में जानना चाहता है। यह है न्यू इंडिया!
श्री नड्डा ने कहा कि यदि सोशल सिक्योरिटी की बात की जाए तो जन-धन योजना के तहत लगभग 32 करोड़ लोगों के खाते खुलवाये गए जिसमें लगभग 91 हजार करोड़ रुपये जमा हैं। जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि से लगभग 22 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गौरवशाली और भाग्यशाली हैं कि हम ऐसे समय भाजपा के कार्यकर्ता हैं जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश और दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं और भारत में विकास की एक नई कहानी गढ़ रहे हैं।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के करतूतों पर चर्चा करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि इतनी अच्छी-अच्छी बातें हुई हैं कि मैं दिल्ली की राज्य सरकार पर बोल कर मुंह का स्वाद नहीं बिगाड़ना चाहता। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, यहाँ की राज्य सरकार को तो सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए था लेकिन केजरीवाल सरकार ने न केवल अवसरों को गंवाया बल्कि दिल्ली की जनता के साथ भी विश्वासघात किया। अब तो यहाँ के लोग भी कहने लगे हैं कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। ये हांडी तो उतरनी ही है। हमें आज की प्रदेश कार्यकारिणी में यह संकल्प लेना चाहिए कि राजधानी में भारतीय जनता पार्टी को हम सर्वोच्च स्थान पर ले जायेंगे।
श्री नड्डा ने दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आपकी टीम ने अच्छे तरीके से संगठन को चलाया है और पार्टी की सभी योजनाओं को सही से जमीन पर उतारा है, बूथ रचना में पंच परमेश्वर की अवधारणा को लागू किया है, अब पन्ना प्रमुखों की रचना की ओर बढ़ रहे हैं। दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ता इसलिए भी साधुवाद और बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने प्रदेश की लगभग 600 बस्तियों को गोद लिया है। अगर हम इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो निश्चित रूप से दिल्ली में पार्टी और मजबूत होगी।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हमेशा कहते हैं कि परिश्रम करने में और मजदूरी करते में बहुत अंतर होता है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम संगठन के काम में केवल रस्म अदायगी न करें, बल्कि अपना योगदान दें। मेरा आपसे यही निवेदन है कि पार्टी के हर कार्यकर्ता अपना विश्लेषण करें और खुद को परखें कि हम कितने रेलेवेंट और हम कितना प्रॉडक्टिविटी दे सकते हैं। जब हमारे मन में प्रॉडक्टिविटी की भावना जागेगी तो एक-एक कार्यकर्ता हजारों लाखों लोगों का नेतृत्व कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि हमें नए लोगों तक पार्टी की पहुँच बनानी होगी। इससे हमारी ताकत बढ़ेगी और पार्टी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने एक और महत्वपूर्ण बात पर कार्यकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कई लोग भीड़ में इस बात के लिए चिंतित रहते हैं कि हम कहाँ हैं, हमारा क्या? हम कहाँ है – इसे छोड़ दीजिये, ये सोचना शुरू कीजिये कि पार्टी कहाँ है? पार्टी आगे बढ़ेगी तो हम अपने-आप आगे बढ़ जायेंगे।