Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा नई दिल्ली में आयोजित दिल्ली प्रदेश भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 05/01/2020



हमें दिल्ली में घर-घर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश पहुंचाना है और यहाँ कमल खिलाना है। दिल्ली के विकास पर पर अरविन्द केजरीवाल सरकार का जो ग्रहण लगा हुआ है, उससे भी भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश को मुक्ति दिलाएगी

***************

कार्यकर्ताओं के समर्पण और दिल्ली की जनता से भाजपा को मिल रहे अपार समर्थन से मुझे यह विश्वास है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार निश्चित रूप से बनेगी

***************

विपक्ष कितना भी कोशिश कर ले, जनता को गुमराह करने के कितने भी षड्यंत्र रच ले, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में भाजपा को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

***************

दिल्ली प्रदेश में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सकारात्मक सोच के साथ राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी है, वहीं दूसरी ओर नकारात्मक सोच वाली अरविन्द केजरीवाल सरकार एवं झूठ व प्रपंच की खेती करने वाली कांग्रेस पार्टी

***************

कांग्रेस और आप पार्टी अपना चुनाव प्रचार टेलीविजन, होर्डिंग्स, पोस्टर और बड़ी-बड़ी रैलियों के जरिये करती हैं लेकिन हमें अपने कार्यकर्ताओं की शक्ति पर भरोसा है, हम पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिये दिल्ली के हर घर पहुंचेंगे और केजरीवाल सरकार एवं कांग्रेस पार्टी की पोल खोलेंगे

***************

सबसे बड़ा काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का जिसके तहत दिल्ली के लगभग 40 लाख लोगों को फायदा होगा। इसके अतिरिक्त ‘जहाँ झुगी-वहां मकान’ अभियान के तहत गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है और

***************

अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में गरीबों के लिए वरदान की तरह मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी क्योंकि उन्हें डर था कि इस योजना के लागू हो जाने से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता और बढ़ जायेगी

***************

अरे केजरीवाल जी, गरीबों का हक आप क्यों मारते हो? मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहते कई बार अरविन्द केजरीवाल से दरख्वास्त थी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए। डॉ हर्षवर्धन जी भी कई बार केजरीवाल सरकार को बोल चुके हैं लेकिन केजरीवाल सरकार को गरीबों का सशक्त होना खलता है

***************

दिल्ली प्रदेश सरकार के दायरे से बाहर होकर दिल्ली के विकास के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार जो कुछ भी कर सकती थी, वह हमने विगत पांच वर्षों में किया है और आगे भी निरंतर भाव से करते रहेंगे

***************

हमें तब तक रुकना नहीं है जब तक कि हम मोदी सरकार की उपलब्धियों को और प्रदेश के विकास के प्रति भाजपा की सोच को लेकर दिल्ली के हर घर में कम से कम तीन-तीन बार न पहुंचें

***************

इतने संगठित, व्यवस्थित और परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले कार्यकर्ताओं की फ़ौज जिस पार्टी की ताकत हो, उसे यशस्वी बनने से और आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता

***************

देश में मौजूद 1500 से अधिक छोटे-बड़े राजनीतिक दलों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है, जो परिवारवाद व वंशवाद से दूर है और जिसकी बुनियाद सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, अंत्योदय और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की विचारधारा है

***************

आप यदि किसी भी तरह से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने हैं तो यह समझना चाहिए कि आप बहुत भाग्यशाली हैं जो आपको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिला है

***************

देश के बाकी अन्य पार्टियों में किसी के पास नेता है तो नीति नहीं, नीति है तो नीयत नहीं, नीयत है तो कार्यकर्ता नहीं, कार्यकर्ता है तो कार्यक्रम नहीं लेकिन यह केवल और केवल भाजपा ही है जिसके पास नेता भी है, नीति भी, नीयत भी, कार्यकर्ता और कार्यक्रम भी

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित दिल्ली प्रदेश भाजपा बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं को अरविन्द केजरीवाल सरकार के झूठ की पोल खोलने के आह्वान के साथ दिल्ली में विकास को नया आयाम देने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को दिल्ली विधान सभा चुनाव में जीत के मंत्र दिए। इस विशाल बूथ सम्मेलन को केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ हर्षवर्धन और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में दिल्ली के हर जिले से आये हजारों की संख्या में पार्टी के बूथ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने कहा कि इतने संगठित, व्यवस्थित और परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले कार्यकर्ताओं की फ़ौज जिस पार्टी की ताकत हो, उसे यशस्वी बनने से और आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि देश में मौजूद 1500 से अधिक छोटे-बड़े राजनीतिक दलों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है, जो परिवारवाद व वंशवाद से दूर है और जिसकी बुनियाद सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, अंत्योदय और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की विचारधारा है। भारतीय जनता पार्टी अपने विचारों के प्रति समर्पित देश सेवा एवं गरीब कल्याण के लक्ष्य के साथ काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप यदि किसी भी तरह से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने हैं तो यह समझना चाहिए कि आप बहुत भाग्यशाली हैं जो आपको प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। देश के बाकी अन्य पार्टियों में किसी के पास नेता है तो नीति नहीं, नीति है तो नीयत नहीं, नीयत है तो कार्यकर्ता नहीं, कार्यकर्ता है तो कार्यक्रम नहीं लेकिन यह केवल और केवल भाजपा ही है जिसके पास नेता भी है, नीति भी, नीयत भी, कार्यकर्ता और कार्यक्रम भी। यह भारतीय जनता पार्टी है जिसके पास राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक नेतृत्व करने वाले कार्यकर्ताओं की श्रृंखला है। विपक्ष कितना भी कोशिश कर ले, जनता को गुमराह करने के कितने भी षड्यंत्र रच ले, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली प्रदेश में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सकारात्मक सोच के साथ राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी है, वहीं दूसरी ओर नकारात्मक सोच वाली अरविन्द केजरीवाल सरकार एवं झूठ व प्रपंच की खेती करने वाली कांग्रेस पार्टी। दिल्ली के विकास के लिए मोदी सरकार ने कई अभूतपूर्व कदम उठाये हैं। ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल रोड बनाया गया है, दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के उपाय किये गए हैं, जहाँ झुगी-वहां मकान अभियान के तहत गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है और सबसे बड़ा काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का जिसके तहत दिल्ली के लगभग 40 लाख लोगों को फायदा होगा।

केजरीवाल सरकार पर हमलों की बौछार करते हुए भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में गरीबों के लिए वरदान की तरह मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी क्योंकि उन्हें डर था कि इस योजना के लागू हो जाने से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता और बढ़ जायेगी। अरे केजरीवाल जी, गरीबों का हक आप क्यों मारते हो? मैंने स्वास्थ्य मंत्री रहते कई बार अरविन्द केजरीवाल से दरख्वास्त थी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए। डॉ हर्षवर्धन जी भी कई बार केजरीवाल सरकार को बोल चुके हैं लेकिन केजरीवाल सरकार को गरीबों का सशक्त होना खलता है।

श्री नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट हो मुस्तैदी के साथ काम कीजिये। उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश सरकार के दायरे से बाहर होकर दिल्ली के विकास के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार जो कुछ भी कर सकती थी, वह हमने विगत पांच वर्षों में किया है और आगे भी निरंतर भाव से करते रहेंगे। लेकिन हमें तब तक रुकना नहीं है जब तक कि हम मोदी सरकार की उपलब्धियों को और प्रदेश के विकास के प्रति भाजपा की सोच को लेकर दिल्ली के हर घर में कम से कम तीन-तीन बार न पहुंचें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी अपना चुनाव प्रचार टेलीविजन, होर्डिंग्स, पोस्टर और बड़ी-बड़ी रैलियों के जरिये करती हैं लेकिन हमें अपने कार्यकर्ताओं की शक्ति पर भरोसा है, हम पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिये दिल्ली के हर घर पहुंचेंगे और केजरीवाल सरकार एवं कांग्रेस पार्टी की पोल खोलेंगे।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमें दिल्ली में घर-घर में संदेश देना है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश पहुंचाना है और दिल्ली में कमल खिलाना है। मुझे विश्वास है कि पार्टी कार्यकर्ता इस संकल्प को पूरा करेंगे और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मार्ग प्रशस्त करेंगे। दिल्ली के विकास पर पर अरविन्द केजरीवाल सरकार का जो ग्रहण लगा हुआ है, उससे भी भारतीय जनता पार्टी दिल्ली को मुक्ति दिलाएगी।

Back to Top