Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गुवाहाटी, असम में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 04/01/2020



आज देश में यदि कोई राजनीतिक दल है जो देश सेवा के विजन के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, अंत्योदय और “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की विचारधारा पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है

***************

असम की जनता को विकास की अनुभूति तब हुई जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में और असम में भाजपा की सर्बानंद सोनोवाल सरकार आई। प्रधानमंत्री जी के गरीब कल्याण के संकल्प को जमीन पर उतार कर आम जनता के सपने को साकार करने का काम असम की सर्बानंद सरकार कर रही है

***************

मैं असम की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि यदि नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ है तो इसी तरह से असम एकॉर्ड के क्लॉज़ 6 को भी अमल में लाने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है। असम की संस्कृति की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है और हम इसके लिए कृतसंकल्पित हैं

***************

असम की जनता को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि प्रदेश की सुरक्षा और विकास के साथ-साथ यहाँ की संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा भारतीय जनता पार्टी ही आगे रहेगी। सत्ता वहीं टिकती है जहां माँ लक्ष्मी, माँ दुर्गा और माँ सरस्वती का आदर और सम्मान होता है और भाजपा इसी रास्ते पर आगे बढ़ रही है

***************

भाजपा की सरकार आने से पहले कांग्रेस की सरकार 10 वर्षों तक केंद्र में और 15 वर्षों तक असम में चली लेकिन उन्हें असम की संस्कृति की रक्षा का कोई ख़याल नहीं आया। 1985 में कांग्रेस सरकार में राजीव गाँधी ने असम एकॉर्ड पर हस्ताक्षर किये थे तो 2017 तक कांग्रेस सोई क्यों रही?

***************

आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शरणार्थियों को उनका हक दे रहे हैं, असम में एनआरसी लागू हो रही है, असम एकॉर्ड के क्लॉज़ 6 पर काम हो रहा है तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है क्योंकि उनकी कुर्सी नीचे से खिसक गई है। मुझे कांग्रेस के ऐसे नेतृत्व और ऐसे नेतृत्व की बुद्धिमत्ता पर तरस आता है

***************

मैं एक बार पुनः आज खुले मंच से राहुल गाँधी को चुनौती देता हूँ कि यदि उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून पढ़ा है तो वे नागरिकता संशोधन कानून पर 10 लाइनें और इसके विरोध में दो लाइन बोल कर दिखाएँ। जो शरणार्थियों को नागरिकता देने को गरीबों पर टैक्स बताता हो, उससे भला उम्मीद ही क्या की जा सकती है?

***************

कांग्रेस की नीयत में खोट है। कांग्रेस द्वारा झूठ और हिंसा की राजनीति राष्ट्रभक्ति नहीं, राजनीति से प्रेरित है। उन्हें देश नहीं, बस वोट बैंक दिखाई देता है। कांग्रेस के लिए वोट बैंक देश हित से ऊपर है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र हमेशा सर्वोपरि रहा है

***************

माँ भारती की सेवा करने वाली यदि कोई पार्टी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी और सदैव देश सेवा को तत्पर यदि कोई नेतृत्व है तो वह है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का नेतृत्व

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लंबे समय से अटके समस्याओं का समाधान हो रहा है क्योंकि हमारा स्पष्ट मानना रहा है कि विवाद की बुनियाद पर देश का विकास संभव नहीं हो सकता

***************

वर्षों से हम ‘कश्मीर हो या गुवाहाटी, अपना देश – अपनी माटी’ और ‘एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान – नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे’ का नारा बुलंद करते आ रहे थे लेकिन किसी ने यह सोचा नहीं था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ख़त्म होगा

***************

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह झूठ और प्रपंच की राजनीति कर जनता को गुमराह करते हुए देश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है

***************

महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक, कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत में बसाने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस 2004 से 2014 तक इसकी कोई व्यवस्था नहीं कर पाई, इसलिए आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून लेकर आये हैं

***************

देश में मौजूद 1500 से अधिक छोटे-बड़े राजनीतिक दलों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है जबकि कांग्रेस और लगभग सभी क्षेत्रीय पार्टियां परिवार की पार्टी बन कर रह गई है। विपक्ष वैचारिक दिवालियेपन का शिकार हो गया है

***************

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या 23% से घट कर 4% से भी नीचे और इसी तरह बांग्लादेश में भी अल्पसंख्यकों की संख्या घट कर 7% के पास आ गई है। अफगानिस्तान में अब केवल 2000 सिख बचे हैं। आखिर इसकी चिंता हिंदुस्तान नहीं तो और कौन करेगा?

***************

कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में सैन्य आधुनिकीकरण के लिए एक भी कदम नहीं उठाये जबकि विगत छः वर्षों में मोदी सरकार ने सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई कदम उठाये हैं। श्री अमित शाह जी के रूप में भाजपा ने एक मजबूत गृह मंत्री देश को दिया है

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को गुवाहाटी, असम के खेल मैदान, खानापाड़ा में आयोजित असम प्रदेश भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की ओर से जारी झूठ और प्रपंच की राजनीति को करारा जवाब देने का आह्वान किया। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री रणजीत कुमार दास, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री राम मादव, NEDA के चेयरमेन और असम सरकार में मंत्री श्री हिमन्त विश्वशर्मा और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री श्री रमन डेका सहित राज्य की भाजपा सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में असम के कोने-कोने से आये बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की विशाल उपस्थिति थी।

सर्वप्रथम माँ कामाख्या को नमन करते हुए श्री नड्डा ने असम की महान विभूतियों श्रीमन्त शंकरदेव, असमिया भाषा के प्रसिद्ध कवि माधवदेव, सूफी संत अंजान फ़कीर, भारत रत्न गोपीनाथ बोरदोलोई एवं भारत रत्न भूपेन हजारिका का स्मरण किया और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन महान विभूतियों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की।

कार्यकारी अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन के शुरुआत से ही कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को निशाने पर रखा और कहा कि विपक्ष वैचारिक दिवालियेपन का शिकार हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में मौजूद 1500 से अधिक छोटे-बड़े राजनीतिक दलों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी क्षेत्रीय पार्टियां पारिवारिक दल बन चुकी हैं और इन दलों में विचारधारा की कोई जगह ही नहीं है। कांग्रेस तो वैसे ही एक परिवार की पार्टी बन कर रह गई है। आज देश में यदि कोई राजनीतिक दल है जो देश सेवा के विजन के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, अंत्योदय और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की विचारधारा पर चलते हुए देश को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।

बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आप भले ही किसी भी तरह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बने हैं तो आप भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में आपको कार्य करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लंबे समय से अटके समस्याओं का समाधान हो रहा है क्योंकि हमारा स्पष्ट मानना रहा है कि विवाद की बुनियाद पर देश का विकास संभव नहीं हो सकता। वर्षों से हम ‘कश्मीर हो या गुवाहाटी, अपना देश – अपनी माटी’ और ‘एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान – नहीं चलेंगे, नहीं चलेंगे’ का नारा बुलंद करते आ रहे थे लेकिन किसी ने यह सोचा नहीं था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 ख़त्म होगा। यह स्वप्न साकार हुआ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जिसके सूत्रधार बने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह। आज धारा 370 के ख़त्म होने से सबसे ज्यादा खुश जम्मू-कश्मीर के लोग हैं।

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह झूठ और प्रपंच की राजनीति कर जनता को गुमराह करते हुए देश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस और उसकी तमाम सहयोगी पार्टियां देश भर में यह भ्रम फैला रही हैं कि नागरिकता संशोधन कानून के लागू होने से करोड़ों लोग भारत आ जायेंगे जिससे हमारे संसाधन पर इसका असर पड़ेगा। कांग्रेस को यह मालूम ही नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये उन हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को नागरिकता देता है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं। हमें इन शरणार्थी भाइयों की पीड़ा को समझना चाहिए कि किन विषम परिस्थितियों में उन्हें देश छोड़ कर भारत आना पड़ा। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या 1951 में लगभग 23% थी जो आज घट कर 4% से भी नीचे आ गई है। इसी तरह बांग्लादेश में भी अल्पसंख्यकों की संख्या घट कर 7% के पास आ गई है। एक समय अफगानिस्तान में 50 हजार सिख रहते थे जबकि आज वहां केवल 2000 सिख बचे हैं। आखिर इसकी चिंता हिंदुस्तान नहीं तो और कौन करेगा?

श्री नड्डा ने कहा कि मैं असम की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि यदि नागरिकता संशोधन कानून लागू हुआ है तो इसी तरह से असम एकॉर्ड के क्लॉज़ 6 को भी अमल में लाने के लिए मोदी सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मैं पहाड़ से आता हूँ, मुझे पता है कि संस्कृति, भाषा और सभ्यता का संरक्षण कितना महत्वपूर्ण है। असम की संस्कृति की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है और हम इसके लिए कृतसंकल्पित हैं। भाजपा की सरकार आने से पहले कांग्रेस की सरकार 10 वर्षों तक केंद्र में और 15 वर्षों तक असम में चली लेकिन उन्हें असम की संस्कृति की रक्षा का कोई ख़याल नहीं आया। 1985 में कांग्रेस सरकार में राजीव गाँधी ने असम एकॉर्ड पर हस्ताक्षर किये थे तो 2017 तक कांग्रेस सोई क्यों रही? इस दिशा में उन्होंने कोई काम क्यों नहीं किया? आज जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शरणार्थियों को उनका हक दे रहे हैं, असम में एनआरसी लागू हो रही है, असम एकॉर्ड के क्लॉज़ 6 पर काम हो रहा है तो कांग्रेस को तकलीफ क्यों हो रही है? उन्हें तकलीफ इसलिए है कि उनकी कुर्सी खिसक गई है। मुझे कांग्रेस के ऐसे नेतृत्व और ऐसे नेतृत्व की बुद्धिमत्ता पर तरस आता है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मैं एक बार पुनः आज खुले मंच से राहुल गाँधी को चुनौती देता हूँ कि यदि उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को पढ़ा है तो वे नागरिकता संशोधन कानून पर 10 लाइनें और इसके विरोध में दो लाइन बोल कर दिखाएँ। जो शरणार्थियों को नागरिकता देने के कानून को गरीबों पर टैक्स बताता हो, उससे भला उम्मीद ही क्या की जा सकती है? कांग्रेस की नीयत में खोट है। कांग्रेस द्वारा झूठ और हिंसा की राजनीति राष्ट्रभक्ति नहीं, राजनीति से प्रेरित है। उन्हें देश नहीं, बस वोट बैंक दिखाई देता है। कांग्रेस के लिए वोट बैंक देश हित से ऊपर है जबकि भारतीय जनता पार्टी के लिए राष्ट्र हमेशा सर्वोपरि रहा है। मैं कांग्रेस के नेताओं को चुनौती देता हूँ कि आप कभी शरणार्थियों के कैंप में गए हैं? उनकी स्थिति को देखा है क्या? महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक, कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत में बसाने की बात कही थी लेकिन कांग्रेस 2004 से 2014 तक इसकी कोई व्यवस्था नहीं कर पाई, इसलिए आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून लेकर आये हैं।

श्री नड्डा ने असम की जनता को कांग्रेस के भ्रमजाल में न पड़ने की सीख देते हुए कहा कि कांग्रेस के दांत खाने के और हैं, दिखाने के और। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि माँ भारती की सेवा करने वाली यदि कोई पार्टी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी और सदैव देश सेवा को तत्पर यदि कोई नेतृत्व है तो वह है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का नेतृत्व। कांग्रेस की सरकारों पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में सैन्य आधुनिकीकरण के लिए एक भी कदम नहीं उठाये जबकि विगत छः वर्षों में मोदी सरकार ने सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई कदम उठाये हैं। सैन्य बेड़ों को मजबूत किया गया है, कई अचूक हथियार सेना में शामिल किये गए हैं, जवानों को ओआरओपी का लाभ दिया गया है और सेना की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करने के लिए कदम उठाये गए हैं। श्री अमित शाह जी के रूप में भाजपा ने एक मजबूत गृह मंत्री देश को दिया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि असम की जनता को विकास की अनुभूति तब हुई जब केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई और असम में भाजपा की सर्बानंद सोनोवाल सरकार का गठन हुआ। आज असम विकास की नित नई कहानियां लिख रहा है। मैं इस मंच से आज असम की जनता को मैं विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि असम के विकास, प्रदेश की सुरक्षा और असम की संस्कृति का संरक्षण करने के काम में हर हमेशा भारतीय जनता पार्टी आगे रहेगी। आज असम के विकास के लिए केंद्र सरकार के फंड में कोई कमी नहीं है। असम में एम्स के साथ-साथ पांच सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक्स और चार मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सत्ता वहीं टिकती है जहां माँ लक्ष्मी, माँ दुर्गा और माँ सरस्वती का आदर और सम्मान होता है और भाजपा इसी रास्ते पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीब कल्याण का जो संकल्प लिया है, उसे जमीन पर उतार कर आम जनता के सपने को साकार करने का काम असम की सर्बानंद सरकार कर रही है। उन्होंने असम की जनता को उनके पावन बीहू लोकपर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।

Back to Top