Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गोवा के ऐतिहासिक आजाद मैदान (पंजिम) में नागरिकता संशोधन कानून पर आयोजित जन-जागरण अभियान में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 03/01/2020



कांग्रेस, आप पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां और कांग्रेस की कुछ अन्य सहयोगी पार्टियां दुनिया में भारत की गलत तस्वीर पेश कर रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की निर्णायक राष्ट्र की छवि बनी है जो विकास के इनिशिएटिव पर पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है

***************

आज गोवा की जनता ने एक बार पुनः बता दिया है कि वह राष्ट्रहित के मुद्दे पर हमेशा से देश के साथ है और उनका यह संकल्प आज CAA के समर्थन के रूप में पंजिम की सड़कों पर दिख रहा है

***************

मुझे कांग्रेस की सोच और उनके विचार पर तरस आता है। आखिर ये देश हित के खिलाफ ही क्यों काम करते हैं? मैंने पहले भी राहुल गाँधी को चुनौती दी थी कि वे CAA पर 10 पंक्तियाँ और इसके विरोध में दो पंक्तियाँ बोल कर दिखाएँ लेकिन उन्हें समझ में ही नहीं आता तो बोलेंगे क्या?

***************

मैं आज पुनः एक बार राहुल गाँधी को चुनौती देता हूँ कि वे CAA पर 10 पंक्ति बोल कर दिखाएँ। भारत के लिए दुर्भाग्य की बात है कि वर्षों पुरानी कांग्रेस पार्टी के नेता आज ऐसे कैसे हो गए जिसे ये भी नहीं मालूम कि CAA क्या है? आखिर वे हमेशा देश के विरोध में ही क्यों खड़े दिखते हैं?

***************

महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर शरण लेने आये हिंदू एवं सिख भाइयों को भारत की नागरिकता देने की वकालत की थी लेकिन कांग्रेस पार्टी आज इसका विरोध कर रही है। इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है?

***************

कांग्रेस ने अतीत में कई ऐसे फैसले किये जिसमें लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई। आज भी देश उनकी गलत नीतियों के कारण परेशानी का सामना कर रहा है

***************

कांग्रेस द्वारा देश भर में भ्रम फैलाया जा रहा है कि CAA से बड़ी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी भारत आ जायेंगे। विपक्ष को तो इतनी भी समझ नहीं है कि नागरिकता उन शरणार्थियों को दिया जायेगा जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं

***************

कांग्रेस के नेता दलित हितैषी होने का ढोंग करते हैं लेकिन दलितों की चिंता नहीं करते। इन शरणार्थियों में लगभग दो-तिहाई दलित हैं लेकिन इनका दर्द कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को दिखाई नहीं देता

***************

विपक्षी पार्टियों द्वारा एक और बेतुका सवाल पूछा जा रहा है कि CAA में मुस्लिम क्यों नहीं जोड़े गए? अब इनकी समझ पर क्या बोला जाय? उन्हें ये तक पता नहीं कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मुस्लिम राष्ट्र हैं, वहां प्रताड़ना तो हिंदुओं की हो रही है, अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की हो रही है

***************

मैं जन-जागरण अभियान के तहत आज गोवा की जनता से अपील करने आया हूँ कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने CAA पर झूठ का जो भ्रम जाल फैलाया है, उसके बहकावे में न आते हुए उनसे सवाल करें कि आखिर आप वक्त के मारे हुए शरणार्थियों का विरोध क्यों कर रहे हो?

***************

देश की जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विगत छः वर्षों में वे ऐतिहासिक फैसले लिए जो किसी ने सोचे भी नहीं थे

***************

आजादी के 70 वर्षों से जो समस्याएं नासूर की तरह देश को खोखला कर रही थी, उन सभी समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है और इसके सूत्रधार बने हैं देश के गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी

***************

आज से पहले किसी ने भी सोचा नहीं था कि धारा 370 कभी धाराशायी होगा और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बनेगा। यह स्वप्न भी साकार हुआ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के कारण

***************

कांग्रेस की सरकारों ने भारतीय सेना की शक्ति को बढाने का कोई काम नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्रद्धेय मनोहर पर्रिकर जी ने सेना के आधुनिकीकरण का बीड़ा उठाया जिसके बल पर आज भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ रही है। मैं स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ

***************

कांग्रेस ने वर्षों तक ओआरओपी का मुद्दा लटकाए रखा जबकि मोदी सरकार ने देश के जवानों को सम्मान के साथ जिंदगी गुजारने के लिए सरकार बनने के एक ही साल में ओआरओपी को लागू किया

***************

आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा और विश्वास भरी निगाहों से देख रही है। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना जैसे कई इनिशिएटिव उठाये गए हैं जिससे देश विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पंजिम, गोवा के ऐतिहासिक आजाद मैदान में आयोजित जन-जागरण अभियान को संबोधित किया और नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के झूठ की धज्जियां उड़ा कर रख दी। इससे पहले उन्होंने पंजिम में CAA के समर्थन में एक भव्य रोड शो किया।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस, आप पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टियां और कांग्रेस की कुछ अन्य सहयोगी पार्टियां दुनिया में भारत की गलत तस्वीर पेश कर रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत की निर्णायक राष्ट्र की छवि बनी है जो विकास के इनिशिएटिव पर पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। आज गोवा की जनता ने एक बार पुनः बता दिया है कि वह राष्ट्रहित के मुद्दे पर हमेशा से देश के साथ है और उनका यह संकल्प आज CAA के समर्थन के रूप में पंजिम की सड़कों पर दिख रहा है।

नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस और राहुल गाँधी को आड़े हाथों लेते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि मुझे कांग्रेस की सोच और उनके विचार पर तरस आता है। आखिर ये देश हित के खिलाफ ही क्यों काम करते हैं? मैंने पहले भी राहुल गाँधी को चुनौती दी थी कि वे CAA पर 10 पंक्तियाँ और इसके विरोध में दो पंक्तियाँ बोल कर दिखाएँ लेकिन उन्हें समझ में ही नहीं आता तो बोलेंगे क्या? राहुल गाँधी पहले नागरिकता संशोधन कानून को पढ़ें, इसे समझे और इसके बाद बोलें। मैं आज पुनः एक बार राहुल गाँधी को चुनौती देता हूँ कि वे CAA पर 10 पंक्ति बोल कर दिखाएँ। भारत के लिए दुर्भाग्य की बात है कि वर्षों पुरानी कांग्रेस पार्टी के नेता आज ऐसे कैसे हो गए जिसे ये भी नहीं मालूम कि CAA क्या है? आज के कांग्रेस नेताओं को यह भी नहीं मालूम कि उन्हीं के नेताओं ने पाकिस्तान से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत में बसाने की बात कही थी। महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर डॉ मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर शरण लेने आये हिंदू एवं सिख भाइयों को भारत की नागरिकता देने की वकालत की थी लेकिन कांग्रेस पार्टी आज इसका विरोध कर रही है। इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है?

कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मैंने कई बार यह कहा है कि कांग्रेस ने अतीत में कई ऐसे फैसले किये जिसमें लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई। आज भी देश उनकी गलत नीतियों के कारण परेशानी का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी जैसी पार्टियों द्वारा देश भर में भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से बड़ी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से शरणार्थी भारत आ जायेंगे। अरे विपक्ष को यह भी समझ नहीं है कि नागरिकता संशोधन कानून के तहत इन तीन देशों से आये उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ चुके हैं। कांग्रेस के नेता दलित हितैषी होने का ढोंग करते हैं लेकिन दलितों की चिंता नहीं करते। इन शरणार्थियों में लगभग दो-तिहाई दलित हैं लेकिन इनका दर्द कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को दिखाई नहीं देता। विपक्षी पार्टियों द्वारा एक और बेतुका सवाल पूछा जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून में मुस्लिम क्यों नहीं जोड़े गए? अब इन विपक्षी पार्टियों की समझ पर क्या बोला जाय? उन्हें ये तक पता नहीं कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मुस्लिम राष्ट्र हैं, वहां प्रताड़ना तो हिंदुओं की हो रही है, अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की हो रही है। इसके बावजूद जब-जब मुस्लिम लोगों ने भी भारत में शरण की मांग की है तो मानवता के आधार पर भारत सरकार ने उन्हें नागरिकता दी ही है। मैं जन-जागरण अभियान के तहत आज गोवा की जनता से अपील करने आया हूँ कि कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने CAA पर झूठ का जो भ्रम जाल फैलाया है, उसके बहकावे में न आते हुए उनसे सवाल करें कि आखिर आप वक्त के मारे हुए शरणार्थियों का विरोध क्यों कर रहे हो?

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विगत छः वर्षों में वे ऐतिहासिक फैसले लिए जो किसी ने सोचे भी नहीं थे। आजादी के 70 वर्षों से जो समस्याएं नासूर की तरह देश को खोखला कर रही थी, उन सभी समस्याओं का समाधान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है और इसके सूत्रधार बने हैं देश के गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी। आज से पहले किसी ने भी सोचा नहीं था कि धारा 370 कभी धाराशायी होगा और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बनेगा। यह स्वप्न भी साकार हुआ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के कारण। आज पूरा जम्मू-कश्मीर धारा 370 पर देश के साथ है। नाराज हैं तो कश्मीर के कुछ चंद नेता जो अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकते हुए अपनी तिजोरी भर रहे थे।

श्री नड्डा ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने भारतीय सेना की शक्ति को बढाने का कोई काम नहीं किया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्रद्धेय मनोहर पर्रिकर जी ने सेना के आधुनिकीकरण का बीड़ा उठाया जिसके बल पर आज भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ रही है। मोदी सरकार ने 36 सबसे अत्याधुनिक राफेल खरीदे। 28 अचूक मारक क्षमता वाले अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे। सेना को एक करोड़ 86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट दिए। आज हम दूसरे देशों को बुलेट प्रूफ जैकेट सप्लाय करने की स्थिति में आए हैं, ये बदलाव पिछले केवल पांच वर्षों में आया है। इसके साथ ही भारतीय सेना के बड़े में न्यूक्लियर सबमरीन, तेजस और राफेल जैसे अचूक हथियार भी शामिल हुए। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये करारा जवाब देने का कार्य भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मनोहर पर्रिकर जी के रक्षा मंत्री के कार्यकाल में ही हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक ओआरओपी का मुद्दा लटकाए रखा जबकि मोदी सरकार ने देश के जवानों को सम्मान के साथ जिंदगी गुजारने के लिए सरकार बनने के एक ही साल में ओआरओपी को लागू किया।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि क्या आज से पहले हमने कभी सोचा था कि ह्यूस्टन, अमेरिका में कभी ‘हाउडी मोदी’ की तरह का कार्यक्रम होगा जिसमें हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका की धरती पर अमेरिका के ही राष्ट्रपति का परिचय करायेंगे! आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा और विश्वास भरी निगाहों से देख रही है। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना जैसे कई इनिशिएटिव उठाये गए हैं जिससे देश विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है। हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत भारत की कल्पना साकार होगी। सभा में उपस्थित लोगों ने कार्यकारी अध्यक्ष के आह्वान पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के पक्ष में टोल फ्री नंबर 8866288662 पर डायल करके अपना समर्थन व्यक्त किया। ज्ञात हो कि देश भर के लोग 8866288662 पर डायल करके नागरिकता संशोधन कानून को अपना समर्थन दे रहे हैं।

Back to Top