Speeches

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा महाराष्ट्र के अंबड और फुलंबरी में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 12/10/2019



महाराष्ट्र में भाजपा को मिल रहे अपार समर्थन एवं आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं जोश से स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी – शिव सेना को पूर्ण आशीर्वाद देने का मन बना लिया है। इस बार महाराष्ट्र में भाजपा – शिव सेना ऐतिहासिक विजय दर्ज करने जा रही है

********************

जहां एक ओर नेतृत्व विहीन कांग्रेस अपना आपा खो बैठी है, वहीं आज शरद पवार की हमारे मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस पर की गई शर्मनाक टिप्पणी से स्पष्ट है कि कांग्रेस-एनसीपी पूरी तरह से हताश व निराश हो चुकी है और चुनाव से पहले ही उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है

********************

राहुल गाँधी पता नहीं भारत के वकील हैं या पाकिस्तान के क्योंकि इनके बयान का पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र संघ में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपनी दलील में उपयोग करता है, देश के लिए इससे बड़ी शर्मिंदगी और असहनीय स्थिति कुछ और नहीं हो सकती

********************

अभी दो दिन पहले ही राहुल गाँधी के करीबी और कांग्रेस ओवरसीज सेल के अध्यक्ष ने ब्रिटेन में लेबर पार्टी के एक नेता से मुलाक़ात की जो जम्मू-कश्मीर और हिंदुस्तान के खिलाफ बोलता है

********************

पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू जम्मू-कश्मीर को लेकर यूएन चले गए और आज राहुल गाँधी के नेता इस विषय पर इंग्लैंड के नेता से चर्चा कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस पार्टी को। महाराष्ट्र की जनता कांग्रेस पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से इसका करारा जवाब देगी

********************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और केंद्रीय गृह मंत्री एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की कुशल नेतृत्व के बल पर भारत को धारा 370 से आजादी मिली और देश में ‘एक विधान, एक प्रधान, एक निशान’ का सपना पूरा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी

********************

पांच साल पहले महाराष्ट्र शिक्षा में 17वें स्थान पर था, आज तीसरे स्थान पर है, स्वास्थ्य में पांच वर्षों में ही महाराष्ट्र छठे से तीसरे स्थान पर आ गया है। कृषि सुधार में भी महाराष्ट्र ने अनुकरणीय कार्य किये हैं

********************

आज महाराष्ट्र में 15 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है। मुंबई-दिल्ली इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है जिसके लिए केंद्र से अब तक 2,800 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है और यह सब संभव हुआ है डबल इंजन की सरकार के कारण

********************

लंबे समय से प्रदेश में कांग्रेस के केवल एक मुख्यमंत्री ही ऐसे रहे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया जबकि बाकी समय के शासन में कांग्रेस-एनसीपी के नेता म्यूजिकल चेयर खेलते रहे और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे रहे

********************

महाराष्ट्र की जनता दिन-रात पानी की समस्या से जूझती रही और कांग्रेस-एनसीपी के नेता प्रदेश को खोखला करते रहे। श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में स्थिर सरकार दिया है जो अहर्निश प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है

********************

धारा 370 और 35 (A)के ख़त्म होने से जम्मू-कश्मीर सत्ता में बने रहने वाले तीनों परिवार की मनमानियों का अंत हुआ है और वहां के आवाम की उम्मीदों का सवेरा हुआ है

********************

मोदी सरकार ने 2014 से आज तक जितने भी फैसले लिए हैं, वे सभी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए ही हैं

********************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज महाराष्ट्र में अंबड और फुलंबरी में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से भाजपा – शिव सेना की पूर्ण ऐतिहासिक बहुमत की देवेन्द्र फड़णवीस सरकार के गठन का आह्वान किया। इससे पहले उन्होंने आज अंबड में एक भव्य रोड शो भी किया।

श्री नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा को मिल रहे अपार समर्थन एवं आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम एवं जोश से स्पष्ट है कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी – शिव सेना को पूर्ण आशीर्वाद देने का मन बना लिया है। इस बार महाराष्ट्र में भाजपा – शिव सेना ऐतिहासिक विजय दर्ज करने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह विधान सभा चुनाव किसी को विधायक, मंत्री अथवा मुख्यमंत्री बनाने का चुनाव नहीं है बल्कि महाराष्ट्र को विकास के पथ और तेज गति से अग्रसर करने का चुनाव है।

कांग्रेस-एनसीपी पर बरसते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से प्रदेश में कांग्रेस के केवल एक मुख्यमंत्री ही ऐसे रहे जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया जबकि बाकी समय के शासन में कांग्रेस-एनसीपी के नेता म्यूजिकल चेयर खेलते रहे और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे रहे। महाराष्ट्र की जनता दिन-रात पानी की समस्या से जूझती रही और कांग्रेस-एनसीपी के नेता प्रदेश को खोखला करते रहे। श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में स्थिर सरकार दिया है जो अहर्निश प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर नेतृत्व विहीन कांग्रेस अपना आपा खो बैठी है, वहीं आज शरद पवार की हमारे मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस पर की गई शर्मनाक टिप्पणी से स्पष्ट है कि कांग्रेस-एनसीपी पूरी तरह से हताश व निराश हो चुकी है और चुनाव से पहले ही उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और केंद्रीय गृह मंत्री एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की कुशल नेतृत्व के बल पर भारत को धारा 370 से आजादी मिली और देश में ‘एक विधान, एक प्रधान, एक निशान’ का सपना पूरा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लोक सभा चुनाव में आपने 303 सांसद देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद दिया और पहले ही सत्र में धारा 370 को ख़त्म कर प्रधानमंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास के नए द्वारा खोले। पहले पंचायतों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधे जम्मू-कश्मीर के तीन राजनीतिक घरानों में पहुँच जाता था, अब यह सीधे वहां के रहने वाले लोगों के विकास और उनकी भलाई के काम आयेगा। अब जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सभी आदिवासी, ओबीसी एवं अन्य समाज के लोगों को चुनाव लड़ने और वोट डालने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35 (A)के ख़त्म होने से जम्मू-कश्मीर सत्ता में बने रहने वाले तीनों परिवार की मनमानियों का अंत हुआ है और वहां के आवाम की उम्मीदों का सवेरा हुआ है।

राहुल गाँधी पर करारा प्रहार करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गाँधी पता नहीं भारत के वकील हैं या पाकिस्तान के क्योंकि इनके बयान का पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र संघ में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपनी दलील में उपयोग करता है, देश के लिए इससे बड़ी शर्मिंदगी और असहनीय स्थिति कुछ और नहीं हो सकती। अभी दो दिन पहले ही राहुल गाँधी के करीबी और कांग्रेस ओवरसीज सेल के अध्यक्ष ने ब्रिटेन में लेबर पार्टी के एक नेता से मुलाक़ात की जो जम्मू-कश्मीर और हिंदुस्तान के खिलाफ बोलता है। पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू जम्मू-कश्मीर को लेकर यूएन चले गए और आज राहुल गाँधी के नेता इस विषय पर इंग्लैंड के नेता से चर्चा कर रहे हैं। शर्म आनी चाहिए कांग्रेस पार्टी को। महाराष्ट्र की जनता कांग्रेस पार्टी को लोकतांत्रिक तरीके से इसका करारा जवाब देगी।

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से आज तक जितने भी फैसले लिए हैं, वे सभी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए ही हैं। आज देश के किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की कृषि सहायता मिल रही है, किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों के लिए 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है, माताओं-बहनों को लकड़ी के चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है, खुले में शौच के अपमान से मुक्ति मिली है, गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत हुई है और अब सरकार की सब्सिडी भी सही लाभार्थियों तक पहुंचनी शुरू हुई है। आज स्वच्छ भारत मिशन दुनिया को रास्ता दिखाने वाला अभियान साबित हो रहा है। साथ ही, हमारी मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से आज़ादी मिला है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल पहले महाराष्ट्र शिक्षा में 17वें स्थान पर था, आज तीसरे स्थान पर है, पांच वर्ष पूर्व महाराष्ट्र स्वास्थ्य में छठे स्थान पर था आज तीसरे स्थान पर है। कृषि सुधार में भी महाराष्ट्र ने अनुकरणीय कार्य किये हैं। आज महाराष्ट्र में 15 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है। मुंबई-दिल्ली इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है जो विकास की नई कहानी लिखेगा, इसके लिए केंद्र से अब तक 2,800 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है और यह सब संभव हुआ है डबल इंजन की सरकार के कारण।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने भारतीय सेना की शक्ति को बढाने का कोई काम नहीं किया जबकि मोदी सरकार में आज भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ रही है। मोदी सरकार ने 36 सबसे अत्याधुनिक राफेल खरीदे। 28 अचूक मारक क्षमता वाले अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे। सेना को एक करोड़ 86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट दिए। आज हम दूसरे देशों को बुलेट प्रूफ जैकेट सप्लाय करने की स्थिति में आए हैं, ये बदलाव पिछले केवल पांच वर्षों में आया है।

Back to Top