Speeches

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा रोहतक (हरियाणा) में आयोजित प्रांत स्तरीय शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 27/07/2019



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित है। जल से लेकर चंद्रयान तक, मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में एक से बढ़ कर अनेक उत्कृष्ट कार्य किये हैं

***************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधान सभा चुनाव का एजेंडा सेट करना है और हरियाणा का एजेंडा है – विकास युक्त हरियाणा, भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा। प्रदेश में हमारा सदस्यता अभियान सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशक होना चाहिए, इसमें समाज के सभी वर्गों का समावेश होना चाहिए

***************

भारतीय जनता पार्टी का विजन है – अंत्योदय के पथ पर चलते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’। भाजपा का मतलब है जनता की सेवा करना, जनता को केंद्र बिंदु में रखकर नीतियाँ बनाना और इसकी सफलता के लिए तन-मन से अपने आप को समर्पित कर देना

***************

भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। हमारे साथ प्रतिस्पर्द्धा में कोई और राजनीतिक दल नहीं है, हमारा कम्पीटीशन केवल हम से ही है। अब हम खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर 20 करोड़ पार्टी सदस्य बनाने का संकल्प लेकर ‘संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019’ का कार्यक्रम लेकर निकले हैं

***************

यह सही है कि आज देश के 17 राज्यों में हमारी सरकार है, ये भी सही है कि देश के सभी भागों में हमारी जड़ें गहरी हुई हैं लेकिन अभी भी दक्षिण भारत में हमें बहुत काम करने हैं, इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी कहते हैं कि हमारा सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है और हम इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कटिबद्ध हैं

***************

हरियाणा में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं। हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी की प्रदेश भर में यात्रा निकलने वाली हैं। शक्ति केंद्र के सभी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि आप उस यात्रा को यशस्वी और सफल बनायें

***************

मैं प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से निवेदन करता हूँ कि आप हरियाणा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर राज्य के गाँव-गाँव, गली-गली जाएँ, जनता में अलख जगाएं और एक बार फिर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय सुनिश्चित करें

***************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और श्री मनोहरलाल खट्टर जी के नेतृत्व में आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है और विकास के पथ पर गतिशील हुआ है। सरकारी नौकरियों की भर्ती में पारदर्शिता आई और ट्रांसफर उद्योग पर लगाम लगा है।

***************

विगत 50 दिनों में प्रधानमंत्री जी ने जो काम किया है, वह आने वाले पांच वर्षों में भारत को 5 ट्रिलियन इकॉनमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित करेगी। हमारा लक्ष्य ग्रामीण जीवन स्तर को ऊपर उठाना है। मोदी सरकार 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 करोड़ पक्के घरों का निर्माण करायेगी जो शुद्ध पेय जल, गैस कनेक्शन, बिजली और टॉयलेट से युक्त होगा

***************

लाखों नाम-अनाम कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से पार्टी की नींव मजबूत की जिसके बल पर आज भारतीय जनता पार्टी एक विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ी है। हम गौरवशाली हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसका एकमात्र लक्ष्य देश सेवा है, जन-सेवा है

***************

देश में मौजूद लगभग 1300 छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जहां साधारण से साधारण घरों से आने वाले कार्यकर्ता भी शिखर तक पहुँच सकते हैं क्योंकि यहाँ मेधा और परिश्रम का सम्मान होता है

***************

भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक आतंरिक लोकतंत्र है और इन्हीं लोकतांत्रिक मूल्यों के बल पर हमारी पार्टी संचालित होती है। हर तीन साल पर बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सांगठनिक चुनाव होते हैं और हर तीन वर्ष पर पार्टी का सदस्यता अभियान चलता है

***************

किसी पार्टी में नेता है तो नीति नहीं, नेता और नीति है तो नीयत नहीं। नेता, नीति व नीयत भी है तो विजन नहीं। यदि ये सब है तो कार्यक्रम नहीं, कार्यकर्ता नहीं, वातावरण नहीं। यह भारतीय जनता पार्टी है जिसके पास नेता, नीति, नीयत, विजन, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और कार्यसंस्कृति – सब कुछ है

***************

हमें कांग्रेस मुक्त भारत तो बनाना ही है लेकिन इसके साथ ही साथ, हमें भाजपा युक्त भारतवर्ष का भी निर्माण करना है। कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब है करप्शन और कमीशन से मुक्त भारत और भाजपा युक्त भारत का मतलब है – उज्ज्वला भारत, आयुष्मान भारत, सौभाग्य भारत और आम जन का भारत

***************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रोहतक (हरियाणा) में आयोजित हरियाणा प्रांत स्तरीय शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया और आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शक्ति केंद्र प्रमुखों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री अनिल जैन ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 19 हजार बूथों से शक्ति केंद्र प्रमुख, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेश सरकार के मंत्रीगण के साथ-साथ हरियाणा के भाजपा विधायक एवं सांसद उपस्थित थे। ज्ञात हो कि श्री नड्डा दो दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर आज से हरियाणा में हैं जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

श्री नड्डा ने कहा कि लाखों नाम-अनाम कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से पार्टी की नींव मजबूत की जिसके बल पर आज भारतीय जनता पार्टी एक विशाल वटवृक्ष के रूप में खड़ी है और हम ‘न्यू इंडिया’ के लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गौरवशाली हैं कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जिसका एकमात्र लक्ष्य देश सेवा है, जन-सेवा है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। हमारे साथ प्रतिस्पर्द्धा में कोई और राजनीतिक दल है ही नहीं, हमारा कम्पीटीशन केवल हम से ही है। अब हम खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर 20 करोड़ पार्टी सदस्य बनाने का संकल्प लेकर ‘संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019’ का कार्यक्रम लेकर निकले हैं। उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों में ये लड़ाई है कि भारतीय जनता पार्टी के बाद कौन सी पार्टी है, भाजपा के बराबर तो वे सोचते ही नहीं।

श्री नड्डा ने कहा कि देश में मौजूद लगभग 1300 छोटी-बड़ी राजनीतिक पार्टियों में केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जहां साधारण से साधारण घरों से आने वाले भी शिखर तक पहुँच सकते हैं क्योंकि यहाँ मेधा और परिश्रम का सम्मान होता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी से लेकर हमारे तमाम बड़े नेता साधारण घरों से हैं और उनका लक्ष्य ‘न्यू इंडिया’ का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जिसमें ऊपर से लेकर नीचे तक आतंरिक लोकतंत्र है और इन्हीं लोकतांत्रिक मूल्यों के बल पर हमारी पार्टी चलती है। हर तीन साल पर बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सांगठनिक चुनाव होते हैं और हर तीन वर्ष पर पार्टी का सदस्यता अभियान चलता है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि आज देश के 17 राज्यों में हमारी सरकार है, ये भी सही है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक हमारी जड़ें गहरी हुई हैं लेकिन अभी भी दक्षिण भारत में हमें बहुत सारे काम करने हैं, इसलिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह कहते हैं कि हम भले ही अभी उत्कर्ष पर हैं लेकिन हमारा सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है और हम इस लक्ष्य के लिए कटिबद्ध हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में सभी पार्टियां जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरती हैं लेकिन जनता-जनार्दन का आशीर्वाद केवल भारतीय जनता पार्टी को मिलता है। इसके कई कारण हैं। किसी पार्टी में नेता है तो नीति नहीं, नेता और नीति है तो नीयत नहीं है और नेता, नीति व नीयत भी है तो विजन नहीं है। यदि ये चारों चीज भी किसी पार्टी में है तो न उनके पास कोई कार्यक्रम है, न कार्यकर्ता और न ही इसके लिए वातावरण। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी है जिसके पास नेता, नीति, नीयत, विजन, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और कार्यसंस्कृति – सब कुछ है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विजन है – अंत्योदय के पथ पर चलते हुए देश सेवा और जन-सेवा के प्रति समर्पित ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मतलब है जनता की सेवा करना, जनता को केंद्रबिंदु में रखकर नीतियाँ बनाना और इसकी सफलता के लिए तन-मन से अपने आप को समर्पित कर देना।

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमें कांग्रेस मुक्त भारत तो बनाना ही है लेकिन इसके साथ ही साथ, हमें भाजपा युक्त भारतवर्ष का भी निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि जब मैं कांग्रेस मुक्त भारत की बात करता हूँ तो इसका मतलब है करप्शन, कमीशन और पॉलिसी पैरालिसिस से मुक्त भारत और भाजपा युक्त भारत का मतलब है – उज्ज्वला भारत, आयुष्मान भारत, सौभाग्य भारत और आम जन का भारत।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 50 दिनों की उपलब्धियों को सराहते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि विगत 50 दिनों में प्रधानमंत्री जी ने जो काम किया है, वह आने वाले पांच वर्षों में भारत को 5 ट्रिलियन इकॉनमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित करेगी। मोदी सरकार 2022 तक गरीबों के लिए 1.95 करोड़ पक्के घरों का निर्माण करायेगी जो शुद्ध पेय जल, गैस कनेक्शन, बिजली और टॉयलेट से युक्त होगा। अगले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1.25 लाख किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा और सभी गाँव को अनाज मंडियों और ई-हाटों से जोड़ा जाएगा। 2024 तक हर घर को ‘नल से जल’ योजना से जोड़ा जाएगा। हमारा लक्ष्य ग्रामीण जीवन स्तर को ऊपर उठाना है।

50 दिन की उपलब्धियों पर चर्चा जारी रखते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने श्रम सुधारों पर फोकस किया है। सरकार ने 44 श्रम कानूनों की जगह सिर्फ न्यूनतम वेतन और कार्यगत सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्यदशा, सामाजिक सुरक्षा और औद्योगिक संबंध से जुड़े चार कानून ही लागू करने का फैसला किया है। इससे लगभग 40 करोड़ कर्मचारी लाभान्वित होंगे। छोटे कारखानों में काम करने वालों को भी नियुक्ति पत्र मिलेगा जिससे उनके अधिकारों पर आंच नहीं आएगी। हर साल श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच भी जरूरी की गई है जो अपने आप में एक बड़ा कदम है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने फाइनेंसियल फ्रॉड को रोकने के लिए भी कई कदम उठाये हैं। साथ ही आतंकियों और आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को और दृढ़ किया गया है।

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए 14 सूत्रीय फॉर्मूले पर काम शुरू किया है। इसमें कांट्रैक्ट फॉर्मिंग जैसी व्यवस्था है। इस बार के बजट में भी किसानों की आय को दोगुना करने का खाका पेश किया गया है। लगभग सभी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाये गए हैं और 10 हजार फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) का गठन करने का भी निर्णय लिया गया है। स्वामीनाथन कमिटी के फैसलों को लागू करने की बात हो या किसान मानधन योजना या फिर प्रधानमंत्री फसल बीमा – ये सभी किसानों की भलाई के लिए उठाये गए कदम हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी कई कारगर कदम मोदी सरकार ने उठाये हैं। उन्होंने कहा कि जल से लेकर चंद्रयान तक, मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में एक से बढ़ कर एक, कई कार्य किये हैं।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और श्री मनोहरलाल खट्टर जी के नेतृत्व में आज हरियाणा भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है और विकास के पथ पर गतिशील हुआ है। सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता आई और ट्रांसफर उद्योग पर लगाम लगा है। हर खेत तक पानी की पहुँच सुनिश्चित की गई है, फसलों को उचित मूल्य मिल रहा है, उद्योगों का विकास हुआ है और सड़कों का जाल बुना गया है। मैं प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से निवेदन करता हूँ कि आप हरियाणा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को लेकर राज्य के गाँव-गाँव, गली-गली जाएँ, जनता में अलख जगाएं और एक बार फिर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की भव्य विजय सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कैसे होता है, यह हरियाणा की मनोहरलाल खट्टर सरकार ने कर के दिखलाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधान सभा चुनाव का एजेंडा सेट करना है और हरियाणा का एजेंडा है – विकास युक्त हरियाणा, भ्रष्टाचार मुक्त हरियाणा।

श्री नड्डा ने कहा कि हमारा सदस्यता अभियान सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशक होना चाहिए, इसमें समाज के सभी वर्गों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधान सभा के चुनाव होने वाले हैं। हमारे माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी की प्रदेश भर में यात्रा निकलने वाली हैं। शक्ति केंद्र के सभी कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों से अनुरोध है कि आप उस यात्रा को यशस्वी और सफल बनायें।

Back to Top