Speeches

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हरियाणा के रेवाड़ी में आयोजित विशाल जन-सभा और महेंद्रगढ़ एवं नारनौल में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में दिये गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 11/10/2019



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है। हरियाणा में अबकी बार, 75 पार

************************

राहुल गाँधी के करीबी और उसके ओवरसीज सेल के अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने जम्मू-कश्मीर पर इंग्लैंड की लेबर पार्टी के उस नेता जेरेमी कोर्बिन से मुलाकात की जो इस मुद्दे पर हिंदुस्तान की मुखालफत करता है। यह सरासर निंदनीय है

************************

हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व के हर मंच से इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का आंतरिक मामला है और इसमें किसी भी दूसरे देश का दखल किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। इसके बावजूद कांग्रेस के नेताओं द्वारा देश के आंतरिक मुद्दे पर किसी और देश की एक पार्टी के नेता से चर्चा करना देशद्रोह नहीं तो और क्या है?

************************

कांग्रेस के नेता जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों की झूठी आड़ लेकर देश को खोखला कर रहे हैं और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह देश को खोखला कर रही है या देश को मजबूत बना रही है? कांग्रेसियों को बताना चाहिए कि वह देश भक्त हैं या देशद्रोही?

************************

राहुल गाँधी के जम्मू-कश्मीर पर दिए गए बयानों को संयुक्त राष्ट्र में अपनी दलील का आधार बनाता है। कांग्रेस पार्टी का जम्मू-कश्मीर पर रवैया सरासर निंदनीय है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय, कम है। राहुल गाँधी हरियाणा की जनता के सामने स्पष्ट करें कि जम्मू-कश्मीर पर उनका स्टैंड क्या है?

************************

कांग्रेस की सरकारों ने भारतीय सेना की शक्ति को बढ़ाने का कोई काम नहीं किया जबकि मोदी सरकार में आज सेना की ताकत लगातार बढ़ रही है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ही सत्ता में आने का असर है जिसके चलते फौज की ताकत बढ़ी। मोदी के रूप में देश को सबसे मजबूत सुरक्षा चक्र मिला है

************************

धारा 370 के ख़त्म होने से कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ मुफ्ती व अब्दुल्ला परिवार की मनमानियों का अंत हुआ है और आम कश्मीरियों की उम्मीदों का सवेरा हुआ है

************************

धारा 370 के चलते जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता गया लेकिन वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस की सरकारों ने धारा 370 को ख़त्म करने की कभी जहमत नहीं उठाई

************************

यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति ने देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का सपना पूरा करते हुए धारा 370 को एक ही झटके में धराशायी कर दिया

************************

कांग्रेस अब नेतृत्व विहीन हो गई है। कांग्रेस ने आजादी के बाद देश में लगभग 55 वर्षों तक शासन किया लेकिन भ्रष्टाचार और घोटाले के सिवाय कुछ भी नहीं किया जबकि विपक्ष के लाख कुचक्र के बावजूद मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप भी नहीं लग सका

************************

श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। मनोहर नीति के कारण आज प्रदेश में तबादला उद्योग का खात्मा हुआ है

************************

कांग्रेस पार्टी ने ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम बहनों के साथ लगातार अन्याय किया। हमने कानून बना कर सती प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को ख़त्म किया। हमने ट्रिपल तलाक पर बैन लगाया और यह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही संभव हो पाया

************************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा आज हरियाणा में रेवाड़ी के रॉयल गार्डन (अभय सिंह चौक के निकट) में आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और प्रदेश की जनता से अबकी बार, 75 पार का नारा देते हुए एक बार पुनः भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार बनाने का आह्वान किया। इसके पश्चात् उन्होंने महेंद्रगढ़ में सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैदान (भोजावास, नागल चौधरी) और नारनौल में चितवन वाटिका, (पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने) आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट हो हरियाणा में अब तक की ऐतिहासिक विजय के साथ सरकार बनाने के लिए कृतसंकल्पित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है। हरियाणा में अबकी बार, 75 पार।

कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि राहुल गाँधी के करीबी और उसके ओवरसीज सेल के अध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने जम्मू-कश्मीर पर इंग्लैंड की लेबर पार्टी के उस नेता से मुलाकात की जो इस मुद्दे पर हिंदुस्तान की मुखालफत करता है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व के हर मंच से इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान का आंतरिक मामला है और इसमें किसी भी दूसरे देश का दखल किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। इसके बावजूद कांग्रेस के नेताओं द्वारा देश के आंतरिक मुद्दे पर किसी और देश की एक पार्टी के नेता से चर्चा करना देशद्रोह नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों की झूठी आड़ लेकर देश को खोखला कर रहे हैं और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह देश को खोखला कर रही है या देश को मजबूत बना रही है? कांग्रेसियों को बताना चाहिए कि वह देश भक्त हैं या देशद्रोही? उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी कश्मीर पर अपने ही देश को कठघरे में खड़ा करते हैं और पाकिस्तान उनके बयानों के आधार पर संयुक्त राष्ट्र में दलील देता है। कांग्रेस पार्टी का जम्मू-कश्मीर पर रवैया सरासर निंदनीय है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाय, कम है। राहुल गाँधी हरियाणा की जनता के सामने स्पष्ट करें कि जम्मू-कश्मीर पर उनका स्टैंड क्या है?

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अब नेतृत्व विहीन हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद देश में लगभग 55 वर्षों तक शासन किया लेकिन भ्रष्टाचार और घोटाले के सिवाय कुछ भी नहीं किया जबकि विपक्ष के लाख कुचक्र के बावजूद मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप भी नहीं लग सका क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त, निर्णायक और पारदर्शी सरकार दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने भारतीय सेना की शक्ति को बढाने का कोई काम नहीं किया जबकि मोदी सरकार में आज भारतीय सेना की ताकत लगातार बढ़ रही है। मोदी सरकार ने 36 सबसे अत्याधुनिक राफेल खरीदे। 28 अचूक मारक क्षमता वाले अपाचे हेलीकॉप्टर खरीदे। सेना को एक करोड़ 86 लाख बुलेट प्रूफ जैकेट दिए। आज हम दूसरे देशों को बुलेट प्रूफ जैकेट सप्लाय करने की स्थिति में आए हैं, ये बदलाव पिछले केवल पांच वर्षों में आया है। इसके अलावा आज समुद्र में भी भारत की शक्ति बढ़ी है। साथ ही, 78 तेजस एमके 10 की बदौलत हमारी मारक क्षमता बढ़ी। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ही सत्ता में आने का असर है जिसके चलते फौज की ताकत बढ़ी। मोदी के रूप में देश को सबसे मजबूत सुरक्षा चक्र मिला है।

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के खात्मे पर चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि पहले देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान चलते थे जिसके खिलाफ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नेतृत्व में हमने आंदोलन की शुरुआत की थी। हमारे प्रथम अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान का अक्षुण्ण अंग बनाने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। धारा 370 के चलते जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता गया लेकिन वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस की सरकारों ने धारा 370 को ख़त्म करने की कभी जहमत नहीं उठाई। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति ने देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का सपना पूरा करते हुए धारा 370 को एक ही झटके में धराशायी कर दिया। उन्होंने कहा कि धारा 370 के हटने से जम्मू-कश्मीर का सर्वांगीण विकास होगा। इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर के र्जर व बकरवाल जनजातियों व अनुसूचित जातियों को मुख्यधारा में आने का और तरक्की करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, नए सिरे से परिसीमन होने से उन लोगों को भी चुनाव लड़ने और मतदान करने का अवसर मिलेगा, जो पश्चिमी पाकिस्तान से आकर वहां बसे थे। उन्होंने हरियाणा की जनता को स्मरण दिलाते हुए कहा कि भारत के अन्य हिस्सों में आकर बसे श्री मनमोहन सिंह व इंद्र कुमार गुजराल जी जहां देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे, वहीं श्री लालकृष्ण आडवाणी जी देश के उप-प्रधानमंत्री बने, लेकिन पश्चिमी पाकिस्तान से आकर कश्मीर में बसने वालों को वोट का भी अधिकार नहीं मिला। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस अन्याय को दूर किया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 के ख़त्म होने से कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ मुफ्ती व अब्दुल्ला परिवार की मनमानियों का अंत हुआ है और आम कश्मीरियों की उम्मीदों का सवेरा हुआ है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में हरियाणा लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। मनोहर नीति के कारण आज प्रदेश में तबादला उद्योग का खात्मा हुआ है। हरियाणा में पिछली सरकारों की लापरवाही के कारण महिला और पुरूषों के बीच लिंगानुपात बढ़ता जा रहा था। बेटियां कम हो रही थी, भ्रूण हत्याएं हो रही थी, उसे रोकने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के अभियान की शुरुआत की जिसके बल पर आज हरियाणा में लिंगानुपात काफी बेहतर हुआ है। इस अभियान का असर पूरे देश में हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां मातृ शक्ति का सम्मान होता है, वहां देवता भी मौजूद रहते हैं। हमें इस बात की सुखद अनुभूति हो रही है कि हरियाणा ने यह कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम बहनों के साथ लगातार अन्याय किया। हमने लगातार सामाजिक सुधारों की प्रक्रिया अपनाए रखी और कानून बना कर सती प्रथा और बाल विवाह जैसी कुरीतियों को ख़त्म किया तो हम तीन तलाक जैसी कुप्रथा के अभिशाप से अपने मुस्लिम बहनों को मुक्ति क्यों नहीं दिला सकते थे? हमने ट्रिपल तलाक पर बैन लगाया और यह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही संभव हो पाया।

कार्यकारी अध्यक्ष ने पन्ना प्रमुखों का आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व हरियाणा की खट्टर सरकार की उपलब्धियों को लेकर मतदाताओं के बीच जाएँ और उनसे नया हरियाणा बनाने की हमारे यात्रा में शामिल करें।

Back to Top