Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा झारखंड के महगामा और बोरियो में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 14/12/2019



झारखंड की जनता ने प्रदेश में एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन करने का मन बना लिया है। पहले तीन चरण में हुए मतदान के रुझान इस बात के गवाह हैं

****************

जल, जंगल और जमीन की बात करने वाली कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गरीबों का सब कुछ लूट लिया। इनका एक ही मकसद है – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को रोको लेकिन उन्हें कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उनके साथ समग्र राष्ट्र की जनता खड़ी है

****************

कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले आपसे झूठे वादे करेंगे, भांति-भांति के प्रलोभन देंगे लेकिन आप उनके बहकावे में आये बगैर अपना मतदान इस बात पर तय करना कि इन्होंने सत्ता में रहते हुए किस तरह आपको छला है

****************

जब झारखंड की जनता विकास की कसौटी पर भारतीय जनता पार्टी को कसेगी तो पता चलेगा कि यदि किसी ने निःस्वार्थ भाव से झारखंड की जनता की सेवा की है तो वह केवल और केवल भाजपा है

****************

यह देखकर दुःख होता है कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की वैचारिक शक्ति कितनी क्षीण हो गई है। झारखंड में ही एक रैली में राहुल गाँधी ने देश की नारी शक्ति के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की, वह भारत को शर्मसार करने वाला है, देश की महिला शक्ति का अपमान करने वाला है

****************

राहुल गाँधी के इस बयान ने भारतीय संस्कृति पर बहुत बड़ी चोट पहुंचाई है। इतना ही नहीं, इतनी अपमानजनक बातें करने के बावजूद अकड़ में राहुल गाँधी कहते हैं कि मैं अपने इस शर्मनाक बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा। प्रजातंत्र में इस तरह की अशोभनीय बातों के लिए कोई जगह नहीं है

****************

झारखंड की जनता अपने मतदान के जरिये नारी शक्ति के खिलाफ अपमान-जनक टिप्पणी करने वाले इस तरह के लोगों को सदा-सदा के लिए आराम करने का जनादेश देकर इसका माकूल जवाब दे

****************

कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां राजनीति में मेवा खाने आती हैं जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सेवा भाव से विकासरूपी परिवर्तन सुनिश्चित किया

****************

झारखंड मुक्ति मोर्चा जो अलग झारखंड राज्य के निर्माण की मांग कर रही थी, आज उसने सभी विचारधाराओं को तिलांजलि देकर अपने स्वार्थ के लिए कांग्रेस और आरजेडी से गठबंधन कर लिया जबकि कांग्रेस और आरजेडी अलग झारखंड की घोर विरोधी थी

****************

कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा का महामिलावटी घालमेल झारखंड का विकास कभी नहीं कर सकती। इनकी विचारधारा तक आपस में नहीं मिलती लेकिन सत्ता के लिए ये एक साथ आ गए हैं

****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मूल मंत्र है – बच्चों को पढ़ाई, जवानों को कमाई, किसानों को सिंचाई, बुजुर्गों को दवाई और सबकी सुनवाई। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर मोदी सरकार ने झारखंड के विकास की नई गाथा लिखी है

****************

जिस दुर्गम स्थान तक कोई व्यक्ति नहीं पहुँच पाता था, वहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा सरकार ने बिजली, सड़कें और पानी पहुंचाई। एक मजबूत सरकार के मजबूत इरादे क्या होते हैं और यह किस तरह कार्य करती है, यह मोदी सरकार ने कर के दिखाया है

****************

जनता के जनादेश में बड़ी ताकत होती है। केंद्र में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले ही सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया, मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई और UAPA लागू किया

****************

अब हमने नागरिकता संशोधन विधेयक को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर संसद के दोनों सदनों से पारित कराया है

****************

यह विधेयक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर अपनी आबरू बचाने के लिए भारत में शरण लेने वाले हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख, इसाई और पारसी शरणार्थी भाइयों को भारत की नागरिकता प्रदान करेगा

****************

झारखंड में किसानों को 11,000 से 31,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है। 50 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री महिलाओं के लिए केवल 1 रुपये के मामूली शुल्क पर की जा रही है। बच्ची के पैदा होने से शादी तक हर स्टेज पर उनकी आर्थिक सहायता की जा रही है

****************

आजादी से लेकर 2014 तक 70 साल में कांग्रेस ने झारखंड में केवल 22,000 किमी सड़कों का ही निर्माण कराया जबकि केवल पांच वर्ष में ही रघुबर सरकार ने 22,865 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया

****************

आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड में 57 लाख परिवारों को जोड़ा गया है जबकि देश में 60 लाख से अधिक लोग इस योजना से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं

****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को झारखंड के महगामा और बोरियो में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार में झारखंड की विकास यात्रा का विस्तार से उल्लेख करते हुए राज्य की जनता से एक बार पुनः पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार के गठन का आह्वान किया।

श्री नड्डा ने झारखंड की पावन भूमि को नमन करते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने प्रदेश में एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन करने का मन बना लिया है। पहले तीन चरण में हुए मतदान के रुझान इस बात के गवाह हैं। उन्होंने जनता को आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले आपसे झूठे वादे करेंगे, भांति-भांति के प्रलोभन देंगे लेकिन आप उनके बहकावे में आये बगैर अपना मतदान इस बात पर तय करना कि इन्होंने सत्ता में रहते हुए किस तरह आपको छला है। जब आप इस कसौटी पर भारतीय जनता पार्टी को कसेंगे तो पता चलेगा कि यदि किसी ने निःस्वार्थ भाव से झारखंड की जनता के लिए सेवा की है तो वह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देश की तस्वीर बदली तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने और झारखंड की तस्वीर बदली तो अर्जुन मुंडा और रघुबर दास जी ने। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां राजनीति में मेवा खाने आती हैं जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सेवा भाव से विकास का परिवर्तन सुनिश्चित किया। यही आरजेडी के नेता बोला करते थे कि झारखंड हमारी लाश पर बनेगा। यही कांग्रेस पार्टी की सरकार अलग झारखंड राज्य की मांग कर रहे युवाओं को गोलियां चलवाती थी। झारखंड मुक्ति मोर्चा जो अलग झारखंड राज्य के निर्माण की मांग कर रही थी, आज उसने सभी विचारधाराओं को तिलांजलि देकर स्वार्थ के लिए कांग्रेस और आरजेडी से गठबंधन कर लिया जबकि कांग्रेस और आरजेडी अलग झारखंड की घोर विरोधी थी। जल, जंगल और जमीन की बात करने वाली कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गरीबों का सब कुछ लूट लिया। आज गरीबों को लूटने वाले ये सारे लोग एक साथ आ गए हैं। इनका एक ही मकसद है – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को रोको, मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास को रोको लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ जनता की ताकत खड़ी है, कोई नहीं रोक पायेगा। कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा का महामिलावटी घालमेल झारखंड का विकास कभी नहीं कर सकती। इनकी विचारधारा तक आपस में नहीं मिलती लेकिन सत्ता के लिए ये एक साथ आ गए हैं। ये इन लोगों का इतिहास है जबकि हमारा इतिहास झारखंड के विकास का रहा है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड को बनाया और अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास जी इसे संवार रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मूल मंत्र है – बच्चों को पढ़ाई, जवानों को कमाई, किसानों को सिंचाई, बुजुर्गों को दवाई और सबकी सुनवाई। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर मोदी सरकार ने झारखंड के विकास की नई गाथा लिखी है। जिस दुर्गम स्थान तक कोई व्यक्ति नहीं पहुँच पाता था, वहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा सरकार ने बिजली, सड़कें और पानी पहुंचाई।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जनता के जनादेश में बड़ी ताकत होती है। केंद्र में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहले ही सत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 को धाराशायी कर दिया, मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई और UAPA लागू किया। एक मजबूत सरकार के मजबूत इरादे क्या होते हैं और यह किस तरह कार्य करती है, यह मोदी सरकार ने कर के दिखाया है। अब हमने नागरिकता संशोधन विधेयक को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की इच्छाशक्ति और आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति के बल पर संसद के दोनों सदनों से पारित कराया है। यह विधेयक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर अपनी आबरू बचाने के लिए भारत में शरण लेने वाले हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख, इसाई और पारसी शरणार्थी भाइयों को भारत की नागरिकता प्रदान करेगा।

महिलाओं के खिलाफ राहुल गाँधी की अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि यह देखकर दुःख होता है कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व की वैचारिक शक्ति कितनी क्षीण हो गई है। झारखंड में एक रैली में राहुल गाँधी ने देश की नारी शक्ति के खिलाफ जो अभद्र टिप्पणी की, वह भारत को शर्मसार करने वाला है। राहुल गाँधी का यह बयान देश की महिला शक्ति का अपमान करता है। राहुल गाँधी के इस बयान ने भारतीय संस्कृति पर बहुत बड़ी चोट पहुंचाई है। इतना ही नहीं, इतनी अपमानजनक बातें करने के बावजूद अकड़ में राहुल गाँधी कहते हैं मैं अपने इस शर्मनाक बयान के लिए माफी नहीं मांगूंगा। प्रजातंत्र में इस तरह की अशोभनीय बातों के लिए कोई जगह नहीं है। झारखंड की जनता अपने मतदान के जरिये इस तरह के लोगों को सदा-सदा के लिए आराम करने का जनादेश देकर इसका माकूल जवाब दे।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस विकास पर चर्चा से भागती है क्योंकि उन्होंने आज तक झारखंड की भलाई के लिए कुछ किया ही नहीं है। 2014 से पहले और आज की स्थिति का तुलनात्मक लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में हर क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आया है। हमने नक्सलवाद पर भी अंकुश लगाने का काम किया है। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में रघुबर सरकार झारखंड के विकास की नित नई कहानियां लिख रही है। केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 5 एकड़ तक की भूमि वाले किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता दी जा रही है जबकि झारखंड की भाजपा सरकार 5 एकड़ तक की भूमि वाले किसानों को पांच हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अतिरिक्त सहायता दे रही है। इस तरह झारखंड में किसानों को 11,000 से 31,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है। उजाला योजना के तहत देश भर में 8 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए जबकि झारखंड में 30 लाख से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत देश भर में ढाई करोड़ से अधिक घरों को रौशन किया जा चुका है जबकि झारखंड में 16 लाख घरों तक इस योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई है। उजाला योजना दे तहत देश भर में लगभग 36 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए जिससे 18,00 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की बचत हुई। इसी तरह झारखंड में 1.35 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए जिससे लगभग 706 करोड़ रुपये की बचत हुई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में 1.78 करोड़ घरों का निर्माण कराया गया है जिसमें से सवा आठ लाख से अधिक घर केवल झारखंड में बने हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए भी काफी प्रयास किये गए हैं। 50 लाख रुपये तक की रजिस्ट्री महिलाओं के लिए केवल 1 रुपये के मामूली शुल्क पर की जा रही है। बच्ची के पैदा होने से शादी तक हर स्टेज पर उनकी आर्थिक सहायता की जा रही है। आजादी से लेकर 2014 तक 70 साल में कांग्रेस ने झारखंड में केवल 22,000 किमी सड़कों का ही निर्माण कराया जबकि केवल पांच वर्ष में ही रघुबर सरकार ने 22,865 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड में 57 लाख परिवारों को जोड़ा गया है जबकि देश में 60 लाख से अधिक लोग इस योजना से अब तक लाभान्वित हो चुके हैं। 2014 तक देश में केवल 6 एम्स काम कर रहे थे जिसमें से पांच एम्स अकेले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भाजपा सरकार के दौरान खोले गए थे, वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अब तक 19 एम्स की नींव पड़ चुकी है। देवघर में 1,100 करोड़ रुपये से भी अधिक के लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है। आजादी के 70 सालों में झारखंड में केवल तीन ही मेडिकल कॉलेज थे जबकि मोदी सरकार और रघुबर सरकार के दौरान पांच साल में ही पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं। स्वच्छ भारत मिशन में भी झारखंड ने अच्छी प्रगति की है।

श्री नड्डा ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने का चुनाव है, झारखंड को स्थिरता देने का चुनाव है। झारखंड की जनता भारी मतदान कर प्रदेश में एक बार पुनः विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की रघुबर सरकार का गठन करने का मार्ग प्रशस्त करे।

Back to Top