Speeches

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा महाराष्ट्र के नंदूरबार और धुले में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 14/10/2019



विगत पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र को एक मजबूत और विकास के प्रति संकल्पित सरकार दिया है। महाराष्ट्र की जनता ने पहले ही ऐतिहासिक जनादेश के साथ राज्य में भाजपा शिव सेना की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है

*****************

कांग्रेस के अच्छे दिन कभी भी आने वाले नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने 70 सालों में देश को केवल लूटने का काम किया है। कांग्रेस की सरकारों ने भाइयों को भाइयों से लड़ाया, समाज में वैमनस्यता पैदा की और तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज में जहर के बीज बोये

*****************

कांग्रेस-एनसीपी सरकार में म्यूजिकल चेयर का खेल चलता रहा, मुख्यमंत्री बदलते रहे और जनता के पैसे की लूट होती रही। कांग्रेस-एनसीपी की महाराष्ट्र सरकारें भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही

*****************

जब कांग्रेस-एनसीपी के लोग आपसे वोट मांगने आयें तो महराष्ट्र की जनता उनसे जवाब जरूर मांगे कि आपने धारा 370 हटाने का विरोध संसद में क्यों किया था, आप अवैध घुसपैठियों को हटाने का विरोध क्यों कर रहे हैं और आपने ट्रिपल तलाक पर बैन का विरोध क्यों किया था?

*****************

पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देवेन्द्र फड़णवीस जी ने विकास की नई इबारत लिखी है और अगले पांच वर्ष महाराष्ट्र को विकास के हर क्षेत्र में प्रथम स्थान पर स्थापित करने के हैं

*****************

पांच साल पहले महाराष्ट्र शिक्षा में 17वें स्थान पर था, आज तीसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य में महाराष्ट्र छठे से तीसरे स्थान पर आ गया है, कृषि में भी महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। अगले पांच सालों में हम महाराष्ट्र को पहले स्थान पर लाने के लिए कटिबद्ध हैं

*****************

आज ग्रामीण क्षेत्रों में 15 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से राज्य के किसानों के 17,000 करोड़ रुपये ऋण माफ किये हैं। इतना ही नहीं, राज्य की भाजपा सरकार ने अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का सहयोग सम्मान निधि में किया है

*****************

महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी यह दुष्प्रचार करने में लगी है कि आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर दिया जाएगा। मैं कांग्रस-एनसीपी को बताना चाहता हूँ कि सबसे ज्यादा आदिवासी, दलित और अनुसूचित जाति के विधायक और सांसद भारतीय जनता पार्टी से आते हैं

*****************

मोदी सरकार और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में आदिवासियों, दलितों और अनुसूचित जाति के लोगों का सदैव भला होगा, आरक्षण को हटाने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता

*****************

मोदी सरकार ने विगत पांच वर्षों में आदिवासियों, दलितों और अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए जितने कार्य किये हैं, उतने आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किये

*****************

कांग्रेस-एनसीपी ने आज तक भ्रष्टाचार, लूट और दुष्प्रचार ही तो किया है। यही कारण है कि उसके तमाम बड़े नेता या तो जेल पर हैं या बेल पर। महाराष्ट्र की जनता इनके बहकावे में अब और नहीं आने वाली

*****************

धारा 370 को हटाना आवश्यक बन गया था क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार, अलगाववाद और आतंकवाद की जड़ें गहरी होती जा रही थी और विकास के मार्ग अवरुद्ध हो रहे थे

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और केंद्रीय गृह मंत्री एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति के बल पर देश में ‘एक विधान, एक प्रधान, एक निशान’ का सपना पूरा हुआ

*****************

धारा 370 और 35 (A)के ख़त्म होने से जम्मू-कश्मीर सत्ता में बने रहने वाले तीनों परिवार की मनमानियों का अंत हुआ है और वहां विकास के नए द्वार खुले हैं

*****************

आज आयुष्मान भारत और स्वच्छ भारत मिशन दुनिया को रास्ता दिखाने वाला अभियान साबित हो रहा है

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत कर ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का सिद्धांत स्थापित किया है

*****************

यह प्रधानमंत्री जी की कूटनीति है कि भले अमेरिका और चीन के बीच ‘वार’ चल रहा हो, अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की सी स्थिति हो लेकिन ये सभी देश हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। यह बदलाव पिछले पांच वर्षों में आया है

*****************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज महाराष्ट्र के नंदूरबार और धुले में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और महाराष्ट्र में अब तक के सबसे बड़ी विजय के साथ एक बार पुनः श्री देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में भाजपा – शिव सेना गठबंधन सरकार बनाने का आह्वान किया।

कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों में देश को केवल लूटने का काम किया। कांग्रेस की सरकारों ने भाइयों को भाइयों से लड़ाया, समाज में वैमनस्यता पैदा की और तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज में जहर के बीज बोये। कांग्रेस के अच्छे दिन को कतई आने वाले नहीं है। इसी तरह कांग्रेस-एनसीपी की महाराष्ट्र सरकारें भी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही। कांग्रेस-एनसीपी सरकार में म्यूजिकल चेयर का खेल चलता रहा, मुख्यमंत्री बदलते रहे और जनता के पैसे की लूट होती रही। लेकिन, विगत पांच वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र को एक मजबूत और विकास के लिए कृतसंकल्पित सरकार दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने पहले ही ऐतिहासिक जनादेश के साथ राज्य में भारतीय जनता पार्टी – शिव सेना की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में देवेन्द्र फड़णवीस जी ने विकास की नई इबारत लिखी है और अगले पांच वर्ष महाराष्ट्र को विकास के हर क्षेत्र में प्रथम स्थान पर स्थापित करने के हैं। पांच साल पहले महाराष्ट्र शिक्षा में 17वें स्थान पर था, आज तीसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य में महाराष्ट्र छठे से तीसरे स्थान पर आ गया है, कृषि में भी महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है। अगले पांच सालों में हम महाराष्ट्र को पहले स्थान पर लाने के लिए कटिबद्ध हैं। आज ग्रामीण क्षेत्रों में 15 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की भाजपा सरकार ने पारदर्शी तरीके से राज्य के किसानों के 17,000 करोड़ रुपये ऋण माफ किये हैं। इतना ही नहीं, राज्य की भाजपा सरकार ने अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये का सहयोग सम्मान निधि में किया है।

श्री नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी यह दुष्प्रचार करने में लगी है कि आदिवासियों का आरक्षण ख़त्म कर दिया जाएगा। मैं कांग्रस-एनसीपी को बताना चाहता हूँ कि सबसे ज्यादा आदिवासी, दलित और अनुसूचित जाति के विधायक और सांसद भारतीय जनता पार्टी से आते हैं। कांग्रेस-एनसीपी ने आज तक भ्रष्टाचार, लूट और दुष्प्रचार ही तो किया है और यही कारण है कि उसके तमाम बड़े नेता या तो जेल पर हैं या बेल पर लेकिन महाराष्ट्र की जनता इनके बहकावे में अब और नहीं आने वाली। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में और मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस जी के नेतृत्व में आदिवासियों, दलितों और अनुसूचित जाति के लोगों का सदैव भला होगा, आरक्षण को हटाने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। मोदी सरकार ने विगत पांच वर्षों में आदिवासियों, दलितों और अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए जितने कार्य किये हैं, उतने आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किये।

श्री नड्डा ने कहा कि धारा 370 को हटाना आवश्यक बन गया था क्योंकि इससे जम्मू-कश्मीर में भ्रष्टाचार, अलगाववाद और आतंकवाद की जड़ें गहरी होती जा रही थी और विकास के मार्ग अवरुद्ध हो रहे थे। आजादी के 70 सालों तक एक ही परिवार की चार-चार पीढ़ियों ने शासन किया, कई सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने धारा 370 और 35 (A) को हटाने की हिम्मत नहीं जताई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और केंद्रीय गृह मंत्री एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी की कुशल रणनीति के बल पर देश में ‘एक विधान, एक प्रधान, एक निशान’ का सपना पूरा हुआ। लोक सभा चुनाव में आपने 303 सांसद देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद दिया और पहले ही सत्र में धारा 370 को ख़त्म कर प्रधानमंत्री जी ने जम्मू-कश्मीर के विकास के नए द्वारा खोले। पहले पंचायतों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधे जम्मू-कश्मीर के तीन राजनीतिक घरानों में पहुँच जाता था, अब यह सीधे वहां के रहने वाले लोगों के विकास और उनकी भलाई के काम आयेगा। अब जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सभी आदिवासी, ओबीसी एवं अन्य समाज के लोगों को चुनाव लड़ने और वोट डालने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35 (A)के ख़त्म होने से जम्मू-कश्मीर सत्ता में बने रहने वाले तीनों परिवार की मनमानियों का अंत हुआ है और वहां विकास के नए द्वार खुले हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से आज तक जितने भी फैसले लिए हैं, वे सभी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए ही हैं। आज देश के किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की कृषि सहायता मिल रही है, किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों के लिए 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है, माताओं-बहनों को लकड़ी के चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है, खुले में शौच के अपमान से मुक्ति मिली है, गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत हुई है और अब सरकार की सब्सिडी भी सही लाभार्थियों तक पहुंचनी शुरू हुई है। आज आयुष्मान भारत और स्वच्छ भारत मिशन दुनिया को रास्ता दिखाने वाला अभियान साबित हो रहा है। साथ ही, हमारी मुस्लिम बहनों को ट्रिपल तलाक के अभिशाप से आज़ादी मिला है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश से जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत कर ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ का स्थापित किया है। यह प्रधानमंत्री जी की कूटनीति है कि भले अमेरिका और चीन के बीच ‘वार’ चल रहा हो लेकिन दोनों देश के राष्ट्राध्यक्ष हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। इसी तरह भले अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध की सी स्थिति हो लेकिन दोनों देश हमारे प्रधानमंत्री जी के साथ खड़े हैं। आज पाकिस्तान पूरी तरह से विश्व में अलग-थलग पड़ गया है। यह बदलाव पिछले पांच वर्षों में आया है। पूरी दुनिया आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आशा भरी नजरों से देख रही है और हमारे प्रधानमंत्री जी ने हर भारतवासी को गर्व से जीने का सम्मान दिया है।

उन्होंने महाराष्ट्र की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जब कांग्रेस-एनसीपी के लोग आपसे वोट मांगने आयें तो आप उनसे जरूर पूछना कि आपने धारा 370 हटाने का विरोध संसद में क्यों किया था, आप अवैध घुसपैठियों को हटाने का विरोध क्यों कर रहे हैं और आपने ट्रिपल तलाक पर बैन का विरोध क्यों किया था?

Back to Top