झारखंड की जनता ने प्रदेश में एक बार पुनः कमल खिलाने का तय कर लिया है। यह चुनाव झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला चुनाव है। यह चुनाव भाजपा सरकार की स्थिरता बनाम कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियों की अस्थिरता के बीच का चुनाव है
****************
मतदान तक आप अपने वोट की पहरेदारी करें, अगले पांच सालों तक आपकी सुरक्षा और समृद्धि की हिफाजत भारतीय जनता पार्टी सरकार करेगी। डबल इंजन की सरकार के अथक प्रयासों के बल पर ही आज झारखंड विकास की नित नई उंचाइयां छू रहा है
****************
नागरिकता संशोधन क़ानून पर कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां वोट बैंक और तुष्टिकरण के लालच में जनता को गुमराह कर रही हैं। कांग्रेस एंड कंपनी देश में हिंसा और समाज को बांटने की राजनीति कर रही है
****************
यदि कांग्रेस पार्टी में ताकत है तो वे बोलें कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी धारा 370, नागरिकता संशोधन कानून और ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध वाले कानूनों को ख़त्म करेगी। यदि ऐसा नहीं तो वे जनता को गुमराह करना बंद करें
****************
यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार है जिसने धारा 370, राम मंदिर और ट्रिपल तलाक से लेकर नागरिकता संशोधन क़ानून तक देश की पुरानी से पुरानी समस्याओं का समाधान किया है जिसे कांग्रेस एंड कंपनी वोट बैंक की लालच में लटकाए रखा
****************
यह चुनाव भ्रष्टाचारी शासन बनाम सुशासन का चुनाव है, विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का चुनाव है। आप इस बात पर मतदान न करें कि कोई पार्टी आपसे क्या-क्या लुभावने वादें कर रही हैं, वरन उस पार्टी को अपना मत दें जिसने पहले अपने शासनकाल में क्या-क्या किया है?
****************
झारखंड की जनता यदि इस कसौटी पर चुनावी मैदान में मौजूद पार्टियों को कसेगी तो पता चलेगा कि यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसने झारखंड और झारखंड की जनता के विकास के लिए लगातार काम किया है
****************
इस विधान सभा चुनाव में एक ओर तो गरीब, पिछड़ों और दलितों की भलाई के लिए कृतसंकल्पित भारतीय जनता पार्टी सरकार है, वहीं दूसरी ओर आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन को हड़पने वाली कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा
****************
भाजपा विकास के प्रति समर्पित है तो कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो झारखंड को विकास दी दौड़ से पीछे करने वाली पार्टियां हैं। एक ओर जनता की सेवा करने वाली भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी ओर मलाई खाने वाली कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियां
****************
कांग्रेस, झारखंड और आरजेडी ऐसी पार्टियां हैं जो इस बात में यकीन रखती हैं कि देश का भला भले ही कुछ हो न हो पर हमारा भला होना चाहिए। मैं झारखंड की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि ऐसी पार्टियों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने का यही सही समय है
****************
आरजेडी कहा करती थी कि झारखंड प्रदेश हमारी लाश पर बनेगा, कांग्रेस आदिवासी नौजवानों पर गोलियां चला रही थी और झारखंड मुक्ति मोर्चा जो पहले तो जल, जंगल और जमीन की बात करती थी लेकिन अब जल, जंगल और जमीन हड़पने का काम करती है
****************
केवल और केवल सत्ता के स्वार्थ के लिए ये तीनों पार्टियां एक साथ आई है, इन्हें झारखंड के विकास की चिंता नहीं, अपनी तिजोरी भरने की चिंता है। कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो को केवल कुर्सी प्यारी है क्योंकि इन्हें घोटाले और भ्रष्टाचार करने हैं
****************
13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान झारखंड को केवल 55,253 करोड़ रुपये की राशि दी गई जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान प्रदेश के लिए लगभग छः गुना अधिक 3,08,487 करोड़ रुपये आवंटित की गई
****************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की एक मजबूत, सशक्त और निर्णायक छवि बनी है
****************
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को झारखंड में शिकारीपाड़ा के आसनबनी हाई स्कूल मैदान और सारठ के चित्रा स्टेडियम में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और विकास के प्रति समर्पित केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए राज्य की जनता से एक बार पुनः पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार के गठन का आह्वान किया।
श्री नड्डा ने कहा कि झारखंड की जनता ने प्रदेश में एक बार पुनः कमल खिलाने का तय कर लिया है। यह चुनाव झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला चुनाव है। यह चुनाव भाजपा सरकार की स्थिरता बनाम कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियों की अस्थिरता के बीच का चुनाव है। यह चुनाव भ्रष्टाचारी शासन बनाम सुशासन का चुनाव है, विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का चुनाव है। उन्होंने झारखंड की जनता को भाजपा एवं विपक्षी पार्टियों के महामिलावटी गठबंधन के कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आप इस बात पर मतदान न करें कि कोई पार्टी आपसे क्या-क्या लुभावने वादें कर रही हैं, वरन उस पार्टी को अपना मत दें जिसने पहले अपने शासनकाल में क्या-क्या किया है? झारखंड की जनता यदि इस कसौटी पर चुनावी मैदान में मौजूद पार्टियों को कसेगी तो पता चलेगा कि यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है जिसने झारखंड और झारखंड की जनता के विकास के लिए लगातार काम किया है।
विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि इस विधान सभा चुनाव में एक ओर तो गरीब, पिछड़ों और दलितों की भलाई के लिए कृतसंकल्पित भारतीय जनता पार्टी सरकार है, वहीं दूसरी ओर आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन को हड़पने वाली कांग्रेस, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा। एक ओर जनता की सेवा करने वाली भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी ओर मलाई खाने वाली कांग्रेस एवं उसकी सहयोगी पार्टियां। भाजपा विकास के प्रति समर्पित है तो कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो झारखंड को विकास दी दौड़ से पीछे करने वाली पार्टियां हैं। कांग्रेस, झारखंड और आरजेडी ऐसी पार्टियां हैं जो इस बात में यकीन रखती हैं कि देश का भला भले ही कुछ हो न हो पर हमारा भला होना चाहिए। मैं झारखंड की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि ऐसी पार्टियों को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देने का यही सही समय है। उन्होंने कहा कि झारखंड विधान सभा चुनाव में एक पार्टी आरजेडी है जो कहा करती थी कि झारखंड प्रदेश हमारी लाश पर बनेगा, दूसरी पार्टी कांग्रेस है जो आदिवासी नौजवानों पर गोलियां चला रही थी और तीसरी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा थी जो पहले तो जल, जंगल और जमीन की बात करती थी लेकिन अब जल, जंगल और जमीन हड़पने का काम करती है। अब सत्ता के स्वार्थ के लिए ये तीनों पार्टियां एक साथ आई है, इन्हें झारखंड के विकास की चिंता नहीं है, अपनी तिजोरी भरने की चिंता है। कांग्रेस, आरजेडी और झामुमो को झारखंड में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की चिंता नहीं है, इन्हें तो केवल कुर्सी प्यारी है क्योंकि इन्हें घोटाले और भ्रष्टाचार करने हैं। यही कारण है कि इनके आधे नेता या तो जेल में हैं या बेल पर।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नेरन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अटूट आस्था जताते हुए झारखंड सहित समग्र राष्ट्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की झोली में जब 303 कमल फूल डाले तो पहले ही लोक सभा सत्र में धारा 370 को ख़त्म कर मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाया। इससे न केवल जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कई अवसरों का निर्माण हुआ बल्कि वहां के निवासियों के अधिकारों को भी संरक्षित करने का काय केंद्र सरकार ने किया। अब देश के सभी क़ानून जम्मू-कश्मीर में लागू हो गए हैं। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, वे या तो जेल में रहेंगे या फिर बेल की तैयारी में लग रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि धारा 370, राम मंदिर और ट्रिपल तलाक का झारखंड से क्या लेना-देना है लेकिन कांग्रेस भूल गई है कि देश के नवनिर्माण में झारखंड की भूमिका अहम् है और इन सभी मुद्दों का लेना-देना यहाँ से है। लगभग सभी मुस्लिम देशों तक में ट्रिपल तलाक पर रोक है लेकिन वोटबैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस ने ट्रिपल तलाक को जारी रहने दिया। यह मोदी सरकार है जिसने ट्रिपल तलाक को ख़त्म कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया।
नागरिकता संशोधन क़ानून पर बोलते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर अपनी आबरू बचाने के लिए भारत में शरण लेने वाले हिंदू, बौद्ध, जैन, सिख, इसाई और पारसी शरणार्थी भाइयों को भारत की नागरिकता देने के उद्देश्य से हम नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर आये लेकिन कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां वोट बैंक और तुष्टिकरण के लालच में इसको लेकर जनता को गुमराह कर रही हैं। कांग्रेस एंड कंपनी देश में हिंसा और समाज को बांटने की साजिश रच रही है। यदि कांग्रेस पार्टी में ताकत है तो वे बोलें कि सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी धारा 370, नागरिकता संशोधन कानून और ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध वाले कानूनों को ख़त्म करेगी। यदि ऐसा नहीं तो वे जनता को गुमराह करना बंद करें। यदि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थी भारत नहीं आयेंगे तो और कहाँ जायेंगे? मैं झारखंड की जनता से अपील करना चाहता हूँ कि आप मतदान करते वक्त धारा 370, नागरिकता संशोधन क़ानून और ट्रिपल तलाक वाले कानून को भी याद रखना क्योंकि यह बदलते भारत की पहचान है।
झारखंड में विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान झारखंड को केवल 55,253 करोड़ रुपये की राशि दी गई जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार के दौरान प्रदेश के लिए लगभग छः गुना अधिक 3,08,487 करोड़ रुपये आवंटित की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत झारखंड के किसानों को 11 हजार रुपये से 31 हजार रुपये तक की वार्षिक सहायता मिल रही है। महिलाओं के लिए एक रुपये में रजिस्ट्री की व्यवस्था की गई है। देवघर में एम्स और रांची में कैंसर अस्पताल की नींव रखी गई है। राज्य में पांच नए एयरपोर्ट और पांच मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की गई है और सिंदरी खाद कारखाने को फिर से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सारठ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से 48 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए हैं, वहीं 40 हजार से अधिक गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन और लगभग 17 हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया गया है। लगभग 18 हजार घरों में सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई है।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की एक मजबूत, सशक्त और निर्णायक छवि बनी है। “हाउडी मोदी” में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ कर हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में शरीक हुए, यही संदेश देता है कि दुनिया का भारत को देखने के नजरिये में कितना व्यापक बदलाव आया है। आज पूरी दुनिया मोदी जी के साथ खड़ी है और पाकिस्तान पूरे विश्व समुदाय में अलग-थलग पड़ गया है।
श्री नड्डा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के अथक प्रयासों के बल पर ही आज झारखंड विकास की नित नई उंचाइयां छू रहा है और झारखंड का विकास होगा तभी यहाँ की जनता का विकास होगा। मोदी सरकार और रघुबर सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ में यकीन रखती है और पिछले पांच वर्षों में इसी सिद्धांत पर हमने सरकार चलाई है। उन्होंने झारखंड की जनता से विपक्ष के प्रलोभनों से बचने की ताकीद करते हुए कहा कि मतदान तक आप अपने वोट की पहरेदारी करें, अगले पांच सालों तक आपकी सुरक्षा और समृद्धि की हिफाजत भारतीय जनता पार्टी सरकार करेगी।