Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भारतीय ओड समाज सेवा संघ के तत्वावधान में पाकिस्तान से आये अनुसूचित जाति वर्ग के शरणार्थियों द्वारा CAA पर आयोजित हार्दिक आभार कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 18/01/2020



कांग्रेस के लिए वोट पहले है और देश बाद में जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के लिए देश पहले है, पार्टी बाद में

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से मानवता और देशहित का महान कार्य कर रहे हैं, इसलिए हमें सफलता मिल कर रहेगी

*****************

कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उसके नेतृत्व के पास जानकारी ही नहीं है। मैं आज पुनः राहुल गाँधी को चुनौती देता हूँ कि वे CAA पर 10 पंक्ति बोल कर दिखाएँ। बिना जाने आप देश की जनता को बरगलाने और गुमराह करने का काम न करें

*****************

महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पाकिस्तान-बांग्लादेश से धार्मिक रूप से प्रताड़ना के शिकार अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की वकालत की लेकिन कांग्रेस आज वोट बैंक के लालच में इसका विरोध कर रही है

*****************

पहले कांग्रेस एंड कंपनी, आप पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों द्वारा यह दुष्प्रचार फैलाया गया कि इस कानून के लागू होने से करोड़ों लोग भारत आ जायेंगे जबकि यह स्पष्ट है कि CAA के तहत उन्हीं शरणार्थियों को नागरिकता दी जायेगी जो 31 दिसंबर 2019 तक भारत आ चुके हैं और भारत में रह रहे हैं

*****************

अब राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत के मुसलामानों की नागरिकता चली जायेगी। हमने संसद से लेकर सड़क तक, कई सार्वजनिक मंचों से यह स्पष्ट किया है कि CAA नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता छीनने का नहीं

*****************

कांग्रेस एंड कंपनी ने कानून तो पढ़ा नहीं लेकिन अल्पसंख्यक भाइयों को उकसा कर देश को हिंसा की आग में झोंकना चाहती है। जन-जागरण अभियान के द्वारा भारतीय जनता पार्टी देश भर में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों की पोल खोल रही है

*****************

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने CAA को लागू किया और केंद्रीय गृह मंत्री एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी इसके सूत्रधार और शिल्पकार बने हैं जिसके बल पर भारतवर्ष ने आप सभी शरणार्थी भाइयों को एक अच्छी जिंदगी जीने का अवसर दिया है

*****************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपकी पीड़ा को समझते हुए नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से आपको जो ताकत दी है और जिसके लिए आप यहाँ हमें धन्यवाद देने आये हैं, मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से आपके प्रति आभार प्रकट करता हूँ

*****************

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये शरणार्थियों में 70% से अधिक दलित हैं जिनकी पीड़ा को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समझा है। अब आप सब भारत के नागरिक हैं और वे सारे अधिकार आपको प्राप्त हैं जो देश के अन्य नागरिकों के पास हैं

*****************

आज आप सब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का धन्यवाद करने आये हैं, आपका धन्यवाद उन तक पहुंचाया जाएगा

*****************

CAA के माध्यम से भारत ने जो आपको ताकत दी है, इससे आप और अच्छे से देश के नवनिर्माण में जुटेंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को और मजबूत करेंगे, ऐसी मेरी कामना है

*****************

केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति करने वाली विपक्षी पार्टियों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर देश के विकास के लिए कटिबद्ध है

*****************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को लागू करने पर भारतीय ओड समाज सेवा संघ के तत्वावधान में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद करने पाकिस्तान से जान बचा कर आए अनुसूचित जाति वर्ग के शरणार्थियों के हार्दिक आभार कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दुष्यंत गौतम, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री अरुण सिंह और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद सोनकर भी उपस्थित थे।

श्री नड्डा ने पाकिस्तान से आए अनुसूचित जाति वर्ग के शरणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान लंबे समय तक चल रहा था लेकिन वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार हो सम्मान की जिंदगी जीने आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को नागरिकता नहीं दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपकी पीड़ा को समझते हुए नागरिकता संशोधन कानून के माध्यम से आपको जो ताकत दी है और जिसके लिए आप यहाँ हमें धन्यवाद देने आये हैं, मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से आपके प्रति आभार प्रकट करता हूँ।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को नागरिकता देना शुरू से ही हमारी सोच और हमारे घोषणापत्र में रहा है। जब देश की जनता ने हमें ताकत दी, हमने CAA 2019 को लागू कर दिखाया। नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो हिम्मत दिखाई है और केंद्रीय गृह मंत्री एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी इसके सूत्रधार और शिल्पकार बने हैं जिसके बल पर भारतवर्ष ने आप सभी शरणार्थी भाइयों को एक अच्छी जिंदगी जीने का अवसर दिया है, इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी एवं गृह मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

शरणार्थी भाइयों को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आपसे बेहतर पाकिस्तान को और कौन जान सकता है जहां खुलेआम अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न होता है और उनके मानवाधिकारों का हनन होता है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान बंटवारा हमारे लिए नासूर था और यह देश के लिए दुर्भाग्य था कि कांग्रेस पार्टी ने धर्म के आधार पर भारत का बंटवारा स्वीकार किया। सच में, लम्हों ने खता की, सदियों ने सजा पाई। लाखों लोगों को अपने घर से बेघर होना पड़ा। यह 20वीं सदी का सबसे बड़ा नरसंहार था। लाखों की संख्या में बहू-बेटी की इज्जत बचाने, अपनी संस्कृति और धर्म को बचाने एवं सम्मानपूर्वक जीवन यापन के लिए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को भारत में शरण लेने के लिए विवश होना पड़ा। महात्मा गाँधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पाकिस्तान-बांग्लादेश से धार्मिक रूप से प्रताड़ना के शिकार अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की वकालत की थी लेकिन कांग्रेस आज वोट बैंक के लालच में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर शरणार्थियों के साथ अन्याय कर रही है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के लिए वोट पहले है और देश बाद में जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के लिए देश पहले है, पार्टी बाद में। जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने नागरिकता संशोधन कानून लागू कर शरणार्थी भाइयों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया तो कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने जनता को गुमराह करना शुरू कर दिया। पहले कांग्रेस एंड कंपनी, आप पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों द्वारा यह दुष्प्रचार फैलाया गया कि इस कानून के लागू होने से करोड़ों लोग भारत आ जायेंगे और यह देश पर बोझ होगा जबकि यह स्पष्ट है कि CAA के तहत उन्हीं शरणार्थियों को नागरिकता दी जायेगी जो 31 दिसंबर 2019 तक भारत आ चुके हैं और भारत में रह रहे हैं। अब ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत के मुसलामानों की नागरिकता चली जायेगी। हमने संसद से लेकर सड़क तक, कई सार्वजनिक मंचों से यह स्पष्ट किया है कि CAA नागरिकता देने का कानून है, नागरिकता छीनने का नहीं। कांग्रेस एंड कंपनी ने कानून तो पढ़ा नहीं लेकिन अल्पसंख्यक भाइयों को उकसा कर देश को हिंसा की आग में झोंकना चाहती है। जन-जागरण अभियान के द्वारा भारतीय जनता पार्टी देश भर में कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों की पोल खोल रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि इन शरणार्थियों में 70% से अधिक दलित हैं जिनकी पीड़ा को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समझा है। अब आप सब भारत के नागरिक हैं और वे सारे अधिकार आपको प्राप्त हैं जो देश के अन्य नागरिकों के पास हैं। जनता द्वारा नकारे जाने के बाद कांग्रेस और कुछ विपक्षी पार्टियां जनता को गुमराह करने में लगी है। मैंने कई दिनों से राहुल गाँधी को चुनौती दी हुई है कि वे नागरिकता संशोधन कानून पर 10 पंक्तियाँ बोल कर दिखाएँ। कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उसके नेतृत्व के पास जानकारी ही नहीं है। मैं आज पुनः राहुल गाँधी को चुनौती देता हूँ कि वे CAA पर 10 पंक्ति बोल कर दिखाएँ। बिना जाने आप देश की जनता को बरगलाने और गुमराह करने का काम न करें। मैं आज पुनः कहना चाहता हूँ कि क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी CAA-2019 के माध्यम से मानवता और देशहित का महान कार्य कर रहे हैं, इसलिए हमें सफलता मिल कर रहेगी।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज आप सब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के प्रांगण में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का धन्यवाद करने आये हैं, आपका धन्यवाद उन तक पहुंचाया जाएगा। CAA के माध्यम से भारत ने जो आपको ताकत दी है, इससे आप और अच्छे से देश के नवनिर्माण में जुटेंगे और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व को और मजबूत करेंगे, ऐसी मेरी कामना है। केवल और केवल वोट बैंक की राजनीति करने वाली विपक्षी पार्टियों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर देश के विकास के लिए कटिबद्ध है।

Back to Top