2014 के लोक सभा चुनावों के दौरान हमने कहा था अच्छे दिन आने वाले हैं, देश बदल रहा है। आज मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में अच्छे दिन आ गए हैं और देश बदल गया है
***************
2014 से पहले हमारे देश की छवि एक पॉलिसी पैरालिसिस और करप्ट कंट्री वाले देश की थी लेकिन आज विदेश में भी रह रहे देश के नागरिक गर्व से कहते हैं कि मैं भारतीय हूँ। ये ऐसे ही संभव नहीं हुआ है बल्कि इसके पीछे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अथक परिश्रम है
***************
हमें कांग्रेस मुक्त भारत के साथ-साथ भाजपा-युक्त भारत का भी निर्माण करना है। कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब है भ्रष्टाचार और कमीशन मुक्त भारत जबकि भाजपा युक्त भारत का मतलब है सेवा करने वाला भारत, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला भारत, सौभाग्य भारत, हमारा भारत, बढ़ता भारत
***************
कांग्रेस ने 55 साल के अपने शासन में केवल मेवा ही खाया जबकि भारतीय जनता पार्टी को जब-जब जनादेश मिला, भाजपा ने जनता की सेवा ही की और हम आगे भी सेवा ही करते रहेंगे
***************
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल देश के प्रधानमंत्री पद को ही सुशोभित नहीं किया है बल्कि राजनीति में और राजनीतिक संस्कृति में भी परिवर्तन लाने का कार्य किया है। अपने बारे में न सोचते हुए देश और राज्यों को आगे ले जाने की संस्कृति को, सेवा भाव की संस्कृति को विकसित किया है
***************
2019 के नतीजों ने जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और वोटबैंक के मठाधीशों को सिरे से नकार दिया है और विकासवाद की राजनीति को स्वीकार कर लिया है
***************
राजनीतिक दृष्टि से हम देखें तो कई पार्टियों के पास नेता है पर नीति नहीं, कई पार्टियों के पास नेता और नीति है तो नीयत नहीं है, कुछ पार्टियों के पास नेता है, नीति है और थोड़ी-बहुत नीति भी है तो कार्यकर्ता नहीं है, कार्यक्रम नहीं है और कार्य करने का वातावरण नहीं है
***************
भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसके पास नेता भी है, नीति भी है, नीयत भी है, और कार्यक्रम भी है, कार्यकर्ता भी है और वातावरण भी है। हमारी प्रतिस्पर्द्धा खुद हमसे है। हम ऐसे पथिक जो एक मंजिल पा लेने के बाद विश्राम नहीं करते बल्कि अगला लक्ष्य तय करते हैं
***************
वर्तमान में भाजपा 11 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है लेकिन हमने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। समाज का कोई तबका भाजपा से छूटना नहीं चाहिए, सबको भाजपा से जोड़ना है, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए
***************
स्वच्छता अभियान का मजाक बनाया गया लेकिन आज संयुक्त राष्ट्र संघ का का महासचिव दिल्ली आकर हमारे प्रधानमंत्री जी को चैम्पियन ऑफ द अर्थ का अवार्ड देता है। विश्व के कई देशों जैसे यूएई, सऊदी अरब, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, रूस और इजरायल ने हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने-अपने देश के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा है। यह सिद्ध करता है कि देश बदल चुका है
***************
जीवन ज्योति बीमा, जीवन सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 25 करोड़ से भी अधिक है जो कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है। जब इतने लोग सामाजिक सुरक्षा कवच की श्रेणी में आते हैं तो देश बदल नहीं गया क्या?
***************
आयुष्मान भारत योजना से अब तक 20 लाख से भी अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं और यह जन-जन के लिए वरदान साबित हो रहा है
***************
महाराष्ट्र में 2014-15 में ओडीएफ क्षेत्र केवल 48% था जबकि आज पूरा का पूरा महाराष्ट्र ओडीएफ घोषित हो चुका है। देश के लाखों गाँव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं जो केवल पहले एक सपना ही लगता था। यही तो बदलता भारत है
***************
संसद सत्र और विधानसभा सत्र के पश्चात् सभी विधायक एवं सांसद कम से कम 7 दिन तक खुद सदस्यता अभियान चलायें और बनाए गए नए सदस्यों की सूची को bjpmembership2019@gmail।com पर अपलोड करें
***************
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित प्रदेश भाजपा के विशेष विस्तारित कार्यसमिति बैठक को संबोधित किया और आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा तीन दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर विगत तीन दिनों से गुजरात और महाराष्ट्र में थे जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया।
श्री नड्डा 19 जुलाई 2019 को अहमदाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में गुजरात के प्रदेश भाजपा महासचिवों, कोर ग्रुप के सदस्यों, प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों एवं जिला अद्यक्षों व नगर अध्यक्षों के साथ बैठक की। 19 जुलाई को ही कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप एवं प्रदेश चुनाव कमिटी की अलग से बैठक की और आगे की रणनीति की रूपरेखा तय की। इस बैठक के पश्चात् उन्होंने गुजरात के भाजपा विधायकों एवं सांसदों के साथ भी मीटिंग की। 20 जुलाई, 2019 को कार्यकारी अध्यक्ष नर्मदा जिला के केवाडिया पहुंचे जहां उन्होंने भारत की एकता एवं अखंडता के प्रतीक लौह-पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व प्रसिद्ध प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का दौरा किया। इसके पश्चात् वे नर्मदा डैम भी देखने पहुंचे।
श्री नड्डा मुंबई 20 जुलाई को ही दोपहर 03:30 बजे मुंबई पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष ने सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात् उन्होंने वसंतस्मृति, दादर में प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की। रात्रि 8:30 बजे उन्होंने महाराष्ट्र के भाजपा सांसदों एवं विधायकों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके बाद देर रात दस बजे उन्होंने इसी स्थान पर विधानसभा निर्वाचन पूर्वतैयारी समिति की बैठक में भाग लिया। आज, 21 जुलाई को श्री नड्डा वीर सावरकर स्मारक पहुंचे जहां उन्होंने वीर सावरकर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे स्मारक जाकर उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात वे गुंदवली पहुंचे जहां मुंबई के बूथ संख्या 166 पर उन्होंने वृक्षारोपण किया व पार्टी द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया।
पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान, वृक्षारोपण और बूथ समिति कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष ने गोरेगांव स्थित नेस्को ग्राउंड में आयोजित विस्तारित कार्यसमिति बैठक का उद्घाटन किया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। श्री नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अपील की कि वे बिना किसी इंतजार के चुनाव प्रचार में लग जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता एवं सभी जन-प्रतिनिधि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार और महाराष्ट्र की देवेन्द्र फडणवीस सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाएं और लोक सभा चुनाव की तरह ही विधान सभा चुनाव में भी विशाल जीत दर्ज करें। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार कौन होगा, इसकी चिंता छोड़ पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी दिल से लोग चुनाव प्रचार में लग जाएं।
श्री नड्डा ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से हम देखें तो कई पार्टियों के पास नेता है पर नीति नहीं, कई पार्टियों के पास नेता और नीति है तो नीयत नहीं है, कुछ पार्टियों के पास नेता है, नीति है और थोड़ी-बहुत नीति भी है तो कार्यकर्ता नहीं है, कार्यक्रम नहीं है और कार्य करने का वातावरण नहीं है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसके पास नेता भी है, नीति भी है, नीयत भी है, और कार्यक्रम भी है, कार्यकर्ता भी है और वातावरण भी है। उन्होंने कहा कि हमारा सर्वोच्च आना बाकी है जैसा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने कहा है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिस्पर्द्धा खुद हमसे है। हम ऐसे पथिक जो एक मंजिल पा लेने के बाद विश्राम नहीं करते बल्कि अगला लक्ष्य तय करते हैं। वर्तमान में भाजपा 11 करोड़ सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है लेकिन हमने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए 10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। समाज का कोई तबका भाजपा से छूटना नहीं चाहिए, सबको भाजपा से जोड़ना है, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आज हम सीना ठोंक कर कहते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकप्रिय नेता श्री नरेन्द्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं और हमें इस बात का गर्व है कि वे भारतीय जनता पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व के कार्यक्षमता के माध्यम से, लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से और नाम-अनाम हजारों मनीषी नेताओं के त्याग और तपस्या के बल पर भारतीय जनता पार्टी आज इस मुकाम तक पहुँची है लेकिन यह विश्राम का समय नहीं है बल्कि हमें और आगे का लक्ष्य तय कर आगे बढ़ना है।
महाराष्ट्र के सभी पार्टी विधायकों एवं सांसदों का आह्वान करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि संसद सत्र और विधानसभा सत्र के पश्चात् सभी विधायक एवं सांसद कम से कम 7 दिन तक खुद सदस्यता अभियान चलायें और बनाए गए नए सदस्यों की सूची को bjpmembership2019@gmail।com पर अपलोड करें। मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र इस दिशा में काफी अच्छा काम करेगा।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि 2014 के लोक सभा चुनावों के दौरान हमने कहा था अच्छे दिन आने वाले हैं, देश बदल रहा है। आज मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि अच्छे दिन आ गए हैं और देश बदल गया है। कई उदाहरणों के माध्यम से 2014 से पहले और आज की स्थिति की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हमारे देश की छवि एक पॉलिसी पैरालिसिस और करप्ट कंट्री वाले देश की थी लेकिन आज विदेश में भी रह रहे देश के नागरिक गर्व से कहते हैं कि मैं भारतीय हूँ। ये ऐसे ही संभव नहीं हुआ है बल्कि इसके पीछे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अथक परिश्रम है। यहाँ तक कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सबका साथ, सबका विकास का नारा देते हैं। विश्व के कई देशों जैसे यूएई, सऊदी अरब, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान, रूस और इजरायल ने हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने-अपने देश के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा है। यह सिद्ध करता है कि देश बदल चुका है।
श्री नड्डा ने कहा कि स्वच्छता अभियान का मजाक बनाया गया लेकिन आज संयुक्त राष्ट्र संघ का का महासचिव दिल्ली आकर हमारे प्रधानमंत्री जी को चैम्पियन ऑफ द अर्थ का अवार्ड देता है। यह बदलते भारत का परिचायक है। चाहे योग हो या पर्यावरण या फिर सोलर अलायंस की कवायद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आगे बढ़ कर समग्र विश्व का नेतृत्व किया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक क्षेत्र की बात करें तो 1971 से 2014 तक देश के बैंको में मात्र पौने 3 करोड़ बचत खाते खोले गए थे लेकिन 2014 में पीएम मोदी के आह्वान के बाद आज जनधन योजना में 36 करोड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें 1 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि जमा है। उन्होंने कहा कि जीवन ज्योति बीमा, जीवन सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन के लाभार्थियों की संख्या 25 करोड़ से भी अधिक है जो कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है। जब इतने लोग सामाजिक सुरक्षा कवच की श्रेणी में आते हैं तो देश बदल नहीं गया क्या? आयुष्मान भारत का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक 20 लाख से भी अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं और यह जन-जन के लिए वरदान साबित हो रहा है। चाहे उज्ज्वला योजना हो या सौभाग्य योजना या फिर उजाला, मोदी सरकार ने गैस से लेकर बिजली तक के क्षेत्र में रिकॉर्ड उपलब्धि अर्जित की है। स्वच्छ भारत अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में 2014-15 में ओडीएफ क्षेत्र केवल 48% था जबकि आज पूरा का पूरा महाराष्ट्र ओडीएफ घोषित हो चुका है। देश के लाखों गाँव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं जो केवल पहले एक सपना ही लगता था। यही तो बदलता भारत है।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमें कांग्रेस मुक्त भारत के साथ-साथ भाजपा-युक्त भारत का भी निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब है भ्रष्टाचार और कमीशन मुक्त भारत जबकि भाजपा युक्त भारत का मतलब है सेवा करने वाला भारत, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला भारत, सौभाग्य भारत, हमारा भारत, बढ़ता भारत। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस ने 55 साल के अपने शासन में केवल मेवा ही खाया जबकि भारतीय जनता पार्टी को जब-जब जनादेश मिला, भाजपा ने जनता की सेवा ही की और हम आगे भी सेवा ही करते रहेंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल देश के प्रधानमंत्री पद को ही सुशोभित नहीं किया है बल्कि राजनीति में और राजनीतिक संस्कृति में भी परिवर्तन लाने का कार्य किया है। अपने बारे में न सोचते हुए देश और राज्यों को आगे ले जाने की संस्कृति को, सेवा भाव की संस्कृति को विकसित किया है। उन्होंने कहा कि 2019 के नतीजों ने जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और वोटबैंक के मठाधीशों को सिरे से नकार दिया है और विकासवाद की राजनीति को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी के दिखाए गए पदचिह्नों पर आगे बढ़ना है और अपने लक्ष्य को पूरा करना है।