Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वड़ोदरा (गुजरात) के दरजीपुरा स्थित श्री हरि आश्रम में आयोजित “आत्मीय युवा महोत्सव” में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 03/01/2020



परम पूज्य गुरुदेव श्री हरिप्रसाद स्वामी जी महाराज की छत्रछाया में श्री हरि आश्रम समाज में सद्भाव, भाईचारा और एकता की अलख जगाने और इसे आत्मसात करने के उद्देश्य के साथ देश के नवनिर्माण में अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। मैं परम सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे उनका आशीर्वाद मिला

***************

वर्तमान राजनीतिक परिवेश में जब हर तरफ कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा नकारात्मकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जब विकास की राह में रोड़े अटकाए जा रहे हैं, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समाज के सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा के साथ देश के विकास का नया अध्याय शुरू किया है

***************

बहुत से लोग यह प्रश्न करते हैं कि राजनीति का धर्म से क्या संबंध है? उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति धर्म के बगैर विवेकहीन है और उसका कोई अर्थ नहीं है। राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है। ***************

यहाँ धर्म का मतलब है – कोड ऑफ कंडक्ट, क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए – इसकी समझ, क्या उचित है अथवा क्या अनुचित – इसकी विवेचना। यदि धर्म की सबसे अधिक आवश्यकता कहीं है तो वह राजनीति में है

***************

भारतीय जनता पार्टी आज के इस वातावरण में हमेशा देश और समाज को सकारात्मकता की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत है। भारतवर्ष और मानवता के कल्याण के लिए जो उचित है, भाजपा सदैव इसके लिए काम करने हेतु प्रतिबद्ध रही है

***************

आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि, सौभाग्य योजना सहित कई गेमचेंजर योजनाओं ने देश की विकास यात्रा को एक नया आयाम दिया है।

***************

हमारी लोक-कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य है जन-जन की सेवा करना और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब को मुख्यधारा में शामिल करना और इन सब लोक-कल्याणकारी नीतियों के पीछे वह संस्कार है जो हमें श्री हरि आश्रम से मिलता है

***************

ईश्वर ने हमें असीम क्षमता दी है लेकिन हम खुद ही उन शक्तियों को पहचान नहीं पाते। यदि हम अपनी कमियों और ताकतों को पहचान पायें तो हम कमियों को ख़त्म कर सकते हैं और पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ा सकते हैं। आवश्यकता है हमें अपने अंदर झाँकने की

***************

अच्छाई के रास्ते पर आप किसी से भी कोई सर्टिफिकेट की आशा न रखें। सबसे बड़ा सर्टिफिकेट तो वह है जो आपकी आत्मा को शांति देता, सुकून देता है और आपको अच्छाई के रास्ते पर चलते रहने को प्रेरित करता है

***************

आप अपने सद्कर्म के लिए किसी से भी शाबाशी मत मांगें। आप अपनी आत्मा के साथ संवाद करें कि आपने अच्छा काम किया है या नहीं और आप अपने संस्कारों के अनुरूप कसौटी पर खड़े उतरे या नहीं

***************

संत समागम का महात्म्य अद्भुत है और मैं अभिभूत हूँ कि मुझे आज सिद्ध संतों का स्नेहिल आशीर्वाद मिल रहा है। यह संत समागम सकारात्मक ऊर्जा का अनन्य स्रोत है जो समाज, परिवार और देश को नैतिक और आत्मिक बल प्रदान करने वाला है

***************

हमारा यह लक्ष्य होना चाहिए कि समाज मंगलमय हो, सब सुखी हों, सब साथ में आगे बढ़ें और साथ ही साथ ईश्वर भारतीय जनता पार्टी को भी वह ताकत दें जिसके बल पर हम देश की सेवा और गरीबों का सशक्तिकरण कर सकें

***************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को श्री हरि आश्रम, वड़ोदरा में परम पूज्य गुरुदेव श्री हरिप्रसाद स्वामी जी महाराज की छत्रछाया में आयोजित विशाल “आत्मीय युवा महोत्सव” को संबोधित किया और कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से परम पूज्य स्वामी जी के बताये रास्ते पर चलते हुए देश एवं समाज के कल्याण के लिए तत्पर होने का आह्वान किया। श्री हरि आश्रम समाज में सद्भाव, भाईचारा और एकता की अलख जगाने और इसे आत्मसात करने के उद्देश्य के साथ देश के नवनिर्माण में अपनी महती भूमिका अदा कर रहा है। सामंजस्यपूर्व समाज की अवधारणा के साथ भारतीय संस्कृति एवं हिंदू सनातन धर्म को स्थापित करते हुए सबको साथ ले चलने की महान परंपरा के आधार पर यह आश्रम परम पूज्य स्वामी श्री हरिप्रसाद स्वामी जी महाराज के मार्गदर्शन में काम कर रही है। पूरा कार्यक्रम परम पूज्य गुरुदेव एचडीएच श्री हरिप्रसाद स्वामी जी महाराज की पावन उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में श्री निखिलेश्वर आनंद जी महाराज, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतूभाई वाघाणी, श्री भीखूभाई दलसानिया, श्री काकूभाई, श्री योगेश भाई परेल, श्री नितेश भाई पटेल सहित संतजनों की गौरवमयी उपस्थिति थी। इस युवा महोत्सव में लगभग पौने दो लाख युवा भाग ले रहे थे जिसमें 26 देशों से लगभग 10 हजार से भी अधिक युवा एवं संत आये हुए हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए परम सौभाग्यशाली है कि मुझे परम पूज्य श्री हरिप्रसाद स्वामी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने का मौक़ा मिला है और उनके सान्निध्य में समय गुजराने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि संत समागम का महात्म्य अद्भुत है और मैं अभिभूत हूँ कि मुझे आज सिद्ध संतों का स्नेहिल आशीर्वाद मिल रहा है। यह संत समागम सकारात्मक ऊर्जा का अनन्य स्रोत है जो समाज, परिवार और देश को नैतिक और आत्मिक बल प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने हमें असीम क्षमता दी है लेकिन हम खुद ही ईश्वर प्रदत्त शक्तियों को पहचान नहीं पाते। यदि हम अपनी कमियों और ताकतों को पहचान पायें तो हम अपनी कमियों को ख़त्म कर सकते हैं और पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ा सकते हैं। आवश्यकता है हमें अपने अंदर झाँकने का और यह परम पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से ही हो सकता है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से लोग यह प्रश्न करते हैं कि राजनीति का धर्म से क्या संबंध है? उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजनीति धर्म के बगैर विवेकहीन है और उसका कोई अर्थ नहीं है। राजनीति हमेशा धर्म के साथ चलती है। धर्म का मतलब है – कोड ऑफ कंडक्ट, क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए – इसकी समझ, क्या उचित है अथवा क्या अनुचित – इसकी विवेचना। यदि धर्म की सबसे अधिक आवश्यकता कहीं है तो वह राजनीति में है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज के इस वातावरण में हमेशा देश और समाज को सकारात्मकता की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत है। जो भारतवर्ष और मानवता के कल्याण के लिए उचित है, भाजपा सदैव इसके लिए काम करने हेतु प्रतिबद्ध रही है।

श्री नड्डा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में जब हर तरफ कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा नकारात्मकता पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जब विकास की राह में रोड़े अटकाए जा रहे हैं, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समाज के सहयोग और सकारात्मक ऊर्जा के साथ देश और समाज के विकास का नया अध्याय शुरू किया है। पिछले छः वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए हैं जिसकी किसी ने आज से पहले कल्पना भी नहीं की थी। आज हो रहे बदलावों ने दुनिया में भारत को एक मजबूत, सशक्त और निर्णायक राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना सहित कई गेमचेंजर योजनाओं ने देश की विकास यात्रा को एक नया आयाम दिया है। पूरी दुनिया लगभग एक अरब गरीब लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने का लक्ष्य रखा है जबकि भारतवर्ष अकेले ही लगभग 55 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत यह सुविधा दे चुका है। लगभग 8 करोड़ गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं। फोरेस्टेशन कवरेज बढ़ने में उज्ज्वला योजना का अपना एक अलग योगदान रहा है। देश के सभी गाँवों का विद्युतीकरण करने के पश्चात् अब घरों को रौशन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी बुनियादी सुविधाओं वाला घर लगभग दो करोड़ गरीब लोगों को दिया जा रहा है जिसमें शुद्ध पीने का पानी होगा, शौचालय होगा, बिजली होगी और गैस का कनेक्शन होगा। इस सबका उद्देश्य है जन-जन की सेवा करना और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब को मुख्यधारा में शामिल करना और इन सब लोक-कल्याणकारी नीतियों के पीछे वह संस्कार है जो हमें श्री हरि आश्रम से मिलता है। इसी सकारात्मकता को हम पूज्य गुरूजी के आशीर्वाद से हम अपने अंतःकरण में धारण करें जो हमें सन्मार्ग पर बढ़ने में मदद करे।

श्री नड्डा ने कहा कि अच्छाई के रास्ते पर आप किसी से भी कोई सर्टिफिकेट की आशा न रखें। सबसे बड़ा सर्टिफिकेट तो वह है जो आपकी आत्मा को शांति देता, सुकून देता है और आपको अच्छाई के रास्ते पर चलते रहने को प्रेरित करता है। आप अपने सद्कर्म के लिए किसी से भी शाबाशी मत मांगें। यदि मांगना ही है तो अपनी आत्मा के साथ आप संवाद करें कि आपने अच्छा काम किया है या नहीं और आप अपने संस्कारों के अनुरूप कसौटी पर खड़े उतरे या नहीं। हमारा यह लक्ष्य होना चाहिए कि समाज मंगलमय हो, सब सुखी हों, सब साथ में आगे बढ़ें और साथ ही साथ ईश्वर भारतीय जनता पार्टी को भी वह ताकत दें जिसके बल पर हम देश की सेवा और गरीबों का सशक्तिकरण कर सकें।

Back to Top