Speeches

कार्यकर्ता पार्टी में तीन तरीकों बाय चॉइस, बाय चांस और बाय एक्सीडेंट के जरिये आते हैं लेकिन आप भले ही किसी भी माध्यम से भाजपा में आये हैं लेकिन आप भाग्यशाली हैं कि सही पार्टी में आये हैं क्योंकि हमारे पास नेता भी है, नीति भी, नीयत भी, कार्यकर्ता भी कार्यक्रम और वातावरण भी

Accessibility

Date: 27/08/2019



प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में और श्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में एक बार पुनः हमें हरियाणा में दो-तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की गरीब-कल्याणकारी सरकार का निर्माण करना है

*************

G-7 की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया कि भारत – पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी भी तीसरे पक्ष को कष्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। हमें ऐसे लोकप्रिय जन-नेता और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है, हम भाग्यशाली हैं कि नहीं?

*************

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने जब धारा 370 पर बहस के दौरान लोक सभा में कहा कि हम कश्मीर और भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने जान की भी बाजी लगा देंगे तो हमारा सेना गर्व से चौड़ा हो गया

*************

हमारी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की है और साथ ही जनता तक इसकी पहुँच भी सुनिश्चित की है

*************

आप और हम कार्यकर्ता भी हैं और नेता भी। आप यदि अपने आस-पास के वातावरण से प्रभावित हो गए तो फॉलोअर हैं लेकिन यदि वातावरण को प्रभावित करते हैं तो आप लीडर हैं। हमें दूसरे के प्रभाव में आये बिना अपने विषय पर सबको साथ लाना है

*************

आजादी के 70 सालों से हम देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का सपना लेकर चल रहे थे लेकिन ऐसा करने का साहस किया हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने

*************

धारा 370 पर विपक्ष जनता को गुमराह करने में लगा हुआ है कि गलत हुआ जबकि हम विपक्ष से सवाल कर रहे हैं कि आखिर धारा 370 में देश के लिए कौन सी अच्छी चीज थी और यदि कोई अच्छी चीज थी तो कांग्रेस पार्टी ने इसे टेम्पररी क्यों रखा हुआ था, इसे परमानेंट क्यों नहीं बनाया?

*************

कांग्रेस ने धारा 370 को परमानेंट इसलिए नहीं बनाया क्योंकि वह भी जानती थी कि यह देश के हित में नहीं है

*************

धारा 370 को हटाने से घाटी का भला होगा, घाटी के युवाओं का भला होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में केवल दो-तीन राजनीतिक परिवार ही आगे बढ़े जबकि वहां के आम नागरिक समस्याओं से जूझते रहे। धारा 370 के हटने से घाटी में निवेश आयेगा और इससे उद्योग और रोजगार सृजित होगा

*************

हमने मुसिलम बहनों को समानता का अधिकार देने और गरिमापूर्ण जिंदगी सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल तलाक के क़ानून को ख़त्म किया गया है

*************

चाहे श्रमयोगी मानधन योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था हो, स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना हो या आयुष्मान भारत योजना – ये सारी योजनायें देश के गाँव, गरीब और किसान के लिए ही हैं

*************

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में विकास की दिशा और दृष्टि को नया आयाम दिया है

*************

आज हरियाणा भी श्री मनोहरलाल खट्टर जी के नेतृत्व में विकास की नई कहानियां लिख रहा है। पहले जिस हरियाणा में भर्ती के नाम पर खुल कर भ्रष्टाचार का खेल चलता था, जिस भ्रष्टाचार के कारण एक पूर्व मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे है, आज केवल मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है। आज हरियाणा का नारा है – न पैसा, न पर्ची, केवल काबिलियत पर भर्ती

*************

भाजपा 11 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी तो पहले ही बन चुकी है, अब वर्तमान सदस्यता अभियान के तहत लगभग साढ़े चार करोड़ और सदस्य भाजपा परिवार में शामिल हो चुके हैं। लगभग तीन करोड़ सदस्यों के फॉर्म और डिजिटल होने बाकी हैं। इतने बड़े संगठन में यदि हमें काम करने का अवसर मिला है तो हम निस्संदेह भाग्यशाली हैं

*************

आज सारी पार्टियों में इस बात की होड़ है भाजपा के बाद नंबर वन कौन है? लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह जी का स्पष्ट मानना है कि भाजपा का सर्वोच्च अभी आना बाकी है। हमें जी-जान से जुटकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के स्वप्न को साकार करना है

*************

देश में हजारों राजनीतिक पार्टियां हैं लेकिन सब के सब का आधार या तो परिवारवाद है या जातिवाद लेकिन एकमात्र भाजपा ही ऐसी पार्टी जो कार्यकर्तावाद की परंपरा के आधार पर आगे बढ़ी है है

*************

हमारे लिए कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी जैसे तमाम पार्टी कार्यकर्ता इसके उदाहरण हैं जो गरीब और साधारण परिवारों से निकल कर राष्ट्र के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं

*************

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज अंबाला में शक्ति केंद्र प्रमुखों एवं पालकों के बैठक को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से एक बार पुनः हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का लक्ष्य साधते हुए मिशन 70 को सफल बनाने का आह्वान किया। इससे पहले कार्यकारी अध्यक्ष अंबाला में ही शहीद मेजर अमित आहूजा के घर गए और उनके परिजनों से मुलाक़ात की। ज्ञात हो कि श्री नड्डा आज एकदिवसीय प्रवास पर हरियाणा में हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यकारी देश की पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी और पूर्व वित्त एवं रक्षा मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली जी के असामयिक निधन पर पुण्यात्माओं को नमन करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के जोश और उमंग को देख कर जहां एक ओर ख़ुशी है तो वहीं दूसरी ओर हृदय शोक-संतप्त और भाव-विह्वल भी है क्योंकि हमारे वरिष्ठ नेता सुषमा जी और जेटली जी अब हमारे बीच नहीं हैं। पार्टी इन दोनों यशस्वी मनीषियों की कमी लंबे समय तक महसूस करेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का साहस प्रदान करें, ऐसी मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि हम सब कर्तव्य भाव से बंधे हुए हैं, इसलिए इस ग़मगीन परिस्थिति में भी आगे बढ़ते रहना हमारा कर्तव्य है और उनकी आत्मा को भी शांति इसी बात से मिलेगी कि पार्टी चलती रहे, आगे बढ़ते रहे। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रसिद्ध किसान नेता सर छोटू राम और हरियाणा केसरी डॉ मंगल सेन के कृतित्व का भी स्मरण किया और उन्हें अपने सादर सुमन अर्पित किये।

श्री नड्डा ने कहा कि राजनीति में कार्यकर्ता दो उद्देश्यों के साथ आते हैं – पहला उद्देश्य यह कि विचारधारा आगे बढ़े और इस विचारधारा के आधार पर समाज का सृजन हो और दूसरी बात कि हमें चुनावी राजनीति में विजयश्री मिले, सफलता मिले। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी में तीन तरीकों बाय चॉइस, बाय चांस और बाय एक्सीडेंट के जरिये आते हैं लेकिन मेरा स्पष्ट मानना है कि आप भले ही जिस किसी भी माध्यम से आप भारतीय जनता पार्टी में आये हैं लेकिन आप भाग्यशाली हैं कि आप सही पार्टी में आये हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 11 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी तो पहले ही बन चुकी है, अब वर्तमान सदस्यता अभियान के तहत लगभग साढ़े चार करोड़ और सदस्य भाजपा परिवार में शामिल हो चुके हैं। साथ ही, लगभग तीन करोड़ सदस्यों के फॉर्म और डिजिटल होने बाकी हैं। इतने बड़े संगठन में यदि हमें काम करने का अवसर मिला है तो हम निस्संदेह भाग्यशाली हैं। आज सारी पार्टियों में इस बात की होड़ है भाजपा के बाद नंबर वन कौन है? उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी शिखर पर है लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित भाई शाह जी का स्पष्ट मानना है कि भाजपा का सर्वोच्च अभी आना बाकी है। हमें जी-जान से जुटकर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के स्वप्न को साकार करना है।

विपक्षी पार्टियों पर हमलावर होते हुए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि देश में हजारों राजनीतिक पार्टियां हैं लेकिन सब के सब का आधार या तो परिवारवाद है, या जातिवाद लेकिन भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसा राजीतिक दल है जो कार्यकर्तावाद की परंपरा के आधार पर आगे बढ़ा है। हमारे लिए कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी जैसे तमाम पार्टी कार्यकर्ता इसके उदाहरण हैं जो गरीब और साधारण परिवारों से निकल कर राष्ट्र के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि चुनाव में सफलता के लिए चाहिए होता है नेता, नीति, नीयत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और वातावरण और ये सारे केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी में ही हैं। आज देश में नेता किसके पास है? आज अमेरिका भी भारत से दोस्ती के लिए लालायित है। G-7 की बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया कि भारत – पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं और इसमें किसी भी तीसरे पक्ष को कष्ट करने की कोई जरूरत नहीं है। हमें ऐसे लोकप्रिय जन-नेता और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है, हम भाग्यशाली हैं कि नहीं? हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने जब धारा 370 पर बहस के दौरान लोक सभा में कहा कि हम कश्मीर और भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने जान की भी बाजी लगा देंगे तो हमारा सेना गर्व से चौड़ा हो गया। एक दिन में मोदी सरकार ने धारा 370 को ख़त्म कर दिया क्योंकि हमारी नीति स्पष्ट है और नीयत साफ। हमारी सरकार ने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की है और साथ ही जनता तक इसकी पहुँच भी सुनिश्चित की है।

कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव नजदीक आ गए हैं, अब हमें बूथ पर ध्यान केन्द्रित करना है और बूथ के लिए दिए गए कार्यों को पूरा करना है। यदि हम इन कार्यों को पूरा करते हैं तो सफलता निश्चित है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप और हम कार्यकर्ता भी हैं और नेता भी। आप यदि अपने आस-पास के वातावरण से प्रभावित हो गए तो फॉलोअर हैं लेकिन यदि वातावरण को प्रभावित करते हैं तो आप लीडर हैं। हमें दूसरे के प्रभाव में आये बिना अपने विषय पर सबको साथ लाना है।

धारा 370 की समाप्ति पर बोलते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 सालों से हम देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का सपना लेकर चल रहे थे लेकिन ऐसा करने का साहस किया हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने। इस विषय पर विपक्ष जनता को गुमराह करने में लगा हुआ है कि गलत हुआ जबकि हम विपक्ष से सवाल कर रहे हैं कि आखिर धारा 370 में देश के लिए कौन सी अच्छी चीज थी और यदि कोई अच्छी चीज थी तो कांग्रेस पार्टी ने इसे टेम्पररी क्यों रखा हुआ था, इसे परमानेंट क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस ने धारा 370 को परमानेंट इसलिए नहीं बनाया क्योंकि वह भी जानती थी कि यह देश के हित में नहीं है। कांग्रेस पार्टी में ताकत नहीं था धारा 370 को हटाने का जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कर दिखाया। हमें इस बात को बताने की जरूरत है कि धारा 370 को हटाने से घाटी का भला होगा, घाटी के युवाओं का भला होगा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में केवल दो-तीन राजनीतिक परिवार ही आगे बढ़े जबकि वहां के आम नागरिक समस्याओं से जूझते रहे। धारा 370 के हटने से घाटी में निवेश आयेगा और इससे उद्योग और रोजगार सृजित होगा।

ट्रिपल तलाक की कुरीति को ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रशंसा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमने समय-समय पर सामाजिक कुरीतियों को खुद ही ख़त्म किया है। हमने सती प्रथा, बाल विवाह, दहेज़ प्रथा जैसी तमाम कुरीतियों को समाप्त किया है, बहनों को भी प्रॉपर्टी में राइट्स मिले, इसके व्यवस्था की है। इसी कड़ी में हमने मुसिलम बहनों को समानता का अधिकार देने और गरिमापूर्ण जिंदगी सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल तलाक के क़ानून को ख़त्म किया गया है।

श्री नड्डा ने कहा कि चाहे श्रमयोगी मानधन योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था हो, स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना हो या आयुष्मान भारत योजना – ये सारी योजनायें देश के गाँव, गरीब और किसान के लिए ही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में विकास की दिशा और दृष्टि को नया आयाम दिया है। आज हरियाणा भी श्री मनोहरलाल खट्टर जी के नेतृत्व में विकास की नई कहानियां लिख रहा है। पहले जिस हरियाणा में भर्ती के नाम पर खुल कर भ्रष्टाचार का खेल चलता था, जिस भ्रष्टाचार के कारण एक पूर्व मुख्यमंत्री जेल की सलाखों के पीछे है, आज केवल मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है। आज हरियाणा का नारा है – न पैसा, न पर्ची, केवल काबिलियत पर भर्ती। आज हरियाणा में पानी, बिजली, गैस, सड़क जैसी तमाम समस्याओं का समाधान किया गया है। गन्ना किसानों को उच्चतम कीमत का भुगतान किया गया है, मिनिमम मजदूरी को भी 318 रुपये किया गया है। जब हमारे पक्ष में नेता, नीति, नीयत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और वातावरण सब हैं तो हमें अपने बूथों को मजबूत करना और इस परिदृश्य को वोटों में तब्दील करना है।

Back to Top