माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में प्रधान सेवक के रूप उनके कार्यकाल के 7 वर्ष आज पूरे हुए हैं। मैं उनके कार्यकाल के 7 सफल वर्ष पूरा होने पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।
**********************
मैं भारतीय जनता पार्टी पार्टी की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूँ कि जिस तरह उन्होंने सभी देशवासियों को साथ लेते हुए भारत को दुनिया में स्थापित किया है, उस यात्रा को अक्षुण्ण रखने और आगे बढ़ाने में पार्टी कार्यकर्ता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
**********************
एक प्रधान सेवक के सेवा काल के 7 वर्ष पूरे होने पर हम इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार एक लाख से अधिक गाँवों में पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य के अभियान के लक्ष्य को हम पार कर गए हैं। जब पूरे आंकड़े आयेंगे, तो यह आंकड़ा एक लाख से कहीं अधिक होगा।
**********************
भारतीय जनता पार्टी ने 28 मई से 30 मई 2021 तक देश में कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके 50,000 ब्लड यूनिट डोनेट करने का लक्ष्य रखा है, जो आज पूरा हो जाएगा।
**********************
कोविड संक्रमण के इस विपत्ति काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों के साथ मिलकर निर्णायक लड़ाई लड़ी और देश को आगे बढ़ाया है, वह अपने आप में अद्वितीय है।
**********************
पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने अप्रैल से लेकर नवंबर तक देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की। इस बार भी कोरोना संक्रमण बढ़ने पर गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो महीनों के लिए लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाए जा रहे हैं।
**********************
किसान सम्मान निधि के तहत अब तक देश के किसानों को 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। इतना ही नहीं, किसानों के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था भी की गई है।
**********************
माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से 9 महीने में ही आत्मनिर्भर भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए दो-दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन कर तैयार हुआ लेकिन देश में विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने वैक्सीन कार्यक्रम पर कुठाराघात किया और वैक्सीन मूवमेंट को तोड़ने का प्रयास किया।
**********************
कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों ने वैक्सीन को बदनाम किया, भारत के उद्यमियों और वैज्ञानिकों पर सवाल खड़े किये। उन्होंने न केवल लोगों को वैक्सीन पर डराया बल्कि वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करते हुए शंका पैदा करने की भी कोशिश की। आज वही लोग वैक्सीन का हल्ला कर रहे हैं।
**********************
हम जनता की सेवा के लिए साधना करने वाले लोग हैं जबकि कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी पार्टियां और नेता जन-सेवा में बाधक बन रही हैं। वे भले ही लोगों की सेवा के हमारे मार्ग में बाधाएं उत्पन्न करें लेकिन हम जन-सेवा की साधना से पीछे नहीं हटेंगे।
**********************
माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से एक सप्ताह में ही देश में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन 3,000 मीट्रिक टन से बढ़ कर 9,000 मीट्रिक टन से अधिक हो गया और देश में ऑक्सीजन की किल्लत ख़त्म हो गई। इस साल के अंत तक हम देश में वैक्सीनेशन की व्यवस्था पूरी कर लेंगे। हमारी सरकार ब्लैक फंगस को भी खत्म करने के लिए दिन-रात काम कर रही है।
**********************
कल ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए एक योजना शुरू की है। ऐसे बच्चों के 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दी जायेगी तथा 23 वर्ष के होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की व्यवस्था की जायेगी। उन्हें स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ दिया जाएगा।
**********************
मुझे इस बात की खुशी है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने भी इस दिशा में एक योजना शुरू की है। मैं उन्हें इस कार्य के लिए बधाई देता हूँ। वे केंद्र सरकार के साथ मिल कर इस योजना को आगे बढ़ाएंगे जिससे उन बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो पायेगा।
**********************
हिमाचल प्रदेश कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में तीन जगहों पर मेक शिफ्ट अरेंजमेंट के तहत काम हो रहा है। श्री जयराम ठाकुर जी ने कई योजनाओं की घोषणा की है, कई की वे घोषणा करने वाले हैं जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
**********************
सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,951 ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाए गए हैं, 4,000 से अधिक हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित हुए हैं, 29 लाख फ़ूड पैकेट्स और 17 लाख राशन किट्स का वितरण हुआ है। हिमाचल प्रदेश में अब तक 5.07 लाख से अधिक फेस मास्क, 6,200 से अधिक फूड पैकेट्स और लगभग 5100 राशन किट्स वितरित किये गए हैं।
**********************
दुनिया में अकेली भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने मानवता के ऊपर आये इस संकट के समय राजनीति से हट कर ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र पर चलते हुए जन-सेवा में अपने आप को पूर्णतः समर्पित कर दिया है। हम सभी बाधाओं को पार करेंगे और कोरोना हारेगा।
**********************
भारतीय जनता पार्टी तो निरंतर जनता की सेवा में लगी हुई है जबकि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां या तो आइसोलेशन में चली गई है या फिर लॉकडाउन हो गई है। इन पार्टियों के नेता बस ट्वीट्स करते रहते हैं और टीवी पर आरोप लगाकर भाग जाते हैं। उन्हें उनका काम मुबारक, हम जनता की सेवा से पीछे नहीं हटेंगे और कोरोना को परास्त करके ही दम लेंगे।
**********************
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की गरीब कल्याणकारी भारतीय जनता पार्टी सरकार 2.0 के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को बिलासपुर सदर मंडल (हिमाचल प्रदेश) के बूथ त्रिदेवों से वर्चुअल संवाद किया और सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत कार्यकर्ताओं से अपने-आपको समर्पित भाव से मानवता की सेवा में अर्पण कर देने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, विधायक, मंत्री, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज देश के एक लाख गाँवों में जाकर विशेष सेवा अभियान चला रहे हैं। पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने आज कम से कम दो गाँवों में जाने और वहां राहत सामग्री वितरित करने का तय किया है। इसी क्रम में आज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने भी अपनी भागीदारी देते हुए पहले दिल्ली के सफेदा गाँव (गीता कॉलोनी, शहादरा जिला) में चल रहे सेवा अभियान को वर्चुअली संबोधित किया और इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर मंडल के बूथ त्रिदेवों से संवाद किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना जी, प्रदेश के सहप्रभारी श्री संजय टंडन जी और प्रदेश के संगठन मंत्री श्री पवन राणा जी भी वर्चुअली उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में प्रधान सेवक के रूप उनके कार्यकाल के 7 वर्ष आज पूरे हुए हैं। मैं उनके कार्यकाल के 7 सफल वर्ष पूरा होने पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। मैं आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि जिस तरह उन्होंने सभी देशवासियों को साथ लेते हुए भारत को दुनिया में स्थापित किया है, उस यात्रा को अक्षुण्ण रखने और आगे बढ़ाने में पार्टी कार्यकर्ता कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक प्रधान सेवक के सेवा काल के 7 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने इस दिन को सेवा दिवस के रूप में देश भर में मनाने का निर्णय लिया है। आज देश के एक लाख गाँवों में पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता सेवा भावना में जुटे हुए हैं। आज शाम तक की जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार एक लाख से अधिक गाँवों में पार्टी कार्यकर्ता, सांसद, विधायक, मंत्री एवं पार्टी पदाधिकारी पहुंचे हैं और सेवा कार्य कर रहे हैं। जब पूरे आंकड़े आयेंगे, तो यह आंकड़ा एक लाख से कहीं अधिक होगा। भाजपा ने 28 मई से 30 मई 2021 तक देश में कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके 50,000 ब्लड यूनिट डोनेट करने का लक्ष्य रखा है, जो आज पूरा हो जाएगा।
श्री नड्डा ने कहा कि कोविड संक्रमण के इस विपत्ति काल में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 130 करोड़ देशवासियों के साथ मिलकर निर्णायक लड़ाई लड़ी और देश को आगे बढ़ाया है, वह अपने आप में अद्वितीय है। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी ने अप्रैल से लेकर नवंबर तक देश के 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था की। इस बार भी कोरोना संक्रमण बढ़ने पर गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो महीनों के लिए लोगों तक मुफ्त अनाज पहुंचाए जा रहे हैं। किसान सम्मान निधि के तहत अब तक देश के किसानों के अकाउंट में लगभग 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। इतना ही नहीं, किसानों के लिए 3,000 रुपये मासिक पेंशन की व्यवस्था भी की गई है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत एक वर्ष में कोरोना के दौरान इससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में आमूल-चूल सुधार हुआ है। पहले जहां हमारी टेस्टिंग कैपेसिटी महज 1,500 प्रति दिन की थी, वहीं यह आंकड़ा अब बढ़ कर 25 लाख प्रति दिन हो गया है। इसी तरह, पहले कोरोना टेस्टिंग के लिए महज एक ही लैब था, आज देश में 2,500 टेस्टिंग लैब्स हैं। देश में आइसोलेशन बेड्स की संख्या बढ़ कर 14 लाख और आईसीयू बेड्स की संख्या भी बढ़ कर 81,000 हो गई है। भारत पीपीई किट्स, फेस मास्क, सेनिटाइजर्स, वेंटीलेटर्स इत्यादि के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है। यह सब मोदी सरकार के अथक परिश्रम के कारण संभव हो पाया है।
श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के अथक प्रयासों से 9 महीने में ही आत्मनिर्भर भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए दो-दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन कर तैयार हुआ लेकिन देश में विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने वैक्सीन कार्यक्रम पर कुठाराघात किया और वैक्सीन मूवमेंट को तोड़ने का प्रयास किया। कांग्रेस के नेताओं ने वैक्सीन को बदनाम करने की साजिश रची, देश के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया। कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी पार्टियों ने भारत के उद्यमियों और वैज्ञानिकों पर सवाल खड़े किये। उन्होंने न केवल लोगों को वैक्सीन पर डराया बल्कि वैक्सीन को लेकर जनता को गुमराह करते हुए शंका पैदा करने की भी कोशिश की। आज वही लोग वैक्सीन का हल्ला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए साधना करने वाले लोग हैं जबकि ये लोग बाधक हैं। वे भले ही लोगों की सेवा के हमारे मार्ग में बाधाएं उत्पन्न करें लेकिन हम जन-सेवा की साधना से पीछे नहीं हटेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से एक सप्ताह में ही देश में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन 3,000 मीट्रिक टन से बढ़ कर 9,000 मीट्रिक टन से अधिक पहुँच गया और देश भर में ऑक्सीजन की किल्लत ख़त्म हो गई। इसी तरह, आज देश में 13 कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन कर रही हैं, कुछ ही दिनों में 6 और कंपनियां वैक्सीन उत्पादित करने लगेगी। भारत बायोटेक की वैक्सीन उत्पादन की क्षमता भी अक्टूबर तक बढ़ कर 10 करोड़ डोज प्रति माह हो जायेगी। इस साल के अंत तक हम देश में वैक्सीनेशन की व्यवस्था पूरी कर लेंगे। हमारी सरकार ब्लैक फंगस को भी खत्म करने के लिए दिन-रात काम कर रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि कल ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोविड में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए एक योजना शुरू की है। ऐसे बच्चों के 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दी जायेगी तथा 23 वर्ष के होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही, ऐसे बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, उच्च शिक्षा और आसान ऋण की भी व्यवस्था की जायेगी।आयुष्मान भारत योजना के तहत इन बच्चों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा। मुझे इस बात की खुशी है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने भी इस दिशा में एक योजना शुरू की है। मैं उन्हें इस कार्य के लिए बधाई देता हूँ। वे केंद्र सरकार के साथ मिल कर इस योजना को आगे बढ़ाएंगे जिससे उन बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो पायेगा।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में अब तक लगभग 19 लाख लोगों की टेस्टिंग हुई है, 8 आरटी-पीसीआर टेस्ट सेंटर काम कर रहे हैं तथा लगभग 3,889 आइसोलेशन बेड्स और 287 आईसीयू बेड्स हैं। हिमाचल प्रदेश में तीन जगहों पर मेक शिफ्ट अरेंजमेंट के तहत काम हो रहा है। हिम केयर भी लोगों को राहत पहुंचाने में काफी सफल सिद्ध हुआ है। समय रहते हिमाचल प्रदेश ने कोरोना से राज्य की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाये हैं।
सेवा ही संगठन 2.0 अभियान पर विस्तृत चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि इस अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,951 ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाए गए हैं, जिला स्तर तक 4,000 से अधिक हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किये गए हैं। इस अभियान के तहत देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक लगभग एक करोड़ फेस मास्क का वितरण किया है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 29 लाख फ़ूड पैकेट्स और लगभग 17 लाख राशन किट्स का वितरण किया। हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भी इस अभियान में पीछे नहीं है। आज बिलासपुर में भी 574 लोगों ने ब्लड डोनेशन में अपनी भागीदारी दी है। हिमाचल प्रदेश में अब तक 5.07 लाख से अधिक फेस मास्क, 6,200 से अधिक फूड पैकेट्स और लगभग 5100 राशन किट्स वितरित किये गए हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि दुनिया में अकेली भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने मानवता के ऊपर आये इस संकट के समय राजनीति से हट कर ‘सेवा ही संगठन’ के मंत्र पर चलते हुए जन-सेवा में अपने आप को पूर्णतः समर्पित कर दिया है। हम सभी बाधाओं को पार करेंगे और कोरोना हारेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो निरंतर जनता की सेवा में लगी हुई है जबकि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियां या तो आइसोलेशन में चली गई है या फिर लॉकडाउन हो गई है। इन पार्टियों के नेता बस ट्वीट्स करते रहते हैं और टीवी पर आरोप लगाकर भाग जाते हैं। उन्हें उनका काम मुबारक, हम जनता की सेवा से पीछे नहीं हटेंगे और कोरोना को परास्त करके ही दम लेंगे।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि श्री जयराम ठाकुर जी ने कई योजनाओं की घोषणा की है, कई अन्य योजनाओं की घोषणा करने वाले हैं जिससे कोविड संक्रमण से लोगों को राहत मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि सेवा ही संगठन को कार्यरूप देकर हम आगे बढ़ेंगे। मैं श्री अनुराग ठाकुर जी का भी धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने व्यक्तिगत प्रयास से हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी मात्रा में राहत सामग्री का प्रबंध किया है। मोबाइल वैंस के माध्यम से फ्री मेडिकल टेस्ट हो रहे हैं। मैं कल भी श्री अनुराग ठाकुर जी और मुख्यमंत्री जी के साथ वर्चुअली जुड़ कर दो स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट्स का शिलान्यास करूंगा।
श्री नड्डा ने कहा कि हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दिखाए रास्ते और सेवा के अपने मंत्री पर चलते हुए मानवता की रक्षा के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी को विश्वास दिलाता हूँ कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भारत को महान बनाने और उसे विकास के पथ पर अग्रसर करने की आपके नेतृत्व में चल रही यात्रा में भागीदार बनेगा और देश को सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर करेगा।