Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान में देश भर में शुरू किये गए कोविड हेल्पलाइन सेंटर्स के उद्घाटन अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 21/05/2021



मैं भाजपा किसान मोर्चा को देश भर के सामुदायिक केंद्रों पर शुरू किये गए कोविड हेल्पलाइन सेंटर्स की शुरुआत और किसान मोर्चा द्वारा पूर्व में चलाये गएकिसान जन-जागरण अभियान – आत्मनिर्भर किसान अभियानके लिए बहुत-बहुत साधुवाद देता हूँ।

****************

मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आठवीं क़िस्त के तौर पर 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक एकाउंट में डीबीटी के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद देता हूँ। 

****************

किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुँच चुकी है। केवल कोरोना काल में ही चार किस्तों में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचे हैं। पहली बार बंगाल के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

 ****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने19 मई को ही DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। किसानों को DAP पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1,200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को DAP का एक बैग 2,400 रुपये के बजाय 1,200 रुपये में ही मिलेगा। 

****************

केंद्र सरकार DAP खाद सब्सिडी पर 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय करेगी। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

 ****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से ही किसानोंकी आय बढ़ाने और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड इत्यादि लगातार अन्नदाताओं को मजबूती दे रहे हैं।

 ****************

देश भर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की बड़े पैमाने पर सरकारी खरीद जारी है। पंजाब से इस बार सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद हुई है। भारतीय खाद्य निगम (FCI) के आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों से 13 मई तक 361 लाख टन से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है। 

****************

सबसे अधिक गेहूं पंजाब से 132.10लाख टन खरीदा गया है जो राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा तय खरीद लक्ष्य से अधिक है लेकिन फिर भी ये लोग एमएसपी का रोना रो रहे हैं। एमएसपी कहीं जाने वाली नहीं है। एमएसपी था, है और रहेगा।

****************

मोदी सरकार एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के खाते में भेज रही है, ताकि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिल सके और आढ़तियों के चंगुल से उन्हें निकाला जा सके। इस बार एमएसपी से लगभग 34 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ है और उनके एकाउंट में लगभग 60,000 करोड़ रुपये पहुँच चुके हैं।

 ****************

देश में पहली बार मोदी सरकार नेएक देश, एक कृषि बाजारबनाने का मार्ग प्रशस्‍त किया, किसानों को अपनी फसल कहीं पर, किसी को भी बेचने की आजादी मिली और देश में पहली बार किसान रेल, कृषि उड़ान और किसान चैनल की शुरुआत हुई। 

 ****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि सेक्‍टर के ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जारी किया गया है। मोदी सरकार में देश में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की संख्या एक से बढ़ कर तीन हो गई है

****************

सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश भर में 1,250 से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप लगाए हैं, 3,200 से अधिक कोविड हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किये हैं और 65 लाख से अधिक फेस मास्क, 14 लाख से अधिक फूड पैकेट्स एवं 07 लाख से अधिक राहत सामग्री का वितरण किया है। 

****************

टीकाकरण के कार्य में भारतीय जनता पार्टी के 3 लाख से अधिक कार्यकर्ता लगे हैं। मैं सेवा कार्य में लगे भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसी कड़ी में किसान मोर्चा की आज की पहल मानवता की सेवा का बड़ा माध्यम सिद्ध होगा।

 ****************

कोविड संक्रमण काल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर शुरू किया गया पीएम केयर्स फंड जीवनदायिनी सिद्ध हो रहा है। देश भर में वैक्सीनेशन ड्राइव, ऑक्सीजन प्लांट्स, अस्थायी अस्पताल और आरटीपीसीआर परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए इस फंड से सहयाता प्रदान की जा रही है।  

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा अब तक 18.70 करोड़ से अधिक डोज मुफ़्त में मुहैया कराये गये हैं। 

****************

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी एनडीए शासित राज्यों ने मुफ्त वैक्सीनेशन का निर्णय लिया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी वैक्सीन लग सके। कांग्रेस आज वैक्सीनेशन के लिए चिट्ठियां लिख रही है लेकिन अच्छा होता कि ये अपने मुख्यमंत्रियों को मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए चिट्ठी लिखते। 

****************

विपक्ष ने देश की जनता की रक्षा के लिए शुरू किये गए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में बाधा उत्पन्न करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों नेमेड इन इंडियावैक्सीन को बदनाम किया लेकिन आज वे वैक्सीनेशन-वैक्सीनेशन कर रहे हैं। 

****************

विपक्ष के कई नेताओं ने भारत के वैक्सीनेशन अभियान को बदनाम करने के प्रयास किये और हमारे वैज्ञानिकों पर सवाल उठाये। चिंता मत कीजिये, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर व्यक्ति को समय रहते वैक्सीन लगेगा।

****************

मोदी सरकार की तत्परता और देशवासियों की सजगता के कारण हम दुनिया के अनेक देशों के मुकाबले संक्रमण दर को सबसे कम रखने में सफल हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट, रिकवरी में काफी तेजी आई है और हम कोरोना को परास्त करने के रास्ते पर अग्रसर हैं।

****************

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शुक्रवार को ‘सेवा ही संगठन 2.0′ के तहत भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान में देश भर में शुरू किये जा रहे कोविड हेल्पलाइन सेंटर्स का वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित भी किया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री भूपेन्द्र यादव, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चहर के साथ-साथ प्रदेशों की टीम एवं साम्युदायिक केन्द्रों से किसान मोर्चा के कोविड हेल्पलाइन सेंटर्स भी इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। ज्ञात हो कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर भाजपा किसान मोर्चा ने देश भर में लगभग 658 सामुदायिक केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है। श्री नड्डा ने श्री राजकुमार चाहर जी के नेतृत्व में गठित भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों को नई पारी की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा ने नए कृषि कानूनों के विषय में किसानों को जागरुक करने के लिए ‘किसान जन-जागरण अभियान – आत्मनिर्भर किसान अभियान’ चलाया था और किसानों को कृषि विधेयकों के लाभ के बारे में बहुत अच्छे तरीके से बताया। इस अभियान में देश भर में लगभग 8581 स्थानों पर ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरण पूजन किया गया तथा 550 से ज्यादा प्रेस वार्ताएं आयोजित की गई। समाज के प्रबुद्धजनों से संवाद किया गया। कृषि कानूनों के संबंध में शोध एवं आलेख प्रकाशित किये गए। कृषि कानूनों को सरल भाषा में समझाने के लिए पैम्फलेट बांटे गए और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों के समर्थन में पोस्टकार्ड प्रेषित किए गए। मैं इसके लिए किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूँ।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं आज सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 14 मई 2021 को 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक एकाउंट में डीबीटी के माध्यम से इस योजना की आठवीं क़िस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 1.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुँच चुकी है। इनमें से केवल कोरोना काल में ही चार किस्तों में 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचे हैं। हमारे लिए हर्ष का विषय यह भी है कि पहली बार बंगाल के लाखों किसान भाइयों को भी इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने परसों, बुधवार,19 मई को ही खाद सब्सिडी बढ़ाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। DAP खाद पर सब्सिडी 140% बढ़ा दी गई है। किसानों को DAP पर 500 रुपये प्रति बोरी से बढ़कर अब 1,200 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को DAP का एक बैग 2,400 रुपये के बजाय अब 1,200 रुपये में ही मिलेगा। सरकार इस पर 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय करेगी। मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ और उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार अपने कार्यकाल के प्रथम दिन से ही किसानों की आय बढ़ाने और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, नीम कोटेड यूरिया, स्वायल हेल्थ कार्ड इत्यादि अनेकों योजनाओं के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार अन्नदाताओं को मजबूती दे रहे हैं।

 

समर्थन मूल्य पर बोलते हुए कहा कि श्री नड्डा ने कहा कि देश भर में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की बड़े पैमाने पर सरकारी खरीद जारी है। पंजाब से इस बार सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद हुई है। भारतीय खाद्य निगम (FCI) के आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों से 13 मई तक 361 लाख टन से ज्यादा गेहूं खरीदा जा चुका है। सबसे अधिक गेहूं पंजाब से 132 लाख 10 हजार टन खरीदा गया है। पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा तय खरीद लक्ष्य से यह 2 लाख मीट्रिक टन अधिक है। पंजाब के इतिहास में रबी मार्केटिंग सीजन 2021-22 में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद हुई। 9 लाख से अधिक किसानों को उनके बैंक खाते में सीधे 23 हजार करोड़ रुपए दिए गए। लेकिन फिर भी ये लोग एमएसपी का रोना रोयेंगे। एमएसपी कहीं जाने वाली नहीं है। एमएसपी था, है और रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं कई बार इसे दोहराया है। मोदी सरकार एमएसपी का पैसा सीधे किसानों के खाते में भेज रही है, ताकि किसानों को उनकी उपज का पूरा मूल्य मिल सके और आढ़तियों के चंगुल से किसानों को निकाला जा सके। इस बार एमएसपी से लगभग 34 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ है और उनके एकाउंट में लगभग 60,000 करोड़ रुपये पहुँच चुके हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस बार गेहूं के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 20 लाख टन से ज्यादा गेहूं का निर्यात हुआ है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार रिकॉर्ड खरीद हो रही है तो उम्मीद है कि निर्यात का आंकड़ा इस बार पिछले साल के मुकाबले बेहतर होगा। निर्यात बढ़ने से किसानों को ज्यादा लाभ होगा और उन्हें आने वाले समय में पैदावार की अच्छी कीमत मिलेगी।

 

श्री नड्डा ने कहा कि देश में पहली बार मोदी सरकार नेएक देश, एक कृषि बाजारबनाने का मार्ग प्रशस्‍त किया। देश में पहली बार किसानों को अपनी फसल कहीं पर, किसी को भी बेचने की आजादी मिली। देश में पहली बार किसानों की भलाई के लिए उत्‍पादन लागत का न्‍यूनतम डेढ़ गुना एमएसपी निर्धारित की गई। देश में पहली बार किसान रेल, कृषि उड़ान और किसान चैनल की शुरुआत हुई। देश में पहली बार उर्वरक सब्सिडी को डीबीटी के दायरे में लाया गया। देश में पहली बार मोदी सरकार ने ‘’पेड़’’ की परिभाषा से बांस को हटाने के लिए कानून में संशोधन किया। देश में पहली बार किसानों के लिए अंतरराज्यीय व्यापार प्लेटफॉर्म e-NAM की शुरुआत मोदी सरकार ने की।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह मोदी सरकार है जिसने कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय किया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि सेक्‍टर के ढांचे को बेहतर बनाने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जारी किया। देश में पहली बार पीएम किसान मानधन योजना शुरू की गई जिसके तहत देश के किसानों को प्रति माह 3,000 रुपये पेंशन की सुविधा है। मोदी सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए ‘ऑपरेशन ग्रीन्स’ की शुरुआत की।

 

श्री नड्डा ने कहा कि आज से 7 साल पहले जहां देश में सिर्फ एक केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय था, वहीं मोदी सरकार में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। पिछले ही साल आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत हमारी सरकार ने 10 हजार नए कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की स्थापना का कार्य शुरू किया है। वोकल फॉर लोकल की नीति पर चलते हुए ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना शुरू किया गया है ताकि भारत हर चीज में आत्मनिर्भर बन सके।

 

कोविड मैनेजमेंट पर बोलते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कोविड के खिलाफ दुनिया के बाकी देशों में सरकार ने लड़ाई लड़ी जबकि भारत में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 130 करोड़ देशवासियों को साथ में लेकर लड़ाई लड़ी। जब कोरोना की दूसरी लहर ने हमें घेरा तो हमने अविलंबसेवा ही संगठन पार्ट 2.0′ का अभियान शुरू किया और आज पार्टी के लाखों कार्यकर्ता अपनी फ़िक्र न करते हुए दिन-रात अस्पतालों, स्वास्थ्य संस्थानों और प्रशासन के साथ मिल कर जरूरतमंदों के लिए बेड्स, दवाइयां, ऑक्सीजन सिलिंडर और भोजन की व्यवस्था में लगे हुए हैं

 

श्री नड्डा ने कहा कि सेवा ही संगठन 2.0 अभियान के तहत अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश भर में 1,250 से अधिक ब्लड डोनेशन कैंप लगाए हैं। भाजपा ने जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला स्तर तक 3,200 से अधिक कोविड डेडिकेटेड हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किया है। सेवा ही संगठन के दूसरे चरण में अब तक पार्टी कार्यकर्ताओं ने 65 लाख से अधिक फेस मास्क, 14 लाख से अधिक फूड पैकेट्स, 07 लाख से अधिक राहत सामग्री और बड़ी संख्या में इम्युनिटी किट्स का वितरण किया है।उन्होंने कहा कि सेवा ही संगठन 2.0 में टीकाकरण के कार्य में भारतीय जनता पार्टी के 3 लाख से अधिक कार्यकर्ता लगे हैं। मैं सेवा कार्य में लगे भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को हृदय से साधुवाद देता हूँ। इस दौरान पार्टी ने 3,000 से अधिक समीक्षा बैठकें की हैं और पार्टी की बूथ स्तर तक की टीमों को मानवता की सेवा के लिए एक्टिव किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसी कड़ी में किसान मोर्चा की आज की पहल मानवता की सेवा का बड़ा माध्यम सिद्ध होगा इससे ख़ास कर गाँव के गरीब लोगों को कोविड से लड़ाई में काफी फायदा होगा।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड संक्रमण आने के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में फेस मास्क, सेनिटाइजर, पीपीई किट्स और वेंटिलेटर्स के उत्पादन में भारत आत्मनिर्भर बना है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए पीएम केयर्स फंड से मदद दी जा रही है। देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए दवाइयों, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरणों की अबाध आपूर्ति की जा रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने कोविड के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में काफी प्रगति की है। हमारी टेस्टिंग फेसिलिटी जहां पहले 1,500 पर दिन की थी, वह अब लगभग 25 लाख प्रतिदिन हो गई है। जहां पहले टेस्टिंग के लिए देश में पुणे में एक ही लैब था, वहीं अब ये आंकड़ा लगभग 2,500 हो गया है। आज आइसोलेशन बेड्स की संख्या बढ़ कर 14 लाख से अधिक हो गई है। इसी तरह ICU बेड्स की संख्या 2,168 से बढ़ कर 81 हजार हो गई है। अब तक केंद्र द्वारा राज्यों को लभग 85 लाख पीपीई किट्स और 4 करोड़ से अधिक N-95 मास्क का वितरण किया जा चुका है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड के संक्रमण काल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल पर शुरू किया गया पीएम केयर्स फंड जीवनदायिनी सिद्ध हो रहा है। देश भर में वैक्सीनेशन ड्राइव, ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना, अस्थायी अस्पताल और आरटीपीसीआर परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना के लिए इस फंड से सहयाता प्रदान की जा रही है।  पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर खरीदे जायेंगे। COVID-19 टीकों के परीक्षण और रिलीज के लिए केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) के उन्नयन के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत स्वायत्त संस्थान की दो प्रयोगशालाओं को भी पीएम केयर्स फंड से वित्तीय मदद दी गई। विभिन्न मदों में राज्यों को भी इससे मदद दी जा रही है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 16 जनवरी 2021 से दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान का आरंभ हुआ। भारत सरकार द्वारा अब तक 18.70 करोड़ से अधिक डोज मुफ़्त में मुहैया कराये गये हैं। माननीय प्रधानमंत्रीश्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी एनडीए शासित राज्यों ने मुफ्त वैक्सीनेशन का निर्णय लिया है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी वैक्सीन लग सके। कांग्रेस आज वैक्सीनेशन के लिए चिट्ठियां लिख रही है लेकिन अच्छा होता कि ये अपने मुख्यमंत्रियों को मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए चिट्ठी लिखती।भाजपा सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ चल रही है। हमारी सरकारों द्वारा मुफ्त में वैक्सीन देने का निर्णय इसका प्रकटीकरण है। मुझे गर्व है कि बीजेपी-एनडीए की सरकारें समाज के दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी और महिलाएं, इन सभी वर्गों का बहुत विशेष ध्यान रख रही है।

 

कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष ने देश की जनता की रक्षा के लिए शुरू किये गए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में बाधा उत्पन्न करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्यमंत्रियों नेमेड इन इंडियावैक्सीन को बदनाम किया और वैक्सीनेशन ड्राइव को खराब करने के हर प्रयास किये लेकिन आज वे वैक्सीनेशन-वैक्सीनेशन कर रहे हैं। विपक्ष के कई नेताओं ने भारत के वैक्सीनेशन अभियान को बदनाम करने के प्रयास किये और हमारे वैज्ञानिकों पर सवाल उठाये। चिंता मत कीजिये, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के हर व्यक्ति को समय रहते वैक्सीन लगेगा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की तत्परता और देशवासियों की सजगता के कारण हम दुनिया के अनेक देशों के मुकाबले संक्रमण दर को सबसे कम रखने में सफल हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट, रिकवरी में काफी तेजी आई है और हम कोरोना को परास्त करने के रास्ते पर अग्रसर हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में समस्त देशवासी एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। हमें कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए हर अंतिम जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचानी है और वैक्सीनेशन ड्राइव को सफल बनाना है। मुझे विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता इस अभियान में पूरे मनोयोग से लगेगा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ेगा। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा की ये पहल काफी सराहनीय है। मुझे विश्वास है कि किसान मोर्चा आगे भी इस तरह के इनिशिएटिव लेता रहेगा और किसानों की भलाई के साथ-साथ आम जनता की सहायता के लिए भी काम करता रहेगा।

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Back to Top