Speeches

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा पश्चिम बंगाल के राजरहाट न्यू टाउन विधानसभा में आयोजित टाउनहॉल कार्यक्रम में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Accessibility

Date: 13/04/2021



माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ‘सोनार बांग्ला‘ के विजन के साथ बंगाल के विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। हम पश्चिम बंगाल में पुनः कानून का राज स्थापित करेंगे जहां सबका समान रूप से सर्वांगीण विकास हो सके।

********************

कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की राजनीति में हिंसा की राजनीतिक कुसंस्कृति को समावेशित कर दिया। इससे ‘कानून का शासन’ ख़त्म हो गयाराजनीतिक जीवन में शुचिता और संस्कार की जगह बंगाल में नहीं रह गई। जिस समाज में विचार समाप्त हो जाता हैवहां विकास की गति रुक जाती है।   

********************

हम कांग्रेसतृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्ट की विभाजनकारीभ्रष्टाचारी और हिंसा की राजनीति की जगह सुशासनविकासोन्मुखी और निर्णायक सरकार का बेहतर विकल्प लेकर बंगाल की जनता के सामने आये हैं। 

********************

तृणमूल कांग्रेस की सरकार में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है और पुलिस का अपराधीकरण। मेरा मानना है कि राजनीतिपरिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार होती है और लोकतंत्र के इसी घटक के सहारे परिवर्तन की नींव रखी जा सकती है।

********************

माँमाटी और मानुष का नारा देने वाली ममता दीदी ने अब तोलाबाजीतुष्टिकरण और तानाशाही को अपने शासन का पर्याय बना लिया है। 

********************

माँ की बात करें तो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामले में बंगाल सबसे आगे है। माटी की बात हो तो बंगाल से आज सबसे अधिक पलायन हो रहा है। औरमानुष की तो बात ही क्या की जाय! पिछले कुछ वर्षों में हमारे लगभग 140 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है। 

********************

चौथे चरण के मतदान में कूचबिहार में एक दुखद घटना हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ममता दीदी को चार लोगों की मौत का तो दुःख है लेकिन उसी दिन उसी बूथ पर निर्ममता के साथ क़त्ल किये गए आनंद बर्मन की मौत पर ममता दीदी की आँखों से आंसू तक नहीं निकलेउनके मुंह से संवेदना के दो शब्द तक नहीं निकले। आखिर ये पक्षपात क्यों?

********************

बंगाल ने एक ओर आगे बढ़ कर देश में सामाजिक सुधारों की मशाल जलाई है तो वहीं दूसरी ओर देश की सांस्कृतिक विरासत को भी समृद्ध किया है। बंगाल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के आर्थिक विकास को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

********************

आजादी के बाद देश के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक क्षेत्र के रूप में जाने जाना बंगाल आज विकास की दौड़ में कहीं पीछे छूट गया है। विगत 30-40 वर्षों से बंगाल से पलायन होना आम बात हो गई है। 

********************

आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी सरकार चल रही है जो एनसीआरबी को डाटा ही उपलब्ध नहीं कराती। कई आपराधिक मामलों की तो रिपोर्टिंग ही नहीं होती। ह्यूमन ट्रेफिकिंग का मामला होबलात्कार का मामला होएसिड अटैक के मामले हों या महिलाओं के खिलाफ होने वाले डोमेस्टिक वायलेंस का मामला होबंगाल सब में आगे दिखाई देता है। 

********************

ममता दीदी के शासन में हर चीज में कट मनी लिया जाता है। गरीबों के लिए भेजे गए अनाज तक तृणमूल के कैडर लूट ले जाते हैं। अम्फान राहत का पैसा तक तृणमूल सरकार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और ममता दीदी इसके ऑडिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई। मतलब स्पष्ट है कि ममता दीदी भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती हैं। 

********************

अब समय आ गया है कि बंगाल भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा में भागीदार बने और ‘सोनार बांग्ला‘ के निर्माण के हमारे संकल्प का गवाह बने।

********************

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज पश्चिम बंगाल के राजरहाट न्यू टाउन विधानसभा में टाउनहॉल कार्यक्रम को संबोधित किया और क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से बंगाल की भलाई के लिए भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले उन्होंने आज पश्चिम बंगाल में कालना, खंडाघोष और हरिनघाटा विधान सभाओं में एक के बाद एक, तीन भव्य रोड शो किया। प्रचंड गर्मी के बावजूद रोड शो भारी जनसैलाब उमड़ा।

 

श्री नड्डा ने कहा कि मुझे आप सबके बीच आने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ। मुझ पर बंगाली संस्कृति का बड़ा प्रभाव है। मेरा बचपन पटना के पक्का बाड़ी पटना में गुजरा जो बंगाली लोगों का गढ़ है। मेरे कई दोस्त बंगाली थे और वे पढ़ने-लिखने में काफी अव्वल थे। ये बंगाल की ताकत है। बंगाल के बारे में जो सबसे महत्वपूर्ण कही जाती है, वह यह है कि जो देश आने वाले कल में सोचता है, वह बंगाल आज सोचता है।बंगाल ने एक ओर आगे बढ़ कर देश में सामाजिक सुधारों की मशाल जलाई है तो वहीं दूसरी ओर देश की सांस्कृतिक विरासत को भी समृद्ध किया है। बंगाल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के आर्थिक विकास को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद देश के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक क्षेत्र के रूप में जाने जाना बंगाल आज विकास की दौड़ में कहीं पीछे छूट गया है। विगत 30-40 वर्षों से बंगाल से पलायन होना आम बात हो गई है। इस दौरान बंगाल का राजनीतिक नेतृत्व हिंसा की राजनीति पर उतर आया और उसने हिंसा की राजनीति को अपने शासन का अंग बना लिया चाहे वह वामपंथी शासन हो या पिछले 10 वर्षों से तृणमूल कांग्रेस का शासन। कम्युनिस्ट और तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल की राजनीति में हिंसा की राजनीतिक कुसंस्कृति को समावेशित कर दिया। इससे ‘कानून का शासन’ ख़त्म हो गयाराजनीतिक जीवन में शुचिता और संस्कार की जगह बंगाल में नहीं रह गई। मेरा स्पष्ट मानना है कि जिस समाज में विचार समाप्त हो जाता हैवहां विकास की गति रुक जाती है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ‘सोनार बांग्ला‘ के विजन के साथ बंगाल के विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। हम कांग्रेसतृणमूल कांग्रेस और कम्युनिस्ट की विभाजनकारीभ्रष्टाचारी और हिंसा की राजनीति की जगह सुशासनविकासोन्मुखी और निर्णायक सरकार का बेहतर विकल्प लेकर बंगाल की जनता के सामने आये हैं। हम पश्चिम बंगाल में पुनः कानून का राज स्थापित करेंगे जहां सबका समान रूप से सर्वांगीण विकास हो सके।

 

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल में एक ऐसी सरकार चल रही है जो एनसीआरबी को डाटा ही उपलब्ध नहीं कराती। कई आपराधिक मामलों की तो रिपोर्टिंग ही नहीं होती। ह्यूमन ट्रेफिकिंग का मामला होबलात्कार का मामला होएसिड अटैक के मामले हों या महिलाओं के खिलाफ होने वाले डोमेस्टिक वायलेंस का मामला होबंगाल सब में आगे दिखाई देता है।जिस प्रदेश में किसी पुलिस वाले के आने से घबराहट होने लगे तो समझ लीजिये कि राज्य का कंसेप्ट समाप्त हो गया है।तृणमूल कांग्रेस की सरकार में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है और पुलिस का अपराधीकरण।एक बार यह बीमारी प्रशासन में आ गई तो फिर इससे निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। इसे महाराष्ट्र के हालिया घटना के एक उदाहरण से समझा जा सकता है। जब एक राज्य का गृह मंत्री अपने मातहत अधिकारी को उगाही का टारगेट दे तो क्या वह अधिकारी उसी टारगेट की उगाही पर सिमट कर रह जाएगा। नहीं, उसे और उगाही की चाहत होगी। और फिर, वह स्थिति काफी भयावह हो जाती है।

 

श्री नड्डा ने कहा कि माँमाटी और मानुष का नारा देने वाली ममता दीदी ने अब तोलाबाजीतुष्टिकरण और तानाशाही को अपने शासन का पर्याय बना लिया है। माँ की बात करें तो महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामले में बंगाल सबसे आगे है। माटी की बात हो तो बंगाल से आज सबसे अधिक पलायन हो रहा है। औरमानुष की तो बात ही क्या की जाय! पिछले कुछ वर्षों में हमारे लगभग 140 कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई है। 100 कार्यकर्ताओं का तर्पण तो मैंने स्वयं किया है।चौथे चरण के मतदान में कूचबिहार में एक दुखद घटना हुई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ममता दीदी को चार लोगों की मौत का तो दुःख है लेकिन उसी दिन उसी बूथ पर निर्ममता के साथ क़त्ल किये गए आनंद बर्मन की मौत पर ममता दीदी की आँखों से आंसू तक नहीं निकलेउनके मुंह से संवेदना के दो शब्द तक नहीं निकले। आखिर ये पक्षपात क्यों?

 

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ममता दीदी के शासन में हर चीज में कट मनी लिया जाता है। गरीबों के लिए भेजे गए अनाज तक तृणमूल के कैडर लूट ले जाते हैं। अम्फान राहत का पैसा तक तृणमूल सरकार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और ममता दीदी इसके ऑडिट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई। मतलब स्पष्ट है कि ममता दीदी भ्रष्टाचारियों को बचाना चाहती हैं।कोरोना मैनेजमेंट के लिए जब केंद्रीय टीम बंगाल आई तो उस टीम को भी काम नहीं करने दिया गया। ये क्या स्थिति बना कर रख दी है बंगाल की ममता दीदी ने? हमें ऐसी सरकार को दूर से ही नमस्कार करना है और बंगाल की जनता की सेवा करने वाली भाजपा को काम करने का अवसर देना है। मेरा मानना है कि राजनीतिपरिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार होती है और लोकतंत्र के इसी घटक के सहारे परिवर्तन की नींव रखी जा सकती है।

 

श्री नड्डा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जारी विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि चाहे जल जीवन मिशन हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, किसान सम्मान निधि हो, जन-धन योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, आयुष्मान भारत हो या अन्य योजनायें, हमारे प्रधानमंत्री जी ने विकास को जन-जन तक और घर-घर तक पहुंचाया है।अब समय आ गया है कि बंगाल भी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा में भागीदार बने और ‘सोनार बांग्ला‘ के निर्माण के हमारे संकल्प का गवाह बने।

 

महेंद्र पांडेय

(कार्यालय सचिव)

Back to Top