Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Micro Donation Rally org by BJYM virtually

SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF THE BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI JAGAT PRAKASH NADDA GIVEN AT THE MICRO DONATION VIRTUAL RALLY ORGANISED BY THE BJP YUVA MORCHA

The dream of ‘New India’ which was envisaged by Netaji Subhash Chandra Bose ji is now being fulfilled under the leadership of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji, who is a Yugpurush and the world’s most popular leader.

In the past two years the Bharatiya Janata Party Yuva Morcha has toiled very hard and served with great courage the people of the country during the Corona Pandemic. It is true tributes to our great freedom fighter Netaji Subhash Chandra Bose ji.

The micro donation programmes started by the Bharatiya Janata Party will continue till February 11 , 2022. Through this campaign we are taking to the every doorsteps across the country the mission and vision of our Honourable Shri Atal Bihari Vajpayee jee and Pandit Deendayal Upadhyay ji which is being fulfilled by the Bharatiya Janata Party under the leadership and guidance of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji.

This campaign is not merely a donation campaign, but blessings, love and trust of the crores of Indians towards the Bharatiya Janata Party which gives us inspiration and strength to serve the country. We should never forget how our great leaders and thinkers gave their everything and worked so hard to form a strong organisation which the Bharatiya Janata Party is today.

Our founders and great leaders did not have resources, but they had the vision and courage to give a political alternative and leadership to the nation, they had the courage and vision to do something for our great nation, they had great commitment towards their ideology and mission. Despite facing several challenges and difficulties, they never surrendered before anyone and had strong commitment towards their ideology, which led to the expansion and great success of the Bharatiya Janata Party.

The micro donation campaign is a sort of ‘sanskar’ and it is also the strength of our organisation. Through this we have to connect people across the country with the NAMO App. This will help us connect with the BJP workers and people regarding our programmes and policies , besides giving us a platform to reach out to the people and give a boost to our party activities.

As per the directions of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji we need to hold a competition at polling booth level and we should complete this process by January 30, 2022. We will recognise and honour our workers who connect maximum people with the programme at the polling booth level.

NAMO App is not just an App but a very strong and potent medium to directly reach our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. It also plays a pivotal role in letting people know the achievements of the Bharatiya Janata Party government and the organisation and also directly connect with the masses.

A special feature of the NAMO App is the ‘Kamal Pushp’ feature. Today the Bharatiya Janata Party has achieved great success, it is due to the hard work, vision and great contributions of our founders and great leaders. Kamal Pushp is the collection of the great success stories of our founders and great leaders. You too can share the success stories of our great leaders from the Jan Sangh and the Bharatiya Janata Party and inspire people to follow our great leaders.

Under the leadership and guidance of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji the BJP government has improved the lives of over 60 crore Indians. The defense and security of India has been greatly strengthened and our Indian culture and ethos has shown the world how to move ahead and face challenges during the Pandemic.

Prior to this, did any government imagine giving medical insurance of Rs 5 lakh to over 50 crore people of the country, that the farmers will give an annual financial assistance of Rs 6000 crore, that every poor will have a pukka home with electricity, gas connection, toilet and water connection?

Prior to this, did any government imagined ending Article 370 and 35A and making Jammu and Kashmir an integral part of India? Did any government think of building a grand Ram Temple at the birth place of Lord Ram in Ayodhya?

Opposition parties have no other work but to criticise our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji, but they very conveniently forget while blindly criticising our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji they start condemning and criticising the country.

Today one one hand we have the Opposition which indulges in corruption and commission, while on the other hand we have the vision and mission to take India forward. On one hand we have dynasty and family politics, while on the other hand we have politics of growth and development. While on one hand we have the rule of mafias and criminals, on the other hand we have the rule of law and good governance.

Today on one hand we have the politics of riots and appeasement, on the other hand we have the politics of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas Sabka Vishwas’. One one hand we have politics of divide and rule and to break the society, while on the other hand we have politics of taking all sections of the society along and to work for prosperity and growth of all segments of our society.

The Bharatiya Janata Party is the party of the masses, it is the party of all Indians. Whatever the Bharatiya Janata Party has said and promised, we have fulfilled all our promises and commitments. Whatever we promise, we are committed to fulfill them all. Several programmes are being organised under the ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’, and it is the responsibility of all of us to take part in all the programmes.

Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has changed the political culture of the country. He has lifted the scale of thinking of the people of the country. Today even the Opposition parties are forced to talk about growth and development. People are asking Opposition parties to show their report cards to seek their votes. It is the Bharatiya Janata Party which has changed the politics of India.

None of the Opposition has the vision, mission or commitment for the country. It is only the Bharatiya Janata Party which has the vision, mission and agenda for the country. The people of the country know who are committed to the development and growth of the country and who are not.

The assembly elections process of the five states — Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Goa and Manipur — has started. The double engine government of the Bharatiya Janata Party under the leadership and guidance of our Honourable Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee has taken growth, process and development to the doorsteps of every Indian, and based on this the Bharatiya Janata Party will register massive victory in all the states.

In the states where elections are not taking place, we have to speed up the micro donation programme; and in the five states where assembly elections are taking place we have to effectively reach out to the masses. We need to understand the power of every vote and ensure the grand success of the Bharatiya Janata Party.

We have started the micro donation programmes to win support of the masses and also inculcate the feeling of ‘Nation First’ in all Indians. Come, let all the Bharatiya Janata Party workers take this feeling to all Indians. Let us bring people closer to the Bharatiya Janata Party and make the bonding of the people with the Bharatiya Janata Party stronger.

(Mahendra Kumar)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Jan-Vishwas Yatra rally in Basti & Lucknow (Uttar Pradesh)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा बस्ती और काकोरी (लखनऊ) में पार्टी की जन-विश्वास यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

जन-विश्वास यात्रा ने तय कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार पुनः प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। इस बार फिर भाजपा 300 पार।

उत्तर प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है। यहाँ ‘भ’ से मतलब भत्ता, ‘र’ से मतलब राशन, ‘अ’ से मतलब आवास और ‘स’ से सुरक्षा है। भरोसा है तो भत्ता है, आवास है, राशन है और सुरक्षा भी।

भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और जो कह रहे हैं, वह भी करके दिखाएँगे। जन-विश्वास जैसी यात्रा निकालने की ताकत न अखिलेश यादव में है न बहन मायावती में और न ही कांग्रेस में क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है।

सपा की पहचान है कुशासन और हमारी पहचान है सुशासन। पहले भ्रष्टाचार की बदबू थी, आज ईमानदारी की खुशबू है। अखिलेश जी, इत्र कितना भी लगा लो – बदबू, खुशबू में बदल नहीं सकती।

डबल इंजन की सरकार में पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाता है लेकिन अखिलेश यादव की सरकार में लाभार्थियों का पैसा उनके खाने के लिए जाता था, लाभार्थियों तक पहुंचता ही नहीं था।

अखिलेश यादव आजकल 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि जो बिजली ही नहीं दे सकता वह बिजली बिल को मुफ्त क्या करेगा! अखिलेश यादव की सरकार में बिजली ही नहीं मिलती थी, आज हमारी सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है।

एक ओर सपा, बसपा और कांग्रेस है जो सत्ता का उपयोग अपने लिए करती है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार है जो जो सत्ता का उपयोग गरीबों के आंसू पोंछने के लिए करती है, जन-जन के विकास के लिए करती है।

हमारे पास नेता है, नेतृत्व है, नीति है और नीयत भी। विपक्ष के पास मैं अकेला, उसके बाद युवराज, उसके बाद युवराज का युवराज। हमारे पास कार्यकर्ता हैं, उनके पास माफिया हैं। आज उत्तर प्रदेश में माफिया या तो व्हील चेयर पर है, या अस्पताल में, या तड़ीपार या फिर जेल में। फर्क साफ़ दिखता है।

डबल इंजन की सरकार ने लोगों को जोड़ा है जबकि विपक्ष ने लोगों को तोड़ा है, उन्हें बांटा है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं भी किया, उन तक भी हमने समान रूप से विकास का लाभ पहुंचाया। सपा-बसपा-कांग्रेस ने केवल अपने परिवार का ही स्वार्थ सिद्ध किया, हमने सर्वांगीण विकास किया।

सपा ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति नहीं की तो जिन्ना को याद करने की जरूरत क्यों आन पड़ी? जिन्होंने देश का विभाजन किया, उनके नाम पर वोट माँगना ही तो है अखिलेश यादव की राजनीति।

यूपी में एक नई नेत्री कहती हैं कि – लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ लेकिन आपको तब शर्म क्यों नहीं आई जब महिलायें खुले में शौच जाने के लिए विवश थीं? हमारी सरकार में 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर बने और महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला।

भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफियाराज और परिवारवाद – ये सपा, बसपा और कांग्रेस का तंत्र है जबकि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ हमारा मंत्र है। वे लोगों को बाँट रहे हैं, हम जोड़ रहे हैं।

अखिलेश यादव की सरकार में खनन माफिया दनदना रहे थे, आज वे जेल में बंद हैं। उत्तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि किस तरह गोमती रिवर फ्रंट में 1,600 करोड़ रुपये के घोटाले की बात आई थी, लैपटॉप घोटाला हुआ था?

अखिलेश सरकार ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उन पर से केस हटा लिया था। लेकिन, अदालत के आदेश पर जब जांच हुई तो 15 आतंकियों में से चार को मौत की सजा मिली और बाकियों को उम्र कैद।

ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल व एयर स्ट्राइक हुआ और उनके श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ।

जनता भूली नहीं है कि रामभक्तों पर गोलियां किसने चलवाई थी और 25 सितंबर 2015 को गंगाजी के घाट पर संतों पर लाठीचार्ज किसने किया था? रामभक्तों पर गोलियां और डंडे चलाने वाले आज मंदिरों में घंटियाँ बजा रहे हैं।

पहले कृषि बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये का था, आज यह 1.23 लाख करोड़ रुपये है। किसान सम्मान निधि में अब तक देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को 10 किस्तों में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को लगभग 1.44 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान किया गया। इतना ही नहीं, अखलेश सरकार के समय का भी लगभग 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया।

बहन मायावती की सरकार में लगभग 21 चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेच दी गई और लगभग 18-19 चीनी मिलें बंद हो गई। इसी तरह अखिलेश सरकार में भी 11 चीनी मिलें बंद हो गई। पर, डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नयी चीनी मिलें शुरू हुई हैं।

डबल इंजन की सरकार में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 59 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है।

गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है, दंगे होते हैं, महिलाओं का सम्मान ख़त्म हो जाता है लेकिन वहीं जब सही जगह बटन दबता है तो नए एम्स बनते हैं, मेडिकल कॉलेज बनते हैं, सुशासन आता है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को बस्ती के सक्सेरिया इंटर कॉलेज मैदान और लखनऊ के आईआईएम रोड, दुबग्गा (काकोरी) में पार्टी की जन-विश्वास यात्रा के समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और जनता से अराजकता, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी की प्रतीक सपा, बसपा और कांग्रेस को करारा सबक सिखाते हुए एक बार पुनः भारी बहुमत से भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि 19 दिसंबर से प्रदेश के सभी छह संगठनात्मक क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी की जन-विश्वास यात्रा शुरू हुई थी। गोरखपुर क्षेत्र की जन-विश्वास यात्रा बलिया से शुरू हुई थी जो आज 62 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरने के बाद बस्ती में पूरी हुई और अंबेडकरनगर से शुरू हुई अवध क्षेत्र की जन-विश्वास यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी से होते हुए आज दुबग्गा (काकोरी), लखनऊ में पूरी हुई। बस्ती के कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद श्री शिव प्रताप शुक्ला, सांसद श्री हरीश द्विवेदी, सांसद श्री जय प्रकाश निषाद, वरिष्ठ नेता एवं सांसद श्री जगदंबिका पाल, श्री अरविंद मेनन, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। दुबग्गा, लखनऊ की रैली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर, श्री अशोक टंडन, श्री ब्रजेश पाठक, श्रीमती स्वाति सिंह, श्रीमती रेखा वर्मा, सांसद श्री उपेंद्र रावत, श्री संजय सेठ, श्री मोहसिन रजा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा है, वह किया है और जो कह रहे हैं, वह भी करके दिखाएँगे क्योंकि यह केवल और केवल भाजपा है जो कहती है, वह कर के दिखाती है। इसलिए हम पूरे जोश और उत्साह के साथ जन-विश्वास यात्रा लेकर निकले हैं। ऐसी यात्रा निकालने की ताकत न अखिलेश यादव में है न बहन मायावती में और न ही कांग्रेस में क्योंकि उनके पास जनता को बताने के लिए कुछ भी नहीं है। यही भारतीय जनता पार्टी और अन्य विपक्षी पार्टियों की कार्यसंस्कृति में अंतर है। उन्होंने कहा कि जन-विश्वास यात्रा ने तय कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी एक बार पुनः प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। इस बार फिर भाजपा 300 पार।

सपा, बसपा और कांग्रेस पर बरसते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को जोड़ा है जबकि विपक्ष ने लोगों को तोड़ा है, उन्हें बांटा है। जिन्होंने हमारा समर्थन नहीं भी किया, उन तक भी हमने समान रूप से विकास का लाभ पहुंचाया है। उन्हें भी आयुष्मान भारत का लाभ मिला है, उज्ज्वला योजना का फायदा पहुंचा है और किसान सम्मान निधि की सहायता मिली है। सपा ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति नहीं की तो ऐसे मौसम में जिन्ना को याद करने की जरूरत क्यों आन पड़ी? जिन्होंने देश का विभाजन किया, उनके नाम पर वोट माँगना – यही तो है अखिलेश यादव की राजनीति। सपा, बसपा और कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार का ही स्वार्थ सिद्ध किया, हमने सर्वांगीण विकास किया। आजकल अखिलेश यादव लगातार झूठे वायदे कर रहे हैं लेकिन हमें यह मालूम होना चाहिए कि उनका अतीत क्या है। जब वे मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने क्या किया क्योंकि किसी का अतीत ही तय करता है कि वह भविष्य में क्या करेगा?

श्री नड्डा ने कहा कि केंद्र में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद से बहुत फर्क पड़ा है। वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों की हालत ख़राब हुई है और विकासवाद की कार्यसंस्कृति का प्रादुर्भाव हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद जातिवाद, क्षेत्रवाद, वंशवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हुआ। न जातिवाद रहा, न वंशवाद, न परिवारवाद और न ही तुष्टिकरण।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। सपा की पहचान है कुशासन और हमारी पहचान है सुशासन। हम गुड गवर्नेंस की बात करते हैं, वे बैड गवर्नेंस की बात करते हैं। पहले भ्रष्टाचार की बदबू थी, आज ईमानदारी की खुशबू है। अखिलेश जी, इत्र कितना भी लगा लो – बदबू, खुशबू में बदल नहीं सकती। हमारे पास नेता है, नेतृत्व है, नीति है और नीयत भी। विपक्ष के पास मैं अकेला, उसके बाद युवराज, उसके बाद युवराज का युवराज। हमारे पास कार्यकर्ता हैं, उनके पास माफिया हैं। आज उत्तर प्रदेश में माफिया या तो व्हील चेयर पर है, या अस्पताल में, या तड़ीपार या फिर जेल में। फर्क साफ़ दिखता है। डबल इंजन की सरकार में पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में जाता है लेकिन अखिलेश यादव की सरकार में लाभार्थियों का पैसा उनके खाने के लिए जाता था, लाभार्थियों तक पहुंचता ही नहीं था।

अखिलेश यादव पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव आजकल 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का झूठा वादा कर रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि जो बिजली ही नहीं दे सकता वह बिजली बिल को मुफ्त क्या करेगा! अखिलेश यादव की सरकार में बिजली ही नहीं मिलती थी, आज हमारी सरकार में 24 घंटे बिजली मिल रही है। सौभाग्य योजना के तहत आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने लगभग 2.81 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई, बिजली से वंचित 18,000 गाँवों में बिजली पहुंचाई। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 80 लाख घरों में बिजली हमारी डबल इंजन की सरकार ने पहुंचाई है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजकल महिला सशक्तिकरण की बहुत बातें होती हैं। कुछ लोग कहते हैं – लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ लेकिन आपको तब शर्म क्यों नहीं आई जब महिलायें खुले में शौच जाने के लिए विवश थीं? हमारी डबल इंजन की सरकार में 11 करोड़ से अधिक इज्जत घर बने और महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 1.95 करोड़ इज्जत घर बने।

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा भरोसा है। यहाँ ‘भ’ से मतलब भत्ता, ‘र’ से मतलब राशन, ‘अ’ से मतलब आवास और ‘स’ से सुरक्षा है। भरोसा है तो भत्ता है, आवास है, राशन है और सुरक्षा भी। भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफियाराज और परिवारवाद – ये सपा, बसपा और कांग्रेस का तंत्र है जबकि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ हमारा मंत्र है। वे लोगों को बाँट रहे हैं, हम जोड़ रहे हैं।

अखिलेश यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज अखिलेश यादव नए-नए झूठे वादे कर रहे हैं लेकिन आपने अपने पांच साल एक शासन में जो किया, उसे जनता को याद दिलाना जरूरी है। अखिलेश यादव की सरकार में खनन माफिया दनदना रहे थे, आज भी उनके नेता जेल में बंद हैं। उत्तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि किस तरह गोमती रिवर फ्रंट में 1,600 करोड़ रुपये के घोटाले की बात आई थी। अखिलेश सरकार ने युवाओं में बांटने के लिए 15 लाख लैपटॉप खरीदे थे, उसमें केवल सवा छः लाख ही वितरित किये गए, बाकी कहाँ गए, किसी को नहीं पता। अखिलेश सरकार ने लगभग एक लाख करोड़ रुपये का यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट ही नहीं दिया था। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने एक लाख स्मार्टफोन और लैपटॉप वितरित कर दिए हैं, अब एक करोड़ लैपटॉप व स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे। अखिलेश यादव के 5 वर्ष में लगभग 700 दंगे हुए। उस समय महिलायें असुरक्षित थीं। अखिलेश सरकार ने 15 आतंकियों को बचाने के लिए उन पर से केस हटा लिया था। वह तो भला हो अदालत का जिन्होंने केस हटाने की परमिशन नहीं दी। जांच पूरी होने के बाद उन 15 आतंकियों में से चार को मौत की सजा मिली और बाकियों को उम्र कैद।

श्री नड्डा ने कहा कि हम कुर्सी से चिपकने नहीं आये हैं, हम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाकर देश को आगे ले जाने के लिए आये हैं। उत्तर प्रदेश जब आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिनके नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक ख़त्म हुआ, आतंकवाद पर सर्जिकल व एयर स्ट्राइक हुआ और उनके ही कर-कमलों से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास हुआ। जनता भूली नहीं है कि रामभक्तों पर गोलियां किसने चलवाई थी, निर्दोषों की हत्या किसने की थी और 25 सितंबर 2015 को गंगाजी के घाट पर संतों पर लाठीचार्ज किसने किया था? रामभक्तों पर गोलियां और डंडे चलाने वाले आज मंदिरों में घंटियाँ बजा रहे हैं। ये भारतीय जनता पार्टी है जिसने इन लोगों को मंदिरों में जाने को मजबूर किया है। जिन लोगों ने कभी आचमन करना नहीं सीखा, जिन्हें चरणामृत पीना नहीं आता, आज वे चंदन लगा कर भाषण दे रहे हैं। इन लोगों ने श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण को अटकाने, भटकाने और लटकाने के लिए न जाने कितने यत्न किये। उन्हें भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर की चिंता नहीं थी, उन्हें भाजपा को लाभ मिल जाने की चिंता थी। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में भव्य श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया है और माँ विंध्यवासिनी देवी कॉरिडोर का भी निर्माण हो रहा है।

किसानों के उत्थान एवं कृषि कल्याण पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कहने को तो बहुत किसान नेता हुए लेकिन पिछले 7 वर्षों में कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए जितना कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया। पहले कृषि बजट केवल 22,000 करोड़ रुपये का था, आज यह कई गुना बढ़ कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अब तक देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को 10 किस्तों में लगभग 1.80 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। अभी एक जनवरी को ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 10वीं क़िस्त जारी की है। अब तक लगभग 29 करोड़ स्वायल हेल्थ कार्ड वितरित किये गए हैं। किसानों के मासिक पेंशन के लिए किसान मानधन योजना की शुरुआत हुई। प्रति बोरी डीएपी पर 1,200 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों की भलाई के लिए किये गए कार्यों की चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि प्रदेश में गन्ना किसानों को लगभग 1.44 लाख करोड़ रुपये बकाये का भुगतान किया गया। इतना ही नहीं, अखलेश सरकार के समय का भी लगभग 11,000 करोड़ रुपये का भुगतान योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया। बहन मायावती की सरकार में लगभग 21 चीनी मिलें औने-पौने दाम में बेच दी गई और लगभग 18-19 चीनी मिलें बंद हो गई। इसी तरह अखिलेश सरकार में भी 11 चीनी मिलें बंद हो गई। पर, डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में एक भी चीनी मिल बंद नहीं हुई बल्कि तीन नयी चीनी मिलें शुरू हुई हैं, 54 डिस्टिलरी चल रही है और सबसे ज्यादा गन्ना पेराई व गन्ने का उत्पादन उत्तर प्रदेश में हो रहा है। एक चीनी मिल मुंडेरवा में भी लगभग 386 करोड़ रुपये की लागत से खुल रही है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में लगभग 59 मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है। गोरखपुर में एम्स बना है, इसमें ओपीडी की शुरुआत भी हो चुकी है। इन्सेफ्लाइटिस के लिए एक रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है। जापानीज इन्सेफ्लाइटिस से होने वाली मौतों में भारी कमी आई है। आयुष्मान भारत से प्रदेश के लगभग सवा करोड़ परिवार जोड़े गए हैं। खुशीनगर और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। काकोरी ट्रेन एक्शन आया है। ब्रह्मोस का उत्पादन भी अब लखनऊ में शुरू हो रहा है। गोमती के किनारे ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में पांच नए एक्सप्रेस-वे बनाए गए हैं। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन रहा है, डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में हर जगह विकास की नई कहानी लिखी गई है। लेकिन विकास कार्यों को जमीन पर उतारने में सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में जिन्होंने भी रुकावटें डाली, उसे पहचानना जरूरी है।

श्री नड्डा ने उत्तर प्रदेश की महान जनता का आह्वान करते हुए कहा कि गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है, दंगे होते हैं, महिलाओं का सम्मान ख़त्म हो जाता है लेकिन वहीं जब सही जगह बटन दबता है तो नए एम्स बनते हैं, मेडिकल कॉलेज बनते हैं, सुशासन आता है। ये भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के प्रति उत्तर प्रदेश की जनता का विश्वास है, जिनके आधार पर हम विकास को जन-जन तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर सपा, बसपा और कांग्रेस है जो सत्ता का उपयोग अपने लिए करती है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार है जो जो सत्ता का उपयोग गरीबों के आंसू पोंछने के लिए करती है, जन-जन के विकास के लिए करती है।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda addressing Yuva Rally in Kakching (Manipur).

Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda ji while addressing Yuva Rally in Kakching, Manipur

● The answer to the misgovernance, blockade, and corruption of the Congress party government in Manipur is the double engine government of the Bharatiya Janata Party led by our Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji which believes in three policies of P’s – peace, prosperity and protection.

● The people of Manipur had decided to shun politics of emergency and choose stability, they have decided to reject the politics of divide and rule and vote for peace and prosperity, they decided to choose peace over blockade, sports over drugs, and politics of growth and development over corruption and nepotism of the Congress party government. It is certain that lotus, the symbol of the Bharatiya Janata Party, will blossom in Manipur.

● Under the double engine government of the Bharatiya Janata Party the budget of Manipur across various sectors have been doubled. Five years ago the budget of Manipur was just Rs.10,500 crores which has been doubled to Rs.21,224 crore under the Narendra Modi government. Similarly, the irrigation budget has also been hiked from Rs.154 crores to Rs.303 crores, education budget from Rs.1,324 crore to Rs.2,555 crore.

● The meaning of Opposition is dynasty politics, growth of family, corruption and appeasement. Whereas the Bharatiya Janata Party means ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas’, ‘Sabka Prayas’. They are just bothered about commission, but for the Bharatiya Janata Party our only goal and mission is development, progress, growth and prosperity of Manipur and the country.

● The Congress party believes in ‘divide and rule’ policy and Instability. Earlier people were forced to take rounds in government offices and meet officers to get their work done. But today our government has started ‘Go to Hills’ and ‘Go to Village’ initiatives and the government is reaching every household in Manipur.

● Today’s youth are our future, they are the nation’s hope and strength . Our Hon’blePrime Minister Shri Narendra Modi ji and Chief Minister Shri N Biren Singh are fulfilling all their dreams and aspirations.

● The way in which Azad Hind Fauz made Manipur the gateway of our freedom. In the similar manner our Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji has made Manipur the gateway of Atmanirbhar Bharat Yojna.

● No Opposition party has vision or direction, it is only the Bharatiya Janata Party which has vision, mission and agenda for the development of the country. They have no other work but to criticise our Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji .

● Under the leadership and guidance of our Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji several historical initiatives have been taken for upliftment of youth. Under the Skill development programme around 70 lakh youth have been trained.

● Under the Mudra Yojna loans worth Rs.31 crores have been waived off, and its aim is to make our youngsters ‘job -giver’, ‘job- creator’ and not ‘job-seeker’. Under the leadership and guidance of Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji we have made India world’s second largest start-up hub.

● Our Chief Minister Shri N Biren Singh has given Manipur uninterrupted growth and development. The identity of the Congress party in Manipur is three ‘I’s’ — instability, emergency and inequality. Whereas for the Bharatiya Janata Party three ‘I’s’ mean – infrastructure development, innovation and integration.

● During the Congress party rule in Manipur there used to be blockades for years. The people of Manipur know that on one hand they will impose blockade and on the other hand they will indulge in commission and corruption. It is only the Bharatiya Janata Party that will work selflessly and honestly for the people of Manipur and ensure all round development and growth of the state.

Mahendra Kumar

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Jan Vishwas Yatra rallies in Hapur and Budaun (Uttar Pradesh)

SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF THE BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI JAGAT PRAKASH NADDA GIVEN TODAY AT THE JAN VISHWAS RALLY IN GARH MUKTESHWAR (HAPUR) AND BADAUN IN UTTAR PRADESH

In the assembly elections in Uttar Pradesh in 2022 the grand victory of the Bharatiya Janata Party is certain. This victory will not be ours but of the peace loving and progressive people of Uttar Pradesh. It will be the victory of our dreams, it will be the victory of the progres, development, growth and prosperity of Uttar Pradesh. It will be the victory of the self respect and honour of Uttar Pradesh. It will be the victory of farmers, women, youth and people of the most backward classes in the state.

The victory of the Bharatiya Janata Party in Uttar Pradesh will be a crushing defeat for politics of casteism, lawlessness, appeasement and mafiaraj. Our victory will be the victory of those who follow the principal of nation first and crushing defeat of Jinnah-wadis.

Cash worth Rs 250 crore was recovered from somewhere but its pain is being reflected from some Opposition leaders. The Samajwadi Party government symbolises corruption, goonda raj, mafia raj and dynasty politics. While the Bharatiya Janata Party government symbolises honour and dignity of common people, justice and good governance for all and development and growth of all sections of the society.

The Jan Vishwas Yatra of the Bharatiya Janata Party is to reach out to the masses, while Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav is on ‘jhansa yatra’ to befool and mislead people of Uttar Pradesh. He sometimes comes out while rest of the time he is in quarantine. He takes out such yatras like mafia yatra, Yatra which reminds of communal riots and yatra where companions are mafias, criminals and goonda elements.

It is only the Bharatiya Janata Party which comes out with the report card of its government. Whatever we said, we have fulfilled all our promises. We believe and practice ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas’ and give government that works for the benefit and welfare of all sections of the society. While the Samajwadi Party gave misgovernance and corruption in Uttar Pradesh.

No other political party has the courage to take out the Jan Vishwas Yatra because what they promised, they did exact opposite of it, fooled and cheated people of Uttar Pradesh. Their history is not worth remembering.

During the Samajwadi Party government mafia used to grab land and harass innocent people. But under the Yogi Adityanath Government all grabbed land has been freed and all mafias and criminals are in jail. The land freed from mafias is being used to construct homes for poor people in Uttar Pradesh.

In the Samajwadi Party government led by Akhilesh Yadav Uttar Pradesh saw 700 riots and in Muzaffarnagar riots 62 people were killed. The Akhilesh Yadav government was the government of riots and lawlessness. Today the Bharatiya Janata Party government has made Uttar Pradesh a state free of riots, crime. Today Uttar Pradesh has the best law and order mechanism in the country.

During the Akhilesh Yadav government massive corruption took place in Uttar Pradesh. One of the cabinet minister of the Akhilesh Yadav government is still in jail in corruption case. As Chief Minister of Uttar Pradesh Akhilesh Yadav failed to give utilisation certificate of the funds worth Rs 98,900. When there was no work done by Akhilesh Yadav, how could he had given the utilisation certificate. It is a clear case of loot of public money and massive corruption.

In the development of Gomti riverfront in Lucknow corruption worth Rs 1600 happened. The Akhilesh Yadav government bought 15 lakh laptops for distribution to students, but only 6 lakh laptops were distributed. Where have the remaining ones gone, Akhilesh Yadav should answer?

The Samajwadi Party government dropped cases against 15 terrorists, but our courts did not allow this. When trial took place, four terrorists were given death sentence while remaining terrorists were given life imprisonment. This clearly proves that how henious and serious the crime was. It also proves how Samajwadi Party government and Chief Minister Akhilesh Yadav played with the security, safety and lives of the people of Uttar Pradesh and the country.

The Bharatiya Janata Party has not come to rule or grab power, we have come to make India a global superpower, a developed and prosperous nation under the leadership and guidance of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. We have come to power to change the life and fortune of the people of the country.

Was it possible to begin the construction of a grand Ram Temple in Ayodhya under the Samajwadi Party, the Congress party or the Bahujan Samaj Party rule? Was it possible to end the curse of triple talaq and liberate Muslim women? Was it possible to end Article 370 from Jammu and Kashmir ? No , not at all. Today the work of construction of grand Ram Temple has begun in Ayodhya and it has been made possible because there is Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji at the Centre. The Samajwadi Party government did the crime of police firing on Ram Bhakts, while the Congress party created numerous hurdles in the Supreme Court in the Ram Mandir case.

Earlier our agriculture budget used to be just Rs 23,000 crore, which has now gone up to Rs 1.21 lakh crores under our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. The Narendra Modi government has so far given Rs 1.60 lakh crores to around 10 crore farmers under the PM Kisan Samman Nidhi Scheme and this money has reached directly into the bank accounts of our farmers across the country. Its 11th instalment will be issued by our Honourable Prime Minister on January 1, 2022. Our farmers are also getting benefitted as they have just to pay Rs 1200 for every bag of DAP fertilizer, they are getting 50% subsidy on the DAP bag which is worth Rs 2400, this has never happened before.

We talk about welfare of sugarcane farmers, but Opposition parties talk about Jinnah. Till now over Rs 1.41 lakh crores have been disbursed to sugarcane farmers in Uttar Pradesh alone by the Yogi Adityanath government. What is significant and important is that the payment includes Rs 11,000 crore dues which were pending on the Akhilesh Yadav government which were also cleared by Honourable Chief Minister Shri Yogi Adityanath ji.

During the Mayawati government as many as 21 sugar mills were shut down in Uttar Pradesh while 29 sugar mills were sold at throwaway prices. During the Akhilesh Yadav government also 11 sugar mills were shut down. It was under the Yogi Adityanath Government that the work of reopening of sugar mills was started in Uttar Pradesh. The BJP government did not allow a single sugar mill to close and it opened three new sugar mills.

(Mahendra Pandey)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Mahila Sammelan in Sangolband (Manipur)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा सगोलबंद, मणिपुर में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना खुशहाल भारत, समृद्ध भारत, ताकतवर भारत और आगे बढ़ते हुए भारत का निर्माण है और यह तभी संभव है जब समृद्ध, सुखी और विकास की नई कहानी लिखता हुआ मणिपुर बने। यह केवल और केवल भाजपा की सरकार में ही संभव है।

कांग्रेस की पहचान है थ्री I (आई) मतलब इंस्टेबिलीटी, इंसर्जेंसी और इनइक्वलिटी जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में थ्री आई का मतलब है – इनोवेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटीग्रेशन।

पांच साल पहले मणिपुर में अराजकता और भय का माहौल था। हर तरफ रोड ब्लॉकेड की चर्चा होती थी लेकिन भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार में राजकता और भय का माहौल ख़त्म हो चुका है और कहीं भी ब्लॉकेड नहीं है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मातृशक्ति के सशक्तिकरण का एक नया अध्याय देश के इतिहास में जोड़ा है। उन्होंने देश को पहली महिला रक्षा मंत्री, पहली महिला शिक्षा मंत्री, पहली महिला विदेश मंत्री दिया। साथ ही, देश की प्रथम महिला वित्त मंत्री भी उन्होंने ही बनाया।

आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 12 महिला मंत्री हैं। इतना ही नहीं, आज एयरफोर्स में भी महिलायें फाइटर पायलट के रूप में सेवा दे रही हैं। सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और सेंट्रल फोर्सेज में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

कांग्रेस अपनी सरकार के समय भी जनता से दूर थी, आज भी दूर है। कांग्रेस के नेताओं का पूरा जोर एक परिवार को मजबूत बनाने पर रहा जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें आम नागरिकों का सशक्तिकरण कर रही है। हमारे लिए सत्ता, जनता की सेवा का एक माध्यम है।

मणिपुर में लगभग 300 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हो चुका है और 30 अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है। मणिपुर में पहली बार 125 किमी रेलवे लाइन पर काम चल रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री एन बीरेन सिंह सरकार मणिपुर में डबल स्पीड से विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचा रही है। नॉर्थ-ईस्ट को सशक्त बनाना हमारी मुख्य प्राथमिकता है और नॉर्थ-ईस्ट के डेवलपमेंट का कॉरिडोर है मणिपुर।

मणिपुर में डबल इंजन की सरकार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात काफी बेहतर हुआ है। शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में काफी कमी आई है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रिकॉर्ड संख्या में बच्चियों का एनरोलमेंट हुआ है।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत मणिपुर में 2.07 लाख टॉयलेट्स का निर्माण हुआ और 1.70 लाख गैस कनेक्शन वितरित किये गए। स्टैंड-अप योजना से लगभग एक लाख महिलायें लाभान्वित हुई हैं।

हमारी सरकार जनता की सरकार है, जनता के लिए सरकार है और जनता के द्वारा चलाई जा रही सरकार है। गो टू विलेज, गो टू हिल्स के जरिये समाज को जोड़ा जा रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक्ट ईस्ट की पॉलिसी अपनाई है। उनका मानना रहा है कि जब तक देश के पूर्वोत्तर हिस्से का विकास नहीं होता, तब तक देश के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। पिछले 7 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगभग 50 बार पूर्वोत्तर आये हैं।

श्री एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। पिछले 5 वर्षों में लगभग 1,039 लोगों ने हथियार डाले हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी पीपल्स डे मनाते हैं, हर 15 दिन में जनता दरबार लगाते हैं।

ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हमारी राज्य सरकार लड़ रही है। प्रतिबंधित ड्रग्स उगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लगभग 1000 किलोग्राम ओपीएम जब्त किया गया है।

आंगनबाड़ी के माध्यम से स्वस्थ बाल स्पर्धा कराई जा रही है जिसके तहत 8 जनवरी से 14 जनवरी तक 6 साल तक के बच्चे की लंबाई या उंचाई और वजन के आधार पर बच्चे के हेल्थ का सेल्फ जेनरेटिंग सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा।

किसान सम्मान निधि योजना के तहत मणिपुर के लगभग लगभग 5.82 लाख किसानों को लाभ हुआ है। हमने मणिपुर में मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में ऑर्गनिक खेती का संकल्प लिया है।

7 नए वीमेन मार्केट और 10 नए इमा मार्केट बन रहे हैं। इसके लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। 140 वन-धन विकास केंद्र बनाए जा रहे हैं। हर घर जल – हर घर नल योजना पर काम चल रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज सगोलबंद, मणिपुर में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को संबोधित किया और डबल इंजन की सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाये गए इनिशिएटिव्स पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह और भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शारदा देवी जी के साथ-साथ मणिपुर की भाजपा सरकार के कई मंत्री, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। मातृ शक्ति की अपार भीड़ जन-सभा में उमड़ी।

क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर और मातृशक्ति में बहुत ही गहरा संबंध है। चाहे खेल का क्षेत्र हो, साहित्य जगत हो या आजादी की लड़ाई, मणिपुर की महिलायें हमेशा अग्रणी रही हैं। उन्होंने रानी गाइदिनल्यू को नमन करते हुए कहा कि हम सब उनसे प्रेरणा लेते हैं। हमारी सरकार उनके सम्मान में एक फ्रीडम फाइटर म्यूजियम बना रही है। मैं इसके लिए केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद देता हूँ।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पांच साल पहले मणिपुर में अराजकता और भय का माहौल था। मणिपुर में श्री एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद अराजकता और भय का माहौल हट चुका है। आज इतनी भारी संख्या में जो मातृशक्ति इस सम्मेलन में उपस्थित हुई हैं, यह समाज का प्रतिबिंब है और समाज का भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे समर्थन की बानगी है।

श्री नड्डा ने कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लिंगानुपात काफी बेहतर हुआ है। शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में काफी कमी आई है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रिकॉर्ड संख्या में बच्चियों का एनरोलमेंट हुआ है, मातृ वंदन कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं को 6 महीने का मातृत्व अवकाश, फ्री डिलीवरी और एंबुलेंस की सुविधा और 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 11 लाख टॉयलेट्स बने जबकि मणिपुर में 2.07 लाख टॉयलेट्स का निर्माण हुआ। उज्ज्वला योजना के तहत देश भर में लगभग 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए जबकि मणिपुर में लगभग 1.70 लाख गैस कनेक्शन वितरित किये गए। कोरोना कालखंड में मणिपुर में लगभग 10 लाख महिलाओं के एकाउंट में 500 रुपये की तीन किस्तें दी गई। मुद्रा योजना के तहत लगभग 19 करोड़ महिलायें लाभान्वित हुई हैं, मणिपुर में भी लाखों महिलाओं को इसका लाभ हुआ है। स्टैंड-अप योजना से लगभग एक लाख महिलायें लाभान्वित हुई हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि हम Women Development की बात करते हैं, पर मणिपुर में Women-led Development की बात होती है। मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षा भी महिला हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मातृशक्ति के सशक्तिकरण का एक नया अध्याय देश के इतिहास में जोड़ा है। उन्होंने देश को पहली महिला रक्षा मंत्री, पहली महिला शिक्षा मंत्री, पहली महिला विदेश मंत्री दिया। साथ ही, देश की प्रथम महिला वित्त मंत्री भी उन्होंने ही बनाया। आज श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में 12 महिला मंत्री हैं। इतना ही नहीं, आज एयरफोर्स में भी महिलायें फाइटर पायलट के रूप में सेवा दे रही हैं। सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और सेंट्रल फोर्सेज में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में श्री एन बीरेन सिंह सरकार मणिपुर में डबल स्पीड से विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचा रही है। नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है, मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। लगभग 300 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन हो चुका है और 30 अन्य परियोजनाओं पर काम चल रहा है। मणिपुर में पहली बार 125 किमी रेलवे लाइन पर काम चल रहा है और इम्फाल को रेलवे लाइन से जोड़ा जा रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि पांच साल पहले मणिपुर में रोड ब्लॉकेड की चर्चा होती थी, महीनों-सालों रोड ब्लॉक रहता था लेकिन एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में नो-ब्लॉकेड। कांग्रेस की पहचान है थ्री I (आई) मतलब – इंस्टेबिलीटी, इंसर्जेंसी और इनइक्वलिटी जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में थ्री आई का मतलब है – इनोवेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंटीग्रेशन। हमारी सरकार ने जन-जन को जोड़ा, इनर लाइन परमिट जारी किये। हमारी सरकार जनता की सरकार है, जनता के लिए सरकार है और जनता के द्वारा चलाई जा रही सरकार है। गो टू विलेज, गो टू हिल्स के जरिये समाज को जोड़ा जा रहा है। हमारी सरकार विकास कार्यक्रमों को लेकर जन-जन के पास जा रही है – यही तो है परिवर्तन।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक्ट ईस्ट की पॉलिसी अपनाई है। उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि जब तक देश के पूर्वोत्तर हिस्से का विकास नहीं होता, तब तक देश के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। पिछले 7 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लगभग 50 बार पूर्वोत्तर आये हैं। हमारे केंद्रीय मंत्री लगातार विकास परियोजनाओं का जायजा लेने यहाँ आते रहते हैं। नॉर्थ-ईस्ट को सशक्त बनाना हमारी मुख्य प्राथमिकता है और नॉर्थ-ईस्ट के डेवलपमेंट का कॉरिडोर है मणिपुर।

श्री नड्डा ने कहा कि श्री एन बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून-व्यवस्था भी सुदृढ़ हुई है। पिछले 5 वर्षों में लगभग 1,039 लोगों ने हथियार डाले हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी पीपल्स डे मनाते हैं, हर 15 दिन में जनता दरबार लगाते हैं। ड्रग्स के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई हमारी राज्य सरकार लड़ रही है। प्रतिबंधित ड्रग्स उगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लगभग 1000 किलोग्राम ओपीएम जब्त किया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा में करोड़ों रुपये दिए गए हैं। आंगनबाड़ी के माध्यम से स्वस्थ बाल स्पर्धा कराई जा रही है जिसके तहत 8 जनवरी से 14 जनवरी तक 6 साल तक के बच्चे की लंबाई या उंचाई और वजन के आधार पर बच्चे के हेल्थ का सेल्फ जेनरेटिंग सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा। लगभग 121 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं और 15 आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रोन्नत किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत मणिपुर के लगभग लगभग 5.82 लाख किसानों को लाभ हुआ है। हमने मणिपुर में मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में ऑर्गनिक खेती का संकल्प लिया है। ओल्ड एज पेंशन में लगभग एक लाख लोगों को जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत से मणिपुर में अब तक लगभग 42,000 लोग लाभान्वित हुए हैं। आयुष्मान भारत के अतिरिक्त राज्य की भाजपा सरकार भी अलग से सीएमएचटी स्कीम चला रही है जिससे पूरे मणिपुर को हेल्थ इंश्योरेंस से कवर्ड किया गया है। 7 नए वीमेन मार्केट और 10 नए इमा मार्केट बन रहे हैं। इमा मार्केट के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। 140 वन-धन विकास केंद्र बनाए जा रहे हैं। अब हर घर जल – हर घर नल योजना पर काम चल रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना खुशहाल भारत, समृद्ध भारत, ताकतवर भारत और आगे बढ़ते हुए भारत का निर्माण है और यह तभी संभव है जब समृद्ध, सुखी और आगे बढ़ता हुआ और विकास की नई कहानी लिखता हुआ मणिपुर बने। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है। मुझे ख़ुशी है कि मणिपुर में आम लोग 7878786060 नंबर पर मिस्ड कॉल के जरिये स्वेच्छा से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जारी विकास यात्रा के सहभागी बन रहे हैं।

विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार के समय भी जनता से दूर थी, आज भी दूर है। कांग्रेस के नेताओं को कभी जनता के मुद्दे से कोई सरोकार रहा ही नहीं, उन्हें तो बस अपनी तिजोरी भरने और एक परिवार का भला करने से मतलब रहा। कांग्रेस के नेताओं का पूरा जोर एक परिवार को मजबूत बनाने पर रहा जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें आम नागरिकों का सशक्तिकरण कर रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक कार्यसंस्कृति में बदलाव आया है। हमारे लिए सत्ता, जनता की सेवा का एक माध्यम है। हमने आपके बीच अपने कार्यों को, अपनी उपलब्धियों को रखा क्योंकि अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखने की क्षमता केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी के पास है, श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों के पास है।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : Hon’ble BJP President Shri J.P. Nadda while launching report card of 10 yrs of BJP Goa Govt and flagging-off Sankalp Rath in Panaji (Goa)

SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF THE BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI JAGAT PRAKASH NADDA JI GIVEN TODAY AT THE GOA BJP HEADQUARTERS WHILE RELEASING THE REPORT CARD OF THE 10 YEARS OF THE BJP GOVERNMENT IN GOA AND FLAGGING OFF OF THE SANKALP RATH TO TAKE SUGGESTIONS FROM THE PEOPLE OF THE STATE FOR THE BJP’S MANIFESTO

Today I am presenting the report card of the 10 years of the Bharatiya Janata Party government in Goa. It is the work culture and commitment of the BJP that we present before the public the report card of our governments. And this commitment you will find only in the Bharatiya Janata Party because we deliver what we promise, and whatever we will promise and commit, we will surely deliver. the Bharatiya Janata Party government fulfills all its promises and commitments.

The people of Goa has decided to continue walking on the path of development and growth under the leadership of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji and once again vote the Bharatiya Janata Party in power in the state with massive majority. Under the double engine government of the Bharatiya Janata Party a culture of development has been established in Goa.

In the core of our efforts of growth and development of Goa is the cooperation of the people of the state and our commitment to improve life of every citizen. The Bharatiya Janata Party has always stood the politics of development, growth and upliftment of every section of the society. It is only the Bharatiya Janata Party which has stood with the people of Goa even in adversity.

In the past 10 years the Bharatiya Janata Party government has developed Goa into a model state. And we recommit and rededicate ourselves for making ‘Golden Goa’ in next 5 years.

Just compare the development of Goa under previous governments from the state’s independence to 10 years ago with the 10 year rule of the Bharatiya Janata Party government. The Bharatiya Janata Party government has changed the face and fortune of Goa. We have written a new chapter of growth, development, progress and prosperity in the state.

We have always believed that the people of Goa will decide the future of Goa. And that is the reason that the Bharatiya Janata Party is coming to you, to seek your opinions, to seek you suggestions, to seek your guidance that what should be the Goa of future, we want to know how Goa should be developed and taken ahead.

The Sankalp Rath will visit every assembly constituency in the state till January 5, 2022 and will collect suggestions and opinions of the people of Goa. People can also give their suggestions and comments at — http://Goa.bjp.org/vachannama.php — website and reach out to the BJP.

The people of Goa can also put their written suggestions in box kept in the Sankalp Rath. They can also give their suggestions and comments by giving missed call at 8882142142, while the party can also be reached out through SMS and WhatsApp.

I have come here to appeal to the people of Goa to co-operate with us and guide us so that we can all work together to work for a better Goa of tomorrow and fulfill the dream of ‘Golden Goa’.

Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has brought about fundamental change in Indian politics and political system. Earlier opposition parties used to make grand promises, they used to create rift in the society, they used to do politics of vote bank and appeasement. These parties used to fill their own coffers and used to cheat and fool the people. In every election they used to lie blatantly and conspire just to grab votes and to loot the exchequer

But since our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has come to power, these Opposition parties have been forced to change track. Now they are forced to talk about the welfare of the people, they are forced to care for the people. One should not forget the corruption was at its peak during the Congress rule. But now under the leadership of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji India has regained its position in the world arena, India is admired, appreciated and lauded everywhere.

Earlier it was our Honourable Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee ji which truly and sincerely served the people of India, and now it is the Bharatiya Janata Party government under our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji which is tirelessly working for the welfare and upliftment of every section of the society. All the other governments did nothing for the people of the country, they just served the interests of a few people and we’re deeply involved in massive corruption. They worked against the interests of the country.

In the last 10 years the Bharatiya Janata Party government, first under the leadership of Shri Manohar Parrikar ji and now under Shri Pramod Sawant ji, have taken Goa to the newer heights of growth, development, progress and prosperity.

Today Goa has one of the best law and order mechanisms in the country. Today the crime rate of Goa has seen a decline of 101%. Today Goa has the most crime detection rate in the country.

The Bharatiya Janata Party government in Goa has done great job in improving health care infrastructure and launched various health policies for the people of the state. The BJP government has also increased the number of PHCs from 19 to 55 thus ensuring proper health coverage across the state.

Under the Jal Jivan Mission, every household in Goa is being connected with piped water connection. Every household in Goa is being given 16,000 liters of free water every day. Similarly, under the Swachh Bharat Mission the garbage collection work is happening in every household across Goa.

(Mahendra Pandey)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech of BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing public meetings in Shiroda & Quepem (Goa)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गोवा के शिरोडा और क्वीपेम में आयोजित जनसभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से देश के आम नागरिकों को लाभ हुआ है, गरीब से गरीब नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े हैं और विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोगों का सशक्तिकरण हुआ है।

श्री मनोहर पर्रिकर जी ने ‘गोल्डन गोवा’ का सपना देखा था। वे चाहते थे कि गोवा वाइब्रेंट हो, गोवा वर्ल्ड क्लास बने और विकास का भी केंद्र बने। माननीय प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद लेकर मनोहर पर्रिकर जी के सपने को साकार करने का काम मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत कर रहे हैं।

आजकल हमारे विरोधियों को बहुत दिक्कत हो रही है क्योंकि अब उन्हें भी रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ता है। ये रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित की है क्योंकि पहले तो लोग वादे भूल जाते थे, चुनावों में जनता से बेवफाई की जाती थी और फिर से नए वादे किये जाते थे।

मैं कल ही गोवा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड रखने वाला हूँ। यह है भारतीय जनता पार्टी – जो कहा, वह करके दिखाया और जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएँगे।

एक समय इंटरनेशनल क्राइम और ड्रग्स का अड्डा बनने की ओर अग्रसर रहा गोवा आज सबसे अच्छे कानून-व्यवस्था वाले राज्यों में शुमार है। आज गोवा में क्राइम रेट 101% नीचे चला गया है। आज गोवा में सबसे अधिक क्राइम डिटेक्शन रेट है।

डबल इंजन की सरकार में गोवा भी डबल स्पीड से प्रगति कर रहा है। मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, अटल सेतु और जुआरी ब्रिज बन कर तैयार हुए हैं। सागरमाला परियोजना के तहत 3000 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। इंटर सिटी परिवहन के लिए 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं।

जल जीवन मिशन के तहत गोवा में शत प्रतिशत नल से जल, घर-घर पहुंचाया जा रहा है। गोवा में हर परिवार को प्रति दिन 16,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जा रहा है। साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर से गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था की गई है।

गोवा की भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ दीनदयाल स्वास्थ्य सेवा योजना लेकर आई है जिसके परिणामस्वरूप गोवा आज 100% हेल्थ कवरेज से कवर्ड है।

गोवा बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हुआ है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीएचसी की संख्या 19 से बढ़ कर 55 हो गई है। 16 करोड़ रुपये की लागत से मेरीटाइम क्लस्टर बनाया जा रहा है। कैश्च्यूनट और कोकोनट पर एमएसपी 20% से 25% तक बढ़ाई गई है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गोवा में डबल इंजन सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है। जुआरी ब्रिज 30 साल तक लटका रहा लेकिन गोवा की हमारी भाजपा सरकार ने केवल तीन सालों में इसे पूरा कर दिया। श्री मनोहर पर्रिकर जी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अटल सेतु’ का निर्माण भी हुआ है।

पहले बीमारियों का टीका भारत आने में सालों साल लग जाते थे, देश में टीका विकसित करना तो दूर की बात। इस बार केवल 9 महीने के भीतर दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन भारत में बन कर विकसित हुए। आज भारत वैक्सीन ले नहीं रहा बल्कि वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के दूसरे देशों को भी दे रहा है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करते हुए विपक्ष ने वैक्सीन पर न केवल जनता को गुमराह किया, वैक्सीन के प्रति लोगों में दहशत पैदा की बल्कि वैक्सीन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये। किसी ने देश के नागरिकों को गिनी पिग्स और लैब रैट्स कहा तो किसी ने इसे मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन।

ये सभी विपक्षी पार्टियां और इसके नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की साधना को और देशवासियों को कोरोना से बचाने के बीच रोड़ा बनकर खड़े हो गए थे। मुझे विश्वास है कि गोवा की जनता विधान सभा चुनाव में ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को करारा जवाब देगी।

गोवा की संस्कृति और गोवा का विचार देश को प्रेरणा और ताकत देता है। गोवा की मुक्ति के लिए लगभग 450 साल की संघर्ष की क्षमता, बलिदान और देश के विकास में योगदान के लिए गोवा की जनता को कोटि-कोटि नमन।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज मंगलवार को गोवा के शिरोडा और क्वीपेम में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया और राज्य की जनता से प्रदेश में विकास की गति को और तेज करने के लिए एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सदानंद तनावड़े, केंद्रीय मंत्री श्री श्रीपद नाईक, राज्य सभा सांसद श्री विनय तेंदुलकर एवं श्री सुभाष शिरोडकर सहित गोवा की भाजपा सरकार के कई मंत्री एवं विधायक भी उपस्थित थे। दोनों जनसभाओं में भाजपा को स्थानीय जनता का अपार समर्थन मिला।

श्री नड्डा ने कहा कि गोवा की संस्कृति और गोवा का विचार देश को प्रेरणा और ताकत देता है। गोवा की मुक्ति के लिए लगभग 450 साल की संघर्ष की क्षमता, बलिदान और देश के विकास में योगदान के लिए गोवा की जनता को कोटि-कोटि नमन। देश को गोवा की जनता से संस्कृति की रक्षा के लिए संघर्ष, त्याग और बलिदान की प्रेरणा लेनी चाहिए।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को गोवा की जनता का सदैव आशीर्वाद मिलता रहा है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी ने एकजुट होकर विकास की नई कहानी लिखी है। सब ने मिलकर पार्टी को भी एक नया आयाम दिया है। श्री मनोहर पर्रिकर जी ने ‘गोल्डन गोवा’ का सपना देखा था। वे चाहते थे कि गोवा वाइब्रेंट हो, गोवा वर्ल्ड क्लास बने और सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से गोवा विकास का भी केंद्र बने। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर मनोहर पर्रिकर जी के सपने को गोवा की धरती पर उतारने का काम मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत अक्षरशः कर रहे हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गोवा में डबल इंजन सरकार पूरी ताकत से काम कर रही है। मेरा मानना रहा है कि उजाले की कीमत तभी पता चलती है जब अंधेरे का दर्द पता हो। जुआरी ब्रिज 30 साल तक लटका रहा लेकिन गोवा की हमारी भाजपा सरकार ने केवल तीन सालों में इसे पूरा कर दिया। श्री मनोहर पर्रिकर जी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अटल सेतु’ का निर्माण कार्य पूरा हो रहा है। हम सबकी आँखों में अनायास ही वह दृश्य तैरने लगता है जब हमने जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए मनोहर पर्रिकर जी को गोवा के लिए अटल सेतु का निरीक्षण करते हुए देखा था। आज प्रतिदिन लगभग 66,000 लोग इस सेतु से आवागमन करते हैं।

विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजकल हमारे विरोधियों को बहुत दिक्कत हो रही है क्योंकि अब उन्हें भी रिपोर्ट कार्ड लेकर जाना पड़ता है। ये रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विकसित किया है क्योंकि पहले तो लोग वायदे भूल जाते थे, चुनावों में बेवफाई की जाती थी और अगले चुनाव में फिर से नए वादे किये जाते थे। मैं कल ही गोवा की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 10 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड रखने वाला हूँ। यह है भारतीय जनता पार्टी – जो कहा, वह करके दिखाया और जो कहेंगे, वह भी कर के दिखाएँगे।

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना के सामने बड़े से बड़े देशों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धाराशायी हो गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया के सामने कोविड से लड़ाई की मिसाल पेश की है। पहले बीमारियों का टीका भारत आने में सालों साल लग जाते थे, देश में टीका विकसित करना तो दूर की बात। इस बार केवल 9 महीने के भीतर दो-दो विश्वस्तरीय वैक्सीन भारत में बन कर विकसित हुए। आज भारत वैक्सीन ले नहीं रहा बल्कि वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के दूसरे देशों को भी दे रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करते हुए विपक्ष ने वैक्सीन पर न केवल देश की जनता को गुमराह किया, वैक्सीन के प्रति लोगों में दहशत पैदा की बल्कि वैक्सीन की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाये। कांग्रेसी नेताओं ने देश के नागरिकों को गिनी पिग्स और लैब रैट्स तक कहा। समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने इसे मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन कहा। ये अलग बात है कि वे आजकल वही वैक्सीन लगा कर घूम रहे हैं। कांग्रेस शासित राज्य के एक मुख्यमंत्री ने तो यहाँ तक कह दिया कि मैं तो अपने इलाके में इस वैक्सीन को लगने नहीं दूंगा। हालांकि आज कल वे 100% वैक्सीनेशन का दावा करते दिखाई देते हैं। एक और नेता आजकल गोवा की जनता के बीच घूम रहे हैं, उन्होंने तो कुछ न जानते हुए भी वैक्सीन का फ़ॉर्मूला मांग लिया था। ये सभी विपक्षी पार्टियां और इसके नेता आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की साधना को और देशवासियों को कोरोना से बचाने के बीच रोड़ा बनकर खड़े हो गए थे। मुझे विश्वास है कि गोवा की जनता विधान सभा चुनाव में ऐसे लोगों और ऐसी पार्टियों को करारा जवाब देगी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गोवा भी डबल स्पीड से प्रगति कर रहा है। हर जगह फ्लाई ओवर का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है, अटल सेतु और जुआरी ब्रिज बन कर तैयार हुए हैं। सागरमाला परियोजना के तहत 3000 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। इंटर सिटी परिवहन के लिए 150 इलेक्ट्रिक बसें चलाई गई हैं। गोवा हाईकोर्ट का नया स्टेट ऑफ़ आर्ट कॉम्प्लेक्स बन कर तैयार हुआ है। जल जीवन मिशन के तहत गोवा में शत प्रतिशत नल से जल, घर-घर पहुंचाया जा रहा है। गोवा में हर परिवार को प्रति दिन 16,000 लीटर पानी मुफ्त दिया जा रहा है। साथ ही, स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर से गार्बेज कलेक्शन की व्यवस्था की गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि गोवा की भाजपा सरकार आयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ दीनदयाल स्वास्थ्य सेवा योजना लेकर आई है जिसके परिणामस्वरूप गोवा आज 100% हेल्थ कवरेज से कवर्ड है। दीनदयाल स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत लगभग 2.16 लाख लोगों को जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत के तहत राज्य के 10,000 लोग अब तक लाभान्वित हो चुके हैं जिस पर लगभग 32 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

गोवा में बेहतर लॉ एंड ऑर्डर की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक समय इंटरनेशनल क्राइम और ड्रग्स का अड्डा बनने की ओर अग्रसर रहा गोवा आज सबसे अच्छे कानून-व्यवस्था वाले राज्यों में शुमार है। आज गोवा में क्राइम रेट 101% नीचे चला गया है। आज गोवा में सबसे अधिक क्राइम डिटेक्शन रेट है। गोवा में क्राइम डिटेक्शन रेट 86% से बढ़ कर 93% हो गया है। गोवा में फोरेंसिक सायंस यूनिवर्सिटी स्थापित हो रही है। साथ ही गोवा में श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी स्टेडियम और मनोहर पर्रिकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन कर तैयार हो रहा है। गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पीएचसी की संख्या 19 से बढ़ कर 55 हो गई है।

श्री नड्डा ने कहा कि गोवा में पर्यटकों का फुटफॉल 25 लाख से बढ़ कर 80 लाख हो गया है। गोवा बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हुआ है। 16 करोड़ रुपये की लागत से मेरीटाइम क्लस्टर बनाया जा रहा है। मछुआरे भाइयों की सहायता के लिए कई कदम उठाये गए हैं। कैश्च्यूनट और कोकोनट पर एमएसपी 20% से 25% तक बढ़ाई गई है। युवाओं को रोजगार देने के लिए इनोवेटिव एप्रोच लिया गया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के समय देश के 20 करोड़ महिला जन-धन खाताधारकों के खाते में तीन किस्तों में कुल 1,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई जबकि गोवा में भी लगभग 1.70 लाख बहनों के खाते में 1,500 रुपये पहुंचाए गए। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गोवा में लगभग 28 हजार टॉयलेट्स बनाए गए। सौभाग्य योजना के तहत देश के लगभग 2.81 घरों में बिजली पहुंचाई गई और लगभग 9 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। स्पष्ट है कि केंद्र में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और गोवा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से देश के आम नागरिकों को लाभ हुआ है, गरीब से गरीब नागरिक विकास की मुख्यधारा से जुड़े हैं, विकास की दौड़ में पीछे छूट गए लोगों का सशक्तिकरण हुआ है।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing BJP Kisan Morcha Executive Meeting in Gurugram (Haryana).

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा गुरुग्राम (हरियाणा) में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज रविवार को गुरुग्राम (हरियाणा) में आयोजित भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में कृषि एवं किसान कल्याण के लिए उठाये गए विशेष क़दमों की विस्तृत चर्चा करते हुए किसान मोर्चा के पदाधिकारियों से इसे जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्री बी एल संतोष और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चाहर सहित किसान मोर्चा के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने अपने उद्बोधन में किसान मोर्चा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों किसान ट्रैक्टर रैली, सेवा ही संगठन के तहत हेल्प डेस्क लगाने, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को किसान जवान सम्मान दिवस के रूप में मनाने के लिए भाजपा किसान मोर्चा को बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही, उन्होंने किसान कल्याण में हितों के लिए प्रतिबद्ध यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को भी “आत्मनिर्भर किसान, आत्मनिर्भर भारत” बनाने के लिए अनेक योजनाओं जैसे सॉइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना, नीम कोटेड यूरिया, प्रधानमंत्री मानधन योजना आदि क़दमों के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में किसान कल्याण हैं। श्री नड्डा ने गौ-आधारित प्राकृतिक खेती के संदर्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल का स्वागत किया उन्होंने प्राकृतिक खेती पर किसान मोर्चा को देश भर में सेमिनार कराने हेतु सुझाव भी दिए।

श्री नड्डा ने कहा कि किसान मोर्चा को देश के सभी किसानों तक पहुंचने का कार्यक्रम तैयार करना चाहिए। किसान मोर्चा को एक आंदोलन बनना चाहिए और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में हो रहे कृषि सुधार और किसान कल्याण की योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना है।

श्री नड्डा ने कहा कि किसानों का हितैषी होने का दंभ भरने का दावा आज कल के कई नेता करते हैं लेकिन किसानों के लिए जब काम करने की बारी आई तो कृषि एवं किसानों के विकास के लिए जो कार्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया, वह आज तक किसी ने भी नहीं किया। आजादी के 70 सालों में कृषि सुधार एवं किसान कल्याण के लिए जो कार्य नहीं हो पाए, उससे कहीं अधिक कार्य पिछले 7 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय देश का कृषि बजट महज 23,000 करोड़ रुपये का था जबकि आज यह 1,23,000 करोड़ रुपये का है। पहले चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी किसानों की कर्ज माफी का राग अलापने लगती थी लेकिन कांग्रेस की यूपीए सरकार के दस वर्षों में केवल एक बार ही किसानों का कर्ज माफ़ हुआ, वह भी केवल 57 हजार करोड़ रुपये जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवल किसान सम्मान निधि में ही अब तक 1.55 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंचा दी है। आज करोड़ों किसानों को फसल बीमा का लाभ मिल रहा है, स्वायल हेल्थ कार्ड का लाभ मिल रहा है, किसान मानधन योजना के तहत किसानों के लिए मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है और डीएपी खाद पर प्रति बोरी 12,00 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। हमारी सरकार ने एमएसपी पर कमिटी बनाई है लेकिन यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिनसे स्वामीनाथन कमिटी की सिफारिशों को लागू किया और एमएसपी को लागत के डेढ़ गुने से भी ज्यादा किया जबकि कांग्रेस वर्षों तक इस विषय को ठंडे बस्ते में डाल चुकी थी। इस बार रिकॉर्ड मात्रा में एमएसपी पर खरीद भी हुई है और भुगतान भी।

श्री नड्डा ने किसान मोर्चा के पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें किसानों तक पहुँचने की योजना बनानी चाहिए और श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों खासकर कृषि क्षेत्र में उठाये गए क़दमों की बुकलेट भी तैयार करके वितरण करना चाहिए। हमें कृषि वैज्ञानिकों के साथ भी जुड़ना चाहिए। प्राकृतिक खेती के संदर्भ में हाल ही में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र को संबोधित किया है। हमें इसके बारे में भी किसानों को जागरुक बनाना चाहिए ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी बनी रहे और उत्पादन में भी वृद्धि हो। कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमें एफपीओ के लिए किसानों को जोड़ना चाहिए और इस संदर्भ में चिंता करनी चाहिए।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while flagging off Jan Vishwas Yatra in Ambedkar Nagar (Uttar Pradesh)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा अंबेडकर नगर (उत्तर प्रदेश) से जन विश्वास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने अंबेडकर नगर से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा की जन विश्वास यात्रा आज एक साथ अंबेडकरनगर, मथुरा, बिजनौर, झांसी, बलिया और गाजीपुर से शुरू हुई है सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और प्रदेश के लगभग 4 करोड़ लोगों से सीधा संपर्क किया जाएगा।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार है तो विकास है, लोगों का सम्मान है, महिलाओं की सुरक्षा है। अन्य दलों की सरकार में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि न तो उनकी ये सोच है और न ही ऐसा करने की उनकी मानसिकता।

आजकल लोग नए-नए नारे गढ़ कर नए-नए कलेवर में सामने आ रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता सपा का कुशासन नहीं भूली है, सपा सरकार के समय का माफिया राज नहीं भूली है, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार नहीं भूली है।

पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि खनन माफिया, भू-माफिया और अपराधियों ने सपा सरकार के समय किस तरह पूरे प्रदेश को अपने गिरफ्त में ले लिया था। उन सभी माफियाओं और अपराधियों को जेल भेजने का और उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर खदेड़ने का काम योगी आदित्यनाथ जी ने किया है।

सपा और भ्रष्टाचार एवं अपराध एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सपा सरकार के समय गोमती रिवर फ्रंट और यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट में करोड़ों का घपला उत्तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है। लैपटॉप वितरण में भी सपा की अखिलेश सरकार ने बड़ा घपला किया था। स्पष्ट है कि ये नई सपा नहीं है, वही सपा है।

लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल किये जाने की खबर पर समाजवादी पार्टी के नेता किस तरह अनैतिक बयान दे रहे हैं और महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है और तिस पर तुर्रा यह कि अखिलेश यादव ऐसे शर्मनाक बयानों का खुल कर बचाव कर रहे हैं!

लोगों के बीच में जाना, अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाना और जनता से किये गए हर वादे को जमीन पर उतार कर दिखाना, देश के लोकतंत्र में यह कार्य संस्कृति यदि किसी ने विकसित की है तो वह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं।

पहले की संस्कृति तो ये थी कि लोगों को बाँट कर वोट बटोरो, झूठे वादे कर जनता को गुमराह करो, उनमें वैमनस्य पैदा करो और भाई-भाई को लड़ाओ। यह भाजपा है जो समर्पित भाव से जनता की सेवा कर रही है। बाकी हर पार्टियां वंशवाद, जातिवाद, परिवारवाद और संप्रदायवाद के दंश से ग्रसित है।

चाहे आयुष्मान भारत हो, किसान सम्मान निधि हो, उज्ज्वला योजना हो या सौभाग्य योजना – ये योजनायें देश के सभी लोगों के लिए हैं न कि केवल एक जाति या समुदाय विशेष के लिए। ये योजनायें देश के गरीबों के लिए हैं, पिछड़ों के लिए हैं, दलितों के लिये हैं, शोषितों और वंचितों के लिए हैं।

किसी राजनीतिक दल की सरकार ने पीछे क्या किया है, वही सपष्ट करता है कि उनकी सरकारें आगे भी क्या करेगी! हमें गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा, कर के दिखाया। हमारी कार्य संस्कृति ही विकास की संस्कृति रही है। हमें इस पर गर्व है और हमारे विश्वास का आधार भी यही है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास को जमीन पर उतारा है और इसे जन-जन तक पहुंचाया है। डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में विकास की बहार आई है।

कभी बीमारू प्रदेश की सूची में रहने वाला उत्तर प्रदेश अब देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अच्छा कर रहा है। साथ ही, यह निवेश के सबसे अच्छे डेस्टिनेशन के तौर पर भी उभर रहा है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश की तसवीर बदली है। आज उत्तर प्रदेश में विकास के हर पैमाने पर तेज गति से प्रगति हो रही है। आज उत्तर प्रदेश में फर्क दिखता है और साफ दिखता है।

ज़िंदा समाज वह होता है जो अच्छे काम करने वाले लोगों को शाबासी दे और काम न करने वाले लोगों को घर बिठाए। मुझे पूरा विश्वास है कि अवध की जनता काम न करने वाले लोगों को घर बिठाने का काम करेगी और योगी आदित्यनाथ सरकार को पुनः भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज रविवार को अंबेडकर नगर से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि उत्त प्रदेश की जनता ने राज्य में कमल खिलाने का मन पहले ही बना लिया है। कार्यक्रम में भाजपा के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर, श्री पंकज चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री सत्या कुमार, श्री अमरपाल मौर्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री शेषनारायण मिश्र, उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष श्री विजय बहादुर पाठक, जिला भाजपा प्रभारी श्री विजय प्रताप सिंह एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संजय मयूख भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करने के पश्चात् श्री नड्डा ने जन-विश्वास यात्रा में भागीदारी दी और कुछ दूर तक यात्रा के साथ चले।

ज्ञात हो कि भाजपा की जन विश्वास यात्रा की शुरुआत आज रविवार को एक साथ 6 जगहों अंबेडकरनगर, मथुरा, बिजनौर, झांसी, बलिया और गाजीपुर से शुरू हुई है। अंबेडकरनगर से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा को जहां माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तो वहीं मथुरा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने, झांसी में श्री राजनाथ सिंह जी ने, बिजनौर में श्री नितिन गडकरी जी ने, बलिया में श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने और गाजीपुर में श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने जन विश्वास यात्रा को रवाना किया। अंबेडकर नगर से शुरू होने वाली अवध क्षेत्र की जन विश्वास यात्रा अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के काकोरी में समाप्त होगी। जन विश्वास यात्रा 6 जगहों से शुरू होकर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी। इस यात्रा के दौरान प्रदेश के लगभग 4 करोड़ लोगों से सीधा संपर्क किया जाएगा और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जनता के साथ साझा किया जाएगा।

प्रभु श्रीराम, भगवान् कृष्ण और महात्मा गौतम बुद्ध की धरती को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि लोगों के बीच में जाना, अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाना और जनता से किये गए हर वादे को जमीन पर उतार कर दिखाना, देश के लोकतंत्र में यह कार्य संस्कृति यदि किसी ने विकसित की है तो वह केवल और केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं। पहले की संस्कृति तो ये थी कि लोगों को बाँट कर वोट बटोरो, झूठे वादे कर जनता को गुमराह करो, जनता में वैमनस्य पैदा करो और भाई-भाई को लड़ाओ। यह भारतीय जनता पार्टी है जो समर्पित भाव से जनता की सेवा कर रही है। बाकी हर पार्टियां वंशवाद, जातिवाद, परिवारवाद और संप्रदायवाद के दंश से ग्रसित है। पश्चिम बंगाल से लेकर तमिलनाडु तक और जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश तक, भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर लगभग सभी पार्टियां जातिवाद, परिवारवाद, वंशवाद या फिर संप्रदायवाद की ही राजनीति करती दिख रही है। जबकि, भारतीय जनता पार्टी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के आधार पर जन-जन के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सभी योजनायें देश के सर्वांगीण विकास के लिए और जन-जन के कल्याण के लिए समर्पित है। चाहे आयुष्मान भारत हो, किसान सम्मान निधि हो, उज्ज्वला योजना हो, सौभाग्य योजना जो या कोई अन्य योजना – ये योजनायें देश के सभी लोगों के लिए हैं न कि केवल एक जाति या समुदाय विशेष के लिए। ये योजनायें देश के गरीबों के लिए हैं, पिछड़ों के लिए हैं, दलितों के लिये हैं, शोषितों और वंचितों के लिए हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तो विकास है, लोगों का सम्मान है, महिलाओं की सुरक्षा है। अन्य दलों की सरकार में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि न तो उनकी ये सोच है और न ही ऐसा करने की उनकी मानसिकता। किसी राजनीतिक दल की सरकार ने पीछे क्या किया है, वही सपष्ट करता है कि उनकी सरकारें आगे भी क्या करेगी! हमें गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा, कर के दिखाया। हमारी कार्य संस्कृति ही विकास की संस्कृति रही है। हमें इस पर गर्व है और हमारे विश्वास का आधार भी यही है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजकल लोग नए-नए नारे गढ़ कर नए-नए कलेवर में सामने आ रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता सपा का कुशासन नहीं भूली है, सपा सरकार के समय का माफिया राज नहीं भूली है, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार नहीं भूली है। पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि खनन माफिया, भू-माफिया और अपराधियों ने सपा सरकार के समय किस तरह पूरे प्रदेश को अपने गिरफ्त में ले लिया था। उन सभी माफियाओं और अपराधियों को जेल भेजने का और उत्तर प्रदेश की सीमा से बाहर खदेड़ने का काम योगी आदित्यनाथ जी ने किया है। भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं और अपराधियों का सफाया किया है।

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि सपा और भ्रष्टाचार एवं अपराध एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सपा सरकार के समय गोमती रिवर फ्रंट और यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेट में करोड़ों का घपला उत्तर प्रदेश की जनता भूली नहीं है। लैपटॉप वितरण में भी सपा की अखिलेश सरकार ने बड़ा घपला किया था। कई रिपोर्टों के अनुसार सपा सरकार ने खरीदी तो 14 लाख लैपटॉप थी लेकिन वितरण लगभग 6 लाख का ही हुआ। स्पष्ट है कि ये नई सपा नहीं है, वही सपा है। लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल किये जाने की खबर पर समाजवादी पार्टी के नेता किस तरह अनैतिक बयान दे रहे हैं और महिलाओं का अपमान कर रहे हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है और तिस पर तुर्रा यह कि अखिलेश यादव ऐसे शर्मनाक बयानों का खुल कर बचाव कर रहे हैं! स्पष्ट है कि अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी महिला सशक्तिकरण के खिलाफ है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास को जमीन पर उतारा है और प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाया है। डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश में विकास की बहार आई है। एक ओर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर हर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। एक ओर रामायण सर्किट का निर्माण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर बुद्ध सर्किट का निर्माण हो रहा है। खुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। कभी बीमारू प्रदेश की सूची में रहने वाला उत्तर प्रदेश अब देश के अग्रणी राज्यों में शुमार है। आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अच्छा कर रहा है। साथ ही, यह निवेश के सबसे अच्छे डेस्टिनेशन के तौर पर भी उभर रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश की तसवीर बदली है। आज उत्तर प्रदेश में विकास के हर पैमाने पर तेज गति से प्रगति हो रही है। आज उत्तर प्रदेश में फर्क दिखता है और साफ दिखता है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब बड़े से बड़े देश कोरोना के सामने अपने आपको असहाय महसूस कर रहे थे, वहीं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों को साथ लेते हुए कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी। अब तक लगभग 137 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि ज़िंदा समाज वह होता है जो अच्छे काम करने वाले लोगों को शाबासी दे और काम न करने वाले लोगों को घर बिठाए। मुझे पूरा विश्वास है कि अवध की जनता काम न करने वाले लोगों को घर बिठाने का काम करेगी और विकास के प्रति समर्पित रहने वाली भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार को पुनः भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while flagging off Vijay Sankalp Yatra in Haridwar (Uttarakhand).

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने हरिद्वार (उत्तराखंड) में विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया

उत्तराखंड की जनता से भाजपा को मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पुनः भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वीरभूमि की जनता ने भाजपा को भव्य आशीर्वाद देने का मन पहले से ही बना लिया है। उत्तराखंड में हर जगह कमल खिलना तय है।

आज से शुरू हुई विजय संकल्प यात्रा 5 जनवरी तक राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों से होते हुए 4500 किमी की दूरी तय करेगी। इस यात्रा के माध्यम से भाजपा केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जाएगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार उत्तराखंड में विकास की नई गाथा लिख रही है हालांकि विपक्षी नेताओं को राज्य का विकास नहीं दिखता क्योंकि उनके पास विजन ही नहीं है।

पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड में केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनायें स्वीकृत हुई हैं। साथ ही, प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, रिवर्स पलायन और सैन्य धाम जैसे कई कार्य किये हैं।

कांग्रेस के एक कथित युवा नेता कहते हैं कि देश ऐसे मजबूत नहीं होता। मैंने कहा कि देश तो बहुत मजबूत हुआ है लेकिन आप बहुत कमजोर हो गए हो, अपनी कमजोरी को कम से कम देश पर तो मत थोपो।

1972 से वन रैंक, वन पेंशन की मांग लंबित थी लेकिन ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने इसको लागू किया। अब तक इसके तहत लगभग 48,000 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। उत्तराखंड में भी डेढ़ लाख से अधिक फौजी परिवारों को इसका लाभ पहुंचा है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाया है। सीमा पर तेज गति से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है। देश की सेना को आधुनिक बनाया जा रहा है।

हरिद्वार में जनता वन वे ट्रेफिक से लगातार परेशान रहा करती थी। वन वे ट्रेफिक के बाद सड़कें भी दिन में 8-8 घंटे के लिए बंद हो जाती थी लेकिन आज सड़कें खुली हुई हैं और जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश-दुनिया में भारत और भारत के लोगों के मान-प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि की है और सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है। अभी कल ही भूटान ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से विभूषित किया है।

रूस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, मालदीव जैसे देशों ने भी अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से हमारे प्रधानमंत्री जी को सम्मानित किया है। उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ सहित कई प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से 9 महीने में ही दो-दो कोविड रोधी टीके देश में डेवलप हुए और कोरोना की लड़ाई में भारत आत्मनिर्भर बना। अब तक लगभग 135 करोड़ लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है।

ऐसे सभी विपक्षी नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कोविड वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार करके देश को डराने का काम किया और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया।

एक विपक्षी नेता ने वैक्सीन का फ़ॉर्मूला ही मांग लिया। उन्हें ये तक नहीं पता कि फ़ॉर्मूला किसे दिया जाता है और किस तरह वैक्सीन का निर्माण होता है। उत्तराखंड की जनता ऐसे नेताओं को चुनाव में पराजित कर फार्मूला बता देगी कि देश की जनता को गुमराह करने का क्या परिणाम होता है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शनिवार को हरिद्वार (उत्तराखंड) के पंतदीप मैदान में वेदपाठ और शंखनाद के साथ प्रदेश भाजपा की विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी, केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट, हरिद्वार से भाजपा सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद के साथ-साथ राज्य सरकार के कई मंत्री, भाजपा विधायक एवं भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। विकाश संकल्प यात्रा को रवाना करते हुए उन्होंने हरिद्वार में एक भव्य रोड शो किया। खराब मौसम और कड़ाके की सर्दी होने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता और हरिद्वार के कोने-कोने से जनता इस कार्यक्रम में शरीक हुए। पूरा हरिद्वार शंखनाद और भारत माता की जय के नारों से गुंजायमान हो रहा था और हर जगह केवल कमल ही कमल नजर आ रहा था।

ज्ञात हो कि आज 18 दिसंबर से शुरू हुई विजय संकल्प यात्रा 5 जनवरी 2022 तक चलेगी और राज्य के लगभग सभी क्षेत्रों से होते हुए 4500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसमें गढ़वाल मंडल में 2660 और कुमाऊं मंडल में 1890 किमी की दूरी तय की जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से भाजपा केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर जनता के बीच जाएगी। इस यात्रा के दौरान जगह-जगह सभाएं, रोड शो जैसे कार्यक्रम होंगे। कई केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता समय-समय पर इस यात्रा में भागीदारी करेंगे।

माँ गंगा, माँ मनसा देवी और माँ चंडी देवी को नमन करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता से भाजपा को मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी पुनः भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। देवभूमि और वीरभूमि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को भव्य आशीर्वाद देने का मन पहले से ही बना लिया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड में केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनायें स्वीकृत हुई हैं। साथ ही, प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, रिवर्स पलायन और सैन्य धाम जैसे कई कार्य किये हैं। श्री केदार धाम में लगभग 700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। स्वयं प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिन पहले ही श्री केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया है। चार धामों को कनेक्ट करने वाली ऑल वेदर रोड का निर्माण भी अंतिम चरण में है।

श्री नड्डा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड देश की सीमाओं की रक्षा करने वाला वीर जवानों की भी भूमि है। 1972 से वन रैंक, वन पेंशन की मांग लंबित थी लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसे लागू करने की दिशा में कोई प्रयत्न नहीं किया। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना को लागू किया और अब तक इसके तहत लगभग 48,000 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। उत्तराखंड में भी डेढ़ लाख से अधिक फौजी परिवारों को इसका लाभ पहुंचा है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाया है। चाहे राफेल का बेड़ा लाना हो, चिनूक और होवित्जर की तैनाती हो, सर्फेस टू एयर मिसाइल की तैयारी हो या सेना को आधुनिक साजो-सामान की आपूर्ति, हर क्षेत्र में कई गुना आगे बढ़ कर कार्य हुआ है और प्रधानमंत्री जी ने इसके लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। सीमा पर तेज गति से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो रहा है। सीमा पर ऑल वेदर सड़कों, हवाई पट्टी और कई टनल के निर्माण कराये गए हैं और अब हमारी सेना बहुत कम समय में बॉर्डर पर पहुँच सकती है।

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड में ढाई सौ की आबादी वाले गांवों को भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ऑल वेदर रोड की पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को जोड़ने का काम चल रहा है, इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। हरिद्वार और हल्द्वानी में रिंग रोड का कार्य चल रहा है। कोऑपरेटिव डेवलपमेंट स्कीम के तहत कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। हरिद्वार और देहरादून में पाइप के जरिए घर-घर गैस पहुंचाने की योजना पर काम हो रहा है। उत्तराखंड में कई बड़े शैक्षणिक संस्थान स्थापित हो रहे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से उत्तराखंड में ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर, सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, कोस्ट गार्ड का रिक्रूटमेंट सेंटर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और एनसीसी की एकेडमी की स्थापना हो रही है। डबल इंजन की सरकार में उत्तराखंड में विकास की नई इबारत गढ़ी जा रही है हालांकि विपक्षी नेताओं को राज्य का विकास नहीं दिखता क्योंकि उनके पास विजन ही नहीं है। कांग्रेस के एक कथित युवा नेता कहते हैं कि देश ऐसे मजबूत नहीं होता। मैंने कहा कि देश तो बहुत मजबूत हुआ है लेकिन आप बहुत कमजोर हो गए हो, अपनी कमजोरी को कम से कम देश पर तो मत थोपो।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हरिद्वार में जनता वन वे ट्रेफिक से लगातार परेशान रहा करती थी। वन वे ट्रेफिक के बाद सड़कें भी दिन में 8-8 घंटे के लिए बंद हो जाती थी लेकिन आज सड़कें खुली हुई हैं और जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा।

श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश-दुनिया में भारत और भारत के लोगों के मान-प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि की है और सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है। अभी कल ही भूटान ने हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से विभूषित किया है। इससे पहले रूस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, अफगानिस्तान, फ़िलिस्तीन, मालदीव जैसे देशों ने भी अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से उन्हें सम्मानित किया है। इतना ही नहीं, उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ सहित प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। आज हर पटल पर भारत की बात को गंभीरता से लिया जाता है लेकिन हमारे कुछ विपक्षी साथियों को यह नहीं दिखता।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से 9 महीने में ही दो-दो कोविड रोधी टीके देश में डेवलप हुए और कोरोना की लड़ाई में भारत आत्मनिर्भर बना। यह पहली बार हुआ कि भारत ने किसी वैश्विक महामारी का टीका अपने देश में डेवलप किया। अब तक लगभग 135 करोड़ लोगों को कोविड टीका लगाया जा चुका है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह कोरोना के खिलाफ देशवासियों को साथ लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ी है, वह अपने आप में अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने काफी दुष्प्रचार किया और जनता को गुमराह किया। वे देशवासियों को लैब रैट्स और गिनी पिग्स जैसे न जाने क्या-क्या कहते थे! इतना ही नहीं, कोविड वैक्सीन को तो उन्होंने मोदी वैक्सीन और बीजेपी की वैक्सीन का नाम दे रखा था। आज वे सब वही वैक्सीन लगा कर घूमते हैं। ऐसे सभी विपक्षी नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए जिन्होंने कोविड वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार करके देश को डराने का काम किया और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया। एक विपक्षी नेता ने वैक्सीन का फ़ॉर्मूला ही मांग लिया। उन्हें ये तक नहीं पता कि फ़ॉर्मूला किसे दिया जाता है और किस तरह वैक्सीन का निर्माण होता है। उत्तराखंड की जनता ऐसे नेताओं को चुनाव में पराजित कर फार्मूला बता देगी कि देश की जनता को गुमराह करने का क्या परिणाम होता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जनता के आशीर्वाद और समर्थन से हर जगह कमल खिलना तय है।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Booth Adhyaksh Sammelan in Etah (U.P.)

SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF THE BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI JAGAT PRAKASH NADDA JI GIVEN TODAY IN ETAH IN UTTAR PRADESH WHILE ADDRESSING THE PARTY’S BOOTH PRESIDENTS SAMMELAN

Today I am in the Braj region of Uttar Pradesh interacting with the Booth Presidents of the Bharatiya Janata Party. The media persons and the people of the country should see that this is not a public rally, but a workers’ conference of the party. The wave of growth and development is currently blowing in the entire state. And everyone can see that the Bharatiya Janata Party is going to register a massive victory in the Uttar Pradesh assembly elections.

Barring the Bharatiya Janata Party all the Opposition political parties have been contesting on dynasty, casteism, appeasement and nepotism. While some parties do politics on the name of Jinnah while some do appeasement of casteism and religion.

It is only the Bharatiya Janata Party which does politics of ideology and implements on the ground our commitment of ‘sewa hi sangathan’. We believe in ‘Sabka Saath , Saka Vikas, Sabka Vishwas and Sabka Prayas‘. We ensure empowerment and wellbeing of all communities and all citizens.

We talk about sugarcane but they (opposition party) utter Jinnah. Today the country and the state have the threat from such political forces which does the politics of appeasement. Just to grab power such political parties talk about Jinnah who is responsible for partition of our country and shun Sardar Patel who gave everything to unite our country and make a big power. I am fully confident that the people of Uttar Pradesh will seal the ‘jinn‘ of Jinnah in a bottle and will once again elect the Bharatiya Janata Party which has entirely changed Uttar Pradesh into a progressive and development-oriented state.

Under the guidance of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji the Bharatiya Janata Party government under the leadership of Chief Minister Shri Yogi Adityanath ji has made Uttar Pradesh a riot -free and mafia -free state. The people of Uttar Pradesh clearly remember the days when the state used to be no democracy and the state was ruled by forces that indulged in violence and corruption.

How can the people of Uttar Pradesh forget the riots of Muzaffarnagar, mass exodus from Kairana and the sad chapter of appeasement of a few. Though the Samajawadi Party has removed the faces of a few from its posters, it is worth remembering that it is not a new Samajwadi Party but it is the same old Samajwadi Party. To ensure uninterrupted growth and development of Uttar Pradesh it is imperative to keep such forces confined to their homes and it is very important to again vote the Bharatiya Janata Party into power with a massive majority in Uttar Pradesh.

Till now over Rs 1.41 lakh crores have been disbursed to sugarcane farmers in Uttar Pradesh alone by the Yogi Adityanath government. What is significant and important is that the payment includes Rs 11000 crore dues which were pending on the Akhilesh Yadav government which were also cleared by Honourable Chief Minister Shri Yogi Adityanath ji.

During the Mayawati government as many as 21 sugar mills were shut down in Uttar Pradesh while 29 sugar mills were sold at throwaway prices. During the Akhilesh Yadav government also 11 sugar mills were shut down. It was under the Yogi Adityanath Government that the work of reopening of sugar mills was started in Uttar Pradesh. This clearly underlines the difference between the Yogi Adityanath Government and the previous governments of Akhilesh Yadav and Mayawati. Where the intention is honest then the work is also impressive, and it has been proved by Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ji.

The double engine government led by Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji at the Centre and Chief Minister Shri Yogi Adityanath has led to opening of 30 new medical colleges in Uttar Pradesh and by 2022 this figure will cross 42 medical colleges in the state. Similarly, the Yogi Adityanath Government in Uttar Pradesh has given development, progress and growth a new dimension, a new meaning. There are several important examples that showcase this change. Uttar Pradesh has now become ‘Expressway State’ and there are today several new expressways which include Poorvanchal Expressway, Bundelkhand Expressway, Gorakhpur Expressway, Ganga Link Expressway, Baba Kashi Vishwanath Corridor and Vindhyachal Corridor.

For us work and development is the way to serve the people, the Bharatiya Janata Party and its government constantly work for making the lives of people better and to built a safe and secure country. The people of Uttar Pradesh have also been benefited from the double engine government of the Bharatiya Janata Party.

Was it possible to begin the construction of a grand Ram Temple in Ayodhya under the Samajwadi Party, the Congress party or the Bahujan Samaj Party rule? Was it possible to end the curse of triple talaq and liberate Muslim women? Was it possible to end Article 370 from Jammu and Kashmir? No, not at all. Today the work of construction of grand Ram Temple has begun in Ayodhya and it has been made possible because there is Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji at the Centre and Shri Yogi Adityanath ji is the Chief Minister of Uttar Pradesh.

All the leaders who tried to do politics by inciting our farmers by totally ignoring the welfare and well being of farmers, history will never forget them. Such negative and divisive forces will never be able to succeed. The maximum welfare and upliftment of our farmers have happened under the leadership of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji.

Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has so far given Rs 1.60 lakh crores to around 11 crore farmers under the PM Kisan Samman Nidhi Scheme and this money has reached directly into the bank accounts of our farmers across the country. Our farmers are also getting benefitted as they have just to pay Rs 1200 for every bag of DAP fertilizer, they are getting 50% subsidy on the DAP bag which is worth Rs 2400, this has never happened before.

(Mahendra Kumar)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Booth Adhyaksh Sammelan in Meerut (U.P.)

Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Booth Adhyaksh Sammelan in Meerut (U.P.)

The kind of dedication, devotion and commitment I have seen among the Bharatiya Janata Party workers for the party, for the people of Uttar Pradesh, I am very sure and confident that the Bharatiya Janata Party will register a massive victory in Uttar Pradesh assembly elections. Our workers are committed and devoted to work for the welfare and upliftment of every section of the society and this is what has resulted in people showering their blessings and support for the Bharatiya Janata Party in Uttar Pradesh and across the country.Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda while addressing Booth Adhyaksh Sammelan in Meerut, Uttar Pradesh.

The kind of dedication, devotion and commitment I have seen among the Bharatiya Janata Party workers for the party, for the people of Uttar Pradesh, I am very sure and confident that the Bharatiya Janata Party will register a massive victory in Uttar Pradesh assembly elections. Our workers are committed and devoted to work for the welfare and upliftment of every section of the society and this is what has resulted in people showering their blessings and support for the Bharatiya Janata Party in Uttar Pradesh and across the country.

We are ardent followers of democracy, but they (Opposition parties) are supporters of ‘danga-tantra’ and they leave no chance to fuel disharmony and rift in the society. During the Akhilesh Yadav government in Uttar Pradesh there were more than 700 riots that took place in the state in which over 100 people lost their lives. We have not forgotten the Muzaffarnagar riots which started on August 27, 2013 and we also remember how the killers of Sachin and Gaurav were freed by the Akhilesh Yadav government.

The Samajwadi Party leaders are trying to hide their old faces and are coming out donning new faces. Today I want to warn everyone and clearly tell the people of Uttar Pradesh that this is no new Samajwadi Party, it is the same old Samajwadi Party.

During the Akhilesh Yadav government 15 terrorists were captured, but the then Samajwadi Party government had got them freed saying that they were innocent. Later on the orders of the High Court all the terrorists were again arrested and all were found to be guilty and were convicted. Out of these four were awarded capital punishment, while life sentence was given to many others by the court. It is a very unfortunate and sad example of dynasty politics that some Opposition parties are ready to compromise with the safety and security of our country just to get some votes and win elections.

Notably all the other parties in Uttar Pradesh do the politics of caste and religion, they tie up with anti national forces and join hands with divisionary forces that hurts India’s interests, they consider Jinnah as their ideal in place of Sardar Patel and always conspire against the country. On the other hand it is the Bharatiya Janata Party which believes in and follows ‘ Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas’ and works for the welfare and wellbeing of each and every section and community of the society.

The timely payments of sugarcane crop to our farmers underline the politics of development and progress of the Bharatiya Janata Party, while the base of the Opposition party is Jinnah and they have nothing else to offer. The Bharatiya Janata Party will fight elections on the issue of sugarcane by winning their trust and support, and we will defeat the ideology of Jinnah in Uttar Pradesh.

During the Mayawati government as many as 19 sugar mills were shut down in Uttar Pradesh while several sugar mills were sold at throwaway prices. During the Akhilesh Yadav government also 11 sugar mills were shut down. It was under the Yogi Adityanath Government that the work of reopening of sugar mills was started in Uttar Pradesh.

Till now over Rs 1.41 lakh crores have been disbursed to sugarcane farmers in Uttar Pradesh alone. What is significant and important is that the payment includes Rs 11000 crore dues which were pending on the Akhilesh Yadav government which were also cleared by Honourable Chief Minister Shri Yogi Adityanath ji.

The amount of money the Mayawati government and the Akhilesh Yadav government did to sugarcane farmers in Uttar Pradesh, the Yogi Adityanath Government has made much more payments to sugarcane farmers and all their previous dues have also been cleared by the Yogi Adityanath Government.

There have been several so-called leaders who claimed to have worked for the welfare and upliftment of our farmers. But the kind of work done by our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji for our farmers is unprecedented, the kind of policies and programmes he has made for the welfare and development of our farmers, no leader or government has done this amount of work so far .

During the Sonia -Manmohan government the agriculture budget of the country used to be just Rs 23,000 crores, which has now been increased to Rs.1,23,000 crores by our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. The budget of Uttar Pradesh under Chief Minister Shri Yogi Adityanath is also the highest at Rs. 5.12 lakh crores. The Yogi Adityanath Government has so far waived off loans of around 86 lakh farmers to the tune of Rs. 36,000 crores.

The Congress party government at the Centre waived off farmers loans just on one occasion and that too just Rs. 57,000 crores. But our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has so far given Rs. 1.55 lakh crores to around 10 crore farmers under the PM Kisan Samman Nidhi Scheme and this money has reached directly into the bank accounts of our farmers across the country.

It is the Narendra Modi Government which implemented the recommendations of the Swaminathan Committee and increased the MSP of various items by as much as one -and-a- half times, while the previous Congress party government did nothing on this front and fooled our farmers. This year there has been record purchase of foodgrains on MSP and timely payments have been made to our farmers.

Today there is peace and harmony in entire Uttar Pradesh, nowhere there is any communal tension. People of the state should recall the riots and violence of Kairana, Muzaffarnagar riots and massive migration of people – this is what used to prevail in Uttar Pradesh. The Yogi Adityanath Government crushed this lawlessness and riot mechanism in the state and established the rule of law and order and strengthened democracy. Honourable Chief Minister Shri Yogi Adityanath ji started a new chapter of pro poor and development oriented governance and cared for the poorest of the poor. He wrote a new chapter of growth, development, progress and prosperity in Uttar Pradesh.

It is due to the inspiration and planning of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji that two AIIMS have been opened in Uttar Pradesh. The double engine government led by Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji at the Centre and Chief Minister Shri Yogi Adityanath has led to opening of 30 new medical colleges in Uttar Pradesh and by 2022 this figure will cross 42 medical colleges in the state.

With the inspiration and under the guidance of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji, the Yogi Adityanath Government in Uttar Pradesh has given development, progress and growth a new dimension, a new meaning. There are several important examples that showcase this change, which include Purvanchal Expressway, Bundelkhand Expressway, Gorakhpur Expressway, Ganga Link Expressway, Baba Kashi Vishwanath Corridor, and Vindhyachal Corridor.

Some Opposition parties and its leaders did everything to defame our Corona vaccination drive and tried to befool and mislead the public. They used to call Made In India vaccines as ‘Modi vaccine’ and ‘BJP’s vaccine’, but now they have taken the same Make In India, which was developed by our scientists and doctors in record time, and are roaming around. How are they finding ‘Modi vaccine’ and ‘BJP vaccine’? Don’t worry, soon all the red caps will convert into saffron caps.

During the Corona pandemic our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji pledged that no one will sleep empty stomach and made arrangements to provide free rations to 80 crore poor and needy people. Last year this free rations distribution was carried out between April and November, and this year it’s going on since April which will continue till March next year.

Mahendra Kumar

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing felicitation ceremony of Covid Vaccination Warriors at AIIMS Bilaspur (Himachal Pradesh)

SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF THE BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI JAGAT PRAKASH NADDA JI GIVEN TODAY IN AIIMS IN BILASPUR IN HIMACHAL PRADESH WHILE ADDRESSING THE COVID WARRIORS FELICITATION CEREMONY

In the 70 years post Independence in India the amount of work done in the field of healthcare and medical paraphernalia no government had done so much work as done by the Narendra Modi Government, and our Honourable Prime Minister has taken forward the work started by our beloved leader and former Prime Minister Honourable Shri Atal Bihari Vajpayee ji. India’s healthcare system has transformed under the Bharatiya Janata Party government.

We had to wait for 60 years to see AIIMS coming up in Bilaspur. No Indian had dreamt of seeing AIIMS outside Delhi. It were under Honourable Shri Atal Bihari Vajpayee and now under Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji that AIIMS are coming up across the country and healthcare system has got a major boost.

Under the government of our beloved leader Shri Atal Bihari Vajpayee ji 6 AIIMS were opened in the country, and now under Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji 15 AIIMS have come up in the last 7 years. This is the true changing face of India.

It was in 1960 that AIIMS had come up in Delhi and during the same time PGI came up in Chandigarh. We all used to stand in queues outside AIIMS in Delhi and PGI in Chandigarh. None of our leaders ever thought that AIIMS should also come in Himachal Pradesh and other states. Our leaders had no political will or vision. But changes came in BJP governments first under our beloved leader Shri Atal Bihari Vajpayee and now under our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji.

Unde our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji the Union Health Ministry is doing excellent work, while our doctors, nurses and other medical and support staff are working round the clock and serving the people. We all have deep regards and affection for all of them.

Be it the field of education, health care, connectivity or human development, in all spheres Himachal Pradesh is moving fast ahead. For this I congratulate Chief Minister Shri Jairam Thakur and his entire government for doing such wonderful work in Himachal Pradesh.

It is the work culture of the Bharatiya Janata Party ruled states that in its tenure a project starts and is also completed. In previous governments of the Opposition parties we have seen projects delayed by as long as 40 years. Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji had laid the foundation stone of AIIMS in Bilaspur in the state which is now ready to be dedicated to the people of Himachal Pradesh.

The people of Himachal Pradesh have also realised the impact of electing a right government and a right leader. While there is no work for the party and the leaders on the other side, while our Bharatiya Janata Party government has readied AIIMS in the state. Did Bilaspur got such a valuable gift from previous Congress party government? Did Himachal Pradesh got such a big representation at the Centre?

Did the people of Himachal Pradesh ever believed that a satellite centre of PGI will come up in the state, which is currently being built in the state.

Had there been some other government at the Centre than the Narendra Modi Government, what would have been the impact of the Corona pandemic on our country, it is very scary to imagine.

Himachal Pradesh has already achieved 100 % first dose of Corona vaccination, and the work on the second dose is going on fast and will be completed very soon. For this I would like to thank and congratulate Chief Minister Shri Jairam Thakur, his entire government and the health workers for this excellent work.

It used to take decades for vaccines to reach India. India used to be last in carrying out vaccination drives. But under the leadership of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji India within nine months developed two Made In India vaccines, which is a remarkable achievement for our scientists and doctors

So far over 127 crore vaccine doses have been administered in the country and very soon we will cross 150 crore vaccinations.

India is currently supplying Corona vaccines to around 50 countries under the friendship pacts. The difference is very clear that today under the leadership of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji India is not a vaccine importer but a vaccine exporter.

The Coldam project which was stuck for several years, it was completed under the Narendra Modi Government. Similarly Atal Tunnel named after our beloved leader Honourable Shri Atal Bihari Vajpayee ji was also completed under the guidance of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji.

Since Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji took over it has changed the fate and destiny of not just Himachal Pradesh but of the entire country. I appeal to all to form an awakened society and continue striving for the betterment of the society, the state and the country. Always support and bless those who work for the development, progress and growth of the state and the country.

(Mahendra Kumar)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing “Global Challenges of 21st Century : Interparty Dimension” seminar organised by United Russia Party via video conferencing

Salient points of speech of address of Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda ji while speaking at ‘Global Challenges of 21st Century: Interparty Dimension’ seminar organised by United Russia Party

Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda today addressed “‘Global Challenges of 21st Century: Interparty Dimension” seminar organised by United Russia Party via video conferencing. The seminar was hosted by the United Russia Party as a part of the celebration of its 20th anniversary. The conference was inaugurated by the Chairman of the United Russia Party Shri D. A. Medvedev. Political leaders across the globe participated in the conference. This conference has taken place at a time when Russian President Vladimir Putin is going to visit India in a few days.

Addressing the seminar, Mr Nadda thanked Shri Boris Gryzlov, Chairman of the Supreme Council of the United Russia Party for the opportunity to speak at this forum on behalf of Bharatiya Janata Party.

Key points of the address:

● India and Russia are steadfast and long-standing friends. The friendship and partnership between India and Russia has been the most stable in the international system after World War II. Indians admire Russia. Russia is considered as a special friend of India. Deeper and more fruitful party- to – party exchanges between the Bharatiya Janata Party and the United Russia Party will help in further strengthening the bond between the two nations.

● Bharatiya Janata Party is the world’s largest political party with almost 200 million primary members, and the United Russia Party adds lustre to the friendship between the two nations. Both the political parties draw inspiration from this friendship and mutual respect that President Shri Vladimir Putin and Prime Minister Shri Narendra Modi share.

● On behalf of my party, I welcome the forthcoming visit of the Hon’ble President Shri Vladimir Putin to India. The modern 21st bilateral relationship between the two nations can be traced back to the year 2000 when President Vladimir Putin and our much-loved former Prime Minister Shri Atal Bihari Vajpayee inaugurated the ‘India-Russia Strategic Partnership’. This started the tradition of Annual Summits between our leaders. The forthcoming Summit between Shri Vladimir Putin and Shri Narendra Modi is in continuation of this rich tradition.

● We have almost completed the quarter of the 21st century. These have been testing times for the global community, particularly over the past two years when the world has been fighting the global pandemic.

● Our response to the three principal challenges – pandemic & the post pandemic rebuilding, climate change and threat posed by radicalism & terrorism and its sanctuaries – will shape the trajectory of the remainder of the 21st century. In all three areas what India and Russia can achieve together to meet common and global goals will determine peace and prosperity in our shared region as well as in the world system.

● To meet common and global goals will determine peace& prosperity in our shared region & in the world system. Through COVID, India and Russia have sustained cooperation, assisting each other with supply of machines and other tools. We have assisted each other with supply of medicines and other health materials. In India there is great appreciation of the help Russia extended to us. Russia rushed support, particularly in the form of oxygen supplies and other emergency material during our second wave earlier this year.

● Today Covid situation is much better in India. We have given more than 124 crore doses of vaccines to our citizens and we have covered almost our entire eligible population with at least one jab.

● As the largest and socially responsible political party, the BJP responded during the Covid pandemic and carried out relief operations on a massive scale. The BJP carried out a special relief campaign which is called ‘Sewa Hi Sangathan’ which means ‘organisation is for the serving the people’.

● Due to the enormity of the crisis all the BJP workers stepped out of their homes and served the sick and needy people without caring for their own health and wellbeing. Entire party was machinery galvanised and motivated into pandemic relief work. We also created a 24X7 helpline to serve everyone who was in distress. BJP karyakartas distributed food items, masks, sanitisers, oximeters and organised blood donation camps to help the people in need and also the civil and health machinery.

● A mass awareness campaign for vaccination was also organised by the BJP across India. The BJP-ruled states ran special schemes to help orphaned kids and secure their future. BJP has set an example to the world of how a political party can help in times of crisis. Efforts of the government, BJP and civil society at large helped India in its fight against the pandemic and significantly helped in control of the virus. With new variants and Covid situations fast evolving we are keeping our guard.

● India and Russia health cooperation in Covid 19 vaccination, manufacture of health related items and equipment has a big role to play. Covid pandemic has accentuated the need to centralise production and manufacturing of health related items, specially critical goods. World needs a diversified and resilient supplychains. In India this has redoubled our ‘Make In India’ initiative and our plans to expand the manufacturing base of our economy.

● We seek Russian investment and partnership in manufacturing, especially in crucial sectors like defence, healthcare, energy and technology that can be beneficial to both the countries. Enhanced trade with Russia and activation of the Chennai Vladivostok maritime corridor is a very important part of our 21st century economic strategy.

● India is highly committed in the battle against climate change, but it will require easier access to green energy resources and technology.India and Russia need to cooperate and collaborate in developing cleaner sources of energy. Russia is a trusted source of cleaner energy and we want to take our partnership further.

● The stability of Afghanistan and the hope that it does not once again become the sanctuary of terrorism and narcotics is shared by both India and Russia. It is a matter of mutual concern for both the countries. As historical stakeholders of the region and as friends of Afghanistan, India and Russia need to work together to ensure stability and peace in the region.

● Deeper and more frequent party-to-party exchanges between the BJP and the United Russia Party will contribute even more to this understanding and addressing global challenges.

Mahendra Kumar

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing party karyakartas after listen Hon’ble PM Shri Narendra Modi ji’s “Mann ki Baat” in Delhi

BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda today listened to the Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji’s ‘Mann Ki Baat’ broadcast along with senior BJP leaders and workers at the Vasant Vihar Mandal in Delhi

The Bharatiya Janata Party National President Shri Jagat Prakash Nadda today listened to the Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji’s ‘Mann Ki Baat’ broadcast’s 83rd edition along with senior BJP leaders and workers at Ram Mandir Park near Moti Bagh Gurudwara under the the Booth No. 3 in Vasant Vihar Mandal in Delhi.

Several senior Bharatiya Janata Party leaders were present on the occasion which included BJP National Vice President and Delhi unit in-charge Shri Vijayant Jay Panda, BJP Delhi unit president Shri Adesh Gupta, Union Minister of State for Foreign Affair Smt Minakshi Lekhi, BJP National Media Head and Rajya Sabha MP Shri Anil Baluni and BJP National Media Co-head Dr Sanjay Mayukh. A large number of BJP workers were also present on the occasion. Earlier Shri Nadda has listened to the Prime Minister’s ‘Mann Ki Baat’ programme at East Patel Nagar Booth No. 143 in Delhi.

Addressing the Bharatiya Janata Party workers after listening to the Prime Minister’s ‘Mann Ki Baat‘ programme, the BJP National President said this unique initiative by our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji not only connects him directly with the masses but also gives the nation a vision and direction to move forward.

The Prime Minister’s ‘Mann Ki Baat‘ programme was started on October 3, 2014 and the beauty and highlight of the programme is that Honourable Shri Narendra Modi ji has never talked about politics nor has he used this platform for any political purposes. To keep on continuing the Prime Minister’s ‘Mann Ki Baat‘ programme for 83 episodes and keep the crores of people engaged and enthralled is not a mean task. The Prime Minister’s ‘Mann Ki Baat’ programme has shown the world how a big country and a diverse society like India can be brought together. It is a unique example of how a tool is being so effectively used by the Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji to give his message so emphatically and with clarity which is helping India to move forward.

Shri Nadda said in today’s ‘Mann Ki Baat’ programme Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji talked about cultural issues. Through the ‘Mann Ki Baat‘ programme he has taken India’s rich culture and traditions to every corner of the world. The Honourable Prime Minister has made our countrymen aware about the cultural and social renaissance that is taking place in India and also by Indians abroad. He presented several stellar examples of people who are taking forward India’s rich culture, heritage and traditions forward.

Today the Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji today talked about Shri Ram Kumar Joshi, a miniature writer from Una in Himachal Pradesh, how he has made sketches and told the life stories of our great leaders on a postage stamp.

Through the ‘Mann Ki Baat‘ programme the Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji made 130 crore Indians aware about the rich culture, traditions and life of the people of the North-eastern states. Today the people of India would be feeling elated and happy to know that our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji made all of us aware about the rich culture, heritage and traditions of our country – from Jammu and Kashmir to Kanyakumari and from Kuchh to the North -eastern states. Through the ‘Mann Ki Baat‘ programme he also made us aware about various festivals of various states of India. India is such a rich and diverse country where on a single day people from various states celebrate various festivals in their own rich and unique way.

The BJP National President said through his ‘Mann Ki Baat‘ programme our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has been discussing and talking about various important leaders and personalities. Today he talked about Bharat Ratna Honourable Baba Saheb Dr Bhimrao Ambedkar ji. On November 26 the nation celebrated Constitution Day and an important function was also held in Parliament . Shri Modi ji also talked about the Mahaparinirvan Diwas.

Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has also been talking about environment and climate change and has been alerting and making all of us aware about the challenges and dangers of climate change and environment degradation. In the Glasgow Summit the forceful and emphatic manner in which the concerns of India were highlighted and addressed which clearly shows the commitment and dedication of India and Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji towards the environment. Shri Modi ji also talked about Women Empowerment and how it is important for the growth and development of India. He also referred to the importance and significance of Self – Help Groups and talked about how women in our villages are taking benefits from various government schemes and are thus contributing to India‘s economic and social development. The Honourable Prime Minister shared with the people of India the success stories of our Self -Help Groups and women and asked people to take inspiration from them and also contribute towards the nation’s progress and prosperity.

Shri Nadda further said today our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji also discussed the Ayushman Bharat Yojna and told the people how this unique medical insurance scheme is helping crores of needy and poor people across India and how it is improving lives and living of all Indians. With the help of Ayushman Bharat Yojna poor women are getting free open heart surgeries, several women also got free knee replacement surgeries done who are now able to walk without pain and lead a normal life.These are all the sterling examples of the success of the Ayushman Bharat Scheme. Shri Modi ji through his ‘Mann Ki Baat‘ programme has deeply discussed issues related to health and wellbeing and has urged the people of the country to adopt a healthy lifestyle and stay fit.

Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji through his ‘Mann Ki Baat‘ programme has also talked about sports and sporting personalities and told the people how sportspersons and athletes have worked very hard to bring laurels for India and has kept our heads high in international tournaments. Today youth discuss the Olympics, Commonwealth Games and Asian Games. There is so much awareness about sports in the country. Shri Modi ji also talked about the women sports personalities from Manipur and how they have won several international medals in various sports.

The Bharatiya Janata Party National President said while in other nations it was only their governments which fought against the Corona pandemic, but in India all the 130 crore Indians joined hands with our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji in waging a decisive battle against the Coronavirus. The Opposition parties mocked the initiatives like ‘Tali Bajana’, ‘Thali Bajana’ and ‘Diya Jalana’ which were initiated by our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji which gave 130 crore Indians confidence and strength to fight against the deadly Coronavirus and face the epidemic.

Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji in his ‘Mann Ki Baat‘ programme also talked about the capabilities and efficiencies of India. He talked about a youth and his innovation where he reduced the carbon emission of his motorcycle and increased the engine efficiency. The Narendra Modi government gave financial assistance to that youth and helped him establish his start-up.

Exporting the Bharatiya Janata Party office bearers and workers, the National President Shri Jagat Prakash Nadda said our goal is that we will all gather together and listen to our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji’s ‘Mann Ki Baat‘ programme every month. We will then discuss and deliberate upon the various issues and subjects raised by our Honourable Prime Minister and then formulate a strategy to implement what Shri Modi ji has asked us to do. There are over 10.40 lakh booths across India. It is our goal and aim that till May 2022 all BJP office bearers and workers should listen to ‘Mann Ki Baat‘ programme in all the booths across India . Not a single booth should remain in Delhi where the gathering of BJP workers to listen to the ‘Mann ki Baat’ programme should not happen . Every month our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji connects with the people of the country with his ‘Mann Ki Baat’ programme, so it is the moral duty of every BJP worker that he should also get connected with Shri Modi ji. So I appeal to every office bearer and worker to come together and listen to the ‘Mann ki Baat‘ programme.

(Mahendra Kumar)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of Speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing “Go to Village 2.0” in Oinam and public meeting in Khongjom (Manipur)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा इंफाल में संविधान गौरव दिवस अभियान के शुभारंभ, ओईनाम में आयोजित ‘गो टू विलेज’ कार्यक्रम और खोंगजोम में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

जनता से मिल रहे अपार समर्थन, प्यार और आशीर्वाद से ये तय है कि मणिपुर में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

मणिपुर में पहले विभाजनकारी शासन था, अस्थिरता थी और चरमपंथी खुलेआम अराजकता फैला रहे थे लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ मणिपुर विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर है।

राजनीति के अपराधीकरण को भाजपा की एन बीरेन सिंह सरकार ने ख़त्म किया है। कांग्रेस की सरकार ब्लॉकेड लगाती थी और हमारी भाजपा सरकार अधिकारियों को आपके द्वार भेजती है।

मणिपुर में चुनाव विध्वंसक पार्टी और विकास के लिए समर्पित पार्टी के बीच है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मणिपुर की जनता विकास के प्रति समर्पित राष्ट्रभक्त सरकार के साथ खड़ी होगी।

देश आज संविधान दिवस मना रहा है लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के जो लोग संविधान की रक्षा की दुहाई देते हैं, उन्होंने आज संविधान दिवस का बहिष्कार करके भारत के पवित्र संविधान का अपमान किया है।

मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान एन बीरेन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार लास्ट माईल डिलीवरी में विश्वास करती है। दूसरी ओर, 5 साल पहले, एक ऐसी सरकार थी जो डिलीवरी की नाकेबंदी में विश्वास रखती थी, और वह भी दिनों, हफ़्तों या महीनों के लिए नहीं, बल्कि सालों तक।

पंचतीर्थ के माध्यम से उनके कृतित्व को विश्व के कोने कोने में पहुंचाकर और उनके सिद्धांतों को नीतियों में उतार कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनका सम्मान किया है जबकि कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार को सम्मान दिया।

मणिपुर में लगभग 21 लाख कोविड वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। मैं उन स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि टीके राज्य के दूर-दराज और दुर्गम इलाकों तक पहुंचे।

गो टू विलेज कार्यक्रम के माध्यम से मणिपुर में सरकार को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है।

मणिपुर में पीएम कृषि संचय योजना के तहत लगभग 11,110 पंप सेट लगाए गए हैं, लगभग 100 जल संचयन तालाब बनाए गए हैं, लगभग 165 जल संचयन तालाबों को फिर से बनाया गया है और 11 सिंचाई चैनल बनाए गए हैं।

जल जीवन मिशन के तहत 906 करोड़ रुपये से मणिपुर में 2.31 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का काम चल रहा है। करीब 300 से ज्यादा विकास परियोजनाओं को यहां स्वीकृत कर आगे बढ़ाया जा रहा है।

मणिपुर की सरकार ने विकास योजनाओं की झड़ी लगा दी है जिसका एकमात्र उद्देश्य है समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इसकी पहुँच बने और उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शुक्रवार को मणिपुर के ओइनाम (बिष्णुपुर जिला, मणिपुर) में ‘गो टू विलेज 2.0 कार्यक्रम और खोंगजोम में एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और मणिपुर की जनता से राज्य के विकास के लिए एक बार पुनः भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान किया। इससे पहले आज सुबह सुबह उन्होंने इम्फाल में संविधान गौरव दिवस अभियान का शुभारंभ किया और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मणिपुर में डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार मणिपुर के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि श्री एन. बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में मणिपुर की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं को अक्षरशः जमीन पर उतारा है और विकास के नए युग की शुरुआत मणिपुर में हुई है। श्री नड्डा खोंगजोम वॉर मेमोरियल कॉम्पलेक्स भी गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

खोंगजोम में विशाल जन-सभा को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि जनता से मिल रहे अपार समर्थन, प्यार और आशीर्वाद से ये तय है कि मणिपुर में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत का झंडा फहराने का अवसर पहली बार मणिपुर को मिला जब आज़ाद हिंद फ़ौज का झंडा यहाँ लहराया था।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन-सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में मणिपुर में सालों बंदी और और रोड ब्लोकेड चलता था। अब वह ख़त्म हो गया है। राजनीति के अपराधीकरण को भाजपा की एन बीरेन सरकार ने ख़त्म किया है। मणिपुर में पहले अस्थिरता थी और चरमपंथी खुलेआम अराजकता फैला रहे थे लेकिन डबल इंजन की सरकार में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ मणिपुर विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर है।

श्री नड्डा ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी मणिपुर में 2.70 लाख घर ऐसे थे, जहां शौचालय नहीं थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मणिपुर में 2.60 लाख शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है। गो टू विलेज कार्यक्रम में लगभग 1.56 लाख गैस कनेक्शन दिए गए। यहाँ लाखों लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना से जोड़ा गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत सरकार ने देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त स्वास्थ्य कवरेज दिया है और मणिपुर की भाजपा सरकार ने अलग से अपने नागरिकों को दो लाख रुपये का कवरेज दिया है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर में लगभग 21 लाख कोविड वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। मैं उन स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि टीके राज्य के दूर-दराज और दुर्गम इलाकों तक पहुंचे। गो टू विलेज कार्यक्रम के माध्यम से मणिपुर में सरकार को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है। मणिपुर में पीएम कृषि संचय योजना के तहत लगभग 11,110 पंप सेट लगाए गए हैं, लगभग 100 जल संचयन तालाब बनाए गए हैं, लगभग 165 जल संचयन तालाबों को फिर से बनाया गया है और 11 सिंचाई चैनल बनाए गए हैं। मणिपुर में पीएम आवास योजना में 88 हजार पक्के मकान दिए गए हैं जिसका मालिकाना हक़ बहनों को दिया गया है। मणिपुर में लगभग 2336 बेघरों को रहत पहुंचाई गई है।

शी नड्डा ने कहा कि स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत, 5,477 उद्यमियों के लिए 114 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और 60,000 लोगों को रोजगार दिया गया है। आज मणिपुर में 4,148 करोड़ रुपये की लागत से 16 नेशनल हाइवे बन रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत 906 करोड़ रुपये से मणिपुर में 2.31 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का काम चल रहा है। करीब 300 से ज्यादा विकास परियोजनाओं को यहां स्वीकृत कर आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहे हैं। मणिपुर खेलों की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। यहां नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है। यहां मल्टीपल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन रहा है। मणिपुर में आने वाले समय में देश और दुनिया का बेहतरीन स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर होने वाला है। ओलंपिक में मणिपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

विपक्ष पर हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पहले मणिपुर में कांग्रेस का विभाजनकारी और अराजकता शासन था, अब भाजपा की डबल इंजन की विकास करने वाली सरकार है। कांग्रेस की सरकार ब्लॉकेड लगाती थी और हमारी भाजपा सरकार अधिकारियों को आपके द्वार भेजती है। मणिपुर में चुनाव विध्वंसक पार्टी और विकास के लिए समर्पित पार्टी के बीच है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि मणिपुर की जनता विकास के प्रति समर्पित राष्ट्रभक्त सरकार के साथ खड़ी होगी।

श्री नड्डा ने कहा कि देश आज संविधान दिवस मना रहा है लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के जो लोग संविधान की रक्षा की दुहाई देते हैं, उन्होंने आज संविधान दिवस का बहिष्कार करके भारत के पवित्र संविधान का अपमान किया है। देशरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न तब मिला जब केंद्र में भाजपा के सहयोग से चलने वाली सरकार थी। पंचतीर्थ के माध्यम से उनके कृतित्व को विश्व के कोने कोने में पहुंचाकर और उनके सिद्धांतों को नीतियों में उतार कर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनका सम्मान किया है जबकि कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार को सम्मान दिया।

मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन. बीरेन सिंह के ‘गो टू विलेज 2.0′ कार्यक्रम के अभिनव पहल की भूरि-भूरि सराहना करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ‘गो टू विलेज 2.0’ बहुत उच्च कोटि का कार्यक्रम है। इससे आम जनता को बहुत लाभ मिलने वाला है और मिल भी रहा है। मणिपुर की सरकार ने विकास योजनाओं की झड़ी लगा दी है जिसका एकमात्र उद्देश्य है समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इसकी पहुँच बने और उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। जन-कल्याण से जुड़ी ये योजनाएं प्रत्येक व्यक्ति तक ‘गो टू विलेज 2.0’ कार्यक्रम के तहत पहुँच रही हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि कई सारे लोग जानकारी के अभाव में या अन्य कारणों से योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं लेकिन प्रदेश सरकार की यह प्रतिबद्धता ही है जिसके कारण पिछले 5-10 दिनों में ही 37,000 से ज्यादा लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकृत हो चुके हैं। प्रदेश सरकार की सिर्फ प्रतिबद्धता ही नहीं बल्कि दिल से भी, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने का इरादा है और इसके लिए वे सभी अधिकारीगण भी साधुवाद के पात्र हैं जिन्होंने इन योजनाओं को बेहद सकारात्मक तरीके से लेते हुए जन-जन तक पहुंचाया है

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मणिपुर की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान एन बीरेन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार लास्ट माईल डिलीवरी में विश्वास करती है। दूसरी ओर, 5 साल पहले, एक ऐसी सरकार थी जो डिलीवरी की नाकेबंदी में विश्वास रखती थी, और वह भी दिनों, हफ़्तों या महीनों के लिए नहीं, बल्कि सालों तक। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे गाँव-गाँव जाकर ‘गो टू विलेज’ कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरुक करे, समाज के अंतिरम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद कर सरकारी योजनाओं को उन तक पहुँचाने का काम करे, यह मणिपुर के विकास के लिए उनका महतवपूर्ण योगदान होगा।

इससे पहले श्री नड्डा मणिपुर से संविधान गौरव दिवस अभियान का शुभारंभ किया। ज्ञात हो कि 26 नवंबर से लेकर यह अभियान बाबा साहेब अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर तक देशभर में चलाया जाएगा। इस अवसर पर इंफाल में एक कार्यक्रम को संबोधित कराते हुए उन्होंने कहा कि 2015 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संविधान दिवस मानाने की घोषणा की थी। आज हम बाबा साहम भीमराव अंबेडकर सहित संविधान के निर्माण में महती भूमिका निभाने वाले सभी मनीषी व्यक्तित्वों का स्मरण करते हैं। बाबा साहब ने समता मूलक समाज की अवधारणा के आधार पर देश का संविधान बनाया। उन्होंने समानता के अधिकार पर जोर दिया ताकि लोकतंत्र की नींव सुदृढ़ हो सके और समाज का विकास हो। संविधान में इस तरह की व्यवस्था की गई ताकि देश के लोकतांत्रिक बुनियाद हमेशा मजबूत रहे। मौलिक अधिकार पर जोर दिया गया। सिर्फ अधिकार की बात नहीं की गई, कर्तव्यों पर भी जोर दिया। हमें अधिकार के साथ कर्तव्यों को भी ध्यान में रखना चाहिए जो संविधान की खूबसूरती है। यह निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्था करता है और स्वतंत्र निर्वाचन आयोग देता है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखता है।

(

महेंद्र कुमार)

कार्यालय सचिव

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while interacting with sports personalities and Ex-Servicemen in Imphal (Manipur)

SALIENT POINTS OF THE INTERACTIONS OF THE BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI JAGAT PRAKASH NADDA WITH EX-SERVICEMEN AND SPORTS PERSONALITIES HELD AT IMPHAL, MANIPUR

I pay my respects and rich tributes to the Commanding Officer and jawans of the Assam Rifles who were recently martyred in a terrorist attack. I strongly condemn such cowardly attack by terrorists. Our brave officers and soldiers give their everything in the service of the nation and to protect us, I strongly condemn such cowardly conspiracy against our army jawans.

A Congress MP in his book has written that the Congress-led UPA government failed to act against terrorists and Pakistan after the 26/11 Mumbai terror attacks which clearly reflects the incompetence and indecisiveness of the Congress government. This statement by a senior Congress MP clearly that the Congress party‘s Sonia – Manmohan government had to commitment and willpower to eliminate terrorist forces. The Congress party government was undoubtedly a weak government that failed to protect the interest of our nation.

After the cowardly terror attacks in Uri and Pulwama, our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji took a decisive step and ordered surgical strikes and air strikes against the terrorist groups. Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji also gave a clear message to the world that India is a peace – loving nation, but if anyone tries to disturb our peace, India will give a befitting reply to such forces and teach them a lesson.

During the previous Congress governments no defence deal was not possible without giving commission and kick- backs. This resulted in massive loss to our defence forces. Before our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji took over, the previous UPA government did not purchase any important defence purchase for 10 years of its rule.

During the last 6 years , there has been a 79% decrease in civilian casualties. While there is 23% decline in the defence and security forces casualties. Today defence corridors are being built in Tamil Nadu and Uttar Pradesh. To make our defence and security forces more capable and stronger our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji is giving special focus on the domestic defence manufacturing industry.

Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has given special impetus on making our infrastructure stronger and better along international borders. Now our armed forces are capable of reaching our borders within 24 hours.

This is the Narendra Modi government which implemented ‘One Rank One Pension‘ which benefited our defence personnel. So far around Rs.42,000 crores have already been given under the scheme to retired personnel. Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji fulfilled the long pending demand of our retired defence personnel. It was the Congress led UPA government and its Minister P Chidambaram which mocked our defence personnel by allocating a token amount of just Rs 500 crore for the ‘One Rank One Pension‘ scheme. It was a cruel joke on our defence forces.

From 2004 to 2014, in the past 10 years under the Congress led UPA government just one tunnel could be made on our borders. But under our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji led Bharatiya Janata Party government between 2014 and 2020 6 tunnels have been completed while 19 tunnels are currently being constructed.

Since our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji took over there has been a vast change in India’s defence sector. All the three wings of the Indian Army have been made stronger.

Earlier when Pakistan used to do firing and shelling on our borders it used to take a lot of time for the message to reach Delhi and then Delhi used to give a ‘wait and watch’ message. But now time has changed. Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has given a clear message to our defence forces that in case of any firing or shelling from Pakistan, Indian forces should immediately give a befitting reply. Now for our defence forces there is no need to take orders from Delhi to deal with such matters.

Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has clearly said – India will not talk keeping eyes down or keeping eyes up. India will answer by seeing directly in the eyes.

The Congress party led UPA government had put our defence in deep crisis. Indian forces had to bear its brunt. But our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji used his foresight and decisiveness to strengthen our defence forces on which he gave special attention. Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji decided to buy 36 Rafael fighter jets and got them inducted into the Indian Air Force.

Manipur has a deep relationship and love with sports. The sportspersons of Manipur have won many Olympic and other international medals. Manipur is one of India’s top performing states in sports. Our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has given special focus on development of sports and has started two key schemes – Khelo India and Fit India Movement.

Our government has ensured that good sports infrastructure is made available at district and state levels so that our sports persons could take part in high level sports competitions and can win laurels for the nation.

It is due to the inspiration of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji the entire world has now accepted Yoga which is an integral part of Indian culture and tradition and now the whole world observes June 21 as International Yoga Diwas.

From the entire country over 1000 athletes have been selected and they are now being given all basic sporting facilities and also Rs 5 lakh per annum . It is the commitment of our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji that India will give world class athletes and sporting personalities that will bring laurels for the country.

(Mahendra Kumar)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda addressing Himachal Pradesh State Working Committee Meeting virtually

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी द्वारा हिमाचल प्रदेश की भाजपा कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए दिए गए वर्चुअल उद्बोधन के मुख्य बिंदु

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के बल पर पूरे हिमाचल प्रदेश में विकास की क्रांति आई है। हम 2022 में फिर से पूर्ण बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध हैं।

भारतीय जनता पार्टी में पार्टी ही परिवार है और बाकी पार्टीयों में परिवार ही पार्टी है। हम लोकतंत्र में गद्दी पर आसीन होने नहीं आए हैं, अपितु जनता की सेवा के लिए आए है।

आज देश की सभी पार्टियां वंशवाद से प्रेरित और परिवारवाद से ग्रस्त है। देश के सभी क्षेत्रीय दल भी वंशवाद की पार्टी बन कर रह गए है।

हमें परिवर्तन का माध्यम बनना है। हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानते है। हिमाचल में डबल इंजन की सरकार चल रही है और उसका असर भी दिखता है।

यह केवल और केवल भाजपा है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है। यहां अत्यंत गरीब परिवार से आए श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझ जैसा साधारण पार्टी कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष।

हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए सर्वस्पर्शी एवं सर्व समावेशी विकास की अवधारणा को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चरितार्थ कर रहे हैं।

यह केंद्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है जिसने 2014 में सत्तासीन होने के बाद हिमाचल प्रदेश को उसका स्पेशल कैटिगरी स्टेटस लौटाया जिससे अब राज्य में होने वाले कार्यों में केंद्र से 90:10 के अनुपात में वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल के उत्थान के लिए कई योजनाएं दी है और ये सभी योजनाएं हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में जमीन पर सही से उतरी है।

हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में 4 मेडिकल कॉलेज मिले है।

कोरोना में सभी पार्टियां आइसोलेशन में थी, पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता जन सेवा में जुटे थे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को कोरोना से लड़ने की दिशा दी। उन्होंने महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आत्मनिर्भर बनाया।

हम सबको सोशल मीडिया की इधर-उधर के अफवाहों में नहीं आना है और पार्टी को मजबूत बनाते हुए जयराम ठाकुर सरकार को सुदृढ़ कर एक बार फिर 2022 में हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन करना है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की भाजपा कार्यसमिति को वर्चुअली संबोधित किया और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे घर घर पहुंचने का आह्वान किया। श्री नड्डा वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े थे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप, संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी श्री संजय टंडन सहित सभी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं मंत्रीगण उपस्थित थे।

हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यसमिति को संबोधित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल देव भूमि एवं वीर भूमि है, इस पवित्र भूमि को मेरा शत शत नमन। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की अनेकों विशेषताएं है की हमारी वैचारिक पृष्ठभूमि है, मज़बूत कैडर और बड़ी संख्या में मास फॉलोइंग है। आज देश की सभी पार्टियां वंशवाद से प्रेरित और परिवारवाद से ग्रस्त है। देश के सभी क्षेत्रीय दल भी वंशवाद की पार्टी बन कर रह गए है। वहीं पर, भाजपा में साधारण परिवार के नेता मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। यह भारतीय जनता पार्टी ही है जहां अत्यंत ही गरीब परिवार से आए श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते हैं तो मुझ जैसा साधारण पार्टी कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।

श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पार्टी ही परिवार है और बाकी पार्टीयों में परिवार ही पार्टी है। हम लोकतंत्र में गद्दी पर आसीन होने नहीं आए हैं, अपितु जनता की सेवा के लिए आए है। अंत्योदय और एकात्म मानववाद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलते हुए सर्वस्पर्शी एवं सर्व समावेशी विकास की अवधारणा को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चरितार्थ कर रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें परिवर्तन का माध्यम बनना है, पार्टी आगे बढ़े, समाज आगे बढ़े, इस ध्येय पर हमें काम करना है। हम सबको अपना आंतरिक विश्वास बढ़ाना है और भाजपा को मजबूत करना है। हम सबको अकेले नहीं चलना है, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है। समाज को बदलने के लिए खुद को बदलना ज़रूरी है और आप सब, लाखों लोगों को बदलने का माध्यम हैं। उन्होंने राज्य भाजपा संगठन की पीठ थपथपाई और कहा कि प्रदेश में 7752 बूथ पर काम हो रहा है, हमारी पन्ना प्रमुख योजना काफी सफल रही है, विस्तारक योजना का मॉडल भी पूर्ण रूप ने सफल रहा है और यह देश का मॉडल बना है।

श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार चल रही है और उसका असर भी दिखता है। उन्होंने प्रदेश में विपक्ष के नेता होने के अपने कालखंड को याद करते हुए कहा कि हम सब एक लंबे संघर्ष के बाद यहां तक पहुंचे है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री श्री शांता कुमार और प्रो प्रेम कुमार धूमल के समय को भी याद किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र की मोदी सरकार ही है जिसने 2014 में सत्तासीन होने के बाद हिमाचल प्रदेश को उसका स्पेशल कैटिगरी स्टेटस लौटाया जिससे अब राज्य में होने वाले कार्यों में केंद्र से 90:10 के अनुपात में वित्तीय सहायता प्राप्त हो रही है।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल के उत्थान के लिए कई योजनाएं दी है और ये सभी योजनाएं हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार में जमीन पर सही से उतरी है। श्री मोदी जी ने अटल टनल का काम पूरी ताकत से चलाया और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपने को पूरा किया। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश में अनेको हाइड्रो प्रोजेक्ट दिए हैं और हिमाचल को मुख्य धारा में शामिल किया है। आज स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल सबसे आगे है और लाहौल स्पीति भी जल जीवन मिशन से जुड़ा है। हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में 4 मेडिकल कॉलेज मिले है। पूरे प्रदेश में आज विकास की क्रांति आई है। उन्होंने हिमाचल में हो रहे विकास कार्यों को रेखांकित किया और सड़क एवं जनकल्याण योजनाओं का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं 05 दिसंबर को एम्स आऊंगा और आप सबके बीच रहूंगा।

श्री नड्डा ने कहा कि कोरोना में सभी पार्टियां आइसोलेशन में थी, पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता जन सेवा में जुटे थे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को कोरोना से लड़ने की दिशा दी। उन्होंने महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आत्मनिर्भर बनाया। हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानते है। उन्होंने भाजपा की जयराम सरकार को वैक्सीनेशन के लिए बधाई दी। पार्टी पदाधिकारियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको सोशल मीडिया की इधर-उधर के अफवाहों में नहीं आना है और पार्टी को मजबूत बनाते हुए जयराम ठाकुर सरकार को सुदृढ़ कर एक बार फिर 2022 में हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन करना है।

महेंद्र कुमार

(कार्यालय सचिव)

Posted in Uncategorized


Salient points of speech : Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda while addressing Karyakarta Meetings in Valpo and Bicholim (Goa)

SALIENT POINTS OF THE SPEECH OF THE BJP NATIONAL PRESIDENT SHRI JAGAT PRAKASH NADDA JI GIVEN AT KARYAKARTA SAMMELAN OF THREE VIDHAN SABHAS — SATARI TALUKA , VALPO AND BICHOLIM — IN GOA

The double engine government of the Bharatiya Janata Party Government under the leadership and guidance of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji has written a new chapter of growth, development and progress of Goa. The grand victory of the Bharatiya Janata Party is certain in Goa with the massive support, enthusiasm and dedication of our party workers.

The culture of Goa perfectly gels with the Bharatiya Janata Party ideology of Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayaas’. The Bharatiya Janata Party under the guidance of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji is giving to the people a pro poor and growth oriented growth and development which is benefitting every section of the society.

Targetting the Congress party , the BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda ji said that the Congress government at the Centre used to leave state governments on their own and did nothing to help them. But our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji takes care of all the states. Under him the nation is progressing at a fast pace.

These days several parties are trying to enter Goa and are trying to woo people with false promises. Someone should ask them what have they done for West Bengal? West Bengal is number one in human trafficking, crime against women, pathetic law and order situation.

The Delhi Government, which should have taken care of the people of Delhi and done development works for them, has left everything upon the Shri Narendra Modi Government. The Delhi Government is just busy in wasting money on advertisements. The people of Goa have to ensure that such political parties are shown the door so that the Bharatiya Janata Party Government could continuously for for the development and progress of the state.

During the Corona pandemic our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji started the Pradhanmantri Gareeb Kalyan Anna Yojna so that no poor should sleep empty stomach and everyone should get food. Over 80 crore people across the country were given free rations and other essential items on two occasions continuously for 8 months under the Pradhanmantri Gareeb Kalyan Anna Yojna which helped them immensely during the Corona pandemic. Now this scheme is extended till March next year. To This is the sensitivity and care of the Narendra Modi Government.

Goa is the first state in the country that achieved the 100% first dose Corona vaccination record. The day Goa completed 100% vaccination our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji himself spoke to the people of Goa for two hours through video conferencing and thanked them for their commitment and dedication.

These days the new political parties which are visiting Goa are the same parties which used to fool and misguide people about the vaccine and the vaccination drive. They used to call names to vaccines, they called Made In India vaccines as ‘Modi vaccine’ and ‘BJP vaccine’. Now these same leaders have taken Made In India vaccines, and now it is our turn to ask them — how are they finding ‘Modi vaccine’ and ‘BJP vaccine’?

During the Corona pandemic the Opposition parties first started criticising our Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji, but soon their criticism converted opposition of the people and the country. Now the time has come to give befitting reply to such anti people and anti national leaders.

Goa is known for innovation and for thinking out of the box, it stands at No. 4 position in this. It is also in top position in attracting investment and business. Under the Bharatiya Janata Party government it has been decided to provide 16,000 litres of water to every family in Goa.

The dream of ‘Golden Goa’ which honourable Shri Manohar Parrikar ji had conceived, that dream is being fulfilled by the Bharatiya Janata Party government in the state under the leadership and guidance of Honourable Prime Minister Shri Narendra Modi ji. In NIT Goa reservation of 40% has been done for the people of the state. An IIT and a Forensic University is also coming up in Goa.

To promote sports in Goa, Shyama Prasad Mukherjee Stadium and Manohar Parrikar Sports Complex are being constructed. Rs 3,000 crores is being spent on Sagarmala Pariyojana.

The people of Goa has emotional achievement towards the Atal Setu. Goa and the entire country saw how Honourable Shri Manohar Parrikar ji despite being on life support system personally monitored the construction of Atal Setu. The construction of Atal Setu has benefitted 66,000 people.

Since the Bharatiya Janata Party government came to power in Goa, law and order has increased considerably. After 2013 the crime rate in Goa has come down by 101%. This huge decline in crime rate is a big achievement of the Bharatiya Janata Party government in the state.

In Goa 100% people of the state are getting free medical insurance. Apart from Ayushman Bharat Yojna, our Bharatiya Janata Party government is also promoting the Deendayal Swasthya Sewa Yojna in the state.

Goa has established as Best Tourist Destination Centre and Goa has also bagged the National Tourism Award. The Narendra Modi Government is developing Goa as big centres for fisheries and maritime clusters and has undertaken many programmes. The MSP of coconut and cashew nuts has also been increased by 20 to 25%.

(Mahendra Kumar)

Office Secretary

Posted in Uncategorized


Hon’ble BJP National President Shri J.P. Nadda inaugurating newly constructed District Offices in Thiruppur (Tamilnadu)

Salient points of speech of Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda ji while inaugurating newly constructed district BJP offices in Thiruppur, Tamil Nadu

Hon’ble BJP National President Shri Jagat Prakash Nadda ji inaugurated four newly constructed District Offices of Bharatiya Janata Party in Thiruppur (Tamil Nadu). The new Tirupur district office of the BJP has been set up in the Thiruppur Vidyalaya area. BJP State President Shri K. Annamalai, BJP’s legislative party leader Shri Nainar Nagendran, National General Secretary Shri C. T. Ravi and key party executives, including Union Minister Shri L. Murugan, BJP Mahila Morcha National President Smt. Vanithi Srinivasan, Shri Sudhakar Reddy, Senior BJP leader Shri Pon Radhakrishnan and several other senior leaders were present in the meeting.

Shri Nadda said that Tamil Nadu is a treasure of culture, with the oldest language. It is the land of bhakti, full of spiritualism. He bowed down to the great saint poet Thiruvalluvar and paid rich tributes to him.

Key points:

● Today, we’re celebrating the auspicious occasion of inauguration of these karyalayas. We believe that the ideology propagation takes place from the office. It is a place where we have discussions, deliberations, planning and we go forward in making the party stronger.

● It is only the BJP that has democratic norms, where one can rise because of his/her talent. It is an ideological-based party. It is a party that takes care of the national sentiments while it takes into consideration the regional sentiments. Workers will join here, relish and plan how the Kamal will blossom in Tamil Nadu in the future.

● Ours is not a party where the office functions from the leaders’ house, as in other parties. In other political parties, when leaders go, the party and the ideology suffers but here in the Bharatiya Janata Party, we may come and go, but our ideology and party will go forever.

● Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji wished the Bharatiya Janata Party should become stronger. He had a vision that every district would have its own party office. We’re committed to make 720 offices in 720 districts. 473 party offices have already been completed & four more are being added today, making it 477! 188 more district offices are being constructed in the next two months. 6 more district BJP offices will come up in new districts, by the end of this year. In Tamil Nadu. In the next phase, another 6 district offices will be constructed in the State. Currently, in the first phase, the construction of party offices in 16 districts is underway in Tamil Nadu.

● For the Bharatiya Janata Party, Offices are our Sanskar Kendra, offices are the pillars for the propagation of our ideology. The party functions on 5 Ks – Karyakarta Karyakarini Karyakram Kosh Karyalaya We’ve got karyakartas, karyakarini, kosh, karyakram, and now we also have a karyalaya. It is equipped with an e-library, good conference hall and other such amenities.

● The DMK govt is full of corruption. Corruption and DMK are two sides of the same coin. It is a family-rule. In DMK, anyone other than the family can lead. Only in the Bharatiya Janata Party, people from humble backgrounds come forward and become leaders.

● The dynastic rule is a challenge for democracy and democratic values. In that system, people serve the family, not the state, not the nation. In the BJP, you serve the people, the state, and the nation.

● On one hand, the incumbent Tamil Nadu govt is full of corruption, mis-governance, nepotism, favoritism. On the other hand, Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji is trying to empower the person standing on the last pedestal of the society in Tamil Nadu.

● Under Prime Minister Awas Yojana (Rural), 2.2 lakh houses have been constructed in rural Tamil Nadu. Under PM Kisan Samman Nidhi, Rs 5,990 crore has been disbursed to farmers in Tamil Nadu. More than 10 cr farmers have been benefited across the country with Kisan Samman Nidhi Yojana.

● In Tamil Nadu, 94 lakh accounts have been opened under Jan Dhan Yojana. These 94 lakh accounts have empowered women. 20 crore women were given Rs 500 each every month during COVID. Under Ujjwala, 32 lakh gas connections have been given to women across Tamil Nadu. 11 crore families were given toilets under Swachh Bharat. In Tamil Nadu, 8 lakh such toilets were built.

● 116 km of state highways have been converted into National Highways in Tamil Nadu. Infrastructure projects worth Rs 1 lakh crore have been sanctioned and Rs 70,000 crore have been spent under the Sagarmala Project. 25 railway projects are coming up under the scheme and Rs 28,307 crore is set to be spent. 4,481 km of roads have been built under PM Grameen Sadak Yojana.

● Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji is committed for the better health infrastructure in the country. An AIIMS has been established in Madurai and 11 medical colleges have been given in the state under the Shri Narendra Modi government.

● Certainly, the Bharatiya Janata Party is making inroads in Tamil Nadu. The work done by Shri Narendra Modi govt in the last 7 years has been appreciated a lot by the people of the State. No one can stop the BJP from getting stronger in Tamil Nadu.

Mahendra Kumar

(Office Secretary)

Posted in Uncategorized


Back to Top